बिहार के मुजफ्फरपुर में चोरी के आरोप में एक युवक की तालिबानी सजा देने के बाद पीट-पीटकर हत्या
बिहार के मुजफ्फरपुर में चोरी के आरोप में एक युवक को तालिबानी सजा देते हुए पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. गांव वालों का कहना है कि मृतक गांव में ट्रैक्टर चोरी करने आया था. इसी दौरान उसे पकड़ा था. गांव वालों ने युवक को पकड़कर उसके हाथ-पैर एक ऑटो में बांध दिये थे. इसके बाद उन्होंने पूरी रात रुक-रुक कर युवक की पिटाई की. युवक रहम की भीख मांगता रहा है, लेकिन किसी ने उसकी एक भी नहीं सुनी थी.
मुजफ्फरपुर के औराई के योगिया गांव के लोगों ने चोरी के शक में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. गांव वालों का कहना है कि मृतक शंभू अपने चार दोस्तों के साथ गांव में एक ट्रैक्टर चोरी करने आया था. चोरी की भनक लगते ही ट्रैक्टर मालिक जाग गया और उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. हल्ला सुनते ही शंभू और उसके चार साथियों ने भागना शुरू कर दिया. शंभू के साथी तो जान बचाकर भाग निकले, लेकिन शंभू को गांव वालों ने पकड़ लिया.
ऑटो में बांधकर की पिटाई
गांव वालों ने शंभू को पकड़ाकर एक ऑटो में बांध दिया. इसके बाद पूरी रात उसकी गांव वालों ने रुक-रुक कर जमकर पिटाई की. मामले की जानकारी होते ही पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और युवक को गांव वालों के चुंगल से छुड़ाया. पुलिस आनन-फानन में शंभू को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. प्रशिक्षु DSP सह थाना अध्यक्ष अभिजीत अल्केश ने बताया कि युवक को चोरी के आरोप में गांव वालों ने पकड़ा था.
पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार किया
युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर के मालिक गंगा साहनी और उसके भतीजे पुकार साहनी को गिरफ्तार किया गया है. चोर की सूचना पुलिस को नहीं देकर असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर किसी की करना अपराध है.
Dec 15 2024, 14:34