विवाद में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
हाजीपुर

    शुक्रवार की दोपहर आपसी विवाद में अपराधियों ने गोली एवं चाकू मारकर दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिया टरमा मगरपाल गांव के पास की हैं।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने गोली लगे युवक को जांच के बाद गंभीर स्थित देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया।

     मिली जानकारी के अनुसार दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिया टरमा मगरपाल गांव निवासी मो साहेब महतो के पुत्र राहुल कुमार एवं स्व. जम्मू महतो के पुत्र सोहन कुमार अपने घर के पास बैठा था। इसी दौरान बाइक सवार चार अपराधियों ने राहुल कुमार को छाती के पास गोली मारकर घायल कर दिया। जबकि सोहन कुमार को पेट और पैर में चाकू मारकर लहूलुहान कर मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवक को इलाज के लिए सदस्य अस्पताल में लाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थित देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया।
लूट की पिकअप, दो कट्टा केसाथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार
हाजीपुर
    
            पुलिस ने शुक्रवार की देर रात खीरा लदे पिकअप लूट की घटना में शामिल आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। सदर थाना एवं डीआईयू की पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं।  अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल एवं लूटी हुई पिकअप बरामद किया है।

           यह जानकारी शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।


          गिरफ्तार अपराधी सिवान जिले के आद्रा थाना पतिवाओं गांव निवासी स्व. सभापति सिंह के पुत्र निशांत कुमार सिंह, परसा थाना क्षेत्र बालीगांव गांव निवासी पारस राय के पुत्र रंजन कुमार, मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह के पुत्र शुभम कुमार उर्फ छोटू एवं दरियापुर थाना क्षेत्र सरेन साहू निवासी रामबालक राय के पुत्र मिलन कुमार बताया गया है।

      
                 
        जानकारी मिली थी कि अस्तिपुर स्कूल के पास 5 से 6 व्यक्ति अवैध हथियार के साथ लूटपाट करने के उद्देश्य से आने जाने वाले राहगीरों की गाड़ी को रोक रहे हैं। अपराधियों ने बताया कि हमलोग  हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग पर वाहनों का लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे। लूटपाट के दौरान जो भी सामान या पैसा आता उसे बराबर बांट लेते थे।गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।

           पटना, सारण एवं वैशाली थाने में मिलन कुमार पर चार मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी मिलन कुमार ने पुलिस को बताया कि बीते महीने 22 जुलाई को कारगिल चौक संग्रहालय के पास खीरा लदे पिकअप की लूट की घटना को हमलोगों के द्वारा किया गया था। मिलन कुमार की निशानदेही पर दों और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

             गिरफ्तार अपराधी दरियापुर थाना क्षेत्र के मीठाचिलेबे गांव निवासी मनोज गिरी के पुत्र नीतेश कुमार गिरी एवं बेगूसराय जिला के तेघड़ां थाना क्षेत्र काजरी सुल्तानपुर गांव निवासी विल्सन महतो के पुत्र मुकेश महतो को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने लूटी गई पिकअप एवं मोबाइल बरामद किया गया।

     
नशापान न करें, सामाजिक कुरीतियों से भी रहें दूर
हाजीपुर

          
         शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से सदर प्रखंड के गंगाब्रिज थाने के वार्ड नंबर 43 में शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से शराबबंदी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

          मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने लोगों से शराब एवं नशे से दूर रहने की नसीहत दी।

       उन्होंने मद्यनिषेध कानून को कड़ाई से लागू करने में आमलोगों की सहभागिता को आवश्यक बताया।

        कहा कि मद्यनिषेध की सफलता के लिए सरकार के कार्यक्रम के साथ लोगों की सहभागिता आवश्यक है। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

          मद्यनिषेध मंत्री ने जागरूकता कार्यक्रम के दौरान शराबबंदी कानून को सफल बनाने की अपील की। लोगों से शराब का सेवन नहीं करने की सलाह दी।

          शराबबंदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सड़क पर शराबियों का उत्पात, घर में शराब पीकर मारपीट की घटनाओं में काफी कमी आई हैं।   चोरी-छिपे शराब पीने वाले पकड़े जाते हैं और दंडित किए जा रहे हैं।

           इस दौरान विभागीय अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शराब एवं नशे से शरीर एवं परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया।

        इसके अलावा बाल विवाह आदि कुप्रथाओं को भी समाप्त करने की अपील की। मंत्री ने सभी माताओं को जागरूक करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को 'शिक्षा रूपी शेरनी' का दूध पिलाएं ताकि आपका बच्चा नशा से दूर रहे।

       कलाकारों ने  नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुतिः

     शराबबंदी तथा नशा के विरोध कार्यक्रम के तहत कई तरह के लोक संगीत की प्रस्तुति हुई। नाट्य कलाकारों ने नशा की चपेट में आने से अपने तथा परिवार बच्चों के फटेहाल जिंदगी एवं बर्बादी पर नाट्य प्रस्तुति दी।

      इसको देखकर कई दर्शक भाव-विभोर हो गए। कार्यक्रम में कुछ सफल जीविका दीदी ने अपने अनुभव को लोगों से बताया।

     दो करोड़ रुपए राशि का  प्रतिकात्मक चेक बांटा:

       उन्होंने शराब से अपने परिवार की बर्बादी तथा जीविका की मदद से शराब कारोबार छोड़ने तथा अन्य कारोबार शुरू कर इज्जत की जिंदगी जीने के संबंध में बताया।

        मंत्री ने जीविकोपार्जन योजना के तहत 05 लाभार्थियों को सामान दिया। इसके साथ ही इसी योजना के मंत्री के तहत 571 परिवारों को उनके जीविकोपार्जन गतिविधि का संचालन करने के लिए 02 करोड़ रुपए राशि का प्रतिकात्मक चेक का वितरण किया।


     
थाने से थोड़ी दूर लूटपाट के विरोध पर ट्रक चालक को मारी गोली
    
हाजीपुर

     हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सराय थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर गुरुवार की देररात  बदमाशों द्वारा लूटपाट की गई।  इसका विरोध करने पर एक ट्रक चालक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल ट्रक ड्राइवर की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवाशी भाउचल पांडे के 36 वर्षीय पुत्र दिनेश पांडेय के रूप में की गई है।

       इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक गुरुवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली गांव के पास से ट्रक पर घड़ी कंपनी का सर्फ लादकर पटना के लिए निकला था। सर्फ फैक्ट्री से करीब 05 कि. मी. आगे ड्राइवर पहुंचा ही था कि उसे पेट में दर्द हुआ।

       गुरूवार को सराय थाने से महज 200 मीटर दूरी पर उसने ट्रक रोकी और शौच के लिए गाड़ी से नीचे उतरा। इसी बीच पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और ट्रक चालक का मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। ट्रक चालक ने विरोध किया तो बदमाशों ने चालक के पेट के दाहिने साइड में गोली मारी और फरार हो गए।

      गोली लगने से घायल ट्रक चालक इसके बाद भी साहस का परिचय देते हुए हाजीपुर का महुआ मोड़ करीब 8 किलोमीटर गाड़ी को चलाकर स्वयं लाया।  महुआ मोड़ के पास पुलिस को देखते ही ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और पूरी घटना से पुलिसकर्मियों को अवगत कराया और बेहोश हो गया।

        इसके बाद सदर थाने की पुलिस ने ड्राइवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया।

        सदर थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश को दी। सूचना पर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश सदर अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।

         हैरानी की बात यह है कि पर थाने से महज 200 मीटर की दूरी अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर को गोली मारी, लेकिन घटना की जानकारी स्थानीय थाने को नहीं हुई।  स्थानीय लोगों का कहना हैं कि एनएच पर इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई हैं‌।
दहेज में बाइक नहीं देने पर नव विवाहिता की हत्या कर किया शव गायब

         महिसौर थाना के अमथामा गांव में दहेज के मामले  में एक नव विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया हैं। दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने बधु की हत्या कर दी।
हत्या के बाद विवाहिता के शव को गायब कर दिया गया।
      
           
        बताया गया है महुआ मंसूरपुर मिल्की निवासी शंकर पासवान ने अपनी पुत्री की शादी 2 वर्ष पूर्व अमथामा निवासी हीरा पासवान के पुत्र राजू पासवान के साथ किया था।  शादी में उपहार स्वरूप डेढ़ लाख रुपया नगद दिया गया था।


           उसके बावजूद उनके दामाद राजू पासवान द्वारा दहेज में बाइक की मांग को लेकर बराबर उनकी पुत्री के साथ मारपीट किया करता था। वहीं बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर उनकी पुत्री की हत्या कर देने की धमकी भी दी जाती थी।
        
           बताया गया है कि बीते गुरुवार को सुबह उनकी पुत्री ने अपनी भाभी से मोबाइल पर बात की थी। जिसके दौरान वह बताई थी कि ससुराल वालों द्वारा उनके साथ बराबर मारपीट किया जा रहा है।


            इसकी सूचना पर जब वह घर पहुंचे तो उनके पुत्री के ससुराल के घर से सभी लोग गायब थे। खोजबीन के दौरान पता चला कि आरोपियों द्वारा साक्ष्य छुपाने की नीयत से उनकी पुत्री की हत्या कर शव जला दिया गया है।
        
     इस मामले में मृतका निशु कुमारी के पिता  शंकर पासवान ने महिसौर थाना के अमथामा निवासी राजू पासवान, हीरा पासवान एवं समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना के बसही भिंडी निवासी वीरेंद्र पासवान एवं मनीष पासवान सहित दस लोगों के विरुद्ध महिसौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

        बताया गया है कि सभी आरोपियों ने मिलकर उनकी पुत्री की हत्या कर दी हैं।।पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।


    
चयनित शिक्षकों को अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मिलने से भविष्य अधर में, की शिकायत
हाजीपुर
           जिला शिक्षा विभाग के लापरवाही के कारण वैशाली जिला के प्रधान शिक्षक पद के लिए परीक्षा पास लगभाग 70 प्रतिशत अभ्यर्थियों भविष्य अधर में लटक गया है। बीपीएससी परीक्षा पास करने के बावजूद भी नौकरी से वंचित होने के कगार पर है।

       इससे प्रभावित शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री, प्रधान सचिव और शिक्षा विभाग के डायरेक्टर को मेल किया  है। मिली जानकारी के अनुसर प्रधान शिक्षक पद के लिए निकाले गये विज्ञापन संख्या 25/2024 में अभ्यर्थियों को जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त कर आवेदन के साथ फार्म भरना था। इसके लिए शिक्षकों ने जिला ऑफिस में आवेदन भी दिया।

     लेकिन, जिला कार्यालय ने एक आदेश निकाल कर कहा कि स्कूल के हेडमास्टर और बीईओ के द्वारा ही अनुभव प्राप्त कर आवेदन दें। चयन होने पर उन्हें जिला शिक्षा कार्यालय अनुभव प्रमाण पत्र देगा। इस आदेश के आलोक में सभी अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया। आरोप है कि कुछ शिक्षकों के सेटिंग कर डीईओ कार्यालय चुपके से अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।

            इधर कार्यालय ने बैक डेट से चार पांच दिन बाद के डेट में अपने उस आदेश को निरस्ती का पत्र निकाल कर चयनित शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र देने से हाथ खड़े कर लिए है। नतीजतन लगभग जिले के हेडमास्टर परीक्षा पास 70 प्रतिशत के करीब नौकरी न मिलने की सम्भावना प्रबल हो गई है।
फर्जी तरीके से युवक को गिरफ्तार करने पर लोगों ने हाइवे को किया जाम, डायल 112 पर पथराव
      

           महनार थाना क्षेत्र के लावापुर से शराब तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के विरोध में आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग एनएच-122बी को जाम किया। मुख्य मार्ग एनएच-122बी पर लावापुर चौक के निकट जमकर हंगामा भी किया।

          

        घटना को लेकर बताया गया कि जंदाहा थाना क्षेत्र से शराब की बड़ी खेप बरामद होने के मामले में थाना क्षेत्र से शराब की बड़ी खेप बरामद होने के मामले में पुलिस ने लावापुर से एक युवक मुलायम कुमार को गिरफ्तार किया था।

           गिरफ्तारी के बाद सोमवार की रात को ही लोग बड़ी संख्या में थाना पर पहुंचे थे। जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक बताई जा रही थी।

               इसके बाद मंगलवार की सुबह लोगों ने पुलिस पर जानबूझकर फर्जी तरीके से युवक को गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए लावापुर चौक पर सड़क को जाम कर जमकर हंगामा कर दिया।

              सड़क जाम की सूचना पर जब महनार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया।

          इसी दौरान जब डायल 112 की गाड़ी वहां से गुजर रही थी तो वह भी पथराव की चपेट में आ गई। जिससे डायल 112 की गाड़ी का शीशा टूट गया और वह क्षतिग्रस्त हो गई।
       
        

          इस संबंध में थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने बताया कि सड़क जाम के दौरान लोगों की ओर से फेंके गए ईंट पत्थर से के कारण डायल 112 की गाड़ी का शीशा टूटकर टूटा है। उन्होंने बताया कि सड़क जाम और पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के मामले को लेकर प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया गया।

     बताया गया कि जंदाहा थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी को लेकर पुलिस ने महनार थाना क्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष पर  लगाया 50 हजार अर्थदंड

               आरटीआई के साथ थानाध्यक्ष से मांगा था वीडियो फुटेज

           तकनीकी गड़बड़ी बता कर आवेदक को नहीं दी गई सूचना



हाजीपुर

          .         राज्य सूचना आयोग ने जिले के तीसीऔता थाना पर अलग- अलग वादो में  25-25 हजार रुपए अर्थ दंड लगाया है। सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना उपलब्ध नहीं कराने के मामले़ में दंड लगाया गया हैं। साथ ही आयोग के निर्देश का अनुपालन नहीं करने के मामले में कार्रवाई की गई हैं।

         राज्य मुख्य सूचना आयुक्त त्रिपुरारी शरण ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को जिले के तीसीऔता थानाध्यक्ष पर अनुशासनिक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।  इसके साथ ही थानाध्यक्ष पर की गई कार्रवाई से आयोग को अवगत कराने को कहा गया है।


          मालूम हो कि राज्य सूचना आयोग के निर्देश के बाद भी सूचना मांगने वाले को थानाध्यक्ष ने सूचना उपलब्ध नहीं कराई।


        पातेपुर थाने के पिंडौता खुर्द गांव के रवि शंकर ने वर्ष 2000 में अपने पर थाने में हुई एक प्राथमिकी से संबंधित वीडियो फुटेज की मांग की था।थानाध्यक्ष ने उसे तकनीकी गड़बड़ी बता कर उन्हें सूचना नहीं दी। तब उसने प्रथम अपीलीय प्राधिकार में सूचना की मांग की। वहां से भी सूचना नहीं मिलने पर उसने राज्य सूचना आयोग में आवेदन किया।

                 राज्य सूचना आयोग ने तीसीऔता के थानाध्यक्ष को सूचना उलब्ध कराने का निर्देश दिया। सूचना नहीं देने और आदेश के उल्लंघन पर आयोग ने नाराजगी जाहिर करते हुए सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत इस मामले मे थानाध्यक्ष पर 25 हजार रुपए दंड लगाने और थानाध्यक्ष पर अनुशासनिक कार्रवाई का निर्देश दिया है।

         वहीं सूचना के अधिकार के तहत एक दूसरे मामले में भी आयोग ने तीसीऔता थानाध्यक्ष पर 25 हजार रुपए का दंड लगाया है।

             मालूम हो कि प्रातेपुर के पिंडौता खुर्द गांव के राम किशुन साह ने सूचना के अधिकार के तहत थानाध्यक्ष के द्वारा सूचना नहीं देने पर राज्य सूचना आयोग में आवेदन किया था। आयोग ने सुनवाई करते हुए थानाध्यक्ष को सूचना उपलब्ध करने का निर्देश दिया था। राम किशुन साह ने 2017 में थाने में स्नहा दर्ज करने से संबंधित सूचना की मांग की थी। जो उन्हें नहीं मिली। राम किशुन साह ने बताया कि उसने स्नहा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था। जिसकी जानकारी सूचना के अधिकार अधिनिमय के तहत मांगी थी, जो उपलब्ध नहीं कराया गया।
होमगार्ड जवान ने पी शराब, गया जेल

      स्थानीय प्रखंड कार्यालय में तैनात होमगार्ड के जवान ने शराब पी रखी थी। इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से जांच से की गई है। उक्त होमगार्ड के जवान को न्यायिक हिरासत में बुधवार को जेल भेज दिया गया।

       पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी  विज्ञप्ति के अनुसार महुआ प्रखंड कार्यालय में तैनात अंचल होमगार्ड के जवान अमित कुमार को नशे की हालत में होने की सूचना मिली थी।

      जिसके बाद महुआ पुलिस द्वारा उसे थाने पर लाया गया था। जहां ब्रेथ एनालाइजर लगाई. गई। जिसमें शराब की मात्रा की पुष्टि हुई। इस मामले में उक्त होमगार्ड पर थाने में दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

       बताया गया कि बीते मंगलवार को अंचल में तैनात होमगार्ड के जवान अमित कुमार द्वारा नशे की हालत में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। गार्ड द्वारा व्यक्ति के साथ की गई मारपीट और अभद्र व्यवहार को लेकर काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे। 

       जिसका इलाज अनुमंडल  अस्पताल में किया गया। भुक्तभोगी व्यक्ति ने थाने को आवेदन दिया  था। जिसमे वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर महुआ थाना द्वारा कार्रवाई की गई।
21 केंद्रों पर बीपीएससी की होगी 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा
     21 केंद्रों पर बीपीएससी की होगी 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा

                कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी केंद्रों पर परीक्षा लेने की हुई प्रशासनिक तैयारी

हाजीपुर

      बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को जिला के 21 केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास शांति- व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लगाने का आदेश दे दिया गया है।

           सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं जोनल दंडाधिकारियों के साथ- साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती कर दी गई है। इसके लिए बुधवार को जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश निर्गत कर दिया गया है।

          बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में प्रतिनियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र अधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग हुई।

        प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह ने पदाधिकारियों और पुलिस अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ, कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया  है।


            कदाचार करते पाए जाने पर कड़ी सजा मिलेगी तथा 5 वर्ष के लिए आयोग की परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। अपर समाहर्ता (आपदा) अरुण कुमार सिंह ने परीक्षा ड्यू‌टी में जाने वाले पदाधिकारियों को बताया कि परीक्षार्थी को एग्जाम हॉल में। सिर्फ एडमिट कार्ड, पहचान पत्र और बॉल पेन लेकर जाना है। इसके अलावा परीक्षा कक्षा में कुछ भी लेकर प्रवेश नहीं करना है। किसी भी तरह की घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा परिसर में सख्त वर्जित है। सभी केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी लगाया गया है। सघन जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा।

        बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से अपराहन 2 बजे तक चलेगी। 11 बजे के बाद परीक्षा का कक्षा में प्रवेश बंद हो जाएगा।

    
         जिला समाहरणालय में एक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसका वरीय प्रभारी राखी केसरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को बनाया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर है 06224-260 220

       डीएम के ब्रीफिंग में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीआरओ, निदेशक, डीआरडीए सहित प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।