बता दें कि आदर्श विद्यालय की स्वर्ण जयंती पर आयोजित यह विशेष कार्यक्रम दो सत्रों में विभाजित था। सुबह 10 बजे आयोजित पहले सत्र “मिलाप” में 1986 से 2023 तक के पूर्व छात्रों का पुनर्मिलन हुआ। इस दौरान छात्रों ने अपने गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट किया और छात्र जीवन की यादें साझा कीं।
द्वितीय सत्र: “स्वर्णिमा” महोत्सव का शुभारंभ
द्वितीय सत्र शाम 5:00 बजे “स्वर्णिमा” महोत्सव का आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और सुमधुर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। महोत्सव के मुख्य अतिथि गिरीश चंदेल (चांसलर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय) और विशिष्ट अतिथि डॉ. विजय खंडेलवाल (जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर) रहे। रायपुर केरला समाजम् के वरिष्ठ अधिकारियों समेत अन्य विशेष अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान संस्था की प्राचार्या सुमन शानबाग और उनकी टीम ने किया।
“आदर्शिका” स्मारिका का विमोचन और छात्रों का सम्मान
समारोह के दौरान विद्यालय के 50 वर्षों की उपलब्धियों, स्मृतियों, और शैक्षिक योगदान को दर्शाती स्मारिका “आदर्शिका” का विमोचन किया गया। इसके बाद कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को उनके माता-पिता की उपस्थिति में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेलकूद और अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि गिरीश चंदेल ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की शिक्षा और संस्कार की परंपरा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आदर्श विद्यालय ने 50 वर्षों तक अपनी श्रेष्ठ पहचान बनाए रखी है। विशिष्ट अतिथि डॉ. विजय खंडेलवाल ने शिक्षकों के योगदान की सराहना की और कहा कि आधुनिक और पारंपरिक शिक्षण पद्धतियों का संयोजन विद्यालय की सफलता का मुख्य आधार है। रायपुर केरला समाजम् के अध्यक्ष विनोद पिल्लई ने विद्यालय की सफलता का श्रेय संस्थापक सदस्यों, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे आकर्षण
विद्यालय की प्राचार्या सुमन शानबाग ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेल उपलब्धियों का उल्लेख किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
- “गोल्डन जुबली जर्नी स्किट” ने 1974 से 2024 तक की विद्यालय यात्रा को जीवंत किया।
- “मी एंड मॉम” में नर्सरी के बच्चों ने माता-पिता के प्रेम और त्याग को प्रस्तुत किया।
- “रिदम ऑफ़ केरला” और “भारत दर्शन” जैसे कार्यक्रमों ने भारतीय संस्कृति और विविधता को शानदार तरीके से प्रदर्शित किया।
- “गणेश वंदना” और “शिव स्तुति” ने पारंपरिक भारतीय नृत्य और संगीत की झलक पेश की।
- “वुमेन एम्पावरमेंट” ने नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया, जबकि कक्षा 12वीं के छात्रों के जोशीले “भांगड़ा” नृत्य ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
गौरतलब है कि प्रथम सत्र में धन्यवाद ज्ञापन मिनी फिलिप ने किया, जबकि पूरे महोत्सव का समापन संस्था के उपप्राचार्य के.के. उन्नीकृष्णन नायर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

रायपुर- रायपुर केरला समाजम् द्वारा 1974 में स्थापित आदर्श विद्यालय देवेंद्र नगर ने अपनी स्वर्ण जयंती के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भव्य आयोजन किया। इस समारोह ने 50 वर्षों की गौरवमयी यात्रा का उत्सव मनाते हुए शिक्षा, संस्कार और साक्षरता के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया।

गरियाबंद- जिले में आज मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लेते हुए आत्मसमर्पित नक्सली प्रमिला एवं टिकेश्वर ने भी अग्नि के सात फेरे लिए. नवदंपती ने नक्सल संगठन के सभी सदस्यों से कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाते हुए समाज के मुख्य धाराओं से जुड़े और अपने खुशहाल जीवन जिए.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर स्थित द्रोणाचार्य स्कूल में 2 दिवसीय मीडिया क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी उपस्थित थे।

नारायणपुर- अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगल में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई घंटों तक चली मुठभेड़ में 5 पुरूष और 2 महिला समेत कुल 7 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी मारे गए. सभी का शव बरामद कर शिनाख्ती कर ली गई है. मृत माओवादियों की पहचान 25 लाख के इनामी नक्सली एससीएम कार्तिक उर्फ दसरू, 5 लाख के इनामी एसीएम रैनी उर्फ रमिला मडकम सहित सोमारी ओयाम, गुडसा कुच्चा, रैनू पोयाम, कमलेश उर्फ कोहला एव सोमारु उर्फ मोटू सभी पीएम मेम्बर के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की संभावना जताई है. बता दें कि सालभर में अबूझमाड़ में ही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 130 से ज्यादा माओवादी मारे जा चुके हैं.
अम्बिकापुर- काशी काया, मथुरा की माया और संगम की छाया तीनों शनिवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में फूलों की रंगोली खूशबू बिखेरती नजर आयी। क्रिएटिव क्लब के तत्वावधान में आयोजित फ् लावर रंगोली में मथुरा की रंगीनियत, गोकुल का बचपन, श्रीकृष्ण की रासलीला परिलक्षित हुई तो काशी के घाटों का सौन्दर्य नयनाभिराम रहा। फूलों की रंगोली में संगम की पवित्रता के साथ प्रतिभागी डुबकी लगाते रहे। देवाधिदेव, प्रथम पुज्य भगवान श्रीगणेश कई छवियों में आकर्षण का केन्द्र बने रहे। बाल गणेश, ढोलक के साथ गणेश, लड्डूओं के साथ गणेश दीपावली का आशीर्वाद दे रहे थे। विद्यार्थियों ने फूलों की रंगोली को देव दीपावली जैसा सजाया जो सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। जहां छत्तीसगढ़ की हरितिमा दिखी तो मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान एक पर्व बन कर उभरा। रंगोली के माध्यम से मतदान का आह्वान किया गया। ज्ञात हो कि इस रंगोली प्रतियोगिता महाविद्यालय सभी संकायों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कवर्धा- किसान से रिश्वत की मांग करने वाले पटवारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. बता दें कि पटवारी पर कार्रवाई का मांग को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था. इस दौरान छात्र नेता और एसडीएम से झूमाझटकी भी हुई थी. इसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की है.
कवर्धा- बाहरी और बिना वैध दस्तावेज के रहने वाले लोगों पर कबीरधाम पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही. दो दिन के भीतर जिले में बिना वैध अनुमति के निवास कर रहे 39 लोगों पर कार्रवाई की गई है. कल कवर्धा क्षेत्र में 13 और 02 चिल्फी में संदिग्ध मिले थे. आज फिर 24 लोगों की पहचान की गई है, जो बिना वैध दस्तावेज में होटल ढाबों में रह रहे थे.
रायपुर- राज्य शासन की श्रीरामलला दर्शन योजना से प्रदेश के हजारों लोगों का सपना पूरा हो रहा है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेशवासियों को निःशुल्क अयोध्या धाम की यात्रा करवा रही है। विशेष ट्रेनों से श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाकर श्रीरामलला और काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन कराया जा रहा है। दोनों जगहों की यात्रा से लौटे प्रदेशभर के श्रद्धालु इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य शासन के प्रति आभार जता रहे हैं। यात्रा के अपने सुखद अनुभवों को साझा करते हुए वे कहते हैं कि रामलला के दर्शन सौभाग्य की बात है। हमें वहां भेजकर मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाया है। श्रीरामलला के दर्शन और यात्रा के दौरान अच्छी व्यवस्थाओं के लिए हम उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
रायपुर- छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल रजिस्ट्रार द्वारा मनोनीत सदस्य डॉ. राकेश गुप्ता की बर्खास्तगी को गलत बताते हुए हाई कोर्ट ने निरस्त कर दिया है. हाई कोर्ट के आदेश के बाद जिन रजिस्ट्रार ने बर्खास्तगी आदेश जारी किया था, उन्होंने ने ही बहाली का भी आदेश जारी किया.
Dec 14 2024, 22:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k