बिहार के पूर्व डीजीपी आलोक राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं, कहा- आम जनता का डीजीपी रहा
*
* पटना डीजीपी आलोक राज ने प्रेस कॉन्फ्रें किया और कहा कि मे राज्य सरकार का मै आभारी हु कि मुझे डीजीपी बनाया गया।लेकिन 105 दिनों तक ही मैं डीजीपी रहा। मैं आम जनता का डीजीपी रहा।इस अवधि में 3कुख्यात मारे गए,चार घायल हुए और कई गिरफ्तार हुए। सारण में एक हत्याकांड में 13 /अभियुक्तों को 50 दिन में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। यह देश भर में नजीर बना।पुलिस कल्याण के लिए भी मेरे कार्यकाल में बहुत कुछ किया गया।मैं सभी अधीनस्थों को बहुत बधाई और शुभकामना देता हूं।मुख सचिव,गृह सचिव और मीडिया को बधाई देता हु। विनय कुमार को डीजीपी बनाए जाने पर बहुत बहुत बधाई।कम समय डीजीपी बने रहने पर कहा यह राज्य सरकार का फैसला ।मेरा इसपर बोलना सही नहीं। मनीष पटना
Dec 14 2024, 20:43