जहानाबाद: 16 दिसंबर को गांधी मैदान में जिला स्तरीय रोजगार मेला, 1500 से अधिक नौकरियों के अवसर
जहानाबाद: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग, पटना के तत्वावधान में 16 दिसंबर, 2024 को गांधी मैदान, जहानाबाद में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उनके करियर के मार्गदर्शन में मदद करना है। कंपनियां: 25 से अधिक कंपनियां जैसे MRF, Zomato, Palan-G, Rajray Securex आदि इस मेले में भाग लेंगी। रिक्तियां: लगभग 1500 से अधिक नौकरियां उपलब्ध हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: दसवीं पास तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों क्षेत्रों के लिए रोजगार के अवसर। इच्छुक अभ्यर्थियों का NCS पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य है। पूरी चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवाओं को अपने प्रमाणपत्रों, पहचान पत्र, और NCS पोर्टल पंजीकरण की कॉपी साथ लाने की सलाह दी गई है। यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री आकृति कुमारी द्वारा दी गई। यह मेला युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है, जहां वे अपनी शैक्षणिक योग्यता और कौशल के आधार पर विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं।
स्थान: गांधी मैदान, जहानाबाद
तारीख: 16 दिसंबर, 2024
समय: प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक
Dec 14 2024, 20:16