आपातकाल और संविधान संशोधन पर प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- कांग्रेस ने संविधान की अवमानना की है और इसकी आत्मा को लहूलुहान किया है
संविधान पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को पूर्व की कांग्रेसी सरकारों पर भी खूब बरसे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल और आपातकाल का जिक्र करते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सीट के लिए देश में आपातकाल लागू किया, इसे देश कभी भूल नहीं सकता. आपातकाल कांग्रेस के माथे पर पाप का ऐसा कलंक है जो कभी धुल नहीं सकता
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने निरंतर संविधान की अवमानना की है. संविधान के महत्व को कम किया है. कांग्रेस का इतिहास इसके अनेक उदाहरणों से भरा पड़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक परिवार ने संविधान को चोट पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. 75 साल की इस यात्रा में 55 साल एक ही परिवार ने राज किया. इस दौरान देश में क्या-क्या हुआ है, जनता को ये जानने का अधिकार है.
इंदिरा शासन काल में संविधान की हत्या
आपातकाल को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तब कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौर में अदालत के पंख भी काट दिए गए थे. देशवासियों को जानने की जरूरत है कि यह किसी और ने नहीं बल्कि इंदिरा गांधी की सरकार ने ही किया था. उनको कोई रोकने वाला भी नहीं था. जब इंदिरा गांधी चुनाव को कोर्ट ने रद्द कर दिया और पद छोड़ने की नौबत आ गई तो उन्होंने संविधान को ताक पर रखकर आपातकाल लगा दिया.
कांग्रेस ने कई बार संविधान संशोधन किए
पीएम मोदी ने कहा कि तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने तभी पं. नेहरू को संविधान संशोधन को लेकर सचेत किया था लेकिन उन्होंने नहीं माना. पीएम ने कहा कि आगे भी कांग्रेस सरकार को संविधान संशोधन करने की आदत सी बन गई. कांग्रेस ने समय-समय पर संविधान का ही शिकार किया. संविधान की आत्मा का लहूलुहान किया. एक बार नहीं कई बार संविधान बदले गए.
Dec 14 2024, 20:00