जहानाबाद: त्रुटिरहित और समावेशी मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश

जहानाबाद: जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 1 जनवरी 2025 को अहर्ता तिथि मानकर मतदाता सूची को त्रुटिरहित और समावेशी बनाने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्रीमती अलंकृता पांडेय ने मखदुमपुर और घोसी विधानसभा क्षेत्रों में सुपर चेकिंग के प्रपत्रों और संबंधित कार्रवाई की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को निर्देश दिया कि मतदाता सूची पूरी तरह से त्रुटिरहित और समावेशी हो। निरीक्षण और समीक्षा जिलाधिकारी महोदया ने मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत काको प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 20 (मध्य विद्यालय हाटी) और घोसी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 52 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, काको) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सभी योग्य मतदाताओं का नाम सूची में शामिल होना चाहिए और किसी प्रकार की गलती या भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने बीएलओ को सख्त निर्देश दिए कि सभी प्रपत्रों की समय पर जांच और आवश्यक संशोधन सुनिश्चित करें। इस निरीक्षण के दौरान जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें शामिल थे: अपर समाहर्ता सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, मखदुमपुर भूमि सुधार उप समाहर्ता सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, घोसी,अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जहानाबाद ,उप निर्वाचन पदाधिकारी, जहानाबाद जिलाधिकारी का संदेश जिलाधिकारी महोदया ने कहा,“सभी अधिकारियों और बीएलओ का कर्तव्य है कि वे सुनिश्चित करें कि कोई भी योग्य मतदाता मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न हो। यह प्रक्रिया पारदर्शी और समावेशी होनी चाहिए ताकि हर नागरिक अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर सके।”मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर जिले में जागरूकता बढ़ाने और प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में सभी संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल, पीएमसीएच रेफर


जहानाबाद: जिले में नई बाईपास पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। मखदुमपुर टोल प्लाजा के पास शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तब हुई जब मखदुमपुर से जहानाबाद की ओर जा रही बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को तुरंत जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। डॉक्टर सुनील रॉय ने बताया, "दोनों घायलों की स्थिति गंभीर है। उनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है, इसलिए उन्हें तुरंत पीएमसीएच रेफर किया गया है।" कागजात के आधार पर पुलिस ने घायलों की पहचान घोसी अलीगंज निवासी के रूप में की और परिजनों को सूचित किया। बता दे की आए दिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं। जहानाबाद बाईपास पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय बन चुकी हैं। तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग को हादसों का मुख्य कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

जहानाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, लंबित मामलों के निपटारे पर जोर

जहानाबाद: इस साल की चौथी और अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को जहानाबाद और अरवल में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार, डीएम, और एसपी ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। लोक अदालत में अधिकतम मामलों के निपटारे के लिए दोनों जिलों में अलग-अलग न्यायपीठ का गठन किया गया। जहानाबाद और अरवल में न्यायपीठ का गठन जहानाबाद न्याय मंडल में लंबित मामलों के निपटारे के लिए कुल 10 न्यायपीठ का गठन किया गया, जिसमें से 9 न्यायपीठ व्यवहार न्यायालय में संचालित हुए। वहीं, अरवल न्यायालय में 4 न्यायपीठ का गठन किया गया। प्रत्येक न्यायपीठ में एक न्यायिक पदाधिकारी और एक पैनल अधिवक्ता को शामिल किया गया। आपसी सहमति से समाधान पर जोर जिला जज ब्रजेश कुमार ने बताया कि लोक अदालत का उद्देश्य अधिकतम मामलों का निपटारा आपसी सहमति से करना है। उन्होंने कहा, "हमारी प्राथमिकता यह है कि पक्षकार बिना किसी तनाव और विवाद के अपने मामलों को सुलझा सकें।" दर्जनों मामलों का निपटारा लोक अदालत में आपराधिक, पारिवारिक, दीवानी, बैंक ऋण और अन्य प्रकार के मामलों का समाधान किया गया। सचिव रंजीत कुमार ने बताया कि लोक अदालत का उद्देश्य न्याय प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाना है। डीएम और एसपी ने भी लोक अदालत के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह पहल आम जनता को त्वरित न्याय दिलाने में सहायक होगी। लोक अदालत में आने वाले पक्षकारों को भी सकारात्मक समाधान की उम्मीद रही। इस आयोजन को जनता ने सराहा और इसे न्याय प्रणाली में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

जहानाबाद: केंद्रीय विद्यालय संगठन के 62वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, जहानाबाद में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय था, “भविष्य का निर्माण करते समय अतीत का सम्मान करें। समारोह की शुरुआत प्राचार्य श्री रवींद्र राम द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद गायत्री परिवार ने प्रेरक प्रसंगों और भजन गायन के माध्यम से छात्रों को प्रेरित किया। छात्रों ने नारी सशक्तिकरण, बाल विवाह, और दहेज प्रथा जैसे सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता नाटकों का प्रदर्शन किया। प्राथमिक और माध्यमिक विंग के समूह नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही, छात्रों ने स्थापना दिवस पिरामिड बनाकर केंद्रीय विद्यालय संगठन के उद्देश्यों को साकार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विशेष अतिथि, डॉ. रंजीत कुमार भारती, विभागाध्यक्ष (राजनीतिशास्त्र), केपीएस कॉलेज, हुलासगंज, ने हरिवंश राय बच्चन की कविताओं के माध्यम से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। प्राचार्य रवींद्र राम ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को अच्छे नागरिक बनने और समाज व देश के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में वर्षभर आयोजित विभिन्न सीसीए प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन सीसीए प्रभारी अखिलेश कुमार गुप्ता के कुशल प्रबंधन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों की हौसलाअफजाई की। स्थापना दिवस समारोह ने छात्रों और शिक्षकों को संगठन के उद्देश्यों की ओर प्रेरित करते हुए इसे यादगार बना दिया।
जहानाबाद में सफाई कर्मचारी की मौत के बाद बवाल, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

जहानाबाद: अंबेडकर नगर निवासी और नगर परिषद क्षेत्र में दैनिक सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाले लल्लू की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि लल्लू की मौत सफाई के दौरान पिटाई से हुई। क्या है मामला? आज सुबह बाल्टी फैक्ट्री के पास सफाई के दौरान लल्लू की किसी युवक के साथ बहस हो गई। बहस के दौरान लल्लू गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट आई। साथियों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज से पहले ही उनकी मौत हो गई। हंगामा और सड़क जाम घटना की खबर सुनते ही अंबेडकर नगर के कई युवक और महिलाएं सदर अस्पताल पहुंचे। पहले उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास विरोध प्रदर्शन किया, फिर शव को लेकर सड़क पर उतर आए और जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने न्याय की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस की कार्रवाई घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक लोग शांत नहीं हुए थे। परिवार का आरोप लल्लू के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि नगर परिषद के काम के दौरान सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना के बारे में जांच की जाएगी जो भी इसमें दोषी पाई जाएगी उसे पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी घटना कैसे घटी है यह अभी जांच का विषय है और जांच चल रहा है।

रिपोर्टर बरूण कुमार
बचपन के प्रेमी जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी, समाज को दिया सच्चे प्यार का संदेश

जहानाबाद: जिले के गोक्षिणी स्थित मां मंडेश्वरी मंदिर में गुरुवार को एक अनोखी शादी ने सभी का ध्यान खींचा। बचपन के प्रेमी विजय कुमार साव और चंचला देवी ने समाज और परिवार के विरोध के बावजूद अपने प्यार को मंजूरी दी और शादी कर ली। यह विवाह सच्चे प्रेम और प्रतिबद्धता की एक मिसाल बन गई है।

*बचपन से था प्रेम, परिवार ने किया था अलग*

पटना जिले के सिंगौड़ी गांव के विजय कुमार साव और चंचला देवी बचपन से एक-दूसरे से प्यार करते थे। हालांकि, परिवार के दबाव में दोनों की शादी अलग-अलग लोगों से कर दी गई। विजय ने बताया कि तीन साल पहले चंचला के पति का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया, जिसके बाद वह अपने ससुराल में दो बच्चों के साथ रह रही थी। वहीं, एक साल पहले विजय की पत्नी का भी निधन हो गया।

*परिवार के विरोध के बावजूद लिया बड़ा फैसला*
विजय ने बताया कि वह चंचला से शादी करने का दृढ़ निश्चय कर चुका था, भले ही दोनों परिवारों ने इस रिश्ते का विरोध किया। चंचला, जो जन्म से ही एक पैर से दिव्यांग है, के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। विजय ने कहा कि वह चंचला के साथ जीवन बिताने के लिए प्रतिबद्ध है।

*कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंदिर में की शादी*
गुरुवार की रात दोनों ने कोर्ट में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मां मंडेश्वरी मंदिर में शादी की। पुजारी ने विधिपूर्वक विवाह संपन्न कराया। इस दौरान आसपास की महिलाओं ने रस्मों को निभाया और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
*सच्चे प्रेम की मिसाल*
शादी के बाद विजय और चंचला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब वे अपने जीवन की नई शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भगवान ने उनके प्यार को मंजूरी दी है, और वे एक-दूसरे का साथ निभाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

यह शादी न केवल सच्चे प्रेम की जीत है, बल्कि समाज के बंधनों को तोड़ते हुए अपने फैसले पर अडिग रहने का प्रेरणादायक उदाहरण भी है।

जहानाबाद से बरुण कुमार
जहानाबाद मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्योग योजना के लाभुकों को सांकेतिक चेक व ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण

जहानाबाद। जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्योग योजना के लाभार्थियों को सांकेतिक चेक एवं ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी ने लाभार्थियों से अपील की कि वे प्राप्त ऋण का सदुपयोग कर अपने रोजगार को मेहनत और ईमानदारी से बढ़ाएं। साथ ही, अन्य बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार से जोड़कर समाज को सशक्त बनाने में योगदान दें। उन्होंने उद्योग विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के 54 चयनित लाभुकों को दो-दो लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, 7 लाभार्थियों को सांकेतिक चेक वितरित किए गए। वहीं, बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के 3 लाभुकों को एक-एक लाख रुपये की द्वितीय किस्त के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 5 सफल उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, मखदुमपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष, एवं लाभार्थी उपस्थित थे।

यह कार्यक्रम स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहित करने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

जहानाबाद: 16 दिसंबर को गांधी मैदान में जिला स्तरीय रोजगार मेला, 1500 से अधिक नौकरियों के अवसर

जहानाबाद: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग, पटना के तत्वावधान में 16 दिसंबर, 2024 को गांधी मैदान, जहानाबाद में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उनके करियर के मार्गदर्शन में मदद करना है। कंपनियां: 25 से अधिक कंपनियां जैसे MRF, Zomato, Palan-G, Rajray Securex आदि इस मेले में भाग लेंगी। रिक्तियां: लगभग 1500 से अधिक नौकरियां उपलब्ध हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: दसवीं पास तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों क्षेत्रों के लिए रोजगार के अवसर। इच्छुक अभ्यर्थियों का NCS पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य है। पूरी चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवाओं को अपने प्रमाणपत्रों, पहचान पत्र, और NCS पोर्टल पंजीकरण की कॉपी साथ लाने की सलाह दी गई है। यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री आकृति कुमारी द्वारा दी गई। यह मेला युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है, जहां वे अपनी शैक्षणिक योग्यता और कौशल के आधार पर विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं।

स्थान: गांधी मैदान, जहानाबाद

तारीख: 16 दिसंबर, 2024

समय: प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक

जहानाबाद में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु और समग्र विकास योजना की बैठक, अशोक चौधरी ने किया कई विकास योजनाओं की घोषणा

जहानाबाद: जिले में "मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना" और "मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना" के तहत जिला संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के माननीय प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने की।

जीविका के 'अन्नपूर्णा दीदी की रसोई' का शुभारंभ

समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री अशोक चौधरी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद उन्होंने "अन्नपूर्णा दीदी की रसोई" नामक कैफेटेरिया का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस कैफेटेरिया का संचालन जीविका दीदियों द्वारा किया जाएगा, जो समाहरणालय में आने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों और आमजनों को उचित दर पर पौष्टिक और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराएगा।

मंत्री महोदय ने जीविका दीदियों से भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने और अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित करने की अपील की। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने वृक्षारोपण किया और लोगों से एक-एक पौधा लगाने की अपील की।
बैठक में हुई योजनाओं पर चर्चा

बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना और समग्र विकास योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की गई। बताया गया कि इन योजनाओं के तहत सड़कों के चौड़ीकरण, जल निकासी, और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर परिषद क्षेत्र के लिए 3.27 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित है।

प्रमुख प्रस्तावित कार्य:

1. पार्किंग स्थल निर्माण:

अरवल मोड़, अंबेडकर चौक, बाजार समिति मोड़ और रेलवे स्टेशन के पास सुरक्षित पार्किंग स्थल।

लगभग 70-80 वाहनों की क्षमता।



2. खेल सुविधाएं:

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मॉडर्न प्लेग्राउंड, ओपन जिम, स्केटिंग रिंग और वॉकिंग ट्रैक का निर्माण।

खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम और अन्य सुविधाओं का निर्माण।



3. सड़क और रोशनी व्यवस्था:

एनएच-83 के चौड़ीकरण के साथ 5 फीट के पैदल पथ का निर्माण।

जिले के प्रवेश बिंदु से अंबेडकर चौक तक स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट का अधिष्ठापन।



4. घाट और पर्यटन विकास:

गौरक्षणी और ठाकुरबाड़ी घाट का सौंदर्यीकरण।

फुटब्रिज निर्माण और चेंजिंग रूम सहित अन्य सुविधाओं का विकास।



5. नगर विकास:

काको नगर पंचायत में विष्णु मंदिर के पास पनिहास का जीर्णोद्धार और हाई मास्ट लाइट का अधिष्ठापन।

घोषी नगर पंचायत में डॉ. अंसारी शाहब के घर से अंबेडकर चौक तक नाला निर्माण।
विधायकों द्वारा अनुशंसित योजनाएं:

बैठक में विभिन्न विधायकों ने 69 योजनाओं की अनुशंसा की। इनमें विधायक कुमार कृष्ण मोहन ने 37, अनिल कुमार ने 10, रामबली सिंह यादव ने 14 और सतीश कुमार ने 8 योजनाओं की अनुशंसा की।

अधिकारी और अभियंताओं को निर्देश

मंत्री अशोक चौधरी ने अधिकारियों और अभियंताओं को समयबद्ध तरीके से सभी योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं जिले के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएंगी।
बैठक में जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। मंत्री अशोक चौधरी ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को शीघ्र और प्रभावी तरीके से लागू करने पर जोर दिया।

सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर

जहानाबाद: जिले में अनियंत्रित ट्रैफिक व्यवस्था और खराब सड़कों के कारण सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन औसतन 3 से 5 सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला हुलासगंज थाना क्षेत्र का है, जहां चिरी गांव निवासी राजेश कुमार और उनका दोस्त सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया। घटना उस समय हुई जब राजेश कुमार अपने दोस्त शंभू मिस्त्री के साथ अकारी से अपने गांव चिरी लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना गांववालों को दी, जिसके बाद उन्हें तुरंत जहानाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, दोनों के सिर में गहरी चोटें आई हैं, और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रशासन की अनदेखी किया जा रहा हैं। जहानाबाद जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या ने प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों की खराब हालत और यातायात नियमों का पालन न होने की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और दुर्घटना संभावित इलाकों में सड़क मरम्मत और साइनबोर्ड लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति और भयावह हो सकती है।

जहानाबाद से बरुण कुमार