सरायकेला :जिला प्रशासन युवाओं को नक्सलवाद के प्रभाव से दूर करने और उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।
चाईबासा : कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हाल के दिनों में हुए घटनाक्रम और बिगड़ते माहौल को सामान्य करने के लिए जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है।

युवाओं की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय मैत्री खेल प्रतियोगिता के तहत फुटबॉल/हॉकी आदि मैच का आयोजन करवाया जा रहा है। इसके तहत बंदगांव प्रखंड के टेबो पंचायत के कांडेयांग गांव में आयोजित हॉकी मैच में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने शिरकत की।

इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिला प्रशासन युवाओं को नक्सलवाद के प्रभाव से दूर करने और उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।
सरायकेला : जिला प्रशासन युवाओं को नक्सलवाद के प्रभाव से दूर करने और उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।
सरायकेला : कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हाल के दिनों में हुए घटनाक्रम और बिगड़ते माहौल को सामान्य करने के लिए जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है।

युवाओं की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय मैत्री खेल प्रतियोगिता के तहत फुटबॉल/हॉकी आदि मैच का आयोजन करवाया जा रहा है।

इसके तहत बंदगांव प्रखंड के टेबो पंचायत के कांडेयांग गांव में आयोजित हॉकी मैच में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने शिरकत की।

इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिला प्रशासन युवाओं को नक्सलवाद के प्रभाव से दूर करने और उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।
सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदीयार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई।
सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदीयार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई।
जिसमें जल जीवन मिशन से सम्बंधित कार्यों की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने इस वितीय वर्ष में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंडवार घरेलू शौचालय निर्माण, सर्वे,शौचालय निर्माण के पोर्टल पर इंट्री आदि की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया।

साथ ही उप विकास आयुक्त ने सेफ्टी टैंक के साथ शौचालय निर्माण और सोक्ता पीट भी बनाने का निर्देश दिया। इसके अलावे ओडीएफ प्लस गांवों का स्टार रेटिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

साथ ही सभी प्रखंड के बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण समिति का बैठक योजनाओं का नियमित समीक्षा करने तथा योजनाओं का नियमित मोनेटरिंग करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें सभी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो में पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धा को लेकर किए जा रहें कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।
सरायकेला : जिला में एक दिवसीय अंतर विभागीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया।
सरायकेला: खरसावां जिला प्रशासन और जिला शतरंज संघ ने संयुक्त रूप से इंडोर स्टेडियम, सरायकेला में एक दिवसीय अंतर विभागीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 11 विभागों के 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। खेल का शुभारंभ उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदीयार, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, और अन्य अधिकारियों ने किया।

प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग के जयदेव चंद्र त्रिपाठी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रधानमंत्री आवास विभाग के मुकेश नायक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
सरायकेला : राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ मामलों का निष्पादन, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने की अपील ।
सरायकेला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को व्यवहार न्यायालय सरायकेला में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामलों का निष्पादन किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर सिंह ने कहा कि लोक अदालत के फैसलों में किसी की हार-जीत नहीं होती, बल्कि यह दोनों पक्षों को राहत प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के फैसले के बाद दोनों पक्ष खुशी-खुशी घर लौटते हैं। यहां विवादों का निपटारा आपसी सहमति के आधार पर किया जाता है। लोक अदालत के निर्णय पर किसी प्रकार की अपील नहीं की जाती, जिससे यह प्रक्रिया सरल और प्रभावी बनती है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लोगों से अपील की कि वे अनावश्यक विवादों से बचें और अपने बच्चों की शिक्षा और भविष्य पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य है लोगों को त्वरित और प्रभावी न्याय प्रदान करना। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज ने कहा कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करना है। उन्होंने इसे विवाद समाधान का एक प्रभावी मंच बताया, जो समय और धन की बचत करता है। कार्यक्रम में प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट वीरेश कुमार, एडीजे-1 चौधरी एहसान मोइज, सीजेएम कवितांजलि टोप्पो, जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास अनामिका किस्कू, परमानेंट लोक अदालत के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और जिला बार एसोसिएशन के सचिव देवाशीष ज्योतिषी उपस्थित रहे। लोक अदालत में मामलों का निपटारा आपसी सहमति और त्वरित न्याय के आधार पर किया जाता है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी से अपील की कि वे लोक अदालत का लाभ उठाएं और विवादों को सुलझाने में इस मंच का उपयोग करें।
सरायकेला :  चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अबाध रूप से चल रहे अवैध नकली लॉटरी के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता गुरुचरण साव ने जिले के उपायुक्त ज्ञापन ।..
सरायकेला :  चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अबाध रूप से चल रहे अवैध नकली लॉटरी के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता गुरुचरण साव ने जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को ज्ञापन सौंपा है. शुक्रवार को जिला मुख्यालय में उपायुक्त से मिलकर उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौ विकराल समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में प्रदूषण जहां आम जनता को बीमार व लाचार बना रहा हे वहीं अवैध नकली लॉटरी का गैर कानूनी कारोबार मेहनतकश मजदूरों की गाढ़ी कमाई लूट रही है और युवाओं को अंधकार की ओर ढकेलने का काम कर रही है. अनुमंडल क्षेत्र में चल रहे अवैध नकली लॉटरी के खेल में मजदूरों की गाढ़ी कमाई डूब रही है. परिवारों में विवाद बढ़ता जा रहा है. युवा वर्ग इस दलदल में फंसकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं।


विधानसभा के बाहर कर चुके है प्रदर्शन
सामाजिक कार्यकर्ता गुरुचरण साव ने लॉटरी के अवैध कारोबार के खिलाफ झारखंड विधानसभा के गेट पर प्रदर्शन किया। राज्य में हेमंत सोरेन के दुबारा सत्ता में आने के तुरंत बाद उन्होंने युवाओं का भविष्य अंधकार की ओर ले जाने वाले अवैध नकली लॉटरी बंद कराने के लिए विधानसभा के समक्ष आवाज बुलंद की. हाथ में पोस्टर लिए गुरुचरण साव ने सरकार से जानना चाहा कि लॉटरी का अवैध कारोबार आखिर कब बंद होगा. उन्होंने बताया कि राज्य में लॉटरी टिकट के बिक्री पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में रोजाना कई लाख के अवैध नकली लॉटरी की बिक्री हो रहा है. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौक-चौराहों के अलावा हाट बाजार और ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से लॉटरी का अवैध कारोबार चल रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस-प्रशासन के नाक के नीचे यह गौरखधंधा चल रहा है।


उपायुक्त से मिलकर सामाजिक कार्यकर्ता गुरुचरण साव ने अनुमंडल क्षेत्र में स्थित विनाशकारी प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि प्रदूषण के कारण क्षेत्र में लाह का उत्पादन ठप हो गया है. लोग ताजा साग-सब्जी नहीं खा पा रहे है. तालाब-कुआं व अन्य जलाशयों में पानी के ऊपर काले डस्ट की मोटी परत जम जा रही है. उन्होंने बताया कि सरकारी आकंडों के अनुसार चांडिल क्षेत्र में प्रतिदिन एक टीवी का मरीज मिल रहा है. चौका क्षेत्र में लोगों में सांस संबंधी और आखों की एलर्जी की समस्या बढ़ गई है. प्रदूषण का विरोध करने पर कंपनी प्रबंधन झूठे मामले में फंसा देते हैं. एक प्रकार से क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों के प्रबंधन का लालफीताशाही कायम है. उन्होंने उपायुक्त से दोनों मामले पर सकारात्मक पहल करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है ।
सरायकेला : सरायकेला : आद्रा मंडल की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 142वीं बैठक आद्रा अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री खागेंद्र नाथ घोष की अध्यक्षता में..
सरायकेला :  दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 142वीं बैठक आद्रा अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री खागेंद्र नाथ घोष की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के उच्च माध्यमिक विद्यालय कैंपस-1 के पांच छात्रों को निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। बैठक के मुख्य एजेंडे में राजभाषा के प्रचार-प्रसार, प्रगति और क्रियान्वयन की समीक्षा शामिल रही।

राजभाषा से जुड़े मुद्दों और योजनाओं पर चर्चा हुई और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंडल में राजभाषा कार्यों की स्थिति का विश्लेषण प्रस्तुत किया गया। अधिकारियों ने राजभाषा नीति को सशक्त बनाने के लिए सुझाव दिए। आद्रा अपर मंडल रेल प्रबंधक ने राजभाषा कार्यान्वयन में प्रगति की सराहना की।
सरायकेला :चुनाव हारे हैं मैदान नहीं, हार स्वीकार है लेकिन ईचागढ़ वासियों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे : हरे लाल महतो ।
रायकेला :  हमलोग चुनाव हारे हैं लेकिन मैदान नहीं हारे हैं। हमारा मैदान सुरक्षित है। हार स्वीकार है लेकिन ईचागढ़ वासियों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। हमारा जनसेवा का कार्य जारी रहेगा, बल्कि दोगुनी ऊर्जा के साथ जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे। उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो ने कहा। शुक्रवार को चांडिल प्रखंड के भादूडीह में आजसू पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई। उक्त बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा की गई तथा चुनाव में मिली हार के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए हरे लाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ में आजसू पार्टी चुनाव में हारने के बावजूद आगे बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव की तुलना में 2024 में वोट प्रतिशत बढ़ा है। हरे लाल महतो ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके परिश्रम और समर्पण के बदौलत ही हमें 51000 से अधिक वोट प्राप्त हुए हैं, इसलिए मनोबल और उत्साह को कम होने न दें। उन्होंने कहा कि जनसेवा का कार्य निरंतर जारी रहेगा, बल्कि अब तो दोगुनी ऊर्जा के साथ जनता की सेवा करेंगे। इस मौके पर सत्यनारायण महतो रविशंकर मौर्या, जिला परिषद असित सिंह पात्र, अशोक साव उर्फ मांझी साव, बैद्यनाथ महतो, नयन सिंह मुंडा, अमूल्य महतो, दुर्गा महतो, अमला मुर्मू, बासुदेव प्रमाणिक, गौरी लायक, मनोरंजन ठाकुर, ज्योतिलाल माहली, राकेश रंजन महतो, गुरुपद सोरेन, पुलक सथपति, भोला नाथ महतो, बुलेट नाग, दुर्योधन गोप, अरुण महतो, दिगंबर सिंह सरदार, बुद्धेश्वर महतो, गोपेश महतो, कृष्णा पोद्दार, प्रदीप गिरी, कामदेव दास, रेणुका पुराण, सुलोचना प्रमाणिक आदि मौजूद थे।

नए सिरे से होगा संगठन का पुनर्गठन, जनहित के लिए हर सरकारी कार्यालयों में दस्तक देंगे आजसू कार्यकर्ता

समीक्षा बैठक के दौरान नए सिरे से संगठन के पुनर्गठन की चर्चा हुई। जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा। वहीं, जनहित के मुद्दों को लेकर सक्रिय कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए गए, जो जनसमस्याओं को लेकर सीधे सरकारी कार्यालयों में दस्तक देंगे।
सरायकेला :जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।..
सरायकेला :जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया । जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो और सड़क सुरक्षा सदस्यों ने सरायकेला राजनगर मार्ग में मोटरसाइकिल वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया।

इस अभियान में 60 से 70 वाहन चालकों को यातायात नियमों और सुरक्षित उपकरणों के उपयोग के बारे में बताया गया। उन्हें हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग से दुर्घटनाओं को कम करने और अन्य व्यक्तियों की जान बचाने के तरीकों के बारे में भी बताया गया।
सरायकेला : उपायुक्त ने जिले विभिन्न क्षेत्र से आए लोगो से मुलाकात की ,उनकी समस्याओं का समाधान के लिए निर्देश दिए।
सरायकेला : खरसावां जिले में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहां उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का समाधान निकालने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का भी निर्देश दिया। जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, रैयती जमीन बिक्री पर लगे रोक को हटाने और चांडील अनुमंडल क्षेत्र में अवैध लौह अयस्क खनन की समस्याओं पर चर्चा हुई।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान निकालने के लिए निर्देश दिए।