थाने से थोड़ी दूर लूटपाट के विरोध पर ट्रक चालक को मारी गोली
    
हाजीपुर

     हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सराय थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर गुरुवार की देररात  बदमाशों द्वारा लूटपाट की गई।  इसका विरोध करने पर एक ट्रक चालक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल ट्रक ड्राइवर की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवाशी भाउचल पांडे के 36 वर्षीय पुत्र दिनेश पांडेय के रूप में की गई है।

       इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक गुरुवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली गांव के पास से ट्रक पर घड़ी कंपनी का सर्फ लादकर पटना के लिए निकला था। सर्फ फैक्ट्री से करीब 05 कि. मी. आगे ड्राइवर पहुंचा ही था कि उसे पेट में दर्द हुआ।

       गुरूवार को सराय थाने से महज 200 मीटर दूरी पर उसने ट्रक रोकी और शौच के लिए गाड़ी से नीचे उतरा। इसी बीच पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और ट्रक चालक का मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। ट्रक चालक ने विरोध किया तो बदमाशों ने चालक के पेट के दाहिने साइड में गोली मारी और फरार हो गए।

      गोली लगने से घायल ट्रक चालक इसके बाद भी साहस का परिचय देते हुए हाजीपुर का महुआ मोड़ करीब 8 किलोमीटर गाड़ी को चलाकर स्वयं लाया।  महुआ मोड़ के पास पुलिस को देखते ही ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और पूरी घटना से पुलिसकर्मियों को अवगत कराया और बेहोश हो गया।

        इसके बाद सदर थाने की पुलिस ने ड्राइवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया।

        सदर थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश को दी। सूचना पर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश सदर अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।

         हैरानी की बात यह है कि पर थाने से महज 200 मीटर की दूरी अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर को गोली मारी, लेकिन घटना की जानकारी स्थानीय थाने को नहीं हुई।  स्थानीय लोगों का कहना हैं कि एनएच पर इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई हैं‌।
दहेज में बाइक नहीं देने पर नव विवाहिता की हत्या कर किया शव गायब

         महिसौर थाना के अमथामा गांव में दहेज के मामले  में एक नव विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया हैं। दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने बधु की हत्या कर दी।
हत्या के बाद विवाहिता के शव को गायब कर दिया गया।
      
           
        बताया गया है महुआ मंसूरपुर मिल्की निवासी शंकर पासवान ने अपनी पुत्री की शादी 2 वर्ष पूर्व अमथामा निवासी हीरा पासवान के पुत्र राजू पासवान के साथ किया था।  शादी में उपहार स्वरूप डेढ़ लाख रुपया नगद दिया गया था।


           उसके बावजूद उनके दामाद राजू पासवान द्वारा दहेज में बाइक की मांग को लेकर बराबर उनकी पुत्री के साथ मारपीट किया करता था। वहीं बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर उनकी पुत्री की हत्या कर देने की धमकी भी दी जाती थी।
        
           बताया गया है कि बीते गुरुवार को सुबह उनकी पुत्री ने अपनी भाभी से मोबाइल पर बात की थी। जिसके दौरान वह बताई थी कि ससुराल वालों द्वारा उनके साथ बराबर मारपीट किया जा रहा है।


            इसकी सूचना पर जब वह घर पहुंचे तो उनके पुत्री के ससुराल के घर से सभी लोग गायब थे। खोजबीन के दौरान पता चला कि आरोपियों द्वारा साक्ष्य छुपाने की नीयत से उनकी पुत्री की हत्या कर शव जला दिया गया है।
        
     इस मामले में मृतका निशु कुमारी के पिता  शंकर पासवान ने महिसौर थाना के अमथामा निवासी राजू पासवान, हीरा पासवान एवं समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना के बसही भिंडी निवासी वीरेंद्र पासवान एवं मनीष पासवान सहित दस लोगों के विरुद्ध महिसौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

        बताया गया है कि सभी आरोपियों ने मिलकर उनकी पुत्री की हत्या कर दी हैं।।पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।


    
चयनित शिक्षकों को अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मिलने से भविष्य अधर में, की शिकायत
हाजीपुर
           जिला शिक्षा विभाग के लापरवाही के कारण वैशाली जिला के प्रधान शिक्षक पद के लिए परीक्षा पास लगभाग 70 प्रतिशत अभ्यर्थियों भविष्य अधर में लटक गया है। बीपीएससी परीक्षा पास करने के बावजूद भी नौकरी से वंचित होने के कगार पर है।

       इससे प्रभावित शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री, प्रधान सचिव और शिक्षा विभाग के डायरेक्टर को मेल किया  है। मिली जानकारी के अनुसर प्रधान शिक्षक पद के लिए निकाले गये विज्ञापन संख्या 25/2024 में अभ्यर्थियों को जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त कर आवेदन के साथ फार्म भरना था। इसके लिए शिक्षकों ने जिला ऑफिस में आवेदन भी दिया।

     लेकिन, जिला कार्यालय ने एक आदेश निकाल कर कहा कि स्कूल के हेडमास्टर और बीईओ के द्वारा ही अनुभव प्राप्त कर आवेदन दें। चयन होने पर उन्हें जिला शिक्षा कार्यालय अनुभव प्रमाण पत्र देगा। इस आदेश के आलोक में सभी अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया। आरोप है कि कुछ शिक्षकों के सेटिंग कर डीईओ कार्यालय चुपके से अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।

            इधर कार्यालय ने बैक डेट से चार पांच दिन बाद के डेट में अपने उस आदेश को निरस्ती का पत्र निकाल कर चयनित शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र देने से हाथ खड़े कर लिए है। नतीजतन लगभग जिले के हेडमास्टर परीक्षा पास 70 प्रतिशत के करीब नौकरी न मिलने की सम्भावना प्रबल हो गई है।
फर्जी तरीके से युवक को गिरफ्तार करने पर लोगों ने हाइवे को किया जाम, डायल 112 पर पथराव
      

           महनार थाना क्षेत्र के लावापुर से शराब तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के विरोध में आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग एनएच-122बी को जाम किया। मुख्य मार्ग एनएच-122बी पर लावापुर चौक के निकट जमकर हंगामा भी किया।

          

        घटना को लेकर बताया गया कि जंदाहा थाना क्षेत्र से शराब की बड़ी खेप बरामद होने के मामले में थाना क्षेत्र से शराब की बड़ी खेप बरामद होने के मामले में पुलिस ने लावापुर से एक युवक मुलायम कुमार को गिरफ्तार किया था।

           गिरफ्तारी के बाद सोमवार की रात को ही लोग बड़ी संख्या में थाना पर पहुंचे थे। जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक बताई जा रही थी।

               इसके बाद मंगलवार की सुबह लोगों ने पुलिस पर जानबूझकर फर्जी तरीके से युवक को गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए लावापुर चौक पर सड़क को जाम कर जमकर हंगामा कर दिया।

              सड़क जाम की सूचना पर जब महनार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया।

          इसी दौरान जब डायल 112 की गाड़ी वहां से गुजर रही थी तो वह भी पथराव की चपेट में आ गई। जिससे डायल 112 की गाड़ी का शीशा टूट गया और वह क्षतिग्रस्त हो गई।
       
        

          इस संबंध में थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने बताया कि सड़क जाम के दौरान लोगों की ओर से फेंके गए ईंट पत्थर से के कारण डायल 112 की गाड़ी का शीशा टूटकर टूटा है। उन्होंने बताया कि सड़क जाम और पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के मामले को लेकर प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया गया।

     बताया गया कि जंदाहा थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी को लेकर पुलिस ने महनार थाना क्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष पर  लगाया 50 हजार अर्थदंड

               आरटीआई के साथ थानाध्यक्ष से मांगा था वीडियो फुटेज

           तकनीकी गड़बड़ी बता कर आवेदक को नहीं दी गई सूचना



हाजीपुर

          .         राज्य सूचना आयोग ने जिले के तीसीऔता थाना पर अलग- अलग वादो में  25-25 हजार रुपए अर्थ दंड लगाया है। सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना उपलब्ध नहीं कराने के मामले़ में दंड लगाया गया हैं। साथ ही आयोग के निर्देश का अनुपालन नहीं करने के मामले में कार्रवाई की गई हैं।

         राज्य मुख्य सूचना आयुक्त त्रिपुरारी शरण ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को जिले के तीसीऔता थानाध्यक्ष पर अनुशासनिक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।  इसके साथ ही थानाध्यक्ष पर की गई कार्रवाई से आयोग को अवगत कराने को कहा गया है।


          मालूम हो कि राज्य सूचना आयोग के निर्देश के बाद भी सूचना मांगने वाले को थानाध्यक्ष ने सूचना उपलब्ध नहीं कराई।


        पातेपुर थाने के पिंडौता खुर्द गांव के रवि शंकर ने वर्ष 2000 में अपने पर थाने में हुई एक प्राथमिकी से संबंधित वीडियो फुटेज की मांग की था।थानाध्यक्ष ने उसे तकनीकी गड़बड़ी बता कर उन्हें सूचना नहीं दी। तब उसने प्रथम अपीलीय प्राधिकार में सूचना की मांग की। वहां से भी सूचना नहीं मिलने पर उसने राज्य सूचना आयोग में आवेदन किया।

                 राज्य सूचना आयोग ने तीसीऔता के थानाध्यक्ष को सूचना उलब्ध कराने का निर्देश दिया। सूचना नहीं देने और आदेश के उल्लंघन पर आयोग ने नाराजगी जाहिर करते हुए सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत इस मामले मे थानाध्यक्ष पर 25 हजार रुपए दंड लगाने और थानाध्यक्ष पर अनुशासनिक कार्रवाई का निर्देश दिया है।

         वहीं सूचना के अधिकार के तहत एक दूसरे मामले में भी आयोग ने तीसीऔता थानाध्यक्ष पर 25 हजार रुपए का दंड लगाया है।

             मालूम हो कि प्रातेपुर के पिंडौता खुर्द गांव के राम किशुन साह ने सूचना के अधिकार के तहत थानाध्यक्ष के द्वारा सूचना नहीं देने पर राज्य सूचना आयोग में आवेदन किया था। आयोग ने सुनवाई करते हुए थानाध्यक्ष को सूचना उपलब्ध करने का निर्देश दिया था। राम किशुन साह ने 2017 में थाने में स्नहा दर्ज करने से संबंधित सूचना की मांग की थी। जो उन्हें नहीं मिली। राम किशुन साह ने बताया कि उसने स्नहा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था। जिसकी जानकारी सूचना के अधिकार अधिनिमय के तहत मांगी थी, जो उपलब्ध नहीं कराया गया।
होमगार्ड जवान ने पी शराब, गया जेल

      स्थानीय प्रखंड कार्यालय में तैनात होमगार्ड के जवान ने शराब पी रखी थी। इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से जांच से की गई है। उक्त होमगार्ड के जवान को न्यायिक हिरासत में बुधवार को जेल भेज दिया गया।

       पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी  विज्ञप्ति के अनुसार महुआ प्रखंड कार्यालय में तैनात अंचल होमगार्ड के जवान अमित कुमार को नशे की हालत में होने की सूचना मिली थी।

      जिसके बाद महुआ पुलिस द्वारा उसे थाने पर लाया गया था। जहां ब्रेथ एनालाइजर लगाई. गई। जिसमें शराब की मात्रा की पुष्टि हुई। इस मामले में उक्त होमगार्ड पर थाने में दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

       बताया गया कि बीते मंगलवार को अंचल में तैनात होमगार्ड के जवान अमित कुमार द्वारा नशे की हालत में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। गार्ड द्वारा व्यक्ति के साथ की गई मारपीट और अभद्र व्यवहार को लेकर काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे। 

       जिसका इलाज अनुमंडल  अस्पताल में किया गया। भुक्तभोगी व्यक्ति ने थाने को आवेदन दिया  था। जिसमे वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर महुआ थाना द्वारा कार्रवाई की गई।
21 केंद्रों पर बीपीएससी की होगी 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा
     21 केंद्रों पर बीपीएससी की होगी 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा

                कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी केंद्रों पर परीक्षा लेने की हुई प्रशासनिक तैयारी

हाजीपुर

      बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को जिला के 21 केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास शांति- व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लगाने का आदेश दे दिया गया है।

           सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं जोनल दंडाधिकारियों के साथ- साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती कर दी गई है। इसके लिए बुधवार को जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश निर्गत कर दिया गया है।

          बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में प्रतिनियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र अधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग हुई।

        प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह ने पदाधिकारियों और पुलिस अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ, कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया  है।


            कदाचार करते पाए जाने पर कड़ी सजा मिलेगी तथा 5 वर्ष के लिए आयोग की परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। अपर समाहर्ता (आपदा) अरुण कुमार सिंह ने परीक्षा ड्यू‌टी में जाने वाले पदाधिकारियों को बताया कि परीक्षार्थी को एग्जाम हॉल में। सिर्फ एडमिट कार्ड, पहचान पत्र और बॉल पेन लेकर जाना है। इसके अलावा परीक्षा कक्षा में कुछ भी लेकर प्रवेश नहीं करना है। किसी भी तरह की घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा परिसर में सख्त वर्जित है। सभी केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी लगाया गया है। सघन जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा।

        बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से अपराहन 2 बजे तक चलेगी। 11 बजे के बाद परीक्षा का कक्षा में प्रवेश बंद हो जाएगा।

    
         जिला समाहरणालय में एक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसका वरीय प्रभारी राखी केसरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को बनाया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर है 06224-260 220

       डीएम के ब्रीफिंग में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीआरओ, निदेशक, डीआरडीए सहित प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

         
लालगंज में हथियार का भय दिखाकर महिला से चेन और नकदी लूट ली

लालगंज

           थाना क्षेत्र के दुल्हनिया चौक के निकट मंगलवार को लालगंज से दिन के तीन बजे बाइक से दंपति घर लौट रहे थे। तभी अपराधियों ने उनसे छिन्नतई की घटना को अंजाम दिया।

           सिरसा बीरन गांव निवासी राजीव सिंह एवं उनकी पत्नी अलका सिंह से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का खौफ दिखा कर उनकी पत्नी के गले का चैन, मंगल सूत्र और दोनों लोगों का मोबाइल तथा राजीव सिंह के जेब से 30 हजार रुपये निकाल लिया।

        उसके बाद हनुमान चौक की ओर भाग निकल गया। इस मामले में उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया है।

       विदित हो कि यह एक पखवाड़े में छिन्नतई की चौथी घटना हैं‌
     
       इसके पूर्व बीते 04 दिसंबर को अपने पत्नी के साथ रजिस्ट्री ऑफिस से घर लौट रहे भगवानपुर थाना के अनुसार निवासी उमाशंकर साह से 1 लाख 60 हजार रुपया एवं उनकी पत्नी के गले से सोने का मंगल सूत्र अपराधियों ने थाना क्षेत्र के सिरसा राम राय के योगी स्थान के पास लूट लिया था।

           बीते 2 तारीख को लालगंज थाना क्षेत्र में कुशदे रेलवे गुमटी के पास एक शादी समारोह से बाइक से अपनी पत्नी के साथ जा रहे हाजीपुर के गिरीशचंद्र शेखर एवं उनकी पत्नी से बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर गले का चैन, मंगलसूत्र और कैश छिनकर फरार हो गया था। उसके पहले लंगड़ी पाकड़ चौक के पास भी लूट की घटना हुई थी।

          लालगंज बाईपास से लालवसंता जाने वाली सड़क में विवाह भवन पर अपराधियों ने गोलीबाड़ी की थी। लेकिन अभी तक किसी अपराधी या मामले का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।
मेले में जलेबी का जलवा इमरती ने भी भरी मिठास
  राष्ट्रीय मिठाई आम से खास तक की बनी हुई है पसंद

    

             बात मेला घूमने की हो और  गरम गरम जलेबी को देखकर जी न ललचाये, ऐसा असंभव है।          मेले में जलेबी खाने का मजा ही कुछ और है।

      हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले में राष्ट्रीय मिठाई के नाम से देश और दुनिया में मशहूर जलेबी का जलवा मेला में अभी भी बरकरार है।

          
                मेले में गुड़ और चीनी जलेबी दोनों की जमकर बिक्री हो रही है। मेला समापन में अब कुछ ही दिन है लेकिन मिठाई दुकानों पर खरीद बिक्री में कोई  अंतर नहीं पड़ा है।

       मेला क्षेत्र में नुक्कड़ पर संचालित जलेबी की दुकान हो या होटलों में, सभी जगह खाने वालों की भीड़ लगी है।

            बताया जाता है कि हरिहरनाथ मंदिर के निकट कालीघाट हरिहरनाथ पथ व हरिहरनाथ चौक दुर्गा स्थान के बीच एक दर्जन से अधिक स्थायी होटलों में जलेबी बिक रही है।

        चिड़िया बाजार के निकट सड़क किनारे एक दर्जन से अधिक जलेबी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बनी हुई है।  जलेबी खरीदती देखी जा सकती हैं‌।

      
        गज ग्राह चौक के निकट पश्चिमी सड़क किनारे नखास मेला की ओर जानेवाली सड़क किनारे एक दर्जन से अधिक इमरती मिठाई की दुकानें कतार बद्ध सजी हैं और मेला की शोभा बढ़ा रही है।

         कोई भी दुकान जलेबी से खाली नहीं है। नौकरी पेशा के अलावा आम जन भी जलेबी की खरीदारी कर अपने घर  ले जा रहे हैं।

               वर्षों से इस मेले में कई पीढ़ियों से दुकानदार यहां आ रहे हैं। कारीगर यहीं पर ताजा मिठाई और नमकीन बनाते हैं और दुकान पर सजाकर बिक्री कर रहे हैं। विक्रेता रामधीन और सुनील बताते हैं कि इमरती मिठाई और नमकीन काजू सौ रुपए किलो, मुरब्बा, फरही और मुकुंददाना की भी बिक्री की जा रही है।
भू-जलस्तर ठंड से भी खिसकने लगा, तीन फीट तक नीचे गया।
हाजीपुर।

      इस साल दिसंबर में अधिकतर प्रखंडों में भूजल 15 फीट पर पहुंचा, पिछले साल 12 फीट पर था।   
 
 हाजीपुर       
    

         इस वर्ष बरसात में कम बारिश का असर भू- जलस्तर पर दिख रहा है। कम बारिश के कारण पोखर-नहर में पानी नहीं भरा, जिसके कारण भू-जलस्तर खिसका है। बरसात के दिनों में पोखर- तालाब-नहरों में पानी भर जाने से भू- जलस्तर (वाटर लेबल) चार्ज हो जाता था।

           परन्तु पोखर-तालाब नहरे सुखा है, जिसके कारण आगामी गर्मी के मौसम में भू-जलस्तर ज्यादा खिसकने की संभावना से पानी की किल्लत हो सकती है।

        बीते साल दिसम्बर में भू- जलस्तर 10 से 12 फुट नीचे था, लेकिन इस साल दिसम्बर में भू- जलस्तर अधिकांश प्रखंडों में 15.06 फुट नीचे बताया गया है।

       लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) से मिली जानकारी के अनुसार जिले में भू-जलस्तर (वाटर लेवल) एवरेज 14.04 फुट पर बताया गया है।

        जानकारों का कहना है कि वाटर लेवल को बरकार रखने के साधनों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण सर्दी के मौसम में भी जिले में भू-जलस्तर खिसक रहा है।

        पहले कम बारिश होने पर बरसात के दिनों में गंडक नदी का पानी नहरनुमा नाले से होकर चंवर, पोखर-तालाब व नहरों में पानी भर जाता था, जिससे सालों पर भू-जलस्तर ज्यादा नहीं खिसकता था। लेकिन, जल संचयन के सभी साधन ध्वस्त होने के कगार यर है।

      बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि पहले कम बारिश होने पर भी कुंआ, पोखर-तालाब व नहरों में पानी भर जाते थे, लेकिन अब भू-जलस्तर रिचार्ज होने के सारे साधन ध्वस्त हो गए हैं। उदाहरण स्वरुप राधोपुर में बाढ़ आने से कुंआ, पोखर-तालाब समेत गड्डों में पानी भर जाने से भू-जलस्तर रिचार्ज हो जाता है, जिससे राघोपुर में भू- जलस्तर 07.02" फुट पर बरकरार है।

          जिले में सूखे के कारण हजारों बोरिंग, जलापूर्ति केन्द्रों से भी भू- जलखोत का दोहन होने से वाटर लेवल खिसकना बताया जाता है। पीएचईडी के मिली जानकारी के अनुसार जिले में भूमिगत वाटर लेवल बीते साल से ढ़ाई से तीन फुट खिसका है। इसके बावजूद अभी पेयजल खपत के अनुरुप आमजनों को मिल रहा है।

     3900 नलजल जलापूर्ति से पेयजल आपूर्तिः

पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार का कहना है कि जिले में निर्बाध रूप से पानी की सप्लाई हो रही है। किसी प्रखंड से जल संकट की शिकायत अभी नहीं है। जिले में 3900 नलजल योजना के जलापूर्ति केन्द्र, 19 पुराने ग्रामीण जलापूर्ति केन्द्र समेत करीब 4000 चापाकल के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था है। जिले चापाकल एवं जलापूर्ति केन्द्रों के मेंटेनेंस कार्य के लिए सभी प्रखंडों में दो-दो चलंत मरम्मति दल कार्यरत है।


         जिला कंट्रोल रूम कार्यरत पेयजल आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के लिए पीएचईडी कार्यालय में जिला कंट्रोल रुम खुला है जिसका नंबर- 06224-260320 है। कंट्रोल रूम से प्रतिदिन 50 जलापूर्ति केन्द्रों के ऑपरेटर बातचीत जलापूर्ति केन्द्रों की जानकारी लिया जाता है। किसी जलापूर्ति के खराब होने की सूचना पर तुरंत मरम्मत दल को भेजकर मरम्मत कराया जा रहा है।

  जलस्तर जांच के सरकारी आंकड़े 30 नवम्बर तक के

     भगवानपुर प्रखंड-15.06" फुट, हाजीपुर-15.03 फुट, वैशाली प्रखंड- 15.03" फुट, पटेढ़ी बेलसर-15.03" फुट, बिदुपुर-16.03" फुट, महनार-14.06" फुट, सहदेई बुजुर्ग- 15.05" फुट, देसरी-15 फुट, महुआ-14.03", जंदाहा 16.07" फुट, पातेपुर-15.05" फुट, राजापाकर-14.02" फुट, लालगंज- 15.07" फुट, चेहराकली-15.05" फुट, गोरौल-15.03" फुट एवं राघोपुर प्रखंड में भूजस्तर-07.04" फुट बताया गया है।


        दिनों में गंडक नदी का पानी नहरनुमा नाले से होकर चंवर, पोखर-तालाब व नहरों में पानी भर जाता था, जिससे सालों पर भू-जलस्तर ज्यादा नहीं खिसकता था। लेकिन, जल संचयन के सभी साधन ध्वस्त होने के कगार यर है। बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि पहले कम बारिश होने पर भी कुंआ, पोखर-तालाब व नहरों में पानी भर जाते थे, लेकिन अब भू-जलस्तर रिचार्ज होने के सारे साधन ध्वस्त हो गए हैं। उदाहरण स्वरुप राधोपुर में बाढ़ आने से कुंआ, पोखर-तालाब समेत गड्डों में पानी भर जाने से भू-जलस्तर रिचार्ज है, जिससे राघोपुर में भू- जलस्तर 07.02" फुट पर बरकरार है। जिले में सूखे के कारण हजारों बोरिंग, जलापूर्ति केन्द्रों से भी भू- जलखोत का दोहन होने से वाटर लेवल खिसकना बताया जाता है। पीएचईडी के मिली जानकारी के अनुसार जिले में भूमिगत वाटर लेवल बीते साल से ढ़ाई से तीन फुट खिसका है। इसके बावजूद अभी पेयजल खपत के अनुरुम आमजनों को मिल रहा है। 3900 नलजल जलापूर्ति से पेयजल आपूर्तिः पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार का कहना है कि जिले में निर्बाध रूप से पानी की सप्लाई हो रही है। किसी प्रखंड से जल संकट की शिकायत अभी नहीं है। जिले में 3900 नलजल योजना के जलापूर्ति केन्द्र, 19 पुराने ग्रामीण जलापूर्ति केन्द्र समेत करीब 4000 चापाकल के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था है। जिले चापाकल एवं जलापूर्ति केन्द्रों के मेंटेनेंस कार्य के लिए सभी प्रखंडों में दो-दो चलंत मरम्मति दल कार्यरत है।