झारखंड में कांग्रेस के विधायक दल के नेता का हुआ चुनाव साथ में उप नेता का भी चुनाव हुआ पूरा
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : झारखंड विधानसभा के चार दिवसीय पहले सत्र का भी 12 दिसंबर को समापन भी हो गया। सत्र में जहां नेता सदन के साथ पूरा मंत्रिमंडल मौजूद था तो वहीं नेता प्रतिपक्ष की इस सत्र में कमी रह गई। दूसरी तरफ झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने विधानसभा स्पीकर रविंद्र नाथ महतो से मुलाकात कर उन्हें कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में पोडायहाट के विधायक प्रदीप यादव और खिजरी के विधायक राजेश कच्छप को विधायक दल का उपनेता के तौर पर नाम दिया।
झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रदीप यादव एवं उप नेता राजेश कच्छप का अभिनंदन कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रदीप यादव ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिम्मेवारियां सभी बड़ी होती हैं। विधायक दल का नेता बनाए जाने पर प्रयास करेंगे कि 100% खरा उतरे। कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में जिस लड़ाई को पूरे देश में छेड़ा है,सबको अधिकार दिलाना, कांग्रेस के विचारों को मजबूती से फिर से स्थापित करना यही प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि तमाम विधायकों से और आला नेताओं के साथ मिलकर रोड मैप तैयार करेंगे और निश्चित रूप में सफलता हासिल करेंगे।
उप नेता राजेश कच्छप ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता को सरकार और पार्टी के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरूंगा। सरकार, कांग्रेस पार्टी, विभाग और कार्यकर्ता के बीच समन्वय स्थापित करेंगे। सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, कांग्रेस पार्टी के माध्यम से कार्यकर्ताओं के मान सम्मान बढ़ाते हुए धरातल पर उतारेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव को संसदीय कार्य प्रणाली का लंबा अनुभव है। उनके साथ सहयोगी के तौर पर कार्यों का निर्वहन करेंगे।
Dec 13 2024, 21:57