*सीआरसी: अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन*
गोरखपुर। सीआरसी गोरखपुर द्वारा विकासात्मक दिव्यांगता वाले बच्चों हेतु पूर्व पठन कौशल विषय पर एक दिवसीय अभिभावक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकासात्मक दिव्यांगता वाले बच्चों के पूर्व पठन कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संजय प्रताप ने बताया कि बच्चों में पहले उनकी जान-पहचान की वस्तुओं के माध्यम से पठन कौशल का विकास करना चाहिए। कार्यक्रम के अन्य वक्ता राबिन ने विकासात्मक दिव्यांगता वाले बच्चों के भाषा और वाणी कौशल के विकास की विभिन्न तकनीकों के बारे में विस्तार से चर्चा किया। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावकों की नियमित संगोष्ठी से उनके बच्चों की प्रगति के बारे में जाना जाता है तथा अभिभावकों के सवालों को इसमें शामिल करके वांछित सुधार किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन श्री नागेंद्र पांडे ने किया तथा श्री अरविंद पांडे ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
Dec 13 2024, 19:46