महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में आरोपी संदीप घोष और अभिजीत मंडल को मिली जमानत,90 दिनों के बाद भी चार्जशीट दायर नहीं कर पाई CBI
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में 90 दिनों के बाद भी सीबीआई चार्जशीट दायर नहीं कर पाई. उसके मद्देनजर इस मामले में गिरफ्तार आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के पूर्व आईसी अभिजीत मंडल को जमानत मिल गयी. कोर्ट ने दोनों को 2000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी
जमानत मिलने के बाद भी कई शर्तें दी गई हैं. मालूम हो कि शर्त पूरी होने पर ही अभिजीत मंडल को जेल से रिहा किया जायेगा. लेकिन, मालूम हो कि संदीप घोष की जेल से रिहाई अब संभव नहीं है. क्योंकि उनके खिलाफ आरजी कर भ्रष्टाचार का मामला भी चल रहा है. उस मामले में संदीप घोष को जेल में रहना होगा.
बता दें कि सीबीआई ने संदीप घोष और अभिजीत मंडल पर लेडी डॉक्टर हत्या-बलात्कार मामले में सबूतों को गलत साबित करने का आरोप लगाया था. इसके अलावा मामले में प्रभाव डालने के आरोप भी कई बार सामने आए हैं.
90 दिनों के बाद चार्जशीट नहीं दायर कर पाई सीबीआई
लेकिन, आज की सुनवाई में देखा गया कि सीबीआई दोनों आरोपियों को हिरासत में नहीं लेना चाहती थी. तभी जमानत की संभावना प्रबल हो गई थी. इस बीच, आरोपपत्र दाखिल करने की 90 दिन की समयसीमा भी बीत चुकी है. आखिरकार संदीप घोष और अभिजीत मंडल को इस मामले में जमानत मिल गई.
शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट आरजी हत्या और रेप के मामले की सुनवाई कर रही थी. सीबीआई ने कहा कि इस मामले में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किए गए संदीप और अभिजीत के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की समय सीमा खत्म हो गई है. वे आरोप पत्र नहीं दे रहे हैं. इसलिए कोर्ट से कानून के मुताबिक फैसला लेने को कहा.
मृत डॉक्टर के पिता ने जताई निराशा
दूसरी ओर, संदीप घोष और अभिजीत मंडल को जमानत मिलने की खबर पर मृत डॉक्टर के पिता ने निराशा जताई. उन्होंने कहा कि इस बात के सबूत मिले हैं कि वे जांच सही तरीके से नहीं कर रहे हैं. हमें अब उच्च न्यायालय जाना होगा.
बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या कर दी गई थी. रेप और हत्या का मामला गरमा गया था. रेप और हत्या के मामले की जांच के बाद कोलकाता पुलिस ने सिविक वॉलेंटियर्स संजय रॉय को अरेस्ट किया था. बाद में सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की तो बार-बार संदीप घोष और अभिजीत मंडल से पूछताछ की गई. पहले आरजी कर भ्रष्टाचार मामले में और फिर बाद में रेप मामले में दोनों को सीबीआई ने अरेस्ट किया था.
Dec 13 2024, 18:02