राजद सुप्रीमो द्वारा सीएम नीतीश पर दिए गए बयान पर भड़की सांसद लवली आनंद, बोलीं-सठिया गए है लालू प्रसाद
*
* पटना - लालू यादव के द्वारा नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर दिये गये बयान पर सांसद लवली आनंद ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव् सठिया गये है। उनका बयान पुरी तरह से गलत है। वे महिलाओ का अपमान कर रहे है और उनको बयान को वापस लेना चाहिए। इंडिया गठबंधन मे ममता के नेतृत्व पर लवली आनंद ने कहा कि इंडिया गठबंधन पुरी तरह से बिखर गया है। वही स्नातक चुनाव मे हार पर सांसद ने कहा समीक्षा होगी कहा चुक हुई है। लोगो को भाषा पर संयम रखना चाहिए था,कहा चुक हुई है,कहा लोगो का विरोध था ये देखना होगा। आनंद मोहन और चिराग के बीच विवाद पर सांसद ने कहा कोई विवाद नही है। आनंद मोहन ने गार्जियन के तौर पर ये बाते कही थी। पटना से मनीष प्रसाद
Dec 13 2024, 17:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.4k