*भदोही में दो करोड़ से बनी पेयजल टंकी से 12 सालों बाद होगी पानी की सप्लाई*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर में करीब दो करोड़ की लागत से बनी पेयजल टंकी का एक दशक बाद संचालन होने की उम्मीद जग गई है। पेजयल परियोजना की पाइप को मेन लाइन को जोड़ा जा रहा है। जल निगम द्वारा हैंडओवर न किये जाने के कारण अब तक मामला अटका हुआ है। इसका संचालन होने से नगर की 20 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। नगर पंचायत ज्ञानपुर में कुल 11 वार्ड है। यहां करीब 20 से 22 हजार की आबादी रहती है। नगर में पहले से ही पेयजल सुविधा को लेकर विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज पेजयल टंकी स्थापित है। जिससे नगर में पानी की सप्लाई होती है, लेकिन इससे पूरे नगर में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता। खासकर बड़ा डीह, छोटा डीह समेत अन्य मोहल्ले ऊंचे स्थान पर होने के कारण गर्मी के दिनों में तो यहां लोग ठेले इत्यादि से पानी ढोते नजर आते हैं। 2012 में नगर के कल्याणबीर मोहल्ले में जल निगम की कार्यदायी संस्था ने एक करोड़ 97 लाख की लागत से पेयजल टंकी का निर्माण कराया था। जल निगम द्वारा हैंडओवर न किये जाने के कारण मामला बीते 12 सालों से अटका था, लेकिन अब तकनीकी दिक्कत को दूर कर जल निगम ने पेयजल टंकी को नगर पंचायत को हैंडओवर कर दिया है। जिसको लेकर पाइप इत्यादि बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही टंकी से नगर में पानी की सप्लाई की जाएगी। *करीब चार से पांच हजार आबादी को मिलेगा पेयजल* पेयजल टंकी का संचालन होने से नगर के तीन वार्डों की करीब चार से पांच हजार की आबादी को आसानी से पेयजल मिल सकेगा। गर्मी के दिनों में कई बार टुल्लू इत्यादि से पानी चढ़ाए जाने के बाद भी घरों की टंकियों में पानी नहीं पहुंचता, लेकिन पेयजल टंकी का संचालन होने से उसके प्रेशर से इन घरों में भी पानी आसानी से पहुंच सकेगा। पेयजल टंकी की क्षमता आठ लाख लीटर की है। *12 सालों से खड़ी टंकी न हो गई हो खराब* नगर पंचायत पेयजल टंकी का संचालन तो करने जा रहा है, लेकिन बीते 12 सालों से खड़ी टंकी कहीं खराब न पड़ गई हो। हालांकि अब तक नगर पंचायत की ओर से इसकी जांच पड़ताल नहीं की जा सकी है। पानी चढ़ाए जाने के बाद इसका पता चल सकेगा। काफी सालों से कल्याणबीर मोहल्ले में बनी टंकी जल निगम से हैंडओवर न मिलने के कारण संचालित नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब उस समस्या को दूर कर लिया गया है। पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है। जल्द ही घरों में पेयजल की सप्लाई भी की जाएगी। -राजेन्द्र दुबे, अधिशासी अधिकारी, ज्ञानपुर।
Dec 13 2024, 16:55