अविस्मरणीय है शिक्षक और विद्यार्थी के रिश्ते, एल्यूमिनाई मीट में ताजा हो गयी विद्यार्थी जीवन की यादें
अम्बिकापुर- विद्यार्थी जीवन से भी बड़ा रिश्ता शिक्षक के साथ तब बन जाता है जब वह अपनी सफलताओं के साथ महाविद्यालय परिसर में एल्यूमिनाई के रूप में यादों के बीच आता है। विद्यार्थी और शिक्षक का सम्बन्ध शिक्षा के साथ भी है और शिक्षा के बाद भी है। यह बातें श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित एल्यूमिनाई मीट की दौरान प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कही।
उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थियों की सफलता ही हमारी पहचान है। आज महाविद्यालय परिवार अपने पूर्व विद्यार्थियों के साथ गौरवान्वित है। हमारे विद्यार्थी समाज की दशा और दिशा के लिए लगातार प्रयासरत हैं। डॉ. श्रीवास्तव ने अपने पूर्व विद्यार्थियों की उपस्थिति पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि आप महाविद्यालय परिवार से हमेशा जुड़े रहें।
इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर और बैच लगा किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते एल्मुनी सेल के प्रभारी डॉ. आर.एन. शर्मा ने कहा कि प्रत्येक शिक्षा परिसर को अपने एल्मुनी पर गर्व होता है। क्योंकि आपकी सफलता, जीवन आदर्श हमारे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्पद होगा। उन्होंने कहा कि एल्यूमिनाई से ही महाविद्यालय परिवार का विस्तार होता है। डॉ. शर्मा ने अपने छात्र और अध्येता जीवन के उद्धरण से सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरगुजा विश्वविद्यालय की छात्र संघ अध्यक्ष रहीं दीक्षा अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय परिसर हम सभी के लिए परिवार जैसा रहा। शैक्षिक जीवन के साथ सामाजिक जीवन के लिए यहां से प्रेरणा मिलती है। हम लगातार अपने गुरूजनों से जुड़े हैं।सरगुजा स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी ने कहा कि यह परिसर हमे शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकारों से जोड़ता है। स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सिद्धार्थ सर्राफ ने कहा कि महाविद्यालयीन शिक्षा के बाद हमारी जिम्मेदारी समाज के प्रति बढ़ जाती है। सुयश श्रीवास्तव ने कहा कि यह परिसर अनुशासन के प्रति समर्पित रहा है। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेन्द्र दास सोनवानी और पल्लवी द्विवेदी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्राध्यापक और एल्यूमिनाई के रूप में अमित सोनी, सुमन मिंज,कमलेश साहू, दीपक तिवारी, अभिषेक कुमार, चांदनी व्यापारी, लाइबा आफरीन,साक्षी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
Dec 13 2024, 16:34