आग सेंकने के दौरान झुलसी वृद्ध महिला, सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती

औरंगाबाद : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिसैनी गांव में आज शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे के आसपास घर में रह रही अकेली वृद्ध महिला आग सेंकने के दौरान आग की चपेट में आ गई। जिससे महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। जख्मी महिला की पहचान मरहूम मोहम्मद सलीम के 55 वर्ष के पत्नी तोयेबा खातुन उर्फ सुविदा खातुन के रूप में किया गया है।

घायल को ग्रामीणों के द्वारा औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। सदर अस्पताल में डॉक्टर रवि भूषण की देखरेख में इलाज चल रहा है।

सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि तोयेबा खातुन दोपहर में स्नान करने के बाद ( बोरसी) में आग जलाकर ठंड से बचने के लिए आग सेक रही थी। उसी दौरान सलवार-सूट और दुपट्टा में आग लग गई। चिखने चिलाने के बाद आसपास के ग्रामीण पहुंचे और आग को बुझाया।

घर में अकेली रहती है वृद्ध महिला

परिजनों ने बताया कि जख्मी महिला की एक भी संतान नहीं है। करीब 5 साल पहले पति मोहम्मद सलीम की प्राकृतिक मौत हो गई है, तब से अकेले ही घर में रह रही हैं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सजायाफ्ता कैदी रंजीत की मौत की खबर सुन पूर्व सांसद सुशील सिंह ने परिजनो से की मुलाकात,जिला प्रशासन से की यह मांग

औरंगाबाद : भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह औरंगाबाद मंडल कारा में बंद सजायाफ्ता कैदी सदर प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव के निवासी रंजीत सिंह की मौत की खबर सुनकर देर रात सदर अस्पताल पहुँचकर परिजनों से मुलाकात किया।

सांसद ने कहा कि रंजीत सिंह वर्ष 2018 से जेल में बंद थे। गुरुवार को अचानक जेल में उनकी तबियत बिगड़ गयी। जिसके बाद जेल प्रसाशन के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।मृतक के परिजनों ने इलाज नहीं कराने का आरोप लगाया है।

परिजनों ने पूर्व सांसद से कहा कि उनकी तबीयत खराब थी पर जेल प्रबंधन के द्वारा उनका इलाज नहीं कराया गया।देर शाम परिजनो को मोबाइल पर जेल प्रशासन के द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि रंजीत सिंह का तबियत खराब है आप सदर अस्पताल आइए इनको सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया जा रहा है। जब परिजन लोग सदर अस्पताल पहुँचे वँहा देखे की रंजीत सिंह को जेल से ही मृत लाया गया था। परिजन ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और काफी आक्रोशित दिखे।

पूर्व सांसद ने इस घटना को लेकर देर रात जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से फ़ोन पर बात कर सभी बातों से अवगत कराया और इस घटना का उच्चस्तरीय जाँच और जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप को लेकर एफआईआर करने का माँग किया एवं शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड गठित कर डॉक्टर का टीम बनाकर और वीडियो रिकॉर्डिंग करवाकर पोस्टमार्टम कराया जाए।

हत्या के मामले में उक्त कैदी को आजीवन कारावास की सजा हुई थी।कैदी ने सीने में दर्द होने की शिकायत की थी।

इस मौके पर सदर अस्पताल में जिला महामंत्री अधिवक्ता मुकेश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,पैक्स अध्यक्ष गुंजन सिंह,पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरबिन्द सिंह एवं सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं मृतक के परिजन लोग मौजूद थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बारूण प्रखंड के नरारी कला ग्राम में जीएल ग्लोबल स्कूल की हुई शुरुआत, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शैक्षणिक जरूरते होंगी पूरी

औरंगाबाद : जिले के बारूण प्रखंड के नरारी कला ग्राम में उत्कृष्ट शिक्षण के उदेश्य से जीएल ग्लोबल स्कूल की शुरुआत की गई है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने के लिए शिक्षाविद धर्मेन्द्र कुमार ने विधिवत इस विद्यालय का शुभराम्भ किया है। शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजिनियर अर्जुन सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय न सिर्फ बच्चों को शिक्षित करता है बल्कि वह एक नया समाज का निर्माण भी करता है इसलिए धर्मेंद्र द्वारा खोले गए इस विद्यालय से बेहतर समाज का निर्माण हो सकेगा ऐसी वह कामना करते हैं और धर्मेंद्र कुमार द्वारा संचालित इस विद्यालय में आने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्डी खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंजीत कुमार ने बताया कि बेहतर समाज की परिकल्पना बहुत लोग करते हैं लेकिन उसे साकार बहुत ही कम लोग कर पाते हैं। धर्मेंद्र कुमार ने बेहतर समाज बनाने का सपना देखा और उसे साकार करने के लिए जीएल ग्लोबल स्कूल की शुरुआत की है जो कि काबिले तारीफ है।

इस दौरान बारूण प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख प्रमोद सिंह, मेह पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामनारायण सिंह, एलआईसी अभिकर्ता कमला देवी, समाजसेवी राधे जी, मेह पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, काजीचक पंचायत के पूर्व मुखिया जयशंकर सिंह, काजीचक पंचायत के वर्तमान मुखिया उदय पासवान, काजीचक पैक्स अध्यक्ष अरुण यादव, समाजसेवी मनोज सिंह, खैरा सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, एनके ग्लोबल स्कूल गया के डायरेक्टर मृत्युंजय कुमार, समाजसेवी उपेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच रामचंद्र सिंह, प्रिंस एट भट्ठा मालिक अजय सिंह समेत दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

विधवा के हत्यारोपी 7 अभियुक्तों को आजीवन कारावास, लगा अर्थ दण्ड भी

औरंगाबाद: आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे-5 उमेश प्रसाद ने मुफस्सिल थाना कांड संख्या -11/12,एस .टी. आर -360/12,जी. आर-120/12 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए सभी सातों अभियुक्तों को सज़ा सुनाई।

एपीपी देवीनंदन सिंह ने बताया कि अभियुक्त अमरेन्द्र सिंह,राम ध्यान सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, संजय सिंह, गुड्डू सिंह, साकेत सिंह और निखिल सिंह सभी निवासी बाला कर्मा को आज़ भादंवि धारा -302/201 में आजीवन कारावास की सजा और पच्चीस हजार रुपए जुर्माना लगाया है। जुर्माना न देने पर एक साल अतिरिक्त साधारण कारावास होगी।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि सभी अभियुक्तों को 06/12/24 को बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया था। प्राथमिकी सूचक रविरंजन कुमार सिंह ने 18/01/12 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि जमीन विक्रय विवाद के कारण

अभियुक्तों ने विधवा मां

जयमति कुंवर उर्फ देवती देवी की 18/01/12 के शाम 08 बजे चतरा ग्राम पुल के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2206 कारतूस एवं दो प्रेशर आईडी बरामद

औरंगाबाद : जिले की पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है। नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं संयुक्त अभियान के तहत 2206 कारतूस एवं दो प्रेशर आईडी बराबद किया है।

इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 अमित कुमार ने मदनपुर में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि औरंगाबाद एसपी अमृतसर के निर्देशन पर सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के उपसमदेष्टा धीरेंद्र पाठक अपर पुलिस अधीक्षक अभियान दिवेश मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू अमित कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से चलाए गए।

अभियान के तहत औरंगाबाद पुलिस एवं सीआरपीएफ के द्वारा मदनपुर प्रखंड के पचरुखिया स्थित कैंप से लगभग 1300 मीटर की दूरी पर दक्षिण पूरब दिशा में करीबाडोबा एवं बांसडीह पहाड़ी के बीच से कुल 2206 कारतूस एवं लगभग तीन चार केजी दो प्रेशर आईडी बम बरामद किया गया। प्रेशर आईडी बम को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि 303 का 1970 पीस कारतुस, 5.539 एमएम का 230 कारतूस एवं 7.6251 एमएम का 26 कारतूस बरामद किया गया।

इस छापामारी दल में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर समीर कुमार यादव विकास मीणा भारत सिंह मदनपुर थाना के माधव कुमार सिंह बीडीएस अक्षय कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

नये जिला अभियोजन पदाधिकारी के रुप में दीपक कुमार सिन्हा ने आज ग्रहण किया पदभार, अधिवक्ता एस.के स्नेही ने बुके देकर किया गया उनका स्वागत

औरंगाबाद : व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला अभियोजन पदाधिकारी दीपक कुमार सिन्हा ने आज पदभार ग्रहण किया और न्यायिक कार्य में भाग लिया। जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के सहायक सचिव सतीश कुमार स्नेही ने बुके देकर स्वागत किया।

अधिवक्ता ने बताया कि डीपीओ दीपक कुमार सिन्हा यहां से पहले निगरानी विभाग अंवेषण व्युरो पटना के विधि पदाधिकारी थे। अभियोजन पदाधिकारी के रूप में आरा और जहानाबाद कार्य कर चुके हैं। पूर्व जिला अभियोजन पदाधिकारी उमेश कुमार का तबादला जिला अभियोजन पदाधिकारी कटिहार हो गया है।

नये जिला अभियोजन पदाधिकारी के पद ग्रहण करने पर लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल,जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय सिंह महासचिव सिद्धेश्वर विधार्थी , अनुमंडलीय अभियोजन पदाधिकारी नवीन चतुर्वेदी, संजय सिंह,विकास कुमार सहित अन्य ने शुभकामनाएं सहित बधाई दी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

4 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले की उपहारा पुलिस ने थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव से 4 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

इस बात की जानकारी देते हुए उपहारा थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने आज बुधवार की शाम करीब 3:00 बजे बताया कि गुप्त सूचना पर हमीदनगर गांव निवासी रामदयाल पासी के घर छापेमारी कर 4 लीटर शराब जब्त किया गया है।

इस मामले में रामदयाल पासी को आरोपी बनाते हुए बुधवार को जेल भेज दिया गया है।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार रिपोर्ट

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,1 किलो 66 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।आज बुधवार की सुबह उपहारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र हमीदनगर गांव से 1 किलो 66 ग्राम गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उपहारा थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि हमीदनगर निवासी रंजय दुबे अपने घर पर गांजा की तस्करी करता है। जिसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर कर उसके घर पर छापेमारी की गई, छापेमारी के क्रम में 1 किलो 66 ग्राम गांजा के साथ उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार युवक को बुधवार को जेल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इधर इस कार्रवाई से गांजा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार के रिपोर्ट

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक घर में छापेमारी की, देशी कट्टा के साथ युवक को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले की उपहारा थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलारु गांव के एक घर से एक देशी कट्टा जब्त करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक कपिलदेव यादव बिलारु का रहनेवाला है।

दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता बताया कि सोमवार को थानाध्यक्ष मनेश कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि कपीलदेव यादव अपने घर में अवैध हथियार छिपाकर रखे हुए है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, थाना के अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ प्रस्थान कर कपील देव यादव के घर पहुंचे तो एक व्यक्ति उपस्थित मिला। जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम कपीलदेव यादव बताया।

उसके घर का तलाशी लिए जाने के दौरान घर में रखे स्टील के बक्सा में रखा एक देशी कट्टा बरामद हुआ। जिसे विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया एवं उक्त व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया। हालंकि, कोई कारतूस जब्त नहीं किया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि यह पूछताछ किया जा रहा है कि उसके पास अवैध हथियार कहां से आया।इस संबंध में उपहारा थाना कांड सं0-130/24 दर्ज करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही है। इस कांड के अनुसंधानकर्ता पीएसआई प्रियंका कुमारी हैं।

छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावे सब इंस्पेक्टर गिरधर उपाध्याय,सिपाही संजय कुमार यादव,निरंजन कुमार शर्मा, शिल्पी कुमारी शामिल थे।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार रिपोर्ट

3 देशी कट्‌टा, 44 जिंदा कारतूस और दो खोखा के साथ एक गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले की गोह थाना पुलिस ने एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन अवैध हथियार व 44 कारतूस जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि रविवार को गोह के प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार को औरंगाबाद एसटीएफ द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अल्हन परासी के नंदकिशोर शर्मा अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए है।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेत प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं एस०टी०एफ० (रफीगंज) की टीम के साथ अल्हन परासी पहुंचे। नंदकिशोर शर्मा के घर की घेराबंदी करते हुए घर की विधिवत तलाशी ली गई तलाशी के क्रम एक व्यक्ति घर में उपस्थित मिला।

तलाशी के दौरान अनाज के बोरा में छिपाकर रखा तीन तीन देशी कट्टा, 44 जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम नंदकिशोर शर्मा उर्फ शंकर शर्मा बताया। उक्त देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, एवं खोखा को विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया एवं पकड़ाये व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। मामले में गोह थाना कांड सं0-357/24 दर्ज कर अग्रीम कारवाई की जा रही है। कांड के अनुसंधानकर्ता पीएसआई विवेक कुमार बनाए गए है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ पूर्व से भी गोह थाना कांड 244/ 22 दर्ज है जो मारपीट की घटना से संबंधित है इसमें आरोप पत्र भी समर्पित किया जा चुका है।

छापेमारी टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष के अलावे पीएसआई,पीएसआई रंजीत इसकुमार,पिंकी कुमारी, पूजा शर्मा,सिपाही रामाशीष पासवान, बमबम कुमार यादव,सत्येन्द्र कुमार एवं रफीगंज एसटीएफ टीम शामिल थे।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार रिपोर्ट