सजायाफ्ता कैदी रंजीत की मौत की खबर सुन पूर्व सांसद सुशील सिंह ने परिजनो से की मुलाकात,जिला प्रशासन से की यह मांग
औरंगाबाद : भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह औरंगाबाद मंडल कारा में बंद सजायाफ्ता कैदी सदर प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव के निवासी रंजीत सिंह की मौत की खबर सुनकर देर रात सदर अस्पताल पहुँचकर परिजनों से मुलाकात किया।
सांसद ने कहा कि रंजीत सिंह वर्ष 2018 से जेल में बंद थे। गुरुवार को अचानक जेल में उनकी तबियत बिगड़ गयी। जिसके बाद जेल प्रसाशन के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।मृतक के परिजनों ने इलाज नहीं कराने का आरोप लगाया है।
परिजनों ने पूर्व सांसद से कहा कि उनकी तबीयत खराब थी पर जेल प्रबंधन के द्वारा उनका इलाज नहीं कराया गया।देर शाम परिजनो को मोबाइल पर जेल प्रशासन के द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि रंजीत सिंह का तबियत खराब है आप सदर अस्पताल आइए इनको सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया जा रहा है। जब परिजन लोग सदर अस्पताल पहुँचे वँहा देखे की रंजीत सिंह को जेल से ही मृत लाया गया था। परिजन ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और काफी आक्रोशित दिखे।
पूर्व सांसद ने इस घटना को लेकर देर रात जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से फ़ोन पर बात कर सभी बातों से अवगत कराया और इस घटना का उच्चस्तरीय जाँच और जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप को लेकर एफआईआर करने का माँग किया एवं शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड गठित कर डॉक्टर का टीम बनाकर और वीडियो रिकॉर्डिंग करवाकर पोस्टमार्टम कराया जाए।
हत्या के मामले में उक्त कैदी को आजीवन कारावास की सजा हुई थी।कैदी ने सीने में दर्द होने की शिकायत की थी।
इस मौके पर सदर अस्पताल में जिला महामंत्री अधिवक्ता मुकेश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,पैक्स अध्यक्ष गुंजन सिंह,पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरबिन्द सिंह एवं सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं मृतक के परिजन लोग मौजूद थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Dec 13 2024, 16:19