हैदराबाद के संध्या भगदड़ केस में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी:घटना के लिए वो कैसे जिम्मेदार? क्या है इस घटना के पीछे की सच्चाई?
हैदराबाद के संध्या भगदड़ केस में साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के लिए उन्हें चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. मगर सवाल यही उठ रहा है कि संध्या थिएटर में घटी उस घटना के लिए अल्लू अर्जुन कैसे जिम्मेदार हैं? दरअसल, चार दिसंबर को पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मची थी.
इस भगदड़ में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया. दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि बेटे की हालत को गंभीर बताते हुए उसका इलाज जारी रखा. इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन, उनके बाउंसर और संध्या थिएटर के खिलाफ हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया.
घटना के लिए वो कैसे जिम्मेदार?
मगर सवाल वही है कि इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन जिम्मेदार कैसे? यह इसलिए क्योंकि संध्या थिएटर की तरह ही बाकी थिएटरों में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग हुई लेकिन वहां हादसा नहीं हुआ लेकिन संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन को देखने काफी संख्या में उनके फैंस आ गए, जिसका अंदाजा न अल्लू अर्जुन को था और नहीं थिएटर के मालिक को.
माफी भी मांगी, 25 लाख रुपये भी दिए
इसका नतीजा ये हुआ कि अल्लू अर्जुन के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद इसको लेकर जमकर बवाल काटा गया. अल्लू अर्जुन ने इस घटना पर दुख जताया और पीड़ित परिवार से माफी भी मांगी. साथ ही मुआवजा और इलाज का भी वादा किया. अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को मदद के तौर पर 25 लाख रुपये भी दिए. इसके बावजूद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ और आज पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया. चिक्कड़पल्ली थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने भगदड़ की वजह से संध्या थिएटर प्रबंधन को बताया. पुलिस ने बताया कि थिएटर प्रबंधन ने अल्लू अर्जुन के आने की जानकारी नहीं दी. घटना उस समय हुई जब अल्लू अर्जुन अपने बाउंसर के साथ अंदर जा रहे थे. जब इस घटना के लिए थिएटर प्रबंधन जिम्मेदार है तो फिर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी कैसे हुई, यह सवाल बना हुआ है.
फिल्म की 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ देश विदेश में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. उम्मीद है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद इस फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होगी.
Dec 13 2024, 14:51