गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर गोबिंदपुर थाने की पुलिस ने बीते रात को की बड़ी कार्रवाई 295 पेटी अवैध शराब किया जब्त ।
धनबाद: गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के थाना के समीप जीटी रोड पर वाहन चैकिंग लगाकर गोबिंदपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात 9  की बड़ी कार्रवाई 295 पेटी अवैध शराब किया जब्त सीटी एसपी अजीत कुमार ने शुक्रवार की दोपहर 12 बजे प्रेसवार्ता कर दी जानकारी. प्रेसवार्ता के दौरान सीटी एसपी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की मैथन की तरफ से एक टाटा ट्रक गाड़ी संख्या BR01GE-1552 में 295 पेटी अवैध शराब लोड कर बिहार ले जाया जा रहा है. प्राप्त सुचना के आधार पर गोबिंदपुर के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रुस्तम अली अपने दल बल के साथ थाना के समीप जीटी रोड पर वाहन चैकिंग लगाकर अवैध शराब लोड सहित चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं चालक की पहचान बलबीर सिंह उत्तर प्रदेश के निवासी के रूप में हुई है. प्रेस वार्ता के उपस्थित रहे मुख्यालय 1 के डीएसपी शंकर कामती, ASI दिनेश मेहता, गोरव कुमार, गुरदायल सबर, फरीद आलम, सुखदेव उरांव सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे
अज्ञात व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जांच में जुटी पुलिस।
धनबाद जिले के बरवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दमकल बड़वा के समीप धोबी बस्ती के सामने एक अज्ञात शव मिला जिसको अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर लघु लोहान करके रोड किनारे फेंक दिया था वहीं मौके पर पुलिस की टीम पहुंच के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया इसके बाद डीएसपी शंकर कामती कर मौके पर पहुंच कर घटना के जगह का जायजा लिए और उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने किसी अज्ञात आदमी को दो गोली मारकर उन्हें लघु लोहान कर दिया अभी घटना की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और शव का भी पहचान नहीं हो पाया है अभी आमने-सामने के सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए जांच की जा रही है
बच्चे देश के सुनहरे भविष्य है जिन्हें सवांरना और साजना हम सब का कर्तव्य: प्रधान जिला जज मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए बीस सदस्यीय टीम का
धनबाद:बच्चों को विशेष तौर पर कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के सर्वोच्च न्यायालय(नालसा) के निर्देश के आलोक में धनबाद में मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए फ्री लीगल सर्विस यूनिट का गठन किया गया है ।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में गठित उक्त कमेटी का अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन  को बनाया गया। कमेटी में सेवानिवृत्त न्यायिक पदाधिकारी के रूप में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पियूष कुमार
एलएडीसीएस डिप्टी चीफ के अलावा,पैनल अधिवक्ताओं के अलावा पारा लीगल वॉलंटियर को भी शामिल किया गया। इस कमेटी द्वारा मानसिक रूप से दिव्यांग, देखभाल व संरक्षण योग्य बालकों और विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के संरक्षण और पुनर्वास से संबंधित मामलों में सहायक के तौर पर कार्य किया जायेगा़।
उक्त बातें शुक्रवार को डालसा द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन डालसा वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कही, उन्होंने कहा कि नालसा के निर्देश पर बच्चों को चाईल्ड फ्रेंडली लीगल एड दिया जाएगा यह यूनिट नालसा द्वारा प्रायोजित वत्सल्य तथा सहयोग योजना के तहत मिलने वाली हर सरकारी  योजनाओं,सुविधाओं को भी बच्चों को दिलवाने में सहयोग करेगा।बच्चे देश के सुनहरे भविष्य है जिन्हें सवांरना और साजना हम सब का कर्तव्य है।कार्यशाला के प्रथम चरण में अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन ने यूनिट के सदस्यों को इस यूनिट के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के विषय मे बताया।वहीं मनोरोग विशेषज्ञ शाहनवाज जाफर ने मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के देखभाल के विभिन्न तरीकों को बताया । न्यायाधीश श्री रोशन ने बताया कि चिल्ड्रेन यूनिट में सेवानिवृत्त न्यायिक पदाधिकारी पियूष कुमार (चेयरमैन पीएलए) एलएडीसीएस डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट,पैनल अधिवक्ता अभिजीत कुमार साधु,विश्वजीत कुमार सिंह,जितेंद्र कुमार निषाद,करूणा सिन्हा, हसन इमाम ,हरि विश्वकर्मा,निरज कुमार सिंह,संदीप कुमार,  पीएलवी चंदन कुमार, अजीत कुमार दास,नवीन कुमार, राजेश कुमार सिंह, पंकज वर्मा,निमाई प्रमाणिक,योगेश्वर नाथ, विनय कुमार सिन्हा,अनामिका सिंह, सीता कुमारी शामिल हैं।
सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति का 15 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड में सामूहिक विवाह का होगा आयोजन
धनबाद: गुरुवार, 5 दिसंबर को हीरापुर स्थित वेडिंग ब्लिस मैरिज गार्डन में सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष मंजी त सिंह की अध्यक्षता में की गई।समिति के अध्यक्ष  प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लगातार 11वें वर्ष सामूहिक विवाह समिति के द्वारा 15 जनवरी 2025 को 101 जोड़ों का विवाह की जा रही है।सामूहिक विवाह का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है अभी तक कुल 14 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले चुके हैं फार्म बेकार बांध स्थित पंडित डेकोरेटर में नि:शुल्क दी जा रही है।सामूहिक विवाह  में सभी धर्मो का विवाह अपने-अपने रीति-रिवाज से की जाती है।समिति धनबाद का सबसे गौरवशाली कार्यक्रम सर्व धर्म सामूहिक विवाह विगत 10 वर्षों से करते आ रहे हैं जिसमें किसी वर्ष 101 या किसी वर्ष 111 बालिग बच्चे –बच्चियों का विवाह कराया जा चुका है।सभी धर्म के बच्चे एवं बच्चियों की शादी एक मंच पर की जाती है इसमें 180 बाय तीस फुट का विशाल मंच बनाया जाता है जिसमें सभी 101 दूल्हा और दुल्हन बैठते हैं और सामने बैठे हजारों लोग इस  ऐतिहासिक विवाह के साक्षी बनते हैं।जिसका बहुत ही अद्भुत  और मनोरम नजारा होता है जिसमें बच्चों और बच्चियों के धर्म के रीति रिवाज के अनुसार विवाह कराया जाता है जिसके हर वर्ष पूरे झारखंड के विभिन्न जिलों से हजारों लोग साक्षी रहते हैं। सामूहिक विवाह में धनबाद के  कई संस्थाओं का सहयोग रहता है। जोड़ों को जरूरी सामान उपहार के तौर पर दिया जाता है।समिति के चेयरमैन मंजीत सिंह ने बताया कि विवाह के लिए लड़कियों का उम्र 18 वर्ष और लडको की 21 वर्ष कम से कम होनी चाहिए।फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2025 तक रखी गई है।समिति की महिला विंग की जया सिंह ने बताया की इस यादयार सर्वधर्म विवाह में समिति की महिला सदस्याओं की अहम भूमिका रहती है।मेहंदी रस्म से लेकर हल्दी तक की  पारंपरिक वयवस्था रहती है। बारात और शरात के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है। बैठक में द्वारका प्रसाद तिवारी, भगतजी भगत, दिलीप सिंह, तारक नाथ, समीरन सरकार, जितेंद्र मालाकार, संगीता जायसवाल, अनु, नवीन गुप्ता आदी मौजूद थे।
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे बर्बरता के खिलाफ धरना - प्रदर्शन
धनबाद: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे बर्बरता के खिलाफ मंगलवार को हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना - प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश की सरकार को हिंदुओं को सुरक्षा देने के लिए कहे एवं वहां हिन्दुओं के साथ हो रहे अमानवीय कृत की निंदा करें। बांग्लादेश को स्मरण दिलाए कि वह लियाकत नेहरू पैक्ट मानने को बाध्य है। बांग्लादेश को चेतावनी दें कि बांग्लादेश को भारत ने बनाया है एवं चाहे तो भारत उसका अस्तित्व मिटा सकता है। जो हिंदू भारत आना चाहते हैं उनको आने दें। बांग्लादेश में अन्यायपूर्ण गिरफ्तार स्वामी चिन्मय कृष्णवास ब्रह्मचारी को तत्काल मुक्त किया जाए।
प्रो.डॉ.दीपक कुमार सेन को मिला उत्कृष्ट बासभूमि पुरस्कार
धनबाद:मुर्शिदाबाद जिला के बहरामपुर,रबिंद्र भवन में  बास भूमि पत्रिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रो. डॉ.डी. के .सेन संपादक शिल्पी अनन्या को उत्कृष्ट बंगला पत्रिका के लिए प्रतिष्ठित  बास भूमि पुरस्कार दिया गया।बांस भूमि पत्रिका के संपादक अरूप चंद्र प्रख्यात इतिहासकार शोधकर्ता लेखक और कवि है।बाश भूमि पत्रिका 45 वर्ष से प्रकाशित हो रहा है।उनके द्वारा पिछले 16 वर्ष से पूरे देश से बंगला भाषा में उत्क्रिस्ट कार्य के लिए लेखक,कवि, शोधकर्ता चित्रकार और उत्कृष्ट पत्रिका के संपादक को चुना जाता है और उन्हें सम्मानित किया जाता है।यह हर्ष और खुशी की बात है कि इस बार झारखंड धनबाद से प्रकाशित होने वाला त्रैमासिक बंगला  पत्रिका शिल्पे अनन्या के संपादक को दिया गया ।इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के लेखक और कवियों को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उपस्थित डॉ.काशी नाथ चटर्जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत ज्ञान विज्ञान समिति सह परामर्शी शिल्पे अनन्या को अरूप चंद्र के लिखित पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
तीसरी बार विधायक बने राज सिन्हा को उदय एवं दिलीप ने किया सम्मानित
धनबाद: तीसरी बार लगातार धनबाद विधायक बने  राज सिन्हा को सम्मानित करने का सिलसिला ज़ारी है इसी संदर्भ में सोमवार को समाजसेवी उदय प्रताप सिंह एवं युवा नेता दिलीप सिंह ने विधायक राज सिन्हा को अपने साथियों और समर्थकों के साथ लिलोरी माता की पूजा अर्चना की हुई चुनरी ओढ़ाकर एवं प्रसाद खिलाकर सम्मानित किया। मौके पर उदय प्रताप सिंह ने कहा अपने पिछले 10 वर्षों के कार्य बल के आधार पर तीसरी बार भी  धनबाद विधायक चुने गए हैं और पूर्ण आशा है कि वे तीव्र गति से धनबाद विधानसभा का विकास एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। मौके पर विधायक ने उदय प्रताप सिंह एवं दिलीप सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह धनबाद विधानसभा के लोगों का प्यार और आशीर्वाद के कारण ही लगातार तीसरी बार धनबाद विधायक  चुना गया हूं मैं धनबाद विधानसभा के जनता का ऋणी हूं, मैं पूर्ण रूपेण सभी के कसौटी पर खरा उतरूंगा।
सम्मान कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सरवन राय, जिला महामंत्री मानस प्रसून, मनोज मालाकार,हर्ष सिंह रवि सिन्हा, मनोज गुप्ता ,रंजय सिंह, बालमुकुंद, उदय यादव,रिपु सिंह, डब्लू सिन्हा, पिंटू मोदी, डब्लू सिंह,राजा तिवारी, सशी सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
तीसरी बार विधायक बने राज सिन्हा को उदय एवं दिलीप ने किया सम्मानित
धनबाद: तीसरी बार लगातार धनबाद विधायक बने  राज सिन्हा को सम्मानित करने का सिलसिला ज़ारी है इसी संदर्भ में सोमवार को समाजसेवी उदय प्रताप सिंह एवं युवा नेता दिलीप सिंह ने विधायक राज सिन्हा को अपने साथियों और समर्थकों के साथ लिलोरी माता की पूजा अर्चना की हुई चुनरी ओढ़ाकर एवं प्रसाद खिलाकर सम्मानित किया। मौके पर उदय प्रताप सिंह ने कहा अपने पिछले 10 वर्षों के कार्य बल के आधार पर तीसरी बार भी  धनबाद विधायक चुने गए हैं और पूर्ण आशा है कि वे तीव्र गति से धनबाद विधानसभा का विकास एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। मौके पर विधायक ने उदय प्रताप सिंह एवं दिलीप सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह धनबाद विधानसभा के लोगों का प्यार और आशीर्वाद के कारण ही लगातार तीसरी बार धनबाद विधायक  चुना गया हूं मैं धनबाद विधानसभा के जनता का ऋणी हूं, मैं पूर्ण रूपेण सभी के कसौटी पर खरा उतरूंगा।
सम्मान कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सरवन राय, जिला महामंत्री मानस प्रसून, मनोज मालाकार,हर्ष सिंह रवि सिन्हा, मनोज गुप्ता ,रंजय सिंह, बालमुकुंद, उदय यादव,रिपु सिंह, डब्लू सिन्हा, पिंटू मोदी, डब्लू सिंह,राजा तिवारी, सशी सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
संविधान दिवस पर न्यायाधीशों,वकीलों ने ली संविधान की शपथ संविधान के प्रति निष्ठा रखना हम सब का कर्तव्य
धनबाद:भारतीय संविधान की शक्ति उसके उद्देश्य उसमे वर्णित सामाजिक, आर्थिक न्याय की परिकल्पना समझने का इससे अच्छा अवसर कोई नहीं हो सकता ऐसे तो हम रोज संविधान के प्रावधानों के तहत ही काम करते हैं परंतु वर्ष में एक दिन ऐसा भी होता है जिसमें हम अपने संविधान के प्रति निष्ठा प्रकट करने के लिए एक जगह एकत्रित होते इसी कारण आज हम लोगों ने संविधान की शपथ ली है और उसके प्रस्तावना को पढा है उक्त बातें मंगलवार को धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कही।कार्यक्रम में धनबाद के तमाम न्यायिक पदाधिकारी,विधिक स्वयंसेवक,सिविल कोर्ट कर्मचारी,बार एसोसिएशन के अधिवक्ता और उपस्थित अधिकारियों ने संविधान के प्रस्तावना को न्यायाधीशों के संग पढा और संविधान में अपनी निष्ठा प्रकट की। न्यायाधीश श्री तिवारी ने सभी से संविधान के प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने की अपील की।वहीं बार एसोसिएशन में भी अधिवक्ताओं ने संविधान की शपथ ली और प्रस्तावना को पढा।इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने कहा कि संविधान दिवस के अवसर विभिन्न स्कूलों मे जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है जिसके तहत स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग आयोजित की जाएगी जिसमें बच्चे मौलिक अधिकारों के संबंध में अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश टी हसन,लेबर जज प्रेमलता त्रिपाठी,जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीकांत पाठक, स्वयंभू ,एसएन मिश्रा,प्रभाकर सिंह,पारस कुमार सिन्हा,संजय कुमार सिंह कुलदीप मान, राकेश कुमार,नीरज कुमार विश्वकर्मा,साकेत कुमार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी,अवर न्यायाधीश निताशा बारला,एस ए नायर, ऐंजोलिना जोन, सत्यभामा,एम जेड तारा, सिविल जज श्वेता कुमारी,निर्भय प्रकाश, संतोषनी मुर्मू,रजिस्ट्रार आई जेड खान,धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, महासचिव जितेंद्र कुमार समेत एलएडीसीएस डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक कांउसिल नीरज गोयल,शैलेन्द्र झा, स्वाति कुमारी,मुस्कान चोपड़ा डालसा के पैनल अधिवक्ता पैरा लीगल वॉलिंटियर राजेश कुमार सिंह,डिपेंटी कुमारी गुप्ता,हेमराज चौहान ,बसंत द्विवेदी ,किशोर रविदास, पंकज वर्मा,अरविंद प्रसाद अनामिका सिंह,गीता कुमारी,प्रदीप रवानी,ओम प्रकाश दास ,चंदन कुमार, सिविल कोर्ट कर्मचारी मनोज कुमार,सौरव सरकार,अरुण कुमार,संतोष कुमार ,अनुराग पांडे,शमशेर आलम महबूब आलम,विनय राणा,सुदीप कुमार,नाजिर अनिल कुमार,अमित तिर्की,संजय रक्षित, सतिश कुमार, कुमार अरविंद,अनूप सहाय,शाकिब, रणधीर कुमार,समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर को पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई थी तबीयत खराब
धनबाद:रविवार को पुलिस लाइन धनबाद में मृतक त्रिपुरा स्टेट फाइल्स के जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर को श्रद्धांजलि दी गई।त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर धनबाद में चुनाव ड्यूटी में आए थे।
रविवार की सुबह हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया। एसएनएमएमसीएच  में उन्हें भर्ती कराया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान काफी संख्या में अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के बाद सीधे शव को धनबाद पुलिस लाइन लाया गया। यहां उन्हें सलामी देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव भेज दिया गया।श्रद्धांजलि के मौक़े पर सिटी एसपी समेत तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ त्रिपुरा बटालियन के सीनियर कमांडेंट आलोक भट्टाचार्य एवं बटालियन के जवान उपस्थित थेफ्रांसिस जेवियर कुजूर गुमला के रहने वाले थे.मृतक फ्रांसिस जेवियर कुजूर की तैनाती हीरापुर स्थित अभय सिंदरी कॉलेज के मतदान केंद्र 258 में थी। त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की पांच कंपनी को धनबाद के छह विधानसभा में प्रतिनियुक्त किया गया था।