अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस का एक्शन, एक महिला की हुई थी मौत
#allu_arjun_arrested_by_hyderabad_police
दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के स्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। एक सिनेमा हॉल में उनकी फ़िल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था।दरअसल, पुष्पा 2 का 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या सिनेमा में प्रीमियर रखा गया था। जहां पर एक्टर के अचानक से पहुंचने से फैंस बेकाबू हो गए थे और इस दौरान भगदड़ मच गई थी। जिससे एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया था।
फिल्म ‘पुष्पा-2’ और खुद अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि लोग उनकी एक झलक देखने को आतुर रहते हैं। इस कड़ी में वो अपने फिल्म का प्रमोशन करने अलग-अलग जा रहे थे और इसी क्रम में वो संध्या थिएटर भी पहुंचे थे। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हुए हादसे के बाद अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था।
इस घटना पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले को खारिज करने की मांग करते हुए अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि इस घटना में महिला की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि किसी फिल्म की रिलीज के मौके पर थिएटर में आना उनके लिए स्वाभाविक है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार थिएटर में आ चुके हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुईं। एक्टर ने कहा कि उन्होंने थिएटर प्रबंधन और एसीपी को सूचित किया कि वह थिएटर के पास आ रहे हैं। उनके मुताबिक, कोई लापरवाही नहीं हुई और आरोप झूठे हैं।
वहीं, हादसे के बाद से ही वो (अल्लू अर्जुन) पीड़ित परिवार को सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने इस हादसे पर दुख भी जताया और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और इलाज का वादा भी किया था। अल्लू अर्जुन ने परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया था।
Dec 13 2024, 14:08