युवा शक्ति के माध्यम से विकसित भारत की ओर कदम: पामीर सिंह, जिला युवा अधिकारी
जहानाबाद: नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने कहा कि "युवा शक्ति से जन-भागीदारी को साकार किया जा सकता है।" आज, 10 दिसंबर 2024 को, राष्ट्रीय युवा उत्सव (12-16 जनवरी 2025) में भाग लेने के उद्देश्य से जिले में आयोजित विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता को लेकर समीक्षा की गई।
इस कार्यक्रम के तहत आरोही कोचिंग सेंटर, काको के निदेशक अनिल कुमार माधव, क्लाइमेक्स कोचिंग सेंटर के सचिव सुरेंद्र मोहन, और स्मार्ट कंप्यूटर सेंटर, हुलासगंज के प्रतिनिधि रौशन कुमार एवं रंधीर कुमार ने 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित डिजिटल क्विज प्रतियोगिता में छात्रों और युवाओं को mygov.in पर पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया।
35,000 युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य
जिले में आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता के लिए 35,000 युवाओं को quiz.mygov.in पर जोड़ने का लक्ष्य रखा गया। इसमें सभी प्रखंडों के युवा मंडलों, महिला मंडलों, महाविद्यालयों, पॉलीटेक्निक कॉलेजों, +2 स्तरीय कॉलेजों, और कोचिंग सेंटरों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्राचार्यों और शिक्षकों का योगदान
कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों, और सक्रिय युवा नेताओं ने भी सराहनीय भूमिका निभाई। उनकी सहभागिता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
प्रतियोगिता के उद्देश्य और आशाएं
पामीर सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं के कौशल विकास और डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जहानाबाद जिले के युवा विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए चयनित होंगे।
आह्वान और समर्थन
कार्यक्रम के आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और उनके मार्गदर्शकों को इस पहल का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया। यह आयोजन न केवल युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें विकसित भारत की दिशा में प्रेरित करेगा।
Dec 13 2024, 11:39