आजमगढ़ : गन्ने के खेत में लगी आग दो बीघा जलकर खाक

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी में आज दिन गुरुवार को शाम लगभग 3:00 बजे राजाराम यादव रामसूरत यादव पुत्रगड़ रामसुमेर यादव निवासी ग्राम पकड़ी और उनके बगल रामचेत यादव पुत्र माता बदन यादव ग्राम मुबारकपुर के खड़ी गन्ने के खेत में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई  । जब की वहां पर अगल-बगल कोई भी विद्युत का तार या फिर मकान नहीं है । गन्ने के खेत में अचानक आग लग जाने से गन्ने का खेत पूरी तरीके से धु धु कर जलने लगा ।इसके बाद जब आग पूरी तरह विकराल होगई तब जाकर लोग जान पाए की गाने के खेत में आग लग गई है । आग लगाते देख अगल-बगल के लोग शोर मचाना शुरू किए इसके बाद किसान गन्ने की खेत की तरफ दौड़े और दर्जनों की संख्या में किसान आगको बुझाने का प्रयास किए इसके बाद किसी तरीके से 2 घंटे के बाद आंग पर काबू पाया गया ,लेकिन दो बीघा गन्ने का खेत जलकर खाक हो गया । इसमें लगभग 3 लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी और ईसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल और किसी विभाग को और गन्ना विभाग को भी दे दी गई। पीड़ित राजाराम यादव ने बताया ने बताया कोई राहगीर शौच करने के बहाने गया होगा और बीड़ी जलाकर फेंक दिया होगा तभी जाकर इस तरह की घटना हुई है ।
आजमगढ़ : सफलता के लिए लक्ष्य को सामने रखें,शिक्षा और खेल एक दुसरे के पूरक: -संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । भारत स्काउट गाइड की 28 वीं मंडलीय प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन श्री शंकर जी इंटर कालेज कटवा गहजी में बुधवार से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंडल के मऊ,बलिया,आजमगढ़ की दो दर्जन टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ दिनेश सिंह रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की गई। गहजी इंटर कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, नृत्य, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि का स्कूल के प्रबंधक डॉ अशोक सिंह व प्रधानाचार्य प्रवीण सिंह ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अशोक सिंह, संचालन प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट आजमगढ़ नौसाद अली सिद्धिकी ने किया। स्काउट और गाइड की टीमों के द्वारा मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह को मार्च पास्ट की सलामी दी गई। संबोधित करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने कहा यहां ऋषि दुर्वासा की तपोस्थली व मौनी बाबा की तपो भूमि है जहां नाम से श्री शंकर जी कालेज में विराजमान हो जैसे भूमि को नमन है।कहा कि जीवन में शिक्षा और खेलक का बड़ा ही महत्व है दोनों एक दुसरे के पूरक हैं यहां स्काउट और गाइड में कैंप के माध्यम से प्रतिभागी राष्ट्रभक्ति का पाठ सीखते हैं तो कठिनाइयों का कैसे सामना करना है विषम परिस्थितियों मे निर्णय लेने की क्षमता निखरती है समाधान निकालने की दूर दृष्टि मिलेगी कहां की आप यहां पर जो सिखेंगे संकल्प लेकर जायेगे कि हम जीवन में अच्छाईयों का अनुसरण करें और अपने लक्ष्य को हमेशा सामने रखें सफलता आपके कदम चूमेगी। प्रबंधन डॉ अशोक सिंह, सचिव प्रवीण सिंह, डॉ अजीत सिंह, राकेश चतुर्वेदी, शिवलाल मौर्य, राजेश कुमार, राजीव सिंह, डॉ प्रकाश मिश्रा, सूर्य प्रकाश यादव, चन्द्रकांता शुक्ला,सुनीता सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़ : ग्रामवासियों के विरोध पर लेखपाल ने रोका जमीन की प्लाटिंग
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। माहुल नगर से पवई जाने वाली सड़क के किनारे इमामगढ़ गाँव में हो रहे जमीन के प्लाटिंग के कार्य को लेखपाल ने बुधवार देर शाम रोकवा दिया। जिससे हड़कंप मच गया। माहुल पवई मार्ग पर अशरफियां कांवेंट स्कूल के पश्चिमी तरफ सड़क पार करके एक नाला जाता है।जहां कुछ लोग जमीन खरीद कर और वहां मिट्टी की पटाई कर प्लाटिंग का कार्य कर रहे । उसी जमीन के बगल में सड़क से सटा 10 फीट चौड़ा रकबा ग्राम समाज का है।
ग्रामीणों ने ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कार्य करने का आरोप लगाते हुए वहां इकट्ठा हो गए जिससे दोनों पक्षों में कहा सुनी होनी शुरू हो गई। इसकी सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नाथ तिवारी के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल महताब आलम ने वहां पहुंच कर प्लाटिंग का कार्य सख्ती से रोकवा दिया,और हिदायत दी कि जब तक ग्रामसमाज और सड़क के जमीन को सीमांकन कर चिन्हित न हो जाय तब तक कार्य बंद रखे। इस मौके पर प्रधान दिनेश यादव, माता प्रसाद पाण्डेय, पांचू, बृजेश आदि रहे।।
आजमगढ़ : मिशन शक्ति ,साइबर क्राइम के बारे में विद्यालय के बालिकाओं को जागरूक किया गया
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के मेज़वा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सोमवार को साइबर क्राइम और मिशन शक्ति के बारे बच्चो को जागरूक किया गया । महिला उपनिरीक्षक फूलपुर प्रियंका तिवारी एवं महिला कांस्टेबल कृष्णा शुक्ला ने यातायात ,साइबर क्राइम एवं मिशन शक्ति के बारे में बच्चों को जागरूक किया । विशेष रूप से साइबर क्राइम के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए घर गाव में माता पिता पड़ोसी को जागरूक करने को बताया गया ।उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी ने मिशन शक्ति के बारे में महिला उत्पीड़न सहित महिलाओं छात्राओ को 1090 महिला हेल्प लाइन के प्रति जागरूक किया गया । साइबर क्राइम के प्रति बताया गया किसी अपरचित काल पर कभी भी अपना आधार सहित खाता नम्बर आदि शेयर न करे ,अगर आप के आप के परिवार में कोई फोन आता है कि मैं आमुख पुलिस बोल रहा हु आप का लड़का पकड़ा गया है । छोड़ने के लिए पैसों की मांग करे तो उसके झांसे में न आये। तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
आजमगढ़ : सीएमओ कार्यालय में लगी आग ,मची अफरा तफरी , फर्नीचर और कागजात जलकर हुई राख
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। सीएमओ कार्यालय की छत पर स्टोर कक्ष में वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी। इस घटंना के बाद वहां काफी देर तक हड़कंप की स्थिति बनी रही। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सीएमओ कार्यालय के छत पर स्थित स्टोर कक्ष में दिन में उस समय आग लग गई जब वहां पर दरवाजे की वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से आग भड़क उठा और इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी पहुंच गई। मौके पर उपस्थित कर्मचारियों व फायर ब्रिगेड कर्मियों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कक्ष में मौजूद फर्नीचर, कागजात आदि सामान जलकर खाक हो गया। सीएमओ डॉ अशोक कुमार का मानना है कि इस कक्ष में बहुत महत्वपूर्ण कागज नहीं थे। यह जांच का विषय है की क्या नुकसान हुआ है। इस आग ने किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाई।
आजमगढ़ : एसडीएम ने पोलियो से बचाव के लिए दो बूंद दवा पिला कर पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की किया शुरुआत
सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद फूलपुर में रविवार को उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी द्वारा पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया गया । इस दौरान उपजिलाधिकारी ने नवजात बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाकर समस्त फूलपुर वासियों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अपील किया ,उन्होंने ने कहा कि अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को स्थानीय बूथ पर जाकर पोलियो ड्राप अवश्य पिलाने एवं अभियान के सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वाहन किया । इस अवसर पर केंद्र अधीक्षक फूलपुर डॉ शशिकांत जी, वरिष्ठ नेत्र रोग परीक्षण अधिकारी डॉ आर. वी. वर्मा. , सहायक शोध अधिकारी उमेश कुमार यादव , स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अज़ीम जी, यूनिसेफ़ प्रतिनिधि कुलभूषण द्विवेदी , WHO प्रतिनिधि अमित चौहान , वैक्सीनेटर आरती रानी आदि लोग मौजूद रहे ।
आजमगढ़ : एडीएम आजाद भगत सिंह ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ ।रविवार को भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के 32 वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन श्री शंकर जी इंटर कालेज कटवा गहजी पर किया गया । प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न कालेजों के कुल बीस टीमों ने सहभागिता की कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह , विशिष्ट अतिथि तहसीलदार बूढनपुर अरुण वर्मा और डॉ अशोक सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर धूप दीप और माल्यार्पण कर किया गया ।
वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना नृत्य आदि प्रतिभागी टमों के द्वारा प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथियों स्काउट और गाइड के प्रतीक ध्वज का ध्वजारोहण किया गया । तत्पश्चात स्काउट के सभी टीमों के द्वारा मार्च पास्ट पर सलामी दी गई। संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने कहा यहां मुख्य अतिथि के रूप में डीएम साहब आने वाले थे ,लेकिन किन्हीं कारण वश उन्होंने मुझे अपना प्रतिनिधि बनकर कार्यक्रम में भेजा है। कहां की जीवन में खेल का अपना महत्व है। और सभी प्रतिभागी खेल भवना से खेले कहां की हमारे जीवन में अनुशासन एक महत्वपूर्ण बिंदु है और सफलता की सीढ़ अनुशासन से होकर निकलती है ,हम अनुशासन में रहते हुए अपने लक्ष्य को निश्चित अपने सामने रखें सफलता खुद-ब-खुद हमारे कदम चूमेगी छात्र जीवन में एकाग्रता की जरूरत होती है ।
  प्रतियोगिता के आयोजक गहजी इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ अशोक सिंह, प्रधानाचार्य प्रवीण सिंह के द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व बैज लगाकर सम्मानित किया गया। बताते चलें तीनदवसीय चलने वाली जिला स्काउट प्रतियोगिता के उपरांत 11 दिसंबर से इसी जगह पर तीन दिवसीय मंडलीय स्काउट और गाइड प्रतियोगिता का आयोजन होगा जो 13 दिसंबर तक चलेगा। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर दिनेश सिंह ने किया इस मौके पर प्रबंधक डॉ अशोक सिंह, प्रधानाचार्य प्रवीण सिंह, नौशाद अली सिद्दीकी, डॉ अजीत सिंह, रणवीर सिंह, राकेश चतुर्वेदी, एसबी मिश्रा, सतीश श्रीवास्तव, राजीव रंजन, प्रमोद दुबे, आदि स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे ।
आजमगढ़ : श्रीराम सहित चारों भाई के विवाह के बाद जनकपुर में खाया खिचड़ी,मङ्गल गीत से गुजा पूरा क्षेत्र
सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । शनिवार को दुर्वासा महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन संत श्री 1008 मौनी बाबा के गहजी महिपालपुर राम जानकी आश्रम पर तीन दिवसीय राम विवाहोत्सव के क्रम में अंतिम दिन राम सीता विवाह के उपरांत  राम,भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न सहित चारों भाइयों ने खिचड़ी खिलाया गया ,तो जनकपुर के महिला व पुरूषों ने यथा शक्ति दान दहेज देकर प्रभू को खिचड़ी खिलाई । आश्रम के  साधू संतो ने पुष्प वर्षा कर मंगलगीत गया। जनकपुर के पुरोहित सीताराम तिवारी ने मंत्रोच्चार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया । प्रभू श्रीराम के खिचड़ी खाने के बाद खिचड़ी भोज में प्रसाद वितरण देर रात तक चलता रहा। बाल संत शुभमदास ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि राम  सीता विवाह का मठ मंदिरों पर विशेष महत्व है । 
राम विवाहोत्सव को देखने सुनने से कष्ट दूर होते हैं। राम नाम सुमिरन से मनुष्य भव सिन्धू रूपी संसार से  मोक्ष को प्राप्त हो जाता है । रामचरितमानस हमें संबंधों का कैसे निर्वहन किया जाता है सिखाता है । पिता,माता,भाई, पत्नी, सेवक  किसके साथ कैसा व्यवहार हो सिखने को  मिलता है। बनवास के समय श्रीराम माता कौशल्या से कहते हैं कि पिता महाराज ने राज्य जैसे छोटी सीमा का राजा नहीं बनाया, पिता ने बड़े भूभाग का राजा बनाया है । जिससे मैं बहुत खुश हूं यह आदर्श, समर्पण, मर्यादा,सेवा, संकल्प हमें रामचरितमानस से सिखना चाहिए।
इस मौके पर आश्रम के महंथ 108 हरिप्रसाद दास, बाल संत शुभमदास, राजनाथ पांडेय, प्रबंधक पवन चतुर्वेदी, सतेन्द्र चौबे, उपेन्द्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
 
आजमगढ़ : ग्राम प्रधान के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक संग्राम यादव
आजमगढ़ । अहरौला कस्बे के बगल मतलूबपुर के ग्राम प्रधान रहे गजाधर प्रसाद गुप्ता जिनका 55 वर्ष का 30 नवंबर की सुबह घर पर ही अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई जबकि उसके एक दिन पहले उनके सहायक रहे संजय कुमार उम्र 35 वर्ष का भी प्लेटलेट्स डाउन होने से उनकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई 1 दिन के अंतराल में ग्राम प्रधान और सहायक की मौत ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया और एक ही घाट पर दोनों लोगों का अंतिम संस्कार किया गया गजाधर प्रसाद गुप्ता 25 मई 2021 को ग्राम पंचायत मतलूबपुर के विकास के लिए ग्राम प्रधान पद के लिए शपथ लिए थे और अपना अंतिम कार्यकाल नहीं पूरा कर पाए उनकी मृदुल स्वभाव के चलते उनके घर पर लोगों का संवेदना देने का सिलसिला जारी है जिसमें आज दिन शनिवार को अहरौला ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शकील अहमद शाम 4:00ग्राम प्रधान के निधन पर उनके घर शोक संवेदना करने पहुंचे थे उन्होंने कहा ग्राम प्रधान का निधन इस ग्राम सभा के लिए एक अपूर्णीय क्षति है इसको कोई भी पूरा नहीं कर सकता और उनके जैसे व्यक्तित्व की कमी हम लोगों के बीच हमेशा रहेगी अगर लोगों के साथ उनका संबंध अच्छा नहीं रहता तो आज इतने बड़े पद पर शायद जनता उन्हें नहीं बैठाती आज के समय में ऐसे व्यक्तित्व के धनी लोग कम मिलते हैं हमारी संवेदना इनके परिवार के साथ हमेशा रहेगी इस मौके पर लल्लू मद्धेशिया नितिन मोदनवाल मोनू मोदनवाल रवीश पांडेय रवीश पांडेय विनोद जायसवाल जयप्रकाश जयसवाल संदीप जयसवाल आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : राजकीय बालिका इंटर कालेज में कैरियर गाइडेंस मेला का हुआ आयोजन ,अतिथियों ने छात्राओं की प्रतिभा का किया सराहना
 
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
      व्यूरो चीफ
 आजमगढ़. । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित श्रीमती भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज में बुधवार को छात्राओं के द्वारा   कैरियर गाइडेंस मेला का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर से सम्बंधित स्टाल लगाकर अपनी कला और हुनर प्रदर्शन किया।  छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने लोगों के मन को मोह लिया । वक्ताओं ने कैरियर को बनाने के बारे में अपने अनुभव को साझा किया ,और कैरियर बनाने के बारे जागरूक  किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राम आशीष यादव  रहे।   विभिन्न प्रकार के चटपटे व्यंजन लगाए गए थे जिसका स्वाद अतिथियों ने लिया ।   करियर गाइडेंस  मेला में विज्ञान ,कला , कामर्स एवं अन्य क्षेत्रों से सम्बन्धित कैरियर का मॉडल बनाकर  प्रस्तुत किया गया ।  छात्राओं के द्वारा बिभिन्न प्रकार के चटपटे व्यंजनों का स्टाल लगाया गया था ,जिसका स्वाद अतिथियों ने भी लिया ।  स्टाल का अवलोकन  मुख्य अतिथि डॉ राम आशीष यादव ,सर्वेश्वर पाण्डेय ,राजेश यादव ,प्रिंसिपल डॉ गायत्री ,प्रधान अमित जायसवाल आदि ने किया और बच्चों के प्रतिभा की सराहना करते बच्चो को पुरस्कृत किया ।  सांस्कृतिक  कार्यक्रम में सरस्वती बन्दना,स्वागत गीत सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया । जिसे देख लोग भावविभोर हो गए ।  अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ गायत्री और  संचालन जीनत अमान ने किया । इस अवसर पर निशा रानी ,दीपिका पाल ,संगीता यादव,खुशबू , अल्पना ,सन्तोष प्रजापति ,अमीरुल्लाह आदि  लोग रहे ।