नये जिला अभियोजन पदाधिकारी के रुप में दीपक कुमार सिन्हा ने आज ग्रहण किया पदभार, अधिवक्ता एस.के स्नेही ने बुके देकर किया गया उनका स्वागत

औरंगाबाद : व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला अभियोजन पदाधिकारी दीपक कुमार सिन्हा ने आज पदभार ग्रहण किया और न्यायिक कार्य में भाग लिया। जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के सहायक सचिव सतीश कुमार स्नेही ने बुके देकर स्वागत किया।

अधिवक्ता ने बताया कि डीपीओ दीपक कुमार सिन्हा यहां से पहले निगरानी विभाग अंवेषण व्युरो पटना के विधि पदाधिकारी थे। अभियोजन पदाधिकारी के रूप में आरा और जहानाबाद कार्य कर चुके हैं। पूर्व जिला अभियोजन पदाधिकारी उमेश कुमार का तबादला जिला अभियोजन पदाधिकारी कटिहार हो गया है।

नये जिला अभियोजन पदाधिकारी के पद ग्रहण करने पर लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल,जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय सिंह महासचिव सिद्धेश्वर विधार्थी , अनुमंडलीय अभियोजन पदाधिकारी नवीन चतुर्वेदी, संजय सिंह,विकास कुमार सहित अन्य ने शुभकामनाएं सहित बधाई दी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

4 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले की उपहारा पुलिस ने थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव से 4 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

इस बात की जानकारी देते हुए उपहारा थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने आज बुधवार की शाम करीब 3:00 बजे बताया कि गुप्त सूचना पर हमीदनगर गांव निवासी रामदयाल पासी के घर छापेमारी कर 4 लीटर शराब जब्त किया गया है।

इस मामले में रामदयाल पासी को आरोपी बनाते हुए बुधवार को जेल भेज दिया गया है।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार रिपोर्ट

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,1 किलो 66 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।आज बुधवार की सुबह उपहारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र हमीदनगर गांव से 1 किलो 66 ग्राम गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उपहारा थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि हमीदनगर निवासी रंजय दुबे अपने घर पर गांजा की तस्करी करता है। जिसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर कर उसके घर पर छापेमारी की गई, छापेमारी के क्रम में 1 किलो 66 ग्राम गांजा के साथ उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार युवक को बुधवार को जेल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इधर इस कार्रवाई से गांजा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार के रिपोर्ट

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक घर में छापेमारी की, देशी कट्टा के साथ युवक को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले की उपहारा थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलारु गांव के एक घर से एक देशी कट्टा जब्त करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक कपिलदेव यादव बिलारु का रहनेवाला है।

दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता बताया कि सोमवार को थानाध्यक्ष मनेश कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि कपीलदेव यादव अपने घर में अवैध हथियार छिपाकर रखे हुए है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, थाना के अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ प्रस्थान कर कपील देव यादव के घर पहुंचे तो एक व्यक्ति उपस्थित मिला। जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम कपीलदेव यादव बताया।

उसके घर का तलाशी लिए जाने के दौरान घर में रखे स्टील के बक्सा में रखा एक देशी कट्टा बरामद हुआ। जिसे विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया एवं उक्त व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया। हालंकि, कोई कारतूस जब्त नहीं किया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि यह पूछताछ किया जा रहा है कि उसके पास अवैध हथियार कहां से आया।इस संबंध में उपहारा थाना कांड सं0-130/24 दर्ज करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही है। इस कांड के अनुसंधानकर्ता पीएसआई प्रियंका कुमारी हैं।

छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावे सब इंस्पेक्टर गिरधर उपाध्याय,सिपाही संजय कुमार यादव,निरंजन कुमार शर्मा, शिल्पी कुमारी शामिल थे।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार रिपोर्ट

3 देशी कट्‌टा, 44 जिंदा कारतूस और दो खोखा के साथ एक गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले की गोह थाना पुलिस ने एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन अवैध हथियार व 44 कारतूस जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि रविवार को गोह के प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार को औरंगाबाद एसटीएफ द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अल्हन परासी के नंदकिशोर शर्मा अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए है।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेत प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं एस०टी०एफ० (रफीगंज) की टीम के साथ अल्हन परासी पहुंचे। नंदकिशोर शर्मा के घर की घेराबंदी करते हुए घर की विधिवत तलाशी ली गई तलाशी के क्रम एक व्यक्ति घर में उपस्थित मिला।

तलाशी के दौरान अनाज के बोरा में छिपाकर रखा तीन तीन देशी कट्टा, 44 जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम नंदकिशोर शर्मा उर्फ शंकर शर्मा बताया। उक्त देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, एवं खोखा को विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया एवं पकड़ाये व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। मामले में गोह थाना कांड सं0-357/24 दर्ज कर अग्रीम कारवाई की जा रही है। कांड के अनुसंधानकर्ता पीएसआई विवेक कुमार बनाए गए है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ पूर्व से भी गोह थाना कांड 244/ 22 दर्ज है जो मारपीट की घटना से संबंधित है इसमें आरोप पत्र भी समर्पित किया जा चुका है।

छापेमारी टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष के अलावे पीएसआई,पीएसआई रंजीत इसकुमार,पिंकी कुमारी, पूजा शर्मा,सिपाही रामाशीष पासवान, बमबम कुमार यादव,सत्येन्द्र कुमार एवं रफीगंज एसटीएफ टीम शामिल थे।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार रिपोर्ट

अंकोरहा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष की हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बताया चुनावी रंजीश में हुई थी हत्या

औरंगाबाद : पुलिस ने नबीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सह अंकोरहा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की हत्या मामले में नामजद बने अभियुक्तों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

इस आशय की जानकारी सोमवार को समाहरणालय कक्ष में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान औरंगाबाद के एसपी अंबरीश राहुल ने दी है।

एसपी ने बताया कि 30 नवंबर की शाम 7:00 बजे माली थानाध्यक्ष को यह सूचना मिली थी कि सोनोरा पुल के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराध कर्मियों के द्वारा अंकोरहा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह नबीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की औरंगाबाद से लौट के क्रम में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

सूचना मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल माली, एनटीपीसी खैरा, बारुण एवं कुटुंबा थाना को घटनास्थल पर भेजा गया था। FSL टीम द्वारा रात्रि में ही घटनास्थल पर मौजूद मृतक के गाड़ी से साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की गई थी।

मृतक के पुत्र आकाश सिंह के फर्द बयान पर माली थाना कांड संख्या 222/24 दर्ज कर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कांड की गंभीरता को देखते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन कर कांड के उद्भेदन की जिम्मेवारी सौंपी गई।

गठित SIT टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्यूमन इंटेलिजेंस एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का उद्वेदन करते हुए कांड में सम्मिलित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया एवं बताया कि पूरी घटना का मास्टरमाइंड राकेश गिरी एवं संजय गिरी है।

अपराधियों ने पुलिस को बताया कि 25 नवंबर 2024 की संध्या में गाड़ी हटाने को लेकर मृतक संजय कुमार सिंह के लोगों के साथ संजय गिरी, राकेश गिरी, मंटू यादव, पिंटू गिरी, विक्की गिरि एवं अन्य के साथ लड़ाई हुई थी। जिसमें पिंटू गिरी और सोनू गिरी जख्मी हो गए थे। इस लड़ाई तथा चुनावी हार का बदला लेने के लिए संजय गिरी ने राकेश गिरी को संजय कुमार सिंह को मारने के कार्य को सौंपा था।

28 नवंबर को राकेश गिरी ने एक मीटिंग रखी जिसमें मंटू यादव, विक्की गिरी, सत्यजीत गिरी उर्फ बाबू सत्या, कर्मेंद्र सिंह एवं तीन अज्ञात लोग शामिल हुए और हत्या करने की पूरी योजना बनाई गई। 29 नवंबर को भी संजय कुमार सिंह की हत्या का प्रयास किया गया। लेकिन मंटू यादव द्वारा ठीक से लोकेशन ना देने के कारण प्रयास सफल नहीं हो सका। उसी दिन रात में सभी लोग संजय गिरी के यहां रात्रि का भोजन किया और इस कांड के मास्टरमाइंड राकेश गिरी द्वारा तय किया गया कि किसी भी तरह 30 नवंबर को संजय गिरी की हत्या कर दी जाएगी। इस संदर्भ में 30 नवंबर की सुबह में संतोष यादव द्वारा अंकोरहा गांव से एवं कर्मेंद्र सिंह द्वारा धुजा गांव से लोकेशन दिया गया। परंतु योजना सफल नहीं हो पाई। फिर सभी लोग राकेश गिरी के साथ खंभा ग्राम में सत्यजीत गिरी उर्फ बाबू सत्या के पोखर पर मिलकर मृतक के लौटते समय उसकी हत्या करने की योजना बनाई। मृतक अपने साथियों के साथ करीब शाम 5:00 बजे न्यायालय से अंकोरहा लौट रहे थे। लौटने के क्रम में सत्यजीत गिरी उर्फ बाबू सत्या द्वारा चतरा मोड़ पर मृतक का लोकेशन राकेश गिरी एवं उनके साथियों को दी गई।

पुनः सोनोरा बाजार के पास कर्मेंद्र सिंह ने मृतक का लोकेशन दिया। तत्पश्चात सोनोरा पुल के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार कल 6 लोगों के द्वारा घेरकर इस कांड को अंजाम दिया गया।

एसपी ने बताया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्त में माली थाना के खंभा गांव निवासी राधेश्याम गिरी के पुत्र सत्यजीत गिरी उर्फ बाबू सत्या तथा एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के घुझा गांव के कर्मेंद्र सिंह है। इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

भारतीय युवा मंच की ओर से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच बांटें गए कम्बल

औरंगाबाद : आज रविवार को गोह प्रखंड के देवहरा में भारतीय युवा मंच के तत्वावधान में गरीबों के बीच कम्बल वितरण किया गया।

मौसम के बदलते मिजाज एवं बढ़ते ठंड के प्रकोप को लेकर युवा मंच के अध्यक्ष शहवाज मिन्हाज ने अपने आवास पर किया।

इस वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के सेक्यूलर बब्लू शर्मा व जन सुराज के लोकप्रिय संभावित प्रत्याशी डॉ राम उदय कुमार उर्फ आर यू कुमार एवं युवा सांसद प्रतिनिधि सौरभ वर्मा, सीपीआई अंचल मंत्री सुरेश यादव ने गरीबों के बीच कम्बल वितरण कर कार्य को सफल बनाया।

वहीं मुख्य अतिथि ने युवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य हेतु भारतीय युवा मंच से एक जुट होकर सफल बनाने की अपील किया।जब हमारे युवा साथी एक जुट होकर कार्य करेंगे तभी हर पहलू पर विकास हो सकता है। इसलिए हमारे देश के युवाओं को अपने बागडोर को संभालना होगा। हमारे समाज या क्षेत्र की विकास के लिए एक जुटता होना ज़रूरी है।

इस मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील प्रसाद, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष विनय पटेल, जिला सचिव तबरेज आलम, जदयू जिलाध्यक्ष मोहम्मद नेयाज, युवा प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश, समाजसेवी राजीव कुमार मिश्रा, वार्ड सदस्य चुन्नू बारी, राजेश कुमार, सुशील कुमार रजक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार की रिपोर्ट

खेती को लेकर हुए विवाद में दो सहोदर भाईयों के बीच हिंसक झड़प,बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली

औरंगाबाद : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिसैनी गांव में रविवार की दोपहर दो बजे के करीब दो सहोदर भाईयों में खेती को लेकर हुआ विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी। जिससे छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजनों द्वारा घायल हुए छोटे भाई को इलाज के लिए परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। घायल हुए छोटे भाई की पहचान योगेंद्र यादव के रूप में की गई है।

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल जोगेंद्र ने बताया कि वह अपने खेत से धान का बोझ लेकर आ रहा था और बोझा को जैसे ही घर में रखा वैसे ही पीछे से आकर उसके बड़े भाई सत्येंद्र यादव अपने बेटे और पत्नी के साथ आया और लाठी डंडा से प्रहार कर दिया। इस पर भी जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने गोली चला दी जो उसके सर को चीरते हुए निकल गई।

इधर घायल योगेंद्र यादव की पत्नी कमला देवी ने बताया कि पूर्व में घर के समीप लहसुन लगाने को लेकर विवाद हुआ था और उस विवाद के बाद योगेंद्र के द्वारा डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना भी देना पड़ा था। तभी से लेकर लगातार उसके द्वारा जान मारने की धमकी दी जाती थी और आज उसने बदला ले लिया और जन मारने की नीयत से गोली चला दी।

इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बताया कि युवक के सर को छूते हुए गोली पार की हैं। इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया है। मामले को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

अलग गांव से 61 लीटर महुआ शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त।

गोह(औरंगाबाद) शनिवार की सुबह गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव से 61 लीटर महुआ शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो बाइक भी जब्त किया गया है।

जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार ने बताया की सूचना मिली थी कि दो बाइक पर सवार होकर कारोबारी शराब की खेप पहुचाने के उद्देश्य से मीरपुर गांव की तरफ जा रहे हैं, जहां से पुलिस ने छापेमारी कर 50 लीटर शराब के साथ दोंनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही बाइक को जब्त किया गया, इस मामले उपहारा थाना क्षेत्र के डड़वां गांव निवासी संतोष कुमार व पौथू थाना क्षेत्र के भेटनीया गांव निवासी रंजीत कुमार को आरोपी बनाया गया है।

वहीं दूसरी घटना पुनदौल से छापेमारी कर 11 लीटर शराब बरामद किया गया। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहा। इस मामले में पुनदौल निवासी रंजन कुमार को आरोपी बनाया गया है। गिरफ्तार दोंनो युवकों को शनिवार को जेल भेज दिया गया है।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार के रिपोर्ट

चांसलर ट्रॉफी 2024 कबड्डी प्रतियोगिता में सौरभ राज ने जीता गोल्ड मेडल

औरंगाबाद: पटना में आयोजित राज्य स्तरीय चांसलर टॉफी 2024 प्रतियोगिता में मगध विश्व विद्यालय बोधगया से नेतृत्व कर रहें सौरभ राज ने न सिर्फ अपने जिले औरंगाबाद का नाम रौशन किया हैं, बल्कि सिन्हा कॉलेज का भी नाम रौशन करते हुए गोल्ड मेडल जीतते हुए एक लाख रुपये का पुरस्कार जीता हैं।

इधर मेडल देते हुए कुलपति प्रो डॉ शशि प्रताप शाही ने मेडल देते हुए कहा कि इस छात्र पर हमें गर्व हैं इसी तरह आगे भी तैयारी को जारी रखें, इधर मेडल जीतने के बाद ,रामकरण सिंह,राजेन्द्र सिंह,सुनील ओझा ,रामआशीष शर्मा ,मनोज कुमार सहित अन्य लोग बधाई देने वालों में शामिल है।

सौरभ राज के उचौलि ग्राम निवासी पिता सुर्दशन सिंह ने कहा कि हमारा पुत्र शुरू से ही कबड्डी खेलने में माहिर था।

उन्होंने अपने कॉलेज की ओर से पटना में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विश्व विद्यालय बोधगया के द्वारा पटना में भेजा गया था।हमे अपने पुत्र पर गर्व हैं।आने वाले दिनों में उसे राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जायेगा।