*निजी अस्पतालों में सेवा देने वाले सरकारी डॉक्टरों पर गिरेगी गाज शिकायत पर विभाग कराएगा गोपनीय जांच, सही मिलने पर होगी कार्रवाई*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। निजी अस्पताल में बैठने वाले सरकारी चिकित्सकों पर शिकंजा कसने को स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है। चिकित्सकों की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर गोपनीय जांच कराई जाएगी। शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित चिकित्सक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिले के 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर लेवल 1,2,3 और 4 में करीब 150 से 160 डॉक्टरों की तैनाती है। जिले के तीन बड़े अस्पताल जिला अस्पताल, भदोही एसबीएस और छह सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र समेत 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। यहां पर चिकित्सकों का निवास जनपद के बाहर है। चिकित्सक वहीं से ड्यूटी करने के लिए हर दिन आते - जाते हैं। तमाम चिकित्सक ऐसे हैं,जो जिले के बाहर निजी अस्पतालों में शाम के वक्त सेवाएं देते हैं। शासकीय गाइड लाइन के अनुसार कोई भी सरकारी चिकित्सक प्राइवेट अस्पताल में अपनी सेवाएं नहीं दे सकता। इसके बाद भी कई चिकित्सक निजी अस्पतालों में बैठते हैं। ऐसे में चिकित्सकों पर कार्रवाई को लेकर विभाग सख्त हो गया है। सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों की प्राइवेट अस्पताल में बैठने की शिकायत मिलने के बाद विभाग उसकी गोपनीय जांच कराएगी। अगर शिकायत सही मिली तो संबंधित पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी चिकित्सक निजी अस्पताल या क्लीनिक पर बैठ कर सेवाएं नहीं दे सकते हैं। ऐसी शिकायत मिलने पर जांच उपरांत सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों पर विभाग की पैनी नजर है। डॉ संतोष कुमार चक मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही
Dec 12 2024, 16:27