*नवंबर तक 28 आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुए हैंडओवर, 25 अभी भी अधूरे*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए 53 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जाना हैं। इनमें से 28 सेंटर ही विभाग को हैंडओवर किए गए हैं। अब तक 25 आरोग्य संबंधित विभाग को हैंडओवर नहीं किए गए हैं। कार्यदायी संस्था की लापरवाही से 25 आरोग्य मंदिर अधूरे हैं। सभी आयुष्मान आरोग्य सेंटरों को नवंबर माह के पहले ही पूरा करना था। कार्यदायी संस्था की लापरवाही से 25 आरोग्य मंदिर काम अभी काम चल रहा है। कहीं फर्श नहीं बना है, तो कहीं पर बाउंड्रीवॉल नहीं बन सकी है। कहीं पानी, शौचालय और फिनिशिंग के कार्य बाकी हैं। इस लिए अधूरे केंद्र को लेने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी कतरा रहे हैं। ज्ञानपुर के गजधरा में आरोग्य मंदिर का भवन बन कर तैयार है। यहां पानी की टंकी और शौचालय का कार्य अधूरा है। वहीं मोढ़ के गोपीपुर गांव में सेंटर में रंग-रोगन का कार्य चल रहा है। भदोही सीएचसी के गहरपुर में आरोग्य मंदिर में फर्श का काम नहीं हुआ है। वहीं गेराई में आरोग्य मंदिर में चहारदीवारी नहीं है। जिले में तीन बड़े अस्पताल है और छह सीएचसी, 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इसके अलावा 206 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं। हैंडओवर हो चुके सेंटरों पर एएनएम और सीएचओ की तैनाती की तैयारी चल रही है। इस संबंध में सीएमओ डॉ. एसके चक का कहना है कि जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का काम नवंबर के पहले ही पूरा करना था, लेकिन अभी कुछ सेंटरों पर फर्श, बाउंड्री के साथ अन्य सुविधाएं नहीं हो सकी है। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को इसके लिए सख्त निर्देश दिया गया है। जल्द ही सभी सेंटरों का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
Dec 12 2024, 15:53