राहुल गांधी हाथरस पहुँचे
लखनऊ। राहुल गांधी गुरुवार काे अचानक हाथरस पहुँचे हैं। राहुल गांधी उस दलित परिवार के घर पहुंचे हैं जिसकी बेटी की चार साल पहले माैत हाे गयी थी। आज उसी परिवार से वह मिले हैं। लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर उस मुद्दे को चर्चा में लाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले आज सुबह ही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक राहुल गांधी पर पलटवार कर चुके हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा है कि राहुल गांधी हताश हैं। उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है और राहुल गांधी प्रदेश और देश को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। इस घटना की जांच सीबीआई ने की और मामला न्यायालय में है।
नदी के कैचमेंट एरिया में किसी भी प्रकार के अवैध खनन की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2407.20 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति हुई है। इसमें और वृद्धि की अपेक्षा है। इसकी बेहतरी के लिए विभागीय व जनपद स्तर के अधिकारी तेजी से प्रयास करें। राजस्व प्राप्ति के लिए जिलाधिकारी व जिला खनन अधिकारी की जवाबदेही तय की जाए।

खनन के दृष्टिगत राजस्व वृद्धि की असीम संभावनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनभद्र, बांदा, कौशांबी तथा महोबा में खनन के दृष्टिगत राजस्व वृद्धि की असीम संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने कम राजस्व प्राप्त करने वाले जनपदों की समीक्षा करते हुए इनमें भी राजस्व बढ़ोतरी के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन, विभाग व जनपद स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों पर शीघ्रता से निर्णय लेकर कार्रवाई बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ाने के अन्य उपायों पर भी विचार करें।

तकनीक का प्रयोग कर अवैध खनन को रोका जाए

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि नदी के कैचमेंट एरिया में किसी भी प्रकार के अवैध खनन की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तकनीक का उपयोग करते हुए इसे सख्ती से रोका जाए।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि स्वीकृत खनन क्षेत्र के अंदर खनन कर रहे वाहनों पर व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस) लगाया जाए, जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि खनन स्वीकृत क्षेत्र में ही हो रहा है या नहीं। इससे परिवहनकर्ता को भी सहूलियत होगी।

अवैध खनन रोकने को छापेमारी जारी रहे

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अन्य राज्यों से प्रदेश में उपखनिज का परिवहन करने वाले वाहनों की वैधता की जांच के लिए उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान व मध्य प्रदेश से एपीआई इंटीग्रेशन किए गए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपदों में टास्क फोर्स अवैध खनन को रोकने के लिए समय-समय पर छापेमारी करते रहें। छापेमारी के दौरान विभागीय अधिकारी, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी सुनिश्चित हो। इसकी वीडियोग्राफी भी नियमित कराई जाए।

मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तेजी से प्रयास करें

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि विभाग के विभिन्न स्तर पर अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। विभागीय स्तर पर पेंडिंग मामलों का समय से निस्तारण किया जाए। निर्देश दिया कि जून से अगस्त के मध्य ही वर्ष भर की कार्ययोजना तैयार की जाए। समय से कार्ययोजना तैयार करने से सरलतापूर्वक कार्य संपन्न होंगे।मुख्यमंत्री ने बैठक में उपस्थित परिवहन विभाग के अफसरों को निर्देश दिया कि मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तेजी से प्रयास करें। सड़कों के किनारे ओवरलोड वाहन कतई न खड़े किए जाएं।

ओवरलोडिंग हर हाल में जीरो पॉइंट पर ही रोका जाए: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि कर अपवंचन तथा ओवरलोडिंग रोकने के लिए जनपदों में 55 चेक गेट्स स्थापित किए गए हैं। इन पर शीघ्र ही वे इन मोशन संयंत्र लगाए जाएं। ओवरलोडिंग हर हाल में जीरो पॉइंट पर ही रोका जाए। भारत सरकार के खनन मंत्रालय द्वारा स्टेट माइनिंग रेडिनेंश इंडेक्स तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में विभिन्न विभागों के समन्वय से आवश्यक सूचनाओं की समय से उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों के किनारे मिट्टी-बालू तथा सिल्ट का प्रयोग ईंट बनाने में किया जाए। यह पर्यावरण को बचाने में कारगर होगा। उपजाऊ जमीन की मिट्टी का उपयोग ईंट भट्ठों में न किया जाए।
बेटे ने ही मां को उतारा था मौत का घाट ,साथी के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम
लखनऊ । राजधानी में नगराम पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिस मां ने अपने बेटे को पाल पोसकर बड़ा किया वहीं बड़ा होने के बाद शराब की खातिर अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी वारदात अपने साथी के साथ किया। खेत में गई मां का मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वारदात को लूट दिखाने के लिए मां के शरीर से सारे गहने को निकाल लिया। पुलिस ने बुधवार को जब आरोपी बेटे और उसके साथी को गिरफ्तार किया तब पूरा मामला खुलकर सामने आया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

डीसीपी साउथ केशव ने बताया कि नगराम के करसण्डा गांव में शुक्रवार को प्रेमा नाम की महिला का खेत में शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया था। साथ महिला के बेटे दिलीप कुमार के तहरीर पर पिता, भाई, चाचा और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का शव जताते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। मैनुअल और सर्विलांस की सहायता से प्रेमा के बेटे आकाश और उसके दोस्त सुलेमान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो सारा राज उगल दिया। डीसीपी ने बताया कि आकाश शराब पीने का आदी है।

इसी वजह से उसकी पत्नी रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर मायके चली गई थी। पत्नी को यह कई बार लाने का प्रयास किया लेकिन वह आने को तैयार नहीं हुई। पत्नी को मायके से लाने के लिए आकाश मां पर दबाव बनाता था लेकिन वह बहू को प्रताड़ित नहीं होने देना चाहती है। इतना ही आकाश मां से हर दिन शराब पीने के लिए पैसा मांगता था। आकाश पैसा न मिलने के कारण मां से नाराज रहने लगा। इसी बीच मां प्रेमा शुक्रवार को खेत की रखवाली करने गई थी। मौके का फायदा उठाकर आकाश ने अपने साथी सुलेमान के साथ खेत पर पहुंचा और मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस को लूट दिखाने के लिए जेवर निकाल लिया और मोबाइल बंद करके अपने पास रख लिया। इतना ही नहीं पुलिस को शक ने हो इसके लिए अंतिम संस्कार में भी शामिल होकर खूब आंसू बहाया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से गहने व मोबाइल बरामद कर लिया है।
कैसरबाग में ब्रदर्स कैफे में लगी आग, कोई हताहत नहीं
लखनऊ। राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र में गोल चौराहे के निकट ब्रदर्स कैफे में मंगलवार काे देर रात 11 बजे के करीब आग लगी। आग लगने के बाद उठता धुंआ देखकर आसपास के लोग सड़क पर आ गये। मौके पर अफरातफरी मच गई। उधर आग लगने के कारण से बगल की बिल्डिंग में धुंआ पहुंचा तो वहां से फायर सर्विस स्टेशन को फोन से सूचित किया।

कैफे के मालिक ने कैसरबाग थाने में कोई शिकायत नहीं की

ब्रदर्स कैफे में आग लगने की घटना के करीब एक घंटे के भीतर हजरतगंज फायर सर्विस स्टेशन से वाहनों का पहुंचना हुआ। वाहनों पर सवार कर्मचारियों ने रात दो बजे के बाद तक आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण कोई ज्वलंत वस्तु का होना पाया गया। कैफे के मालिक ने कैसरबाग थाने में कोई शिकायत नहीं की है। बुधवार की सुबह कैफे से जला हुआ मलबा हटाया गया है।

आग लगने से कोई हताहट नहीं हुआ

हजरतगंज के फायर सर्विस आफिसर मंगेश ने बताया कि ओडियन सिनेमा हॉल के पास में आग लगी थी। यह बिल्डिंग ब्रदर्स कैफे के नाम से जानी जाती है। बिल्डिंग के दूसरे तल पर रेस्टाेरेंट में आग लग गयी। मौके पर टीम ने आग बुझा दिया है। किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं है। घटना का कारण किसी ज्वलंत वस्तु में आग लगना या शार्ट सर्किट ही समझ में आ रहा है।
हिमाचल के राज्यपाल का काफिला आपस में टकराया,दो स्टाफ घायल

लखनऊ। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला मंगलवार की सुबह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से राजभवन जाने के लिए निकले ही थे, तभी शहीद पथ पर उनकी फ्लीट के वाहनों में आपस में टक्कर हो गयी। वाहनों के टकराने से उसमें सवार दो स्टाफ घायल हो गये। जिन्हें तत्काल ही अस्पताल भेजा गया। शहीद पथ के रास्ते राजभवन की ओर आते हुए सबसे आगे चल रहे वाहन के अचानक से ब्रेक लगाने से दूसरे और तीसरे वाहनों का आपस में टक्कर होना सामने आया है।

घायलों को सरोजनीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है, जहां विभोर नामक स्टाफ को थोड़ी ज्यादा चोटें आयी है। वहीं फ्लीट में सवार रहे निजी चिकित्सक को मामूली चोट आयी है। घटना के बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला दुर्घटना स्थल से निकले और राजभवन पहुंचें। इसके बाद राज्यपाल ने अपने घायल स्टाफ के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि फ्लीट के सामने अचानक एक वाहन ने ब्रेक लगा दिया था, जिसकी वजह से हादसा हुआ। हादसे में राज्यपाल सुरक्षित हैं।

पुलिस हादसे का कारण पता लगा रही है। हादसे के बाद सुरक्षा में तैनात अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। माना जा रहा है कि जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।फ्लीट में एसीपी गाजीपुर भी शामिल थे। वह भी घायल हुए हैं। उनको दूसरी गाड़ी से भेजा गया है। हादसे की वजह से शहीद पथ पर जाम लग गया है। जाम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
महाकुम्भ : भीड़ कंट्रोल को माउंटेड पुलिस रहेगी तैनात,अमेरिकन व इंग्लैंड ब्रीड के घोड़े भी भीड़ नियंत्रण का करेंगे काम
लखनऊ। महाकुम्भ में भीड़ कंट्रोल के लिए योगी सरकार की खास प्रशिक्षित माउंटेड पुलिस मेले में तैनात रहेगी। महाकुम्भ में जल और थल दोनों स्थानों में उत्तर प्रदेश की प्रशिक्षित माउंटेड पुलिस करोड़ों श्रद्धालुओं की राह सुगम करने के लिए खास ट्रेंड है। पुलिस के जवान जहां पैदल नहीं पहुंच पाएंगे, वहां माउंटेड पुलिस जाकर श्रद्धालुओं की राह आसान करेगी। इसके लिए 130 घोड़े और 166 पुलिस कर्मी व स्टाफ तैनात किये गए हैं। इसमें भारतीय ब्रीड के घोड़ों के साथ अमेरिकन और इंग्लैंड ब्रीड के घोड़े भी भीड़ नियंत्रण का काम करेंगे।

मेले की ड्यूटी में तैनात घोड़ों के डाइट का और उनकी चिकित्सकीय सुविधा का खास ध्यान रखा जा रहा। घुड़सवार पुलिस देगी सुरक्षा का भरोसामहाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए माउंटेड पुलिस की भूमिका अहम होगी। भीड़ नियंत्रण और कठिन क्षेत्रों में गश्त के लिए माउंटेड पुलिस का उपयोग कुशलता और प्रभावशीलता का प्रतीक है। इनके मजबूत प्रशिक्षण और शानदार घोड़ों की सहायता से कुम्भ मेला पुलिस बल न केवल श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि कुम्भ के विशाल आयोजन को सुचारू और व्यवस्थित बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

घुड़सवार पुलिस की मौजूदगी भीड़ में अनुशासन बनाए रखने और श्रद्धालुओं को सुरक्षा का भरोसा देने का काम करेगी। घोड़ों को विशेष तरीके से किया गया ट्रेंडउत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि घोड़ों को विशेष तरीके से ट्रेंड किया गया है। घोड़ों को मुरादाबाद और सीतापुर ट्रेंनिंग सेंटर में प्रशिक्षित किया गया है। महाकुम्भ को देखते हुए माउंटेड पुलिस को खास ट्रेनिंग कराई गई है, जिससे ये श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचा सकें, बल्कि भीड़ को नियंत्रित करते हुए उनके लिए सुगम राह बनाएं। माउंटेड पुलिस थल के साथ ही पानी मे भी जाकर क्राउड मैनेजमेंट करने में दक्ष है। सुबह और शाम हो रही गश्तघुड़सवार पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक प्रेम बाबू ने बताया कि महाकुम्भ मेले के लिए सेना से अमेरिकन बाम ब्लड, इंग्लैंड का थ्रो नस्ल का घोड़ा खरीदा गया है। इसके अलावा भारतीय नस्ल के घोड़े भी हैं। इनमें से कुछ घोड़े सेना से भी खरीदे गए हैं।

उन्होंने बताया कि रोजाना घोड़ों को महाकुम्भ मेला क्षेत्र की भौगोलिक स्थितियों से परिचय कराने के लिए घुड़सवार पुलिस सुबह और शाम मेला क्षेत्र में गश्त पर निकलती है। घोड़ों के लिए तीन पशु चिकित्सक भी नियुक्त किये गए हैं। उन्होंने बताया कि फोर्स में 4 से 5 साल की उम्र के घोड़े आते हैं जो 20 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। महाकुम्भ मेले में तैनात होने वाले घोड़ों की संख्या 130 -तैनात घुड़सवार पुलिस (इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल) की संख्या 131 -घोड़ों की सेवा में लगे अन्य स्टाफ 35 -प्रमुख घोड़ों का नाम दारा, राका, शाहीन, जैकी, गौरी, अहिल्या, रणकुम्भ है।
महाकुम्भ में होगी आंखों की जांच, घर के पास पसंद के अस्पताल में करा सकेंगे ऑपरेशन

लखनऊ। तीर्थराज प्रयागराज में संगम के पावन तट पर 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुम्भ में करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए जुटने वाले हैं। योगी सरकार की ओर से इन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में महाकुम्भ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के नेत्रों (आंखों) के स्वास्थ्य को लेकर भी यहां नेत्र कुम्भ की स्थापना की जा रही है। 9 एकड़ में बन रहे इस नेत्र कुम्भ में पहली बार एक साथ 5 लाख से ज्यादा लोगों की आंखों की जांच और 3 लाख चश्मों के वितरण का दावा किया जा रहा है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि यहां जांच कराने वाले ऐसे नेत्र रोगियों को जिन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता है, उन्हें उनके घर के पास स्थित नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए नेत्र कुम्भ की ओर से देश भर के 150 से ज्यादा अस्पतालों के साथ करार किया गया है। यानी रोगी अपनी आंखों की जांच महाकुम्भ में आकर कराएंगे और ऑपरेशन अपने घर जाकर।

150 अस्पतालों के साथ किया करार

नेत्र कुम्भ की आयोजन कमेटी के अध्यक्ष कवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस महाकुम्भ में पहली बार ये व्यवस्था की जा रही है कि डॉक्टर्स जिस मरीज को भी ऑपरेशन के लिए रेफर करेंगे, वह अपने जिले या घर के करीब स्थित अस्पताल में जब चाहे ऑपरेशन करा सकता है। ऐसे मरीजों को डॉक्टर निरीक्षण के बाद एक एक रेफरल कार्ड देंगे, जिसकी एक कॉपी संबंधित अस्पताल को जाएगी और दूसरी कॉपी नेत्र कुम्भ की आयोजक संस्था 'सक्षम' के कार्यकर्ता को जाएगी। इसके बाद सक्षम कार्यकर्ता या मरीज कोऑर्डिनेट करके अपने रहने के स्थान पर सुविधानुसार निशुल्क ऑपरेशन सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मरीजों के ऑपरेशन के लिए देश भर के 150 छोटे-बड़े अस्पतालों को इम्पैनल किया गया है। संबंधित मरीज मेले के दौरान या मेले के बाद भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। अनुमान है कि नेत्र कुम्भ से 50 हजार लोगों को ऑपरेशन कार्ड प्रदान किए जा सकते हैं।

5 लाख लोगों की आंखों की जांच का बनेगा रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि महाकुम्भ सामाजिक समरसता का प्रतीक है। इसमें देश भर से करोड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं। उनकी सुविधा को देखते हुए इस नेत्र चिकित्सा महायज्ञ का नेत्र कुम्भ के रूप में आयोजन किया जा रहा है। इस नेत्र कुम्भ में भारतीय सेना के डॉक्टर भी अपनी सेवाएं निःशुल्क देंगे। यहां आने वाले मरीजों को निशुल्क निरीक्षण के साथ ही निशुल्क दवाएं और निशुल्क जलपान की भी व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि नेत्र कुम्भ का आयोजन पहली बार 2019 में किया गया था। तब से लेकर अब इसके स्केल में दोगुना से अधिक वृद्धि हो चुकी है। 2019 कुम्भ के दौरान 1.5 लाख लोगों को चश्मा और 3 लाख लोगों की जांच के साथ हमने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान बनाया था। इस बार यह नेत्र कुम्भ पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ने जा रहा है। संख्या की दृष्टि से यह भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया में भी किसी आयोजन में नेत्र रोगियों की जांच और चश्मा वितरण का सबसे बड़ा रिकॉर्ड होगा। इस आयोजन में हमारी सहयोगी संस्थाओं के साथ ही मेला प्रशासन की ओर से भी योगदान दिया जा रहा है।

प्रतिदिन 40 डॉक्टर्स की टीम रहेगी मौजूद

नेत्र कुम्भ की मीडिया को-ऑर्डिनेटर डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने बताया कि इस नेत्र कुम्भ का आयोजन सेक्टर 6 में स्थित नागवासुकि मंदिर के सामने मेला क्षेत्र में होने जा रहा है। इसका उद्देश्य जागरूकता के अभाव में बड़ी संख्या में आंखों की रोशनी खोने वालों की मदद करना है। नेत्र कुम्भ 12 जनवरी से मेला क्षेत्र में शुरू होगा, जो 26 फरवरी तक प्रतिदिन (प्रमुख स्नान पर्व को छोड़कर) चलता रहेगा। इसमें नेत्र संबंधित समस्याओं से ग्रसित लोग आ सकते हैं और यहां पूरी व्यवस्था निशुल्क रहेगी। करीब 150 डॉक्टर्स बाहर से आकर यहां पर अपनी सेवाएं देंगे, जबकि करीब 400 डॉक्टर्स यहां 45 दिन तक उपस्थित होंगे। इनमें प्रति दिन 40 डॉक्टर्स ओपीडी का हिस्सा बनेंगे। वहीं 500 से ज्यादा ऑप्टोमेट्रिस्ट रहेंगे, जिनमें 100 प्रतिदिन सेवाएं प्रदान करेंगे। कुल मिलाकर प्रतिदिन 200 डॉक्टर्स, ऑप्टोमेट्रिस्ट और अन्य वालंटियर्स नेत्र रोगियों की सेवा में मौजूद रहेंगे। नेत्र ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी, जिसे बढ़ाकर शाम 4 बजे तक किया जा सकता है।
लखनऊ सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत
लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को हुए सड़क हादसे में पिता-दूधमुंही बच्ची की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू हो गई है।पारा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि कृष्णानगर स्थित एल्डिको कॉलोनी पराग डेरी के पास हर्षवर्धन सिंह उर्फ सूरज (32) परिवार के साथ सीतापुर जा रहे थे। कार में उनके साथ पत्नी कोमल, अनामिका (05) तीन माह की बेटी वेदी मौजूद थी। पारा के विक्रम नगर ओवरब्रिज के पास उनकी कार एक खड़े पिकअप से टकरा गई। राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हर्षवर्धन और दुधमुही बच्ची को मृत घोषित कर दिया है।

दूसरी तरफ रविवार तड़के सुबह करीब 5:30 बजे बीबीडी के तिवारीगंज में सीएमएस स्कूल के पास सड़क किनारे खड़े लोडर में एसयूवी पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखचे उड़ गए। पार्ट्स सड़क पर दूर तक बिखर गए। खुशबू की मौके पर मौत हो गई। रवि गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक वाहन की रफ्तार करीब 100 किमी प्रतिघंटा रही होगी। हादसे के बाद वाहन के एयरबैग भी नहीं खुले।हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम की स्थिति बन गई। बीबीडी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रवि को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। यहां से परिजन उन्हें मेदांता अस्पताल ले गए। यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद परिजनों ने बताया कि रवि मकान खरीदने की सोच रहे थे। क्योंकि गोरखपुर में रह कर पढ़ाई कर रहे बच्चों को वह साथ मकान में रखना चाहते थे। मगर हादसे में पत्नी की मौत हो गई।
उप्र: आठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार की रात को आठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादलों के क्रम में उप आवास आयुक्त आवास विकास परिषद अजय नारायण सिंह को अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) आगरा, बलिया के नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रकांत द्विवेदी को अपर जिलाधिकारी क़ानून व्यवस्था अयोध्या। अमित कुमार भारतीय को अपर नगर आयुक्त नगर निगम कानपुर नगर से एडीएम (सिविल सप्लाई) वाराणसी, अजय कुमार अम्बष्ट को उप आवास आयुक्त मेरठ से मुक्त करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी जौनपुर, अजीत परेश को सीआरओ वाराणसी, पंकज वर्मा को मजिस्ट्रेट गोण्डा,सतीश कुमार कुशवाहा को एडीएम (न्याययिक)संभल बनाया गया है। वहीं, शिवानी सिंह को राजस्व परिषद से सम्बद्ध किया है।
बुजुर्ग पिता के फांसी लगाने के बाद उसके दो पुत्रों ने भी दी जान, महिला सिपाही पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी के मैलानी थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में बुजुर्ग ग्रामीण ने बुधवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद उसके दो पुत्रों ने भी जान दे दी। शुक्रवार सुबह छोटे पुत्र का शव रेल पटरी पर मिला। बड़ा पुत्र घर में फंदे से लटका मिला। एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें एक महिला सिपाही और उसके परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। एक दिन पहले बुजुर्ग की आत्महत्या के बाद पुलिस ने महिला सिपाही समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। 

मकान खाली कराने को लेकर चल रहा था विवाद

जानकारी के मुताबिक, बांकेगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्रंट नंबर 11 पंचायत के गांव बाबूपुर निवासी राम नरेश (60) ने बुधवार रात फंदा लगाकर जान दे दी। राम नरेश के पुत्र सुधीर कुमार ने गांव निवासी रामादेवी और उसकी महिला सिपाही पुत्री समेत चार लोगों पर मकान खाली करने के लिए दबाव बनाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इस मामले में थाना मैलानी में रामादेवी, उसकी सिपाही पुत्री आरती निगम, शिवम और शशिबाला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

छोटे भाई की मौत की खबर मिलते ही बड़ा भाई फांसी पर झूला

शुक्रवार को रामनरेश के पुत्र सुधीर और मुकेश ने भी आत्महत्या कर ली। सुधीर का शव गांव के समीप रेल पटरी के किनारे पड़ा मिला। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसकी खबर मिलते ही सुधीर के बड़े भाई ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दो दिन में पिता-पुत्रों की मौत से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एएसपी नैपाल सिंह ने बताया कि मकान को लेकर विवाद था। इस मामले में समझौते के बाद राम नरेश ने आत्महत्या कर ली थी। चारों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

मरने से पहले सुधीर ने लिखा सुसाइड नोट

सुधीर का शव शुक्रवार को रेल पटरी पर मिला। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि रमेश भैया मुकेश का ख्याल रखना है। हम जा रहे हैं। आरती, शिवम और रामदेवी पर कठोर कार्रवाई कराना। रामदेवी ने हमारा घर बर्बाद कर दिया। पापा को मार दिया। रामदेवी से 50 हजार रुपये ले लेना। जमीन विवाद में मेरे पिता की मृत्यु हो गई। रामदेवी और आरती के कहने पर हम आत्महत्या करने जा रहे हैं। आरती ने मेरा सबकुछ बर्बाद कर दिया।