धनबाद : म्यूटेशन के लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करें : आयुक्त

* झा. डेस्क धनबाद : उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त पवन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को धनबाद जिले की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार कक्ष में हुई। आयुक्त ने ऑनलाइन कोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम मामलों, भू-अर्जन, भूमि हस्तांतरण एवं लीज बंदोबस्ती मामले समेत विभिन्न मामलों के निष्पादन व लंबित मामलों की समीक्षा की। म्यूटेशन के लंबित मामलों की जानकारी भी ली। निर्देश दिया कि म्यूटेशन के लंबित मामलों को जल्द निष्पादित करें। बैठक में डीसी माधवी मिश्रा समेत धनबाद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आयुक्त ने ऑनलाइन कोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम से न्यायालय वादों के निष्पादन एवं लंबित मामलों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अंचल अधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अवर निबंधक से न्यायालय वादों के निष्पादन के प्रक्रिया और लंबित मामलों की जानकारी ली गई। जानकारी के उपरांत लंबे समय से लंबित मामलों को जल्द निष्पादन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही सभी अंचल के म्यूटेशन के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारियों को तय समय सीमा के अंतर्गत निष्पादन के निर्देश दिए। राजस्व संग्रहण से संबंधित विभागों के प्रतिनिधि तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिले के सभी भू-अर्जन, भूमि हस्तांतरण एवं लीज बंदोबस्ती संबंधित लंबित मामलों की प्रमंडलीय आयुक्त ने समीक्षा की। इस दौरान धनबाद में संचालित कोल खनन परियोजना, रेलवे के प्रोजेक्ट, गोमो फ्लाईओवर समेत अन्य परियोजना के भू-अर्जन एवं अधिग्रहित की गई भूमि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
आरपीएफ टीम ने धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच से अंग्रेजी शराब से भरी बैग की जब्त

* झा. डेस्क धनबाद : धनबाद स्टेशन पर मंगलवार की देर रात शराब से भरी एक पिट्ठू बैग जब्त की गई है। आरपीएफ की टीम ने प्लेटफार्म नंबर पांच पर पेट्रोलिंग के दौरान बैग को लावारिश अवस्था में पाया। बैग की जांच हुई तो उसमें अंग्रेजी शराब की 180 एमएल की 39 बोतलें मिलीं। कुछ मिला कर 7020 एमएल शराब जब्त की गई है। माना जा रहा है कि कोई शराब वाली बैग बिहार ले जाने के फिराक में था। आरपीएफ धनबाद पोस्ट के इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि एएसआई सत्येंद्र बहादुर सिंह की अगुवाई में पेट्रोलिंग टीम प्लेटफार्म नंबर पांच पर जांच कर रही थी। जांच के दौरान डायमंड क्रासिंग की तरफ वाली छोर पर नीले रंग की बैग मिली। पूछने पर किसी ने बैग पर अपना दावा नहीं किया। संदेह होने पर बैग की वीडियोग्राफी करते हुए तलाशी ली गई तो बैग में शराब की बोतलें दिखीं। टीम शराब से भरी बैग को जब्त कर पोस्ट पर ले आई। आरपीएफ ने बैग मालिक की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच हुई तो पता चला कि जहां बैग पड़ी थी वह क्षेत्र सीसीटीवी फुटेज की जद में नहीं आता। अन्य कैमरों से बैग लाने वाले का पता लगाया जा रहा है। शराब को उत्पाद विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
आज बदलते परिवेश मे देश में भाषायी भेदभाव बढ़ा है जो भारत की एकता एवं अखण्डता के लिए घातक है। : जलेश्वर

* झा. डेस्क धनबाद : रवि महतो स्मारक बीएड कॉलेज के सभागार में बुधवार को भाषाओ के माध्यम से एकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ कॉलेज के संस्थापक सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, विद्यालय के प्रशासक मधुसुधन महतो एवं कॉलेज के प्राचार्य डा राजेश कुमार यादव द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समीप दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जलेश्वर महतो ने कहा कि आज बदलते परिवेश मे देश में भाषायी भेदभाव बढ़ा है जो भारत की एकता एवं अखण्डता के लिए घातक है। उन्होने कहा कि भौगौलिक दृष्टिकोण से भाषा में परिवर्तन होता है। इस परिवर्तन में भी भाषाओं की नैतिकता पर ध्यान देने की आवश्यकता है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार यादव ने कहा कि आज देश के विघटनकारी तत्वों में भाषा का भी प्रमुख स्थान है। भाषा विचारो एवं भावो का प्रकटीकरण है। भारत मे भाषायी विविधता है। इसमे किसी प्रकार के भेदभाव से बचने की आवश्यकता हैं। ज्यादा से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान अर्जित करना चाहिए तथा अपनी भाषा मे सरलता, सहजता एवं मधुरता लाना शिक्षक का प्रमुक उत्तरदायित्व है। इस संसार मे सभी प्राणी एवं जीव जन्तुओं की अपनी भाषा होती है। उसको समझने की आवश्यकता है। संगोष्ठी में बीएड सत्र 2024-26 के छात्र छात्राओं ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शिवानंद एवं अजीत ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डीएलएड के विभागाध्यक्ष डॉ.नवीन मंडल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासक मधुसुधन महतो, डॉ सजल बनर्जी, विजय कुमार महतो, डॉ मंजु कुमारी, रविकांत पाडेय, सविता कुमारी, त्रिलोकीनाथ बिन्द, मोहन लाल महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।
15 दिसंबर में से बंद रहेगा बैंकमोड़ फ्लाईओवर , 45 दिनों के लिए देखना होगा वैकल्पिक रास्ता

* धनबाद :यदि आप बैंक मोड़ फ्लाईओवर से आना-जाना करते हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है.15 दिसंबर से बैंक मोड़ फ्लाईओवर पर गाड़ियों का आना जाना पूरी तरह बंद रहेगा. जिसके कारण बरमसिया फ्लाईओवर पर ट्रैफिक का लोड बढ़ेगा. सड़क निर्माण विभाग ने फ्लाईओवर की मरम्मत और लिफ्टिंग का काम शुरू करने की योजना बनाई है. फ्लाईओवर को 6 से 7 इंच तक लिफ्ट किया जाएगा और इसके 184 बेयरिंग बदले जाएंगे. *1.5 माह तक बंद रहेगा फ्लाइओवर* पथ निर्माण विभाग का कार्य देखने वाले मिथिलेश प्रसाद ने जानकारी दी कि दिसंबर में स्कूलों की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए काम शुरू किया जा रहा है. फ्लाईओवर लगभग डेढ़ महीने तक पूरी तरह से बंद रहेगा. हालांकि इस दौरान दोपहिया गाड़ियों को आने-जाने की अनुमति रहेगी. इसके लिए ट्रैफिक विभाग से रूट प्लान पर बातचीत चल रही है और उपायुक्त से स्वीकृति मिलने का इंतजार है. *इस तकनीक से मजबूत होगा फ्लाइओवर* फ्लाईओवर की पुरानी रोकर बेयरिंग को हटाकर न्यू टेक्नीक वाली इलॉस्टो मैरिक बेयरिंग लगाने की तैयारी है. यह तकनीक फ्लाईओवर को ज्यादा से ज्यादा टिकाऊ और मजबूत बनाएगी. फ्लाइओवर के निचले हिस्से का काम लगभग पूरा हो चुका है. एक तरफ की रेलिंग लग चुकी है, जबकि दूसरी तरफ का काम जारी है. *बरमसिया फ्लाइओवर झेल पाएगा लोड?* फ्लाईओवर बंद रहने से बरमसिया फ्लाईओवर पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा. प्रशासन वैकल्पिक रूट की योजना बना रही है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो. बता दें कि लगभग दो साल पहले बैंक मोड़ फ्लाईओवर की लोड टेस्टिंग के दौरान 72 घंटे तक गाड़ियां का आना जाना रोका गया था. उस समय गाड़ियों को बरमसिया फ्लाईओवर पर डायवर्ट किया गया था, लेकिन यह फ्लाईओवर भारी यातायात का दबाव झेलने में असफल रहा था. इस स्थिति में बरमसिया फ्लाईओवर पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहती थी.
मंईयां सम्मान राशि : धनबाद में सड़क तक लगा लाइन, महिलाओं में जितनी उत्सुकता, सरकार उतनी ही परेशानी में !*

धनबाद : धनबाद के अंचल कार्यालय में बुधवार को सड़क तक लाइन लगी थी. बूढ़ी महिलाएं तक लाइन में लगी थी. यह लाइन एक किलोमीटर से अधिक हो सकती है. महिलाओं में महिला सम्मान योजना को प्राप्त करने के लिए जितनी उत्सुकता है. उतनी ही सरकार को भी राशि जुगाड़ करने की परेशानी है. राशि जुगाड़ करने के लिए अन्य विकास योजनाओं में कटौती की रूपरेखा तैयार की जा रही है. वैसे, झारखंड सरकार महिलाओं को यह सम्मान योजना समय पर मिले, इसका प्रयास कर रही है. सामाजिक सुरक्षा विभाग ने योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर ₹2500 करने का संकल्प जारी कर दिया है. सूत्र बताते हैं कि चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक के लिए विभाग के फंड में रकम नहीं है. लेकिन डिपार्टमेंट इसके लिए अनुपूरक बजट में राशि उपलब्ध कराने के लिए वित्त विभाग को मांग पत्र भेज दिया है. यह भी जानकारी आई है कि वित्त विभाग ने 10 दिसंबर को पेश होने वाले द्वितीय अनुपूरक बजट में इस योजना के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस योजना के लिए मूल बजट में प्रावधान नहीं था. लेकिन एक अनुमान के अनुसार इस पर 16,000 करोड रुपए सालाना खर्च हो सकते है. चुनाव परिणाम आने के बाद ही संसाधन जुटाने की कोशिश शुरू हो गई है. सूत्र बताते हैं कि इसके लिए दो दिन पहले एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई थी. इस बैठक में विभागों से कहा गया था कि कुछ राशि सरेंडर करे. झारखंड के 53 लाख महिलाओं को तो यह राशि मिलनी शुरू हो गई है. यह भी पता चला है कि 62 लाख महिलाओं ने इसके लिए आवेदन किया है. और अभी भी आवेदन का क्रम जारी है. इधर, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि 11 दिसंबर को लाभुकों के खाते में सम्मान योजना की राशि चली जाएगी. इस बार महिलाओं के खाते में ₹2500 जाएंगे. जैसी की सूचना मिल रही है कि हर एक अंचल कार्यालय में महिला आवेदकों की भारी भीड़ जुट रही है. कुछ महिलाओं की शिकायत है कि उन्होंने सितंबर में ही आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन भी भरा था. लेकिन उनके खाते में राशि नहीं आ रही है. धनबाद के अंचल कार्यालय में बुधवार को भी भारी भीड़ जुटी हुई थी.
धनबाद के गोमो रेल यूनियन की मान्यता को लेकर गोमो में पहले दिन 40% मतदान हुआ


झा.डेस्क धनबाद : रेल यूनियन की मान्यता प्राप्त करने को लेकर हो रहे चुनाव के पहले दिन बुधवार को गोमो में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. पहले दिन 40 प्रतिशत मतदान हुआ. सामुदायिक केन्द्र साउथ कॉलोनी में बनाए गए बूथ संख्या 6 पर पीठासीन पदाधिकारी विद्युत लोको शेड के एएमएम कमलेश सिंह की देखरेख में मतदान कराया जा रहा है. वहीं, बूथ संख्या 7 पर पीठासीन अधिकारी लोको शेड के एसटीई संजय कुमार व बूथ संख्या 8 पर एसीएम (1) पंकज नयन की देखरेख में चुनाव कराया जा रहा है. सभी बूथों पर सुबह से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी. रेल कर्मियो ने लाइन में लगकर मतदान किया. पदाधिकारियों ने बताया कि पहले दिन मतदान शांतिपूर्ण रहा और 40% के करीब वोट पड़े. गुरुवार व शुक्रवार को भी मतदान होना है. इधर, रेल कर्मचारियो से मिली जानकारी के अनुसार, ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की उपलब्धियों को देखते हुए कर्मचारियों का यूनियन के प्रति विशेष झुकाव देखा गया. बूथों पर रेल यूनियन के नेताओं के बीच एनपीएस को लेकर बहसबाजी होती देखी गई. उनका जोर यूपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) लागू कराने के पर था.
अवैध बालू लदे दो हाइवा को जब्त कर अंचल अधिकारी के द्वारा थाना को किया गया सुपुर्द

।* धनबाद: गोविंदपुर:लगातार हो रहे अवैध बालू कारोबार के खिलाफ वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर अंचल अधिकारी धर्मेंद्र दुबे ने दो हाइवा अवैध बालू लदा गाड़ियों को किया जब्त कर गोविंदपुर थाना को किया सुपुर्द। वही मीडिया से बात करते हुए अंचल अधिकारी ने बताया कि हमे जानकारी मिली थी कि अहले रात को बहुत सी अवैध बालू लदा हुआ गाड़ीया जो बिना चालान का गोविंदपुर अंचल होते हुए जिले के विभिन्न जगहों पर भेजा जा रहा है। उसी क्रम में आज रात करीब 10:00 बजे हमने अपना जांच अभियान लगाया इस उपरांत दो हाईवा पकड़ा गया बाकी भागने में सक्षम रहे। यह भी बताया की इसकी जानकारी खनन विभाग ओर वरीय अधिकारी को दे दी गई है और कानूनी प्रक्रिया जारी है।गाड़ियों की संख्या JH 10AV 3914 ओर JH 10AN 9684 है।
पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री ए.के. सिंह ने बुधवार की संध्या सर्किट हाउस में की बैठक, संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के दिए सुझाव

* झारखंड डेस्क धनबाद: पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री ए.के. सिंह ने बुधवार की संध्या सर्किट हाउस में नगर निगम, चिरकुंडा नगर परिषद, अर्बन लोकल बॉडीज तथा नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत अन्य एजेंसी के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के सुझाव दिए। जिसमें राजस्व बढ़ाने के लिए ठोस तरीके ढूंढने तथा होल्डिंग धारकों की संख्या बढ़ाने के लिए वार्ड में सर्वे कराने का सुझाव दिया। समीक्षा के क्रम में उन्होंने जन्म मृत्यु पंजीकरण, मैरिज सर्टिफिकेट, सार्वजनिक स्वास्थ्य, ट्रेड लाइसेंस, स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी, पर्यावरण को बेहतर बनाने के तरीके, स्वरोजगार सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। अध्यक्ष ने कहा कि धनबाद में वर्किंग वूमेन हॉस्टल का निर्माण तथा आम लोगों की विभिन्न शिकायतों के निवारण की व्यवस्था करने की आवश्यकता है। बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अपर नगर आयुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, सुश्री शिखा कुमारी, चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री विजय कुमार हांसदा, सिटी मैनेजर श्री मुकेश निरंजन के अलावा विभिन्न अर्बन लोकल बॉडीज एवं नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत एजैंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री ए.के. सिंह ने बुधवार की संध्या सर्किट हाउस में की बैठक, संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के दिए सुझाव

* झारखंड डेस्क धनबाद: पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री ए.के. सिंह ने बुधवार की संध्या सर्किट हाउस में नगर निगम, चिरकुंडा नगर परिषद, अर्बन लोकल बॉडीज तथा नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत अन्य एजेंसी के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के सुझाव दिए। जिसमें राजस्व बढ़ाने के लिए ठोस तरीके ढूंढने तथा होल्डिंग धारकों की संख्या बढ़ाने के लिए वार्ड में सर्वे कराने का सुझाव दिया। समीक्षा के क्रम में उन्होंने जन्म मृत्यु पंजीकरण, मैरिज सर्टिफिकेट, सार्वजनिक स्वास्थ्य, ट्रेड लाइसेंस, स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी, पर्यावरण को बेहतर बनाने के तरीके, स्वरोजगार सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। अध्यक्ष ने कहा कि धनबाद में वर्किंग वूमेन हॉस्टल का निर्माण तथा आम लोगों की विभिन्न शिकायतों के निवारण की व्यवस्था करने की आवश्यकता है। बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अपर नगर आयुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, सुश्री शिखा कुमारी, चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री विजय कुमार हांसदा, सिटी मैनेजर श्री मुकेश निरंजन के अलावा विभिन्न अर्बन लोकल बॉडीज एवं नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत एजैंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री ए.के. सिंह ने बुधवार की संध्या सर्किट हाउस में की बैठक, संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के दिए सुझाव

* झारखंड डेस्क धनबाद: पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री ए.के. सिंह ने बुधवार की संध्या सर्किट हाउस में नगर निगम, चिरकुंडा नगर परिषद, अर्बन लोकल बॉडीज तथा नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत अन्य एजेंसी के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के सुझाव दिए। जिसमें राजस्व बढ़ाने के लिए ठोस तरीके ढूंढने तथा होल्डिंग धारकों की संख्या बढ़ाने के लिए वार्ड में सर्वे कराने का सुझाव दिया। समीक्षा के क्रम में उन्होंने जन्म मृत्यु पंजीकरण, मैरिज सर्टिफिकेट, सार्वजनिक स्वास्थ्य, ट्रेड लाइसेंस, स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी, पर्यावरण को बेहतर बनाने के तरीके, स्वरोजगार सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। अध्यक्ष ने कहा कि धनबाद में वर्किंग वूमेन हॉस्टल का निर्माण तथा आम लोगों की विभिन्न शिकायतों के निवारण की व्यवस्था करने की आवश्यकता है। बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अपर नगर आयुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, सुश्री शिखा कुमारी, चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री विजय कुमार हांसदा, सिटी मैनेजर श्री मुकेश निरंजन के अलावा विभिन्न अर्बन लोकल बॉडीज एवं नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत एजैंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।