देवघर-उपायुक्त ने जिले में मिशन वात्सल्य के तहत किये जा रहे कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश।
देवघर: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मिशन वात्सल्य एवं जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम मिशन वात्सल्य के तहत स्पॉंन्सरशिप अन्तर्गत 114 बालिकाओं व 106 बालकों को दी जा रही सुविधाओं की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। आगे उपायुक्त ने जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा संचालित चुल्हिया व चरकी पहाड़ी स्थित बालक व बालिका गृह में रह रहे बच्चों एवं बच्चियों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा करते हुए जिला बाल संरक्षण ईकाई के अधिकारियों व कर्मियों से उनके कार्यों एवं दायित्यों से अवगत कराते हुए जमीनी स्तर पर कार्य करने का निदेश, ताकि जारूरतमंदों बच्चों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। आगे उपायुक्त ने मिशन वात्सल्य को समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि यह योजना अनाथ बच्चों, मानव तस्करी के शिकार बच्चों, बाल मजदूरी में संलग्न बच्चों और घुमंतू बच्चों को एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही उन्होंने बाल सुरक्षा समितियों और स्थानीय संस्थाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बच्चों को उनके अधिकार दिलाने और उनके साथ होने वाली किसी भी प्रकार की उपेक्षा या हिंसा को रोकने के लिए हर स्तर पर संवेदनशीलता और तत्परता दिखाते हुए जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने जिला अन्तर्गत बालिका गृह, संप्रेषण गृह बालिका देवघर, विशिष्ट दत्तक ग्रहण देवघर, अनाथालय चुल्हिया मोहनपुर, नारायण सेवा आश्रम में रह रहे बच्चों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि इन सभी स्थलों के जांच हेतु नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करें, ताकि इन स्थानों पर बच्चों की सुविधा और आवश्यकता अनुरूप व्यवस्थाओं को बेहतर व सुदृढ़ किया जा सके। साथ ही चरकी पहाड़ी स्थित बालिका संप्रेषण गृह में बच्चियों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए महिला होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश अपर समाहर्ता को दिया। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने सीडब्ल्युसी द्वारा किये जा रहे कार्यों, चाईल्ड हेल्पलाईन सेवा, बाल मजदूरी एवं बाल विवाह के रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने सीसीआई के बच्चों को कौशल से जुड़े प्रशिक्षण के अलावा चुल्हिया व चरकी पहाड़ी स्थित केन्द्रोें में रहने वाले बच्चों को कार्यशाला, प्रशिक्षण एवं अन्य फिजिकल एक्टिविटि से जोड़ने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मीरा कुमारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, जिला बाल संरक्षण ईकाई देवघर से आशुतोष झा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे
Dec 12 2024, 07:57