आज बदलते परिवेश मे देश में भाषायी भेदभाव बढ़ा है जो भारत की एकता एवं अखण्डता के लिए घातक है। : जलेश्वर
Image 2Image 4

* झा. डेस्क धनबाद : रवि महतो स्मारक बीएड कॉलेज के सभागार में बुधवार को भाषाओ के माध्यम से एकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ कॉलेज के संस्थापक सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, विद्यालय के प्रशासक मधुसुधन महतो एवं कॉलेज के प्राचार्य डा राजेश कुमार यादव द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समीप दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जलेश्वर महतो ने कहा कि आज बदलते परिवेश मे देश में भाषायी भेदभाव बढ़ा है जो भारत की एकता एवं अखण्डता के लिए घातक है। उन्होने कहा कि भौगौलिक दृष्टिकोण से भाषा में परिवर्तन होता है। इस परिवर्तन में भी भाषाओं की नैतिकता पर ध्यान देने की आवश्यकता है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार यादव ने कहा कि आज देश के विघटनकारी तत्वों में भाषा का भी प्रमुख स्थान है। भाषा विचारो एवं भावो का प्रकटीकरण है। भारत मे भाषायी विविधता है। इसमे किसी प्रकार के भेदभाव से बचने की आवश्यकता हैं। ज्यादा से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान अर्जित करना चाहिए तथा अपनी भाषा मे सरलता, सहजता एवं मधुरता लाना शिक्षक का प्रमुक उत्तरदायित्व है। इस संसार मे सभी प्राणी एवं जीव जन्तुओं की अपनी भाषा होती है। उसको समझने की आवश्यकता है। संगोष्ठी में बीएड सत्र 2024-26 के छात्र छात्राओं ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शिवानंद एवं अजीत ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डीएलएड के विभागाध्यक्ष डॉ.नवीन मंडल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासक मधुसुधन महतो, डॉ सजल बनर्जी, विजय कुमार महतो, डॉ मंजु कुमारी, रविकांत पाडेय, सविता कुमारी, त्रिलोकीनाथ बिन्द, मोहन लाल महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।
15 दिसंबर में से बंद रहेगा बैंकमोड़ फ्लाईओवर , 45 दिनों के लिए देखना होगा वैकल्पिक रास्ता
Image 2Image 4

* धनबाद :यदि आप बैंक मोड़ फ्लाईओवर से आना-जाना करते हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है.15 दिसंबर से बैंक मोड़ फ्लाईओवर पर गाड़ियों का आना जाना पूरी तरह बंद रहेगा. जिसके कारण बरमसिया फ्लाईओवर पर ट्रैफिक का लोड बढ़ेगा. सड़क निर्माण विभाग ने फ्लाईओवर की मरम्मत और लिफ्टिंग का काम शुरू करने की योजना बनाई है. फ्लाईओवर को 6 से 7 इंच तक लिफ्ट किया जाएगा और इसके 184 बेयरिंग बदले जाएंगे. *1.5 माह तक बंद रहेगा फ्लाइओवर* पथ निर्माण विभाग का कार्य देखने वाले मिथिलेश प्रसाद ने जानकारी दी कि दिसंबर में स्कूलों की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए काम शुरू किया जा रहा है. फ्लाईओवर लगभग डेढ़ महीने तक पूरी तरह से बंद रहेगा. हालांकि इस दौरान दोपहिया गाड़ियों को आने-जाने की अनुमति रहेगी. इसके लिए ट्रैफिक विभाग से रूट प्लान पर बातचीत चल रही है और उपायुक्त से स्वीकृति मिलने का इंतजार है. *इस तकनीक से मजबूत होगा फ्लाइओवर* फ्लाईओवर की पुरानी रोकर बेयरिंग को हटाकर न्यू टेक्नीक वाली इलॉस्टो मैरिक बेयरिंग लगाने की तैयारी है. यह तकनीक फ्लाईओवर को ज्यादा से ज्यादा टिकाऊ और मजबूत बनाएगी. फ्लाइओवर के निचले हिस्से का काम लगभग पूरा हो चुका है. एक तरफ की रेलिंग लग चुकी है, जबकि दूसरी तरफ का काम जारी है. *बरमसिया फ्लाइओवर झेल पाएगा लोड?* फ्लाईओवर बंद रहने से बरमसिया फ्लाईओवर पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा. प्रशासन वैकल्पिक रूट की योजना बना रही है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो. बता दें कि लगभग दो साल पहले बैंक मोड़ फ्लाईओवर की लोड टेस्टिंग के दौरान 72 घंटे तक गाड़ियां का आना जाना रोका गया था. उस समय गाड़ियों को बरमसिया फ्लाईओवर पर डायवर्ट किया गया था, लेकिन यह फ्लाईओवर भारी यातायात का दबाव झेलने में असफल रहा था. इस स्थिति में बरमसिया फ्लाईओवर पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहती थी.
मंईयां सम्मान राशि : धनबाद में सड़क तक लगा लाइन, महिलाओं में जितनी उत्सुकता, सरकार उतनी ही परेशानी में !*
Image 2Image 4

धनबाद : धनबाद के अंचल कार्यालय में बुधवार को सड़क तक लाइन लगी थी. बूढ़ी महिलाएं तक लाइन में लगी थी. यह लाइन एक किलोमीटर से अधिक हो सकती है. महिलाओं में महिला सम्मान योजना को प्राप्त करने के लिए जितनी उत्सुकता है. उतनी ही सरकार को भी राशि जुगाड़ करने की परेशानी है. राशि जुगाड़ करने के लिए अन्य विकास योजनाओं में कटौती की रूपरेखा तैयार की जा रही है. वैसे, झारखंड सरकार महिलाओं को यह सम्मान योजना समय पर मिले, इसका प्रयास कर रही है. सामाजिक सुरक्षा विभाग ने योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर ₹2500 करने का संकल्प जारी कर दिया है. सूत्र बताते हैं कि चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक के लिए विभाग के फंड में रकम नहीं है. लेकिन डिपार्टमेंट इसके लिए अनुपूरक बजट में राशि उपलब्ध कराने के लिए वित्त विभाग को मांग पत्र भेज दिया है. यह भी जानकारी आई है कि वित्त विभाग ने 10 दिसंबर को पेश होने वाले द्वितीय अनुपूरक बजट में इस योजना के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस योजना के लिए मूल बजट में प्रावधान नहीं था. लेकिन एक अनुमान के अनुसार इस पर 16,000 करोड रुपए सालाना खर्च हो सकते है. चुनाव परिणाम आने के बाद ही संसाधन जुटाने की कोशिश शुरू हो गई है. सूत्र बताते हैं कि इसके लिए दो दिन पहले एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई थी. इस बैठक में विभागों से कहा गया था कि कुछ राशि सरेंडर करे. झारखंड के 53 लाख महिलाओं को तो यह राशि मिलनी शुरू हो गई है. यह भी पता चला है कि 62 लाख महिलाओं ने इसके लिए आवेदन किया है. और अभी भी आवेदन का क्रम जारी है. इधर, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि 11 दिसंबर को लाभुकों के खाते में सम्मान योजना की राशि चली जाएगी. इस बार महिलाओं के खाते में ₹2500 जाएंगे. जैसी की सूचना मिल रही है कि हर एक अंचल कार्यालय में महिला आवेदकों की भारी भीड़ जुट रही है. कुछ महिलाओं की शिकायत है कि उन्होंने सितंबर में ही आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन भी भरा था. लेकिन उनके खाते में राशि नहीं आ रही है. धनबाद के अंचल कार्यालय में बुधवार को भी भारी भीड़ जुटी हुई थी.
धनबाद के गोमो रेल यूनियन की मान्यता को लेकर गोमो में पहले दिन 40% मतदान हुआ
Image 2Image 4


झा.डेस्क धनबाद : रेल यूनियन की मान्यता प्राप्त करने को लेकर हो रहे चुनाव के पहले दिन बुधवार को गोमो में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. पहले दिन 40 प्रतिशत मतदान हुआ. सामुदायिक केन्द्र साउथ कॉलोनी में बनाए गए बूथ संख्या 6 पर पीठासीन पदाधिकारी विद्युत लोको शेड के एएमएम कमलेश सिंह की देखरेख में मतदान कराया जा रहा है. वहीं, बूथ संख्या 7 पर पीठासीन अधिकारी लोको शेड के एसटीई संजय कुमार व बूथ संख्या 8 पर एसीएम (1) पंकज नयन की देखरेख में चुनाव कराया जा रहा है. सभी बूथों पर सुबह से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी. रेल कर्मियो ने लाइन में लगकर मतदान किया. पदाधिकारियों ने बताया कि पहले दिन मतदान शांतिपूर्ण रहा और 40% के करीब वोट पड़े. गुरुवार व शुक्रवार को भी मतदान होना है. इधर, रेल कर्मचारियो से मिली जानकारी के अनुसार, ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की उपलब्धियों को देखते हुए कर्मचारियों का यूनियन के प्रति विशेष झुकाव देखा गया. बूथों पर रेल यूनियन के नेताओं के बीच एनपीएस को लेकर बहसबाजी होती देखी गई. उनका जोर यूपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) लागू कराने के पर था.
अवैध बालू लदे दो हाइवा को जब्त कर अंचल अधिकारी के द्वारा थाना को किया गया सुपुर्द
Image 2Image 4

।* धनबाद: गोविंदपुर:लगातार हो रहे अवैध बालू कारोबार के खिलाफ वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर अंचल अधिकारी धर्मेंद्र दुबे ने दो हाइवा अवैध बालू लदा गाड़ियों को किया जब्त कर गोविंदपुर थाना को किया सुपुर्द। वही मीडिया से बात करते हुए अंचल अधिकारी ने बताया कि हमे जानकारी मिली थी कि अहले रात को बहुत सी अवैध बालू लदा हुआ गाड़ीया जो बिना चालान का गोविंदपुर अंचल होते हुए जिले के विभिन्न जगहों पर भेजा जा रहा है। उसी क्रम में आज रात करीब 10:00 बजे हमने अपना जांच अभियान लगाया इस उपरांत दो हाईवा पकड़ा गया बाकी भागने में सक्षम रहे। यह भी बताया की इसकी जानकारी खनन विभाग ओर वरीय अधिकारी को दे दी गई है और कानूनी प्रक्रिया जारी है।गाड़ियों की संख्या JH 10AV 3914 ओर JH 10AN 9684 है।
पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री ए.के. सिंह ने बुधवार की संध्या सर्किट हाउस में की बैठक, संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के दिए सुझाव
Image 2Image 4

* झारखंड डेस्क धनबाद: पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री ए.के. सिंह ने बुधवार की संध्या सर्किट हाउस में नगर निगम, चिरकुंडा नगर परिषद, अर्बन लोकल बॉडीज तथा नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत अन्य एजेंसी के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के सुझाव दिए। जिसमें राजस्व बढ़ाने के लिए ठोस तरीके ढूंढने तथा होल्डिंग धारकों की संख्या बढ़ाने के लिए वार्ड में सर्वे कराने का सुझाव दिया। समीक्षा के क्रम में उन्होंने जन्म मृत्यु पंजीकरण, मैरिज सर्टिफिकेट, सार्वजनिक स्वास्थ्य, ट्रेड लाइसेंस, स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी, पर्यावरण को बेहतर बनाने के तरीके, स्वरोजगार सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। अध्यक्ष ने कहा कि धनबाद में वर्किंग वूमेन हॉस्टल का निर्माण तथा आम लोगों की विभिन्न शिकायतों के निवारण की व्यवस्था करने की आवश्यकता है। बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अपर नगर आयुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, सुश्री शिखा कुमारी, चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री विजय कुमार हांसदा, सिटी मैनेजर श्री मुकेश निरंजन के अलावा विभिन्न अर्बन लोकल बॉडीज एवं नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत एजैंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री ए.के. सिंह ने बुधवार की संध्या सर्किट हाउस में की बैठक, संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के दिए सुझाव
Image 2Image 4

* झारखंड डेस्क धनबाद: पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री ए.के. सिंह ने बुधवार की संध्या सर्किट हाउस में नगर निगम, चिरकुंडा नगर परिषद, अर्बन लोकल बॉडीज तथा नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत अन्य एजेंसी के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के सुझाव दिए। जिसमें राजस्व बढ़ाने के लिए ठोस तरीके ढूंढने तथा होल्डिंग धारकों की संख्या बढ़ाने के लिए वार्ड में सर्वे कराने का सुझाव दिया। समीक्षा के क्रम में उन्होंने जन्म मृत्यु पंजीकरण, मैरिज सर्टिफिकेट, सार्वजनिक स्वास्थ्य, ट्रेड लाइसेंस, स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी, पर्यावरण को बेहतर बनाने के तरीके, स्वरोजगार सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। अध्यक्ष ने कहा कि धनबाद में वर्किंग वूमेन हॉस्टल का निर्माण तथा आम लोगों की विभिन्न शिकायतों के निवारण की व्यवस्था करने की आवश्यकता है। बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अपर नगर आयुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, सुश्री शिखा कुमारी, चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री विजय कुमार हांसदा, सिटी मैनेजर श्री मुकेश निरंजन के अलावा विभिन्न अर्बन लोकल बॉडीज एवं नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत एजैंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री ए.के. सिंह ने बुधवार की संध्या सर्किट हाउस में की बैठक, संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के दिए सुझाव
Image 2Image 4

* झारखंड डेस्क धनबाद: पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री ए.के. सिंह ने बुधवार की संध्या सर्किट हाउस में नगर निगम, चिरकुंडा नगर परिषद, अर्बन लोकल बॉडीज तथा नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत अन्य एजेंसी के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के सुझाव दिए। जिसमें राजस्व बढ़ाने के लिए ठोस तरीके ढूंढने तथा होल्डिंग धारकों की संख्या बढ़ाने के लिए वार्ड में सर्वे कराने का सुझाव दिया। समीक्षा के क्रम में उन्होंने जन्म मृत्यु पंजीकरण, मैरिज सर्टिफिकेट, सार्वजनिक स्वास्थ्य, ट्रेड लाइसेंस, स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी, पर्यावरण को बेहतर बनाने के तरीके, स्वरोजगार सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। अध्यक्ष ने कहा कि धनबाद में वर्किंग वूमेन हॉस्टल का निर्माण तथा आम लोगों की विभिन्न शिकायतों के निवारण की व्यवस्था करने की आवश्यकता है। बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अपर नगर आयुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, सुश्री शिखा कुमारी, चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री विजय कुमार हांसदा, सिटी मैनेजर श्री मुकेश निरंजन के अलावा विभिन्न अर्बन लोकल बॉडीज एवं नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत एजैंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
आज धनबाद में बदलेगा ट्रैफिक रूट, घर से निकलने पहले जान लें वैकल्पिक रास्ते*
Image 2Image 4

झारखंड डेस्क धनबाद : झारखंड में दूसरे फेज का चुनाव 20 नवंबर को होना है. इसमें कोयलांचल, संताल परगना, गिरिडीह और रांची जिले की 38 विधानसभा की सीट शामिल है. इसे लेकर धनबाद में ईवीएम डिस्पैच सेंटर राजकीय पॉलिटेक्निक, धनबाद व बाजार समिति, बरवाअड्डा में बनाया गया है. इस कारण धनबाद में ट्रैफिक रूट में बदलाव किया जा रहा है, जो 19 नवंबर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगा. इसलिए घर से निकलने से पहले वैकल्पिक मार्ग जरूर देख लें. नहीं तो बाद में परेशानी होगी. *जानें ट्रैफिक रूट* धनबाद के चंद्रशेखर आजाद चौक (पॉलिटेक्निक मोड़) से बिनोद बिहारी महतो चौक तक किसी भी वाहन का प्रवेश निषेध है. 1- पॉलिटेकनिक मोड़ ( चंद्रशेखर आजाद चौक) से बिनोद बिहारी महतो चौक की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहन चंद्रशेखर आजाद चौक-सिटी सेंटर से मेमको मोड़-कुर्मीडीह चौक होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. 2.- विनोद बिहारी महतो चौक से पॉलिटेक्निक मोड़ (चंद्रशेखर आजाद चौक) की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का रूट बिनोद बिहारी महतो चौक-कुर्मीडीह चौक-मेमको मोड़-सिटी सेंटर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. 3.-जिनका घर या प्रतिष्ठान चंद्रशेखर आजाद चौक से बिनोद बिहारी महतो चौक के बीच है, वे उचित पहचान व जांच के बाद ही चंद्रशेखर आजाद चौक से जायेंगे. बिनोद बिहारी महतो चौक से जिला स्कूल मोड़ के बीच घर/प्रतिष्ठान वाले लोग बिनोद बिहारी महतो चौक से जायेंगे. 4.-पांडरपाला से राजकीय पॉलिटेक्निक, धनबाद की तरफ आने वाले रास्ते में नो एंट्री रहेगी. मेमको मोड़ से निरंकारी चौक जाने वाले रास्ते में भी नो एंट्री होगी. जिनका घर या प्रतिष्ठान मेमको मोड़ से निरंकारी चौक के बीच है, वे उचित पहचान व जांच के बाद ही अपने घर या प्रतिष्ठान जा सकेंगे. यहां नो इंट्री चुनाव कार्य में प्रयुक्त होने वाले छोटे-बड़े वाहनों पर लागू नहीं होगा. 5- यात्री बसों का वैकल्पिक मार्ग शहरी क्षेत्रों में बसों का परिचालन अस्थायी बस स्टैंड बिनोद बिहारी चौक व शक्ति चौक से किया होगा. *धनबाद-बोकारो रांची* रांची-बोकारो-धनबाद मार्ग से चलने वाली बसें करकेंद मोड़-राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार)- सिजुआ नया मोड़ – पांडेयडीह – तेतुलमारी थाना – शहीद शक्तिनाथ चौक- बिनोद बिहारी चौक होकर चलेंगी. सिंदरी- झरिया होते हुए धनबाद आने वाले सभी यात्री वाहन इंदिरा चौक झरिया-कतरास मोड़-केंदुआ-करकेंद मोड़-करकेंद मोड़ के बाद रांची- बोकारो धनबाद मार्ग बिनोद बिहारी चौक तक होगा. तोपचांची होते हुए धनबाद आने वाले सभी यात्री वाहन किसान चौक – निरंकारी चौक – कुर्मीडीह चौक – बिनोद बिहारी चौक तक आयेंगे. गोविंदपुर होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री वाहन धनबाद मोड़ (गोविंदपुर) – गोल बिल्डिंग – मेमको मोड़ – कुर्मिडीह चौक – बिनोद बिहारी महतो चौक तक आयेंगे.
धनबाद का बाघमारा सीटइसबार त्रिकोणीय संघर्ष में फंसा,कांग्रेस के जलेश्वर और भाजपा के शत्रुघ्न के बीच तीसरा रोहित यादव बना दोनों का सिरदर्द*
Image 2Image 4

झारखंड डेस्क धनबाद:बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में इस बार भी संघर्ष कांटे का होने की उम्मीद है। पिछले चुनाव में जलेश्वर महतो मात्र 824 वोट से हार गए थे।इस बार भी संघर्ष जोरदार है लेकिन इन दोनों के बीच इस संघर्ष में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव आ गए हैं जो वोट समीकरण बिगाड़ सकते हैं।अब देखना है कि रोहित यादव वोट किसका काटते हैं। वैसे तो राजनीतिक प्रेक्षक मानते हैं कि चुनाव त्रिकोणीय हो सकता है।क्योंकि रोहित यादव ने इस विधान सभा में अपने चुनाव प्रचार और सघन अभियान चलाया।उनके लिए फ़िल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी यहां रोड शो किया। पहले यहां से ढुल्लू महतो विधायक थे लेकिन भाजपा इस बार उन्हें धनबाद लोकसभा का टिकट दिया,और वे धनबाद से सांसद बन गए,अब विंधानसभा के रिक्त पद के लिए ढुलू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो को भाजपा ने टिकट दी है अर्थात मुकाबला भाजपा - गठबंधन और एक निर्दलीय रोहित यादव के बीच होगी। वैसे पिछले इतिहास को देखें तो इस सीट पर जातीय आधार पर मतदान होता रहा है हमेशा से यहां से महतो प्रत्याशी जीतते आये हैं चाहे ढुल्लू महतो हो या जलेश्वर महतो। हालांकि जातीय समीकरण की बात करें तो दोनों की जात अलग है एक कर्मी तो दूसरे तेली ऐसे हालात में बात करें तो भाजपा बनाम गठबंधन के बीच मुकाबला है। इस आधार पर कह सकते हैं यहां मतदान प्रत्याशी किसी भी धर्म या जाति का हो सकता है अर्थात मतदान प्रत्याशी नहीं पार्टी देख कर किया जाता है। जीतने के बाद कार्य पार्टी के एजेंडा के अनुसार करना है। बाघमारा में 2019 का चुनाव नेक टू नेक फाइट था। अर्थात संघर्ष सीधे भाजपा और कांग्रेस के बीच हुआ और जोरदार हुआ। अंतिम दौर तक कहना मुश्किल था कि कौन जीतेगा तथा कौन हारेगा। सोंच सकतें है कि जीत और हार का अंतर केवल 824 का रहा। इस बार शत्रुघ्न महतो को भाजपा ने टिकट दे दिया है। लेकिन उनके साथ बैनर भाजपा का है। दूसरी तरफ यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में जलेश्वर महतो हीं मैदान में है जिन्होंने पिछले चुनाव में ढुल्लू महतो से बहुत कम अंतर से अर्थात केवल 824 वोट पिछड़ गए थे। 2019 के विधानसभा चुनाव में जलेश्वर महतो को कूल 77208 मत प्राप्त हुए थे और उनकी प्रतिशतता थी 43.22 थी जबकि चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी ढुल्लू महतो को कुल 78087 मत प्राप्त हुए थें । उनकी प्रतिशतता थी 43.72 प्रतिशत। चुनाव मैदान में कुल 16 प्रत्याशी उतरे थे इस बार भी कांटे का टक्कर देने वाले कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो चुनाव मैदान में है लेकिन मुकाबला करने वाले भाजपा के प्रत्याशी की क्या स्थिति रहेगी इसको लेकर भाजपा खासा चिंतित है। वैसे बाघमारा का सीट भाजपा से न छीने इसके लिए पार्टी पूरी तरह से प्रयास की है । इस बार भाजपा ने अपना टिकट चूंकि सांसद ढुल्लू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो को दी गयी है ऐसे में ढुल्लू महतो की पूरी कोशिश होगी कि यह सीट किसी भी कीमत पर भाजपा से ना छीन जाय। दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपनी पूरी दम लगा दी है कि इस बार जलेश्वर महतो यहां से हर हाल में जीत का किला फतह कर सके। तीसरा प्रत्याशी निर्दलीय भी जो दोनों के लिए सर दर्द बने हुए कि वह किस का खेल बिगाड़ेंगे या खुद हीं मैदान मारेंगे। यह भी माना जा रहा है कि कोई कमजोर नहीं है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।