पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री ए.के. सिंह ने बुधवार की संध्या सर्किट हाउस में की बैठक, संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के दिए सुझाव
* झारखंड डेस्क धनबाद: पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री ए.के. सिंह ने बुधवार की संध्या सर्किट हाउस में नगर निगम, चिरकुंडा नगर परिषद, अर्बन लोकल बॉडीज तथा नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत अन्य एजेंसी के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के सुझाव दिए। जिसमें राजस्व बढ़ाने के लिए ठोस तरीके ढूंढने तथा होल्डिंग धारकों की संख्या बढ़ाने के लिए वार्ड में सर्वे कराने का सुझाव दिया। समीक्षा के क्रम में उन्होंने जन्म मृत्यु पंजीकरण, मैरिज सर्टिफिकेट, सार्वजनिक स्वास्थ्य, ट्रेड लाइसेंस, स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी, पर्यावरण को बेहतर बनाने के तरीके, स्वरोजगार सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। अध्यक्ष ने कहा कि धनबाद में वर्किंग वूमेन हॉस्टल का निर्माण तथा आम लोगों की विभिन्न शिकायतों के निवारण की व्यवस्था करने की आवश्यकता है। बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अपर नगर आयुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, सुश्री शिखा कुमारी, चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री विजय कुमार हांसदा, सिटी मैनेजर श्री मुकेश निरंजन के अलावा विभिन्न अर्बन लोकल बॉडीज एवं नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत एजैंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Dec 12 2024, 07:57