किन्नर अखाड़ा की देवत्व यात्रा 14 दिसम्बर
प्रयागराज। किन्नर अखाड़ा की देवत्व यात्रा 14 दिसंबर शुक्रवार को जूना अखाड़ा के छावनी प्रवेश के साथ मौज गिरी मंदिर यमुना बैंक रोड,कीडगंज से शुरू होगी। इस दौरान जूना अखाड़ा के जुलूस के बाद किन्नर अखाड़ा का जुलूस रहेगा। किन्नर अखाड़ा की देवत्व यात्रा में सबसे आगे माता बऊचरा , फिर अखाड़ा का ध्वज और उसके बाद किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज का रथ रहेगा। इस रथ के पीछे किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर, मण्डलेश्वर, पीठाधीश्वर, महंत, श्रीमहंत सहित अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिष्यगण शामिल होंगे।
किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज ने बताया कि किन्नर अखाड़ा का शिविर महाकुंभ के सेक्टर -16 संगम लोवर मार्ग के दाहिनी पटरी पर लग रहा है। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ में लगे शिविर में
10 जनवरी से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। शिविर में पौष पूर्णिमा 13 जनवरी से लेकर महाशिवरात्रि 26 फरवरी तक प्रतिदिन पूजन, रूद्राभिषेक, हवन और सनातन धर्म को लेकर गोष्ठी सहित अन्य कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि शिविर में पौष पूर्णिमा 13 जनवरी लेकर 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक विशाल अन्नक्षेत्र चलता रहेगा जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज ने बताया कि शिविर में धार्मिक, सांस्कृतिक और समसामयिक विषयों पर संगोष्ठी होगी जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज ने बताया कि शिविर में अर्ध आर्ट एण्ड कल्चर गैलरी बन रही है जिसमें पेण्टिंग, फोटोग्राफी गैलरी सहित अन्य का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि शाम को प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसकी प्रस्तुति देश के कोने-कोने से आने वाले किन्नर, ट्रांसजेंडर प्रस्तुत करेंगे। इसके क्यूरेटर दीपक भदौरिया है। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि स्नान के बाद आभार यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में किन्नर संत, ट्रांसजेंडर और शिष्य शामिल होंगे।
Dec 11 2024, 20:30