सरायकेला :ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने बुधवार को रांची स्थित गुरुजी शिबू सोरेन के आवास पर जाकर उनसे भेंट कर आशीर्वाद लिया।
सरायकेला :ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने बुधवार को रांची स्थित गुरुजी शिबू सोरेन के आवास पर जाकर उनसे भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान विधायक ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बधाई दी।

विधायक सविता महतो ने बताया कि जल्द ही ईचागढ़, चांडिल, कुकड़ू व नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में कई सड़को का शीलान्यास / भूमिपूजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इन सड़कों की विशेष मरम्मती और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी।
सरायकेला : नया पम्बन ब्रिज भारतीय रेल की एक महत्वपूर्ण परियोजना है,
सरायकेला : नया पम्बन ब्रिज भारतीय रेल की एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जो देश में रेल यात्रा को अधिक सुगम और सुविधापूर्ण बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह ब्रिज भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज है, जो आधुनिक इंजीनियरिंग की एक उत्कृष्ट उपलब्धि है।

यह 2.07 किलोमीटर लंबा पुल पाक स्ट्रेट के नीले जल को पार करता है और रामेश्वरम द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है। यह पुल भारत की मुख्य भूमि को पवित्र रामेश्वरम नगर से जोड़ता है, जो लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल है।

नया पम्बन ब्रिज पुराने पम्बन ब्रिज की जगह लेगा, जो एक सदी से अधिक समय तक भारत का पहला समुद्री पुल था। आधुनिक परिवहन की मांगों को पूरा करने के लिए, सरकार ने एक नई संरचना का निर्माण करने का निर्णय लिया, जो तकनीकी रूप से उन्नत, टिकाऊ और भविष्य के लिए तैयार हो।
सरायकेला : कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार शेखर ने सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित गुदड़ी प्रखं
सरायकेला : कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार शेखर ने सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित गुदड़ी प्रखंड का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लोढाई स्थित अपग्रेड उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और कक्षा में बच्चों से पढ़ाई व विद्यालय में मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी ली।

इसके अलावा, उन्होंने कारो नदी पर बन रहे उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और प्रखंड कार्यालय सभागार में संचालित योजनाओं की समीक्षा की।

यह भ्रमण जिला प्रशासन द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा और आवश्यक दिशा-निर्देश देने के उद्देश्य से किया गया था।
सरायकेला : एकादशी पर उपवास रखने से साधक के कष्टों का निवारण होता है। हिंदू धर्म में सभी एकादशियां अपना विशेष महत्व रखती हैं।
मोक्षदा एकादशी आज

सनातन धर्म के अनुसार :  हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष में एकादशी व्रत रखा जाता है, यह सभी भगवान विष्णु को समर्पित है। एकादशी पर उपवास रखने से साधक के कष्टों का निवारण होता है। हिंदू धर्म में सभी एकादशियां अपना विशेष महत्व रखती हैं, हालांकि इनमें मोक्षदा को सबसे खास माना गया है। पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी का व्रत रखते हैं, इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना करने से साधक के धन धान्य में वृद्धि होती हैं। शास्त्रों में मोक्षदा को 'मौना एकादशी' या 'मौन अग्यारस' भी कहते हैं, यह तिथि पितरों की पूजा के लिए भी श्रेष्ठ होती है। इस दिन दान-दक्षिणा देने से पूर्वजों को मोक्ष मिलता है।

इस साल आज के दिन  मोक्षदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा।

इस दिन वारीयन योग बन रहा है, जो शाम 6 बजकर 47 मिनट तक रहेगा। मोक्षदा एकादशी की तिथि ।

पंचांग के अनुसार इस साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 11 दिसंबर प्रातः 3 बजकर 42 मिनट पर होगा। इसका समापन 12 दिसंबर को रात्रि 1 बजकर 9 मिनट पर है। मोक्षदा एकादशी का पारण समय ।
व्रत के अगले दिन पारण किया जाता है. जिसके अनुसार मोक्षदा एकादशी व्रत का पारण गुरुवार 12 दिसंबर को किया जाएगा. व्रत पारण का समय सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगा और सुबह 9 बजकर 9 मिनट तक रहेगा. मोक्षदा एकादशी व्रत का महत्व

धार्मिक मान्यता के अनुसार मोक्षदा एकादशी को भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और श्रीकृष्ण की पूजा करने से पापों का नाश तो होता ही है साथ ही संतान प्राप्ति की कामना, धन प्राप्ति की कामना या फिर विवाह की मनोकामना आदि पूर्ण होती हैं. इस दिन शंख, चक्र गदाधारी भगवान विष्णु के चतुर्भुज स्वरूप की पूजा करने से पूर्वजों को मोक्ष तक पहुंचने में मदद मिलती है.मान्यता है कि जितना पुण्य हजारों वर्षों की तपस्या करने से मिलता है,
उतना ही फल सच्चे मन से इस व्रत को करने से मिलता है. मोक्षदा एकादशी की पूजा विधि ।

मोक्षदा एकादशी के दिन पूजा करने के लिए सुबह उठकर स्नान करें. इसके बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प लें. घर के मंदिर में दीप जलाएं और एक चौकी पर भगवान विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर को स्थापित करें, इसके बाद भगवान विष्णु का जलाभिषेक करें और उसके बाद श्रीहरि को पीले वस्त्र अर्पित करें. भगवान विष्णु को रोली और अक्षत का तिलक लगाएं और उसके बाद पीला भोग अर्पित करें।
एकादशी व्रत की कथा सुनें और विष्णु सहस्रनाम मंत्र का पाठ करें एकादशी के दिन न करें ये काम ।

एकादशी के दिन चावल का सेवन वर्जित होता है। तो चावल से बनी कोई भी चीज न खाएं। एकादशी के दिन प्याज, लहसुन, मांस-मदिरा और अन्य तामसिक चीजों से दूरी बना रखें। एकादशी के दिन किसी के लिए अपशब्द का प्रयोग न करें और न ही किसी की निंदा करें। एकादशी के दिन दिन में सोना नहीं चाहिए।
सरायकेला : संथाल समाज के अगुआओं ने चांडिल प्रखंड के बोराबिंदा फुटबॉल मैदान में दिवंगत पूर्व पारगाना स्व० नकुल बेसरा जी की जयंती मनाई।...
सरायकेला : संथाल समाज के अगुआओं ने चांडिल प्रखंड के बोराबिंदा फुटबॉल मैदान में दिवंगत पूर्व पारगाना स्व० नकुल बेसरा जी की जयंती मनाई।

इस अवसर पर समाज के लोगों ने पूर्व पारगाना स्व नकुल बेसरा जी की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया। सुधीर किस्कू, संथाल समाज के अगुआ, ने कहा कि दिवंगत नकुल बेसरा जी का समाजिक कार्यों में अतुलनीय योगदान और समर्पण सराहनीय रहा है।

उन्होंने कहा कि नकुल बेसरा जी की कार्यशैली को कभी भुलाया नहीं जा सकता है और उन्होंने समाजिक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।

इस अवसर पर पातकोम दिशोम के विभिन्न गांवों के मांझी बाबाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बोराबिंदा, केशरगाढिया, रोयाडीह, तेरेडीह, कुरूकतोपा, बनडीह, हाथीनादा, आगुवानडीह, साहेरबेडा आदि गांवों के समाजिक अगुआ लोग मौजूद थे।
सरायकेला : जिला के पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावाँ ने अंचल निरीक्षक कार्यालय, चांडिल का निरीक्षण किया।
सरायकेला : जिला के पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावाँ ने अंचल निरीक्षक कार्यालय, चांडिल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में संधारित अभिलेखों की जांच की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लंबित कांडों, वारंट, इश्तेहार, कुर्की आदि के त्वरित निष्पादन के लिए कहा, साथ ही वारंटियों/फिरारियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया।

इसके अलावा, उन्होंने बैंक/एटीएम पर विशेष निगरानी रखने और क्षेत्रों में अड्डाबाजी और अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन गश्ती करने का निर्देश दिया।
सरायकेला : जिला के आदित्यपुर नगर निगम द्वारा मंगलवार को प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान को दुकानदारों के विरोध प्रदर्शन के कारण स्थगित कर दिया .
सरायकेला : जिला के आदित्यपुर नगर निगम द्वारा मंगलवार को प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान को दुकानदारों के विरोध प्रदर्शन के कारण स्थगित कर दिया गया है।

दुकानदारों ने उपनगर आयुक्त पारुल सिंह के सामने बेरोजगारी की दुहाई देकर अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोकने का अनुरोध किया, जिसे मान लिया गया है।

हालांकि, उपनगर आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि यदि सड़क जाम होने की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दोबारा अभियान चलाया जाएगा।
फिलहाल, थाना रोड के पास सड़क किनारे फुटपाथी दुकानदार और सब्जी विक्रेताओं को आगे रेलवे फाटक की तरफ शिफ्ट किया जा रहा है।

इसके अलावा, पूर्व से चिन्हित वेंडिंग जोन में साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाएं बहाल की जा रही हैं।
सरायकेला : चाईबासा - हाता मुख्य मार्ग पर आयता गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।
सरायकेला : चाईबासा - हाता मुख्य मार्ग पर आयता गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक ट्रक से टकराकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान अर्जुन मुर्मु (20 वर्ष) और गंगा समद (22 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों कुजू निवासी थे और अपने दोस्त की मोटरसाइकिल मांग कर चाईबासा किसी काम से आए थे। इस हादसे में एक व्यक्ति करण सामाद भी घायल हुआ है, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रात करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों के शव को उठाकर सदर अस्पताल ले आया। यह हादसा चाईबासा-हाता मार्ग पर लगातार तीसरे दिन सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की जान जाने की घटना है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोश में आ गए थे, पुलिस ने लोगों को समझ कर घटनास्थल से हटाए। ग्रामीणों ने कहा कि लगातार सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है।
सरायकेला : खूंटपानी बादेया गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत।
चाईबासा : राज्य में बर्ष 2024 दिसंबर माह जैसे बीतने लगा सड़क दुर्घटना आमंत्रित दे रहा हे।प्रति दिन सड़क दुर्घटना की अखाड़ा बढ़ते देखा गया । कोल्हान के खुटपानी प्रखंड के खरसावा-भोया मुख्य मार्ग में बादेया गांव के समीप सोमवार की देर शाम एक वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के उपरांत पांड्राशाली ओपी की पुलिस घटनास्थल पहुंची थी और बुरी तरह जख्मी अवस्था में व्यक्ति को चाईबासा स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक जांच के उपरात व्यक्ति को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
सरायकेला :. महुआ वर्मा (प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, दक्षिण पूर्व रेलवे) और श्री सुमित नरूला (मंडल रेल प्रबंधक, आद्रा) ने दीप प्रज्वलित करके कि
सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल द्वारा आयोजित अंतर मंडलीय सांस्कृतिक (संगीत) प्रतियोगिता 2023-24 का भव्य आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में रेलवे के विभिन्न मंडलों से आए प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट कला और संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. महुआ वर्मा (प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, दक्षिण पूर्व रेलवे) और श्री सुमित नरूला (मंडल रेल प्रबंधक, आद्रा) ने दीप प्रज्वलित करके किया।
उन्होंने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन कर्मचारियों की रचनात्मकता और सामूहिक भावना को प्रोत्साहित करने का श्रेष्ठ माध्यम हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में विभिन्न प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉ. महुआ वर्मा ने पुरस्कार प्रदान किए।