झारखंड विधानसभा के तीसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण और सदन में पेश होगा 11697.45 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट
विधानसभा सत्र में छाया हजारीबाग में हुए छात्रों के लाठीचार्ज का मुद्दा, जाने पक्ष और विपक्ष ने क्या कहा
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन खास रहा। जहां हेमंत सरकार आज सदन में विश्वास प्रस्ताव रखें वहीं राज्यपाल का अभिभाषण भी होआ। सदन की करवाई में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने 11697.45 करोड़ रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया।
बजट पेश करने से पहले राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार विधानसभा पहुंचे। जहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सदन के अंदर आज राज्यपाल ने अभिभाषण दिया।
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 11697.45 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। यह चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट है।जिसके तहत सरकार मंईयां सम्मान योजना के लिए 6390.55 करोड़ आवंटित की है। इसके बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
बजट पेश होने के बाद जहां सत्ता पक्ष अपनी पीठ थपथपाते नजर आई वहीं विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़े करते नजर आई।
Dec 11 2024, 17:58