दानापुर कोर्ट परिसर में कर दी थी छोटे सरकार की हत्या गिरफ्तार
हाजीपुर
50 हजार के इनामी और दानापुर कोर्ट परिसर में अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार को गोली मारकर हत्या के आरोपी मिथलेश और उसके साथियों के आने की गुप्त सूचना पर पुलिस सतर्क थी। आरोपी पर 50 हजार का इनाम था।
पुलिस ने देखा कि पुलिस का स्टीकर लगाकर दो एसयूवी कार एवं दो मोटरसाइकिल तेजी से आ रही है। पुलिस ने जांच के लिए रुकने का इशारा किया।
जांच के क्रम में पुलिस ने दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
वहीं पुलिस के स्टीकर लगे कार में बैठे सभी लोगों पर शक हुआ। कार में लगे पुलिस स्टीकर के बारे में पुलिस ने पूछताछ की।
पूछताछ के क्रम में पुलिस के स्टीकर लगे दो एसयूवी कार में बैठे 06 लोगों ने बताया कि पुलिस का फर्जी स्टिकर लगाकर वे अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं।
सात मोबाइल एवं एक जाली सिमकार्ड भी बरामदः
गिरफ्तार अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थानाक्षेत्र के जैतपुर नवादा गांव निवासी स्वर्गीय अवधेश प्रसाद के पुत्र मिथलेश कुमार।
युगल किशोर सिंह के पुत्र दीपक कुमार, सरैया थाना क्षेत्र कोलहुआ गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र रोशन कुमार, सदर थाना क्षेत्र के अल्फापुरी गांव निवासी वृजबिहारी राय के पुत्र पवन कुमार, श्रीराम शर्मा के पुत्र मनीष कुमार एवं बरूराज थाना क्षेत्र के धर्मपुर इश्कहाक गांव निवासी नंदकिशोर मिश्रा के पुत्र रोशन कुमार मिश्रा बताया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो कार, एक राउटर, सात मोबाइल एवं एक जाली सिम कार्ड को बरामद किया है।
अपराधी पर 10 मामले हैं दर्ज
गिरफ्तार अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थानाक्षेत्र के जैतपुर नवादा गांव निवासी स्वर्गीय अवधेश प्रसाद के पुत्र मिथलेश कुमार, युगल किशोर सिंह के पुत्र दीपक कुमार, सरैया थाना क्षेत्र कोलहुआ
कुख्यात मिथलेश कुमार पर दानापुर कोर्ट परिसर में 15 दिसंबर 2023 को बिहटा थाना क्षेत्र के अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार को गोली मारकर हत्या कर दिया था। मिथिलेश कुमार पर लूट, डकैती, हत्या, आर्म्स एक्ट एवं उत्पाद अधिनियम समेत 10 मामले दर्ज है।
गिरफ्तार पवन कुमार पर चार एवं रोशन कुमार मिश्रा पर मुजफ्फरपुर में एक मामले दर्ज है। एसपी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए अपराधी राउटर का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप कॉलिंग पर बात कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
Dec 11 2024, 15:16