JSSC सीजीएल परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों में फूटा गुस्सा, हजारीबाग बंद, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
छात्रों के साथ जयराम महतो, भाजपा ने भी जताया विरोध
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची डेस्क : झारखंड के हजारीबाग में छात्र एक बार फिर से सड़कों पर नजर आए। JSSC सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले से लेकर अब परिणाम आने तक लगातार विवादों में घिरा रहा। परिणाम आने के बाद छात्र एक बार फिर से सड़कों पर हंगामा करते नजर आए। दरअसल जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के परिणाम के विरोध में हजारीबाग में छात्रों ने बंद का ऐलान किया था। इसका व्यापक असर हजारीबाग के सड़कों पर देखने को मिला।
हजारीबाग फोरलेन सड़क पूरी तरह से जाम रहा। जिससे कई किलोमीटर तक लंबी जाम की स्थिति बन गई है। सीजीएल परीक्षा की रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र उसमें गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। छात्र इस बात को लेकर अड़े हुए हैं कि सीजीएल परीक्षा फल रद्द कर फिर से परीक्षा लिया जाए। जगह-जगह पर आगजनी कर परीक्षा फल का विरोध किया जा रहा है।
वहीं जिला प्रशासन छात्रों से इस बात को लेकर समझा रहे हैं कि उनकी मांग सरकार तक पहुंचाई जाएगी। सड़क जाम समाप्त करें। जब स्थिति बिगड़ी हुई देखी तो प्रशासन ने लाठी चार्ज करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। वहीं उग्र छात्रों ने इस दौरान जमकर पथराव किया है। जिसमें प्रशासन की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुआ।
छात्रों के इस हंगामा को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के विधायक जयराम महतो ने कहा कि छात्रों के हित के लिए इस मामले को सदन में रखूंगा। वहीं भाजपा के विधायकों ने भी सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि इस सरकार से यहां के युवा त्राहि त्राहि कर रहे हैं। इस सरकार में ऐसी कोई भी परीक्षा नहीं हुई जिसमें कोई विवाद नहीं हुआ हो।
Dec 11 2024, 15:02