काशी -प्रयागराज के बीच चलेंगी 320 से अधिक बसें, महाकुंभ की राह होगी आसान
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। वाराणसी रेलवे के साथ ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने भी प्रयागराज महाकुंभ के लिए कमर कस ली है महाकुंभ के दौरान वाराणसी से प्रयागराज के बीच 320 से अधिक बसें चलाने की योजना है वहीं प्रशिक्षित चालक और परिचालकों को लगाया जाएगा ताकि यात्रियों की यात्रा सुगम हो सके वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि महाकुंभ के लिए 320 बसें चलाने की प्लानिंग की गई है इसमें कुछ नई बसों को भी शामिल किया जाएगा ।
इस माह के अंत तक नई बसें आने की उम्मीद है। ये बसें यात्रियों को गंतव्य तक ले जाएंगी उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित चालकों और परिचालकों की भी नियुक्ति की जा रही है रोजगार मेला के जरिये 40 चालकों की नियुक्ति की गई इनकी संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने बताया कि वर्तमान फ्लीट के हिसाब से 250 चालक और 200 परिचालकों की जरूरत है ऐसे में चालकों और परिचालकों के खाली पदों को भरने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि चालक परिचालक की नियुक्ति के लिए संबंधित डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के यहां आवेदन करें उनका वाहन चलाने का टेस्ट होगा कंडक्टरों की भर्ती सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से आनलाइन हो रही है।
Dec 10 2024, 20:12