जन चौपाल लगाकर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने सुनी जन समस्याएं
रमेश दुबे
संत कबीर नगर जनपद के नवसृजित नगर पंचायत हैसर के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, वरिष्ठ भाजपा नेता नीलमणि ने नगर पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नगर पंचायत के गांव नन्हिया जोत में चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुना। जन समस्या सुनने के दौरान गांव के संभ्रांत अन्य ग्रामीणों के बीच बैठकर उन्होंने गहरा मंथन भी किया।
गांव में आवास से वंचित ,किसान सम्मान नहीं पाने वाले लोगों की सूची, सड़क, बिजली ,पानी ,शिक्षा ,स्वास्थ्य सुरक्षा पर विस्तृत रूप से चर्चा की ।
मौके पर ही कुछ समस्याओं का उनके द्वारा निस्तारण भी किया गया।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत द्वारा प्रदत्त सुविधाओं से वंचित लोगों की जानकारी प्राप्त करने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। लोगों को क्या परेशानी हो रही है यह उनके बीच पहुंचकर जाना जा सकता है और उसका त्वरित निस्तारण किया जा सकता है। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को जरूरतमंद तक पहुंचाने का उनका एकमात्र लक्ष्य है । उसी कड़ी में यह जन चौपाल लगाई जा रही है।
इस दौरान उनके साथ सभासद सीमा चौहान,अनुभव शुक्ला, रामकेश,सभासद अवधेश कसौधन ,श्रीकांत सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Dec 10 2024, 17:28