आजमगढ़:-दो बाइकों की आमने -सामने टक्कर में युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  कोतवाली क्षेत्र के पुजारी गंज गांव के पास  लखनऊ- बलिया मार्ग पर मंगलवार को सुबह  9 बजे   दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दो युवक गंभीर रूप से  घायल हो गए हैं। 
स्थानीय लोगों की मदद से  घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। दो लोगों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। फूलपुर कस्बा निवासी मोहम्मद सैफ  (19)  बाइक से सरायमीर की तरफ से फूलपुर वापस आ रहे थे, जैसे ही वह पुजारीगंज पहुंचे फूलपुर की तरफ से जा रहे सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी राहुल (22) प्रिंस ( 17)  की की बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गयी ।बाइकों की टक्कर देख खेत मे काम कर रहे व अगल बगल के दुकानदार घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने 108 नम्बर एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फूलपुर लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मोहम्मद सैफ को  जिला अस्पताल  आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। राहुल और प्रिंस को प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। उपचार के दौरान मो सैफ़(19) पुत्र जलालुद्दीन की मौत हो गयी।मृतक दो भाई तीन बहनो में सबसे बड़ा था ।नगर के साड़ी ब्यवसाई की दुकान पर काम करता था
आजमगढ़:-नवनिर्मित महिला पुलिस चौकी का एसपी हेमराज मीना की उपस्थिति में उपनिरीक्षक अंकिता शुक्ला द्वारा किया गया उदघाटन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी अनन्त चन्द्रशेखर, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा व थाना प्रभारी मुबारकपुर निहार नन्दन कुमार की उपस्थिति में थाना मुबारकपुर में स्थित नवनिर्मित महिला पुलिस चौकी नवनियुक्त महिला उ0नि0 अंकिता शुक्ला द्वारा नवनिर्मित महिला पुलिस चौकी के भवन का उद्घाटन किया गया। 
 उक्त चौकी सम्पूर्ण थाना क्षेत्र मे महिला सम्बन्धित अपराधों के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने हेतु आज से संचालित होगी। यह चौकी थाना मुबारकपुर परिसर मे ही निर्मित है। 
उक्त महिला पुलिस चौकी के भवन मे कार्यालय, आरक्षीगण के रहने हेतु बैरिक, चौकी प्रभारी कक्ष, शौचालय, महिला लॉकअप आदि है। महिला पुलिस चौकी के संचालन से थाना क्षेत्र की महिलाओं की समस्या निवारण व अपराध नियंत्रण में सकारात्मक सुधार सुनिश्चित होगा।
आजमगढ़:-अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने जीयनपुर थाने का किया  निरीक्षण
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने जीयनपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने आवश्यक निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय व महिला हेल्पडेक्स का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा कार्यसरकार हेतु थाने के उप-निरीक्षक व महिला हेल्प डेस्क को टैबलेट व मोबाइल वितरित किया गया। तत्पश्चात पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
आजमगढ़:-ओटीएस के प्रचार में लगी विद्युत विभाग की टीम, बैनर पोस्टर लेकर क्षेत्र में पहुँच रहे अधिकारी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। उप खण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा अपने उपभोक्ताओं को ओटीएस के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए टीम पोस्टर और बैनर के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुँच रही है।
फूलपुर नगर पंचायत में उप खण्ड अधिकारी भूप सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ नगर अध्यक्ष फूलपुर  राम आशीष बरनवाल द्वारा प्रचार प्रसार की शुरुआत की गयी। विद्युत विभाग की  टीम द्वारा नगर पंचायत में एक मुश्त समाधान योजना से संबंधित पोस्टर लगाया गया। उपभोक्ताओं को बताया गया कि सरकार द्वारा यह योजना लागू की गई है। इस योजना में पंजीकरण कराने पर ब्याज में छूट मिलेगी। उपभोक्ता सितंबर माह तक के बकाया का केवल 30 प्रतिशत भुगतान करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। शेष धनराशि को आसान किश्तों में जमा करने की सहूलियत मिल जाएगी। एक मुश्त जमा करने पर ब्याज में ज्यादा छूट मिलेगी। यह योजना 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक रहेगी। उप खण्ड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपने निकटम एसडीओ ऑफिस, कलेक्शन सेंटर, जनसेवा केंद्र, सीएचसी आदि पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उपभोक्ता योजना का लाभ लेने के लिए विद्युत मीटर रीडर से भी संपर्क कर सकते हैं या फिर विभाग के हेल्पलाइन  नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।

आजमगढ़:-ओटीएस के प्रचार में लगी विद्युत विभाग की टीम, बैनर पोस्टर लेकर क्षेत्र में पहुँच रहे अधिकारी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। उप खण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा अपने उपभोक्ताओं को ओटीएस के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए टीम पोस्टर और बैनर के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुँच रही है।
फूलपुर नगर पंचायत में उप खण्ड अधिकारी भूप सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ नगर अध्यक्ष फूलपुर  राम आशीष बरनवाल द्वारा प्रचार प्रसार की शुरुआत की गयी। विद्युत विभाग की  टीम द्वारा नगर पंचायत में एक मुश्त समाधान योजना से संबंधित पोस्टर लगाया गया। उपभोक्ताओं को बताया गया कि सरकार द्वारा यह योजना लागू की गई है। इस योजना में पंजीकरण कराने पर ब्याज में छूट मिलेगी। उपभोक्ता सितंबर माह तक के बकाया का केवल 30 प्रतिशत भुगतान करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। शेष धनराशि को आसान किश्तों में जमा करने की सहूलियत मिल जाएगी। एक मुश्त जमा करने पर ब्याज में ज्यादा छूट मिलेगी। यह योजना 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक रहेगी। उप खण्ड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपने निकटम एसडीओ ऑफिस, कलेक्शन सेंटर, जनसेवा केंद्र, सीएचसी आदि पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उपभोक्ता योजना का लाभ लेने के लिए विद्युत मीटर रीडर से भी संपर्क कर सकते हैं या फिर विभाग के हेल्पलाइन  नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।
आजमगढ़:- मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरुक
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जागरुक किया गया। इस दौरान विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारियां दी गयीं।
 जनपद के समस्त थानो में गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं एवं मुद्दों पर समझ बनाना व घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी गयी। महिला हिंसा से संबंधित अन्य शिकायतों के निवारण हेतु  वीमेन पावर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076), चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098), वन स्टाप सेन्टर (181), साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930), स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102), एम्बुलेन्स सेवा (108), जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। मिशन-शक्ति-अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूकता के क्रम में महिलाओं/छात्राओं को जागरुक किया गया।
आजमगढ़:-फूलपुर पुलिस ने अवैध शराब को कराया नष्ट,कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। कोर्ट के आदेश पर  फूलपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध जहरीली शराब को उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी अनिल वर्मा की उपस्थित में सोमवार  नष्ट करा दिया गया। 
 अपर मुख्य़ न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नं0 11 आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह के द्वारा दिनांक 18 नवंबर को  माल को निस्तारण हेतु आदेश जारी किया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन में सोमवार को फूलपुर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने उक्त शराब को  क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा ,प्रभारी निरीक्षक शाशि चन्द चौधरी व दीवान प्रदीप भारती की मौजूदगी नष्ट करा दिया।
आजमगढ़:-ग्रामीणों ने किया विरोध तो मौके पर पहुँच एसडीएम ने सुलझाया रेलवे की जमीन का विवाद
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर तहसील क्षेत्र के खोरासन रोड रेलवे की जमीन का मामला ग्रामीणों के विरोध पर एसडीएम ने सुलझा दिया है। ग्रामीणों के विरोध पर एसडीएम ने राजस्व और पुलिस टीम के साथ जमीन की पैमाइश कराई।
रेलवे की जमीन ग्रामसभा चकनूरी और सूदनीपुर में है। रेलवे की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा था। जमीन क्रय करने वालो को भी उपजिलाधिकारी  अपनी-जमीन का सीमांकन कराने का निर्देश दिया है।
ग्रामीणों के द्वारा रेलवे की भूमि पर कब्जा किये जाने की जानकारी होने पर  सोमवार को उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी और कोतवाल फूलपुर शाशि चन्द चौधरी ने पुलिस और राजस्व के टीम के साथ पहुँचकर रेलवे अभियन्ता को मौके पर बुलाकर रेलवे की जमीन का सीमांकन कराया। इसके साथ ही सप्ताह भर से चल रहा विवाद खत्म हो गया।उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी की मौजूदगी में  रेलवे के मामले को सुलझा दिया गया है । उपजिलाधिकारी ने रेलवे द्वारा लगाए गए निशान तक किसी प्रकार का कोई निर्माण नही होगा।इस अवसर पर जितेंद्र कुमार , सूरज प्रजापति , शैलेन्द्र ,बालेन्द्र ,आशीष पाण्डेय ,राम आसरे विकास मिश्रा मास्टर शाहआलम ,सिकन्दर,  डॉ नईम अहमद आदि लोग रहे ।
आजमगढ़:-माइनर की सफाई के लिए किसानों ने किया प्रदर्शन,भुगतान हो जाने का किसानों ने लगाया आरोप
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  खरसहन खुर्द-कुसलगांव माइनर मि सफाई नहीं होने से नाराज किसानों ने माइनर पर प्रदर्शन कर विरोध जताया।यह माइनर लगभग 12 सौ मीटर रेत से पट गयी है। 
मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के शारदा सहायक खंड 32 नहर से निकली खरसहन खुर्द-कुसलगांव माइनर लगभग 12 सौ मीटर रेत और खर पतवार से पट गया है। किसानों को चिंता है कि जब गेहूं सहित अन्य रबी की फसलों की सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाएगा तो उनके खेतों में पानी नहीं पहुँच पायेगा। माइनर की सफाई के नाम पर सिर्फ माइनर में उगी हुई घास फूस को  कुछ जगहों पर जला कर छोड़ दिया गया है। आक्रोशित  खरसहन खुर्द गांव के किसानों ने सोमवार को माईनर पर खड़े होकर जेई तथा ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि माइनर  की सफाई हुई नहीं और सिचाई विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार की मिली भगत से भुगतान करा लिया गया है। जेई धीरेंद्र कुमार का कहना है कि अभी कोई भुगतान नही हुआ है। जहां तक माईनर के सफाई न होने की बात है हम मंगलवार को मौके पर जाकर देखेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। किसानों की माग है कि माईनर की सफाई अतिशीघ्र कराई जाय। इस अवसर पर कैलाश यादव, अशोक यादव, दयाराम यादव, मोहित बिंद, दीपक सिंह, अरुण सिंह, इंद्रबली, मिथिलेश, राम अवध प्रजापति, उजागिर बिंद, मुस्ताक अहमद, सुबास गुप्ता,भीमल, मोहन राजभर आदि किसान उपस्थित थे।
आजमगढ़:-फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी अतरौलिया पुलिस

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौना गांव निवासी महिला का शव फंदे पर लटकता मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता के फांसी लगा कर जान देने की घटना सामने आयी है।  फोरेंसिक टीम और पुलिस जांच में जुटी हई है। अतरौलिया  थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी शर्मिला देवी पत्नी अजय कुमार शनिवार शायं अपने घर के कमरे में लोहे की पाइप के सहारे फंदा लगा ली। जिससे उसकी जीवन लीला समाप्त हो गयी।  परिजनो ने आनन फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दिया।  इसके बाद नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल व एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मृतका के मायके फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संतोष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए।  फोरेंसिक टीम बुलाकर घटना की जांच में जुट गए। मृतका की शादी 2003 में अजय कुमार के साथ हुई थी। जो रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। मृतका के पास दो लड़की गुंजा 15 वर्ष सिट्टू 5 वर्ष  तथा एक लड़का सौरभ 12 वर्ष भी है। मृतका का मायका अहिरौला थाना क्षेत्र के परगाशपुर में है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हालांकि मृतका के मायके की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच कर शव को अपने कब्जे में लेकर  विधिक कार्रवाई में जुट गई।