सरायकेला : खूंटपानी बादेया गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत।
चाईबासा : राज्य में बर्ष 2024 दिसंबर माह जैसे बीतने लगा सड़क दुर्घटना आमंत्रित दे रहा हे।प्रति दिन सड़क दुर्घटना की अखाड़ा बढ़ते देखा गया । कोल्हान के खुटपानी प्रखंड के खरसावा-भोया मुख्य मार्ग में बादेया गांव के समीप सोमवार की देर शाम एक वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के उपरांत पांड्राशाली ओपी की पुलिस घटनास्थल पहुंची थी और बुरी तरह जख्मी अवस्था में व्यक्ति को चाईबासा स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक जांच के उपरात व्यक्ति को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
सरायकेला :. महुआ वर्मा (प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, दक्षिण पूर्व रेलवे) और श्री सुमित नरूला (मंडल रेल प्रबंधक, आद्रा) ने दीप प्रज्वलित करके कि
सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल द्वारा आयोजित अंतर मंडलीय सांस्कृतिक (संगीत) प्रतियोगिता 2023-24 का भव्य आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में रेलवे के विभिन्न मंडलों से आए प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट कला और संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. महुआ वर्मा (प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, दक्षिण पूर्व रेलवे) और श्री सुमित नरूला (मंडल रेल प्रबंधक, आद्रा) ने दीप प्रज्वलित करके किया।
उन्होंने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन कर्मचारियों की रचनात्मकता और सामूहिक भावना को प्रोत्साहित करने का श्रेष्ठ माध्यम हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में विभिन्न प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉ. महुआ वर्मा ने पुरस्कार प्रदान किए।
सरायकेला : चांडिल डैम, झारखंड का एक प्रमुख पर्यटन स्थल, अभी भी विकास की कमी का सामना कर रहा है।
सरायकेला : चांडिल डैम, झारखंड का एक प्रमुख पर्यटन स्थल, अभी भी विकास की कमी का सामना कर रहा है। डैम और नौका विहार स्थल को रोशन करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन शाम के समय यहां अंधेरा पसर जाता है। यह स्थिति पर्यटकों को असुरक्षित महसूस कराती है।

चांडिल डैम में शाम के समय जंगली हाथियों के आने की समस्या भी है। इसके बावजूद, विभाग ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया है। पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विभाग को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए।
सरायकेला : जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में स्थित जिंदल सबरंग बाबूराम एंड कंपनी में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई। झामुमो युवा मोर्चा के अध्यक्ष
सरायकेला : जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में स्थित जिंदल सबरंग बाबूराम एंड कंपनी में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई। मृतक दिजो कैवर्तो 36 वर्षीय थे और कंपनी में हेल्पर के रूप में काम करते थे।

उनकी मौत मशीन ऑपरेटिंग के दौरान हुई। मृतक के परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है और आदित्यपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने उनके परिवार के सदस्य को प्रवेश नहीं करने दिया और न ही उन्हें मुआवजा दिया गया है।


इस मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भगलु सोरेन ने कहा है कि कंपनी प्रबंधन ने लापरवाही की है और मृतक के परिजनों को अभिलंब मुआवजा दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।
सरायकेला : सविता महतो को विधानसभा के 'प्रोटेम स्पीकर' स्टीफन मरांडी ने सदस्यों को शपथ दिलाई।...
सरायकेला : सविता महतो ने झारखंड विधानसभा के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली है।

यह शपथ झारखंड विधानसभा के चार दिवसीय सत्र के पहले दिन सोमवार को ली गई।

सविता महतो 50 ईचागढ़ से निर्वाचित हुई हैं। विधानसभा के 'प्रोटेम स्पीकर' स्टीफन मरांडी ने सदस्यों को शपथ दिलाई।
सरायकेला: खरसावां जिला में  प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया।
सरायकेला: खरसावां जिला में  प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया।

यह मेला मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से डिग्री कॉलेज, खरसावां में आयोजित किया गया था। इस मेले में विभिन्न नियोजकों ने भाग लिया, जिनमें श्री झारखंड सीमेंट प्लांट, सूरज लोजिस्टिक्स, आरएसबी ट्रांसमिशन, एल्डिका टेक और युवा शक्ति फाउंडेशन शामिल थे।


इन नियोजकों ने अप्रेंटिसशिप हेतु 18 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 8 हजार से 15 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड भुगतान किया जाएगा। साथ ही, उन्हें नियमानुसार बस और कैंटीन इत्यादि की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के गांव दालग्राम में स्थित श्री श्री शिव शक्ति धाम के तत्वधान में आयोजित दो दिवसीय संसकार वर्ग का समापन हुआ।
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के गांव दालग्राम में स्थित श्री श्री शिव शक्ति धाम के तत्वधान में आयोजित दो दिवसीय संसकार वर्ग का समापन हुआ।

इस अवसर पर श्री श्री शिव शक्ति धाम के संस्थापक भीम सेन मुन्डा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और उनका आचरण बड़ों से प्रभावित होता है।

उन्होंने कहा कि बच्चे कच्चे हन्डी की तरह हैं और हम जैसे उन्हें गढ़ेंगे, वे उसी तरह बनेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बच्चे आध्यात्म से जुड़े रहेंगे तो मुख्य धारा से कभी भटकेंगे नहीं। कार्यक्रम का समापन शिव कथा व संध्या आरती के साथ हुआ।
सरायकेला : खरसावां जिले में अगामी  10 दिसंबर 2024 को एक रोजगार शिविर का आयोजन किया गया ।
सरायकेला : खरसावां जिले में अगामी  10 दिसंबर 2024 को एक रोजगार शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय परिसर में पूर्वाह्न 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।

इस शिविर में टैलेंटनेक्सा सर्विसेज और युवा शक्ति फाउंडेशन द्वारा सरायकेला-खरसावां और जमशेदपुर में विभिन्न पदों पर नियुक्त करने हेतु युवाओं का चयन किया जाएगा।

चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा सम्मानजनक वेतन का भुगतान किया जाएगा, साथ ही उन्हें अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इस शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं उतीर्ण होनी चाहिए।
सरायकेला :पांचवी नेशनल ओपन कराटे प्रतियोगिता में दो बालक ने गोल्ड व एक ने सिल्वर मेडल जीता।...
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल जैसे पिछड़ा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उपयुक्त मंच और मार्गदर्शन के अभाव में कुछ खिलाड़ी खेल के आसमान पर गुमनाम हो जाते हैं और कुछ खिलाड़ी लगन, कड़ी परिश्रम व सही मार्गदर्शन से क्षेत्र का नाम रौशन करते हैं। जमशेदपुर के मानगो मून सिटी में आयोजित पांचवी नेशनल शोरिन रियु ओपन कराटे प्रतियोगिता में नीमडीह के दो प्रतिभागी ने स्वर्ण तथा एक ने रजत व कांस्य पदक जीता।

जिसमें नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के  रघुनाथपुर गांव निवासी राम गोप ने स्वर्ण पदक व सीमा गांव  निवासी सुमन गोप ने स्वर्ण व रजत पदक तथा बुरुडीह निवासी राजकुमार टुडू ने रजत व कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार व ओड़िशा के कुल 250 प्रतिभागी भाग लिए।

तीनों प्रतिभागी कायो आशिकान कराटे डो के मुख्य निदेशक गोपाल कृष्ण बनर्जी व प्रशिक्षक पशुपति महतो के मार्गदर्शन पर प्रतियोगिता में शामिल हुए। गोपाल कृष्ण बनर्जी ने कहा कि पारंपरिक कराटे का उद्देश्य लड़ाई की तकनीकों में प्रशिक्षण के माध्यम से संतुलित मन और शरीर का विकास करना है। पशुपति महतो ने कहा कि कराटे न केवल एक मार्शल आर्ट है, बल्कि शारीरिक फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक सम्पूर्ण दृष्टिकोण है।
सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल द्वारा आयोजित अंतर मंडलीय सांस्कृतिक (संगीत) प्रतियोगिता 2023-2024 के लिए एक प्रेस नोट जारी किया गया
सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल द्वारा आयोजित अंतर मंडलीय सांस्कृतिक (संगीत) प्रतियोगिता 2023-2024 के लिए एक प्रेस नोट जारी किया गया है।
इस आयोजन में दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न मंडलों से आए प्रतिभाशाली कलाकार संगीत के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन आज, 9 दिसंबर 2024 को दक्षिण पूर्व रेलवे मिक्स्ड हायर सेकेंडरी स्कूल (कैम्पस-1), आद्रा में प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ हुआ ।


श्रीमती महुआ वर्मा (PCPO/SER) और श्री सुमित नरूला (DRM/आद्रा) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रेस और मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की विस्तृत कवरेज प्रदान करें।