डेंगू से पीड़ित झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दीपू वर्णवाल का निधन


Image 2Image 3Image 4Image 5

गिरिडीह. गावां प्रखण्ड स्थित पिहरा निवासी राजेन्द्र लाल बरनवाल के पुत्र दीपू बरनवाल का आकस्मिक निधन हो गया. दीपू बरनवाल पहली JPSC में प्रथम रैंक लाकर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने थे.

 वर्तमान में वे झारखंड सचिवालय में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर पदस्थापित थे. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से वे डेंगू से पीड़ित थे. आज सुबह रांची स्थित पारस अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

सुरक्षा को लेकर द्विपक्षीय समिति के सदस्यों ने किया निरीक्षण , दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश


Image 2Image 3Image 4Image 5

बाघमारा : बीसीसीएल बरोरा एरिया के एएमपी कोलियरी स्थित माइंस तथा केकेसी लिंक साइडिंग का सुरक्षा को लेकरमंगलवार को द्विपक्षीय समिति के सदस्यों ने निरीक्षण किया. समिति सुरक्षा संबंधी जायजा लिया साथ ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के साथ साथ कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है,सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है. सुरक्षा के साथ उत्पादन जरूरी है. मौके पर आइएसओ के किशोर यादव,सोमेन राय, तथा सुरक्षा कमेटी से आरपी सिंह,आर के तिवारी,एम पाल, संतोष गोराई के अलावा बरोरा जीएम पियूष किशोर एजीएम जी के मेहता,पीओ काजल सरकार आदि शामिल थे.

रांची में टिकट दलालों के खिलाफ विशेष अभियान चालू, रेलवे ई-टिकट के अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई शुरू

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची :रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार द्वारा टिकट दलालों के खिलाफ विशेष अभियान है चालू।ऑपरेशन “उपलब्ध” के तहत रेलवे ई-टिकट के अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई।

इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट रांची के उपनिरीक्षक सूरज पांडे, एएसआई शक्ति, स्टाफ डीके सिंह, एम अंसारी, अफरोज आलम, अभिषेक, एसपी रॉय ने लोकल पुलिस, पूंडाग की सहायता से “अरिशा कंप्यूटर सेवा, पूंडाग, वसीर कॉम्प्लेक्स” नामक किराए के दुकान पर छापा मारा।

 यह दुकान छोटी मस्जिद, पूंडाग रोड, जिला- रांची (झारखंड) के पास स्थित थी और इसका मालिक जावेद अख्तर (पुत्र- मोहम्मद मुर्तजा, निवासी- खाकसी टोला, पोस्ट ऑफिस- पूंडाग, थाना- पूंडाग, जिला- रांची) था। तलाशी के दौरान दुकान से 15 पास किए गए रेलवे ई-टिकट बरामद हुए, जो 2 पर्सनल यूजर आईडी से बनाए गए थे। इन टिकटों की कुल कीमत ₹43,822 थी।

व्यक्तिगत लाभ के लिए आईडी का उपयोग कर रेलवे ई-टिकट बना रहा था*

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह व्यक्तिगत लाभ के लिए इन आईडी का उपयोग कर रेलवे ई-टिकट बना रहा था और प्रत्येक टिकट पर यात्रियों से वास्तविक किराए के अतिरिक्त ₹50 लेता था। बाद मे आरोपी दुकानदार जावेद अख्तर को रेलवे एक्ट की धारा 179(2) के तहत गिरफ्तार किया गया और धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया।

रेल डिविजन रांची में विकास कार्यों को लेकर रांची से चलने वाली कई ट्रेनें ब्लॉक के कारण रहेंगी रद्द

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची : रेल डिविजन रांची में विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा। इस कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

ट्रेन संख्या 18612 वाराणसी-रांची एक्सप्रेस 15, 21 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 18611 रांची-वाराणसी 16, 20 व 21 दिसंबर को रद्द रहेगी

इसके अलावा ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर- हटिया 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची 16 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

 ट्रेन संख्या 08196/08195 हटिया-टाटानगर हटिया मेमू ट्रेन 16 व 19 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 08607/08608 हटिया-सांकी हटिया मेमू, ट्रेन संख्या 08617/08618 हटिया-सांकी-हटिया मेमू, ट्रेन संख्या 18036/18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 08696/08695 रांची-बोकारो-रांची मेमू 16 दिसंबर व 18 से 22 दिसंबर। तक रद्द रहेगी।

लोहरदगा-रांची पिस्का तक आएगी

ट्रेन संख्या 08694 लोहरदगा-रांची मेमू ट्रेन 09, 11, 16 व 19 से 22 दिसंबर तक पिस्का स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी।

रांची-बनारस आधा घंटा विलंब से जाएगी

ट्रेन संख्या 20887 रांची- बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस 16 व 20 से 22 दिसंबर तक 30 मिनट विलंब से रवाना होगी।

कल की बारिश के बाद झारखंड के 14 जिलों में छाया घना कोहरा , बढ़ी ठिठुरन


Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची : झारखंड में सोमवार पंप को हुई बारिश के बाद ठंड बढ़ गयी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर कहा है कि 14 जिलों में अभी कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार को उत्तरी और दक्षिणी-पूर्वी झारखंड के जिलों में सुबह में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा.

3 दिन में तापमान में आएगी 5 डिग्री की गिरावट

बाद में आसमान साफ हो जाएगा. अगले 3 दिन में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आएगी, जिसकी वजह से लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा. तापमान में गिरावट के बाद 2 दिन तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन चुका है पश्चिमी विक्षोभ

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र ने अपने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बना पश्चिमी विक्षोभ अब साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पाकिस्तान और उससे सटे इलाके में है. पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश में भी यह देखा जा रहा है. झारखंड में इसके असर से कई जगहों पर बारिश हुई.

गिरिडीह में हुई सबसे अधिक 14.2 मिलीमीटर वर्षा

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें, तो कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा हुई. गिरिडीह जिले में सबसे अधिक 14.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. कोनेर में भी 11.8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान सरायकेला में और सबसे कम न्यूनतम तापमान बोकारो थर्मल में दर्ज किया गया.

झारखंड में सबसे कम न्यूनतम तापमान बोकारो में

सरायकेला का उच्चतम तापमान 29.8 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जबकि बोकारो का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. रांची का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. जमशेदपुर का उच्चतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री रहा.

इन 14 जिलों में सबसे अधिक कोहरे का अलर्ट

गढ़वा

पलामू

चतरा

हजारीबाग

कोडरमा

गिरिडीह

देवघर

दुमका

गोड्डा

साहिबगंज

पाकुड़

सरायकेला-खरसावां

पश्चिमी सिंहभूम

पूर्वी सिंहभूम

रांची में बारिश शुरू, मौसम विभाग ने कहा- घटेगा तापमान, सताएगी ठंड

दिखने लगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, आज का मौसम भी कल जैसा ही रहेगा

पड़ेगी कड़ाके की ठंड

रांची समेत झारखंड के कई जिलों में हुई झमाझम वर्षा।

रांची के पास इस हिल स्टेशन को देख भूल जाएंगे जम्मू-कश्मीर को। बेमौसम बारिश से कनकनी और धुंध के कारण आधा दर्जन से अधिक विमान नहीं उड़े।

राज्यपाल संतोष गंगवार IIT-ISM धनबाद के 99वें स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल


Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार को धनबाद आईआईटी-आईएसएम पहुंचे. जहां उन्हें जिला पुलिस के द्वारा कैंपस परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

 वे आईआईटी-आईएसएम के 99वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. बता दें कि आज ही के दिन साल 1926 में 22 छात्रों और 3 शिक्षकों के साथ भारतीय खनि विद्यापीठ की शुरुआत हुई थी.

इसके बाद राज्यपाल संतोष गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल के द्वारा देशभर में बेहतर कार्य करने वाले पूर्ववर्ती छात्रों और फेकल्टी को सम्मानित किया गया. 

इस मंच पर चेयरमैन कोल इंडिया पीएम प्रसाद, निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, दुर्गापूर स्टील प्लांट के निदेशक प्रो. बीपी सिंह मंच पर मौजूद रहे.

IIT-ISM धनबाद के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए राज्यपाल संतोष गंगवार

राज्यपाल ने कहा कि IIT-ISM पारंपरिक शिक्षा व्यवस्था से आगे बढ़कर देश के विकास के लिए तकनीकी रूप से देश को आगे बढ़ने में मदद कर रहा है. 

इसके लिए ये संस्थान साधुवाद का पात्र है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकसित भारत की ओर आगे बढ़ रहा है. जब से पीएम मोदी आये हैं देश में तकनीकी शिक्षा पर अधिक जोर दिया जा रहा है. आप सभी विकसित भारत के दिशा में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. समाज में बदलाव लाने के लिए जो होना चाहिए वो आप लोग कर रहे हैं.

आईआईटी-आईएसएम की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि भविष्य में इनोवेटर्स और बड़े समाज सुधारक पैदा करने के लिए आईआईटी प्रयत्नशील है. उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि आप वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से अपनी शिक्षा का उपयोग करें. विकसित भारत तभी संभव है जब सभी अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे. झारखंड के संबंध में उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों की प्रतिभा का मुकाबला कोई नहीं कर सकता, हमारा लक्ष्य विकसित भारत है उसमें आपकी भमिका महत्वपूर्ण है.

झारखंड विधानसभा में अलग अंदाज में दाखिल हुए नवनिर्वाचित विधायक


Image 2Image 3Image 4Image 5

पहली बार शपथ लेंगे 20 विधायक, जाने और क्या कुछ होगा खास?

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड विधानसभा के पहले सत्र का आज सोमवार को आगाज हो गया। सत्र चार दिन तक चलेगा। पहले दिन निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण हुआ। प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने विधानसभा के सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाए। जयराम महतो सहित पहली बार निर्वाचित 20 सदस्यों के लिए विधानसभा एक नया अनुभव होगा।

डुमरी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के नेता जयराम महतो आज अलग अंदाज में झारखंड विधानसभा के पहले सत्र में दाखिल हुए। 4 दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन शर्ट-पैंट और सफेद रंग की जैकेट में जब जयराम महतो विधानसभा पहुंचे, तो वह नंगे पैर थे। साथ ही सभी विधायकों ने लोकतंत्र के इस मंदिर विधानसभा में प्रवेश करने से पहले चौखट को प्रणाम कर अंदर प्रवेश किया।

झारखंड विधानसभा के पहले सत्र में नेता प्रतिपक्ष भी नहीं होगा, क्योंकि अभी तक प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं किया है। भाजपा कोटे 7वी बार विधायक बने सीपी सिंह ने कहा कि अब मैं 8वीं बार विधायक का चुनाव नहीं लड़ूंगा। वही दूसरे दिन 10 दिसंबर को विधायकों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा।

पढ़ाई में पैसा बाधक ना हो उसके लिए हेमंत सरकार द्वारा शुरू की गयी गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना से लोन लेना हुआ आसान, जानिये कैसे...?

Image 2Image 3Image 4Image 5

झारखंड डेस्क 

हेमंत सोरेन सरकार ने छात्रों के लिए गुरुजी क्रेटिड कार्ड योजना शुरू की है. ताकि उनकी उच्च शिक्षा की पढ़ाई में पैसा बाधक बाधक न बने. इसके लिए सरकार आपको 15 लाख रुपये तक का लोन देगी. इसमें से 4 लाख रुपये तो आपको बिना किसी ब्याज के मिलेंगे. हालांकि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको राज्य का स्थानीय निवासी होना जरूरी है. इसमें आपको बहुत ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होगी.

किन-किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

हेमंत सरकार द्वारा लागू गुरुजी क्रेटिड कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आपको कई दस्तावजों की जरूरत पड़ेगी. इसमें आधार कार्ड आवासीय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता डिटेल्स, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ती है.

कैसे कर सकते हैं आवेदन

जो भी छात्र गुरू क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://gscc.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आपके लिए अगली विंडो खुलेगी जहां आपको मांगी गयी जानकारी सही सही भरना होगा. सफलतापूर्वक आवेदन के बाद आपको योजना का लाभ मिल जाएगा. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको झारखंड के मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज से 12 वीं तक की पढ़ाई होना अनिवार्य है.

नियमों में की गयी थोड़ी सी बदलाव

अब इस अर्हता लाभ लेने के लिए नियमों में थोड़ी से बदलाव की गयी है. अगर कोई छात्र उच्च शिक्षा लेने के लिए पहले से ही किसी बैंक से लोन ले रखा है तो भी वह गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकेगा. इसके लिए उसे सिर्फ पूर्व का लोन बंद कर संबंधित बैंक से एनओसी प्राप्त करना होगा. इसके बाद उसे उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख रुपये तक ऋण मिल सकेगा.

बदहाल है धनबाद का पिकनिक सपॉट मुनीडीह का भटिंडा फॉल,न तो हो रही है यहां साफ सफाई और नही देख रेख




					
Image 2Image 3Image 4Image 5


दिसंबर का पहला सप्ताह खत्म होने को है. ऐसे में एक ओर जहां लोग पुराने साल की विदाई और नये साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुट गये हैं, वहीं राज्यस्तरीय पर्यटन स्थल का दर्जा प्राप्त धनबाद कोयलांचल का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट मुनीडीह का भटिंडा फॉल बदहाल है. 

इसकी मुख्य वजह साफ-सफाई की कमी और देखरेख का अभाव है. ऐसे में फॉल के चारों ओर गंदगी फैली है. 

यहां झारखंड और पश्चिम बंगाल से आते हैं पर्यटक

भटिंडा फॉल में पर्यटकों के लिए पानी, बिजली, सीढ़ी, चेंजिंग रूम, शौचालय, झूला, पौधा, स्लाइडर, 25 से अधिक छतरी शेड, दो बड़ा खुला शेड एवं एक बड़ा हॉल समेत कई सुविधाएं उपलब्ध हैं. झारखंड के अलावा यहां पश्चिम बंगाल से भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता और रखरखाव में कमी के कारण भटिंडा पहुंचने के बाद पर्यटकों का मन छोटा हो जाता है.

 बावजूद इसके भटिंडा फॉल का प्राकृतिक मनोरम दृश्य आज भी अलौकिक है. यह बरबस पर्यटकों को आकर्षित करता है. यहां का कलकल करता झरना और चट्टानों से गिरता पानी पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाता है. यूं तो यहां सालोंभर सैलानी आते हैं, लेकिन 25 दिसंबर से पूरी जनवरी यहां पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है.

कैसे पहुंचें भटिंडा फॉल

मुनीडीह का भटिंडा फॉल धनबाद मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर है. यहां आने के लिए धनबाद-बोकारो मुख्य सड़क स्थित पुटकी थाना से मुनीडीह कोलियरी के रास्ते मुनीडीह बाजार के बाद शनि मंदिर से बायें पीसीसी रोड होते हुए या बालूडीह चौक से सीपीपी प्लांट के रास्ते टेटंगाबाद ( कारीटांड़ ) होकर आसानी से पहुंचा जा सकता है.

खरीदारी के लिए पुटकी और मुनीडीह बाजार ही एक मात्र विकल्प

अगर आप पिकनिक में खाने-पीने के सभी सामान साथ लाते हैं तो ठीक है, नहीं तो खाने-पीने या अन्य जरूरत के सामान की खरीदारी के लिए पुटकी बाजार या मुनीडीह बाजार ही एक मात्र विकल्प है. भटिंडा में अस्थायी रूप से चाट चाउमीन, चाय, मिनरल वाटर आदि की दुकानें स्थानीय लोगों द्वारा लगायी जाती हैं. हालांकि अब यहां होटल भी खुल चुके हैं, जहां वेज/नॉन वेज खाना मिल जाएगा.

करायी जा रही है सफाई

बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति के अध्यक्ष संदीप महतो ने बताया कि समिति की ओर से फॉल की सफाई करायी जा रही है. डेंजर जोन की बैरिकेडिंग समेत सौंदर्यीकरण का काम जल्द ही पूरा करा लिया जायेगा. समिति के सदस्यों द्वारा बाइक एवं कार पार्किंग, फर्स्ट-एड, मोबाइल ट्रैफिक, फॉल के पास अलग-अलग स्थानों पर लाइफ जैकेट के साथ तीन गोताखोरों को सुबह से शाम तक तैनात किया जाता है. समिति के सचिव जेपी महतो ने कहा कि सफाई को ध्यान में रखते हुए यहां थर्माकोल के पत्तल और दोना आदि लाना मना है. उन्होंने सैलानियों से सहयोग की अपील की.

यहां जरा संभल कर रहें

फॉल के झरने में फिसलन है. ऐसे में फोटो खिंचवाने की होड़ न लगायें. फॉल के ऊपर सात खटिया नामक कुआं है, जो 30 फीट से ज्यादा गहरा है. यहां पानी का घुमाव है जो लोगों को गहरे पानी में ले जाता है. फॉल के पास मंदिर के नीचे स्थिर पानी भी डेंजर जोन की श्रेणी में है. यहां सावधान रहने की जरूरत है. अब तक कई हादसे हो चुके हैं.

पूर्वी टुंडी में गोली लगने से सिपाही की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस


Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद: पूर्वी टुंडी में सोमवार की सुबह एक सिपाही को गोली लगने के बाद इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

बताया जाता है कि पूर्वी टुंडी के CRPF कैंप में सिपाही को गोली लगी थी। जिसके बाद सिपाही के सहकर्मियों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए SNMMCH में लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

बताते चले कि सिपाही पूर्वी टुंडी के CRPF कैंप में हवलदार के रूप में पदस्थापित है। मृतक हवलदार का नाम नंदकिशोर सिंह बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राइफल साफ करने के दौरान गोली चली और गोली चल गई. गोली उसके सर पर लगी थी. जिससे सिपाही की मौत हो गयी. सूचना पाकर सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम समेत अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंच चुके हैं।