पूजा करने जा रही महिला को तेज रफ्तार वाहन ने मारी ठोकर
    हाजीपुर

         युवक की शादी में आम-महुआ पूजने जाने के दौरान वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई।

       सोमवार को  हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर सदर थाना क्षेत्र के गुड़िया चौक स्थित सतिहारा देवी स्थान के सामने रोड पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

     मृत महिला सुमित्रा देवी सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी राजेंद्र शर्मा की 55 वर्षीय पत्नी थी।

                        मृत महिला के पुत्र रंजन शर्मा ने बताया कि मेरी मां सुमित्रा देवी घर के बगल में एक युवक की शादी समारोह में गई थी। सोमवार को शादी समारोह  में अपने घर हरिहरपुर से दोपहर में दर्जनों महिला के साथ आम-महुआ एवं सती देवी पूजन के लिए निकली थी।

        इसी दौरान हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 पूर्वी लेन सदर थाना क्षेत्र के गुरमिया चौक स्थित सतिहारा देवी स्थान के पास रोड पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें उनका सिर फट जाने के कारण शरीर लहूलहान हो गया।

           स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल महिला को टेंपू से इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।

            मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रोते-रोते हाल बेहाल है। परिजनों ने मौत की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृत महिला के दो पुत्र एवं तीन पुत्री बताया गया है।

                       इस संबंध में सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। अबतक परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दी गई है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
 गायिका प्रज्ञा ने लोकगीतों की प्रस्तुति से लूटी वाहवाही
    
      हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य मंच आयोजित सांस्कृतिक संध्या में गायिका प्रज्ञा श्रीवास्तव ने कई गीतों की प्रस्तुति कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।

        इन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत राम भजन तोड़ा है भाई तोड़ा है, सीता से नाता जोड़ा है से की। इसके गायिका कंठ कोकिला शारदा सिन्हा की मशहूर लोकगीत कोयल बिन बगिया ना शोभे राजा की प्रस्तुति की।

         कार्यक्रम की अगली कड़ी में गायिका प्रज्ञा ने पंडित महेंद्र मिश्र की पूर्वी अंगूरी में डसले बिया नगीनिया हे ये ननदी, सूफी गीत दमादम मस्त कलंदर अली दा पहला नंबर एवं लोकगीत तोहरा से राजी ना रे बलमुआ तोहरा से राजी ना गाकर खूब तालियां बटोरी।

        इनके साथ की बोर्ड पर सुरेश प्रसाद, नाल पर धीरज पांडेय तथा पैड  पर जयशंकर प्रसाद ने शानदार तरीके से संगत की।

        गौरतलब है कि लोकगायिका प्रज्ञा श्रीवास्तव अब तक राज्य के कई महोत्सव एवं सरकारी कार्यक्रमों में अपनी गायिकी का जलवा बिखेर चुकी हैं। पंडाल में मौजूद लोगों को उनकी प्रस्तुति ने झूमने पर मजबूर कर दिया। ठंड के बावजूद लोग अपने सीट पर डटे रहे।
  महुआ में एस्बेस्टस के बथान में आग लगने से दो मवेशी जलकर मरे


      

          मवेशी के लिए बने एस्बेस्टस के बथान में आग लगने से सिर्फ पूरा सामान जल कर रख नहीं हुआ बल्कि उसमें बंधी गाय और बकरा भी जल गया। यह घटना शनिवार की रात महुआ के मधौल पंचायत अंतर्गत बाली बथना में घटी।

            आग उस टोला के सफरुद्दीन अंसारी के एस्बेस्टसनुमा बथान में लगी। आग कैसे लगी किसी ने नहीं देखा। आग लगने के बाद जब घर के लोग जगे तो एस्बेस्टसनुमा बधान जलकर खाक हो चुका था। साथ ही उसमें बंधी गाय और बकरा भी जल गया था। वही बथान में रखें मवेशी का सारा चारा भी जल गया। एक गाय बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गई।

          आग लगने की सूचना पर पूर्व जिला परिषद अशोक कुमार अकेला, पंचायत के मुखिया जवाहिर राय, मो अब्दुल्ला आदि पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।

           इधर अशोक कुमार अकेला ने बताया कि भुक्तभोगी परिवार का कहना है कि किसी ने पेट्रोल छिड़क कर बथान में आग लगा दिया है।



            आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

        जंगल में अचानक आग लग गई। जिससे स्थिति भयावह हो गया। हालांकि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने उसपर काबू पा लिया। अगलगी की घटना रविवार को महुआ के मंसूरपुर मिल्की गाव में हुई। आग कैसे लगी किसी ने नहीं देखा।

        हालांकि बताया जाता है कि किसी शरारती तत्व के द्वारा जलती सलाई की तीली, बीड़ी, सिगरेट पीकर फेंक दिए जाने के कारण आग लग गई। अग्निशमन पदाधिकारी ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि जिस तरह जंगल में आग लगी थी और वह तेजी से बढ़ रहा था। अगर समय से दमकल गाडी नहीं पहुंचती तो उसपर काबू पाना मुश्किल हो जाता। उन्होंने बताया की आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।
   ससुराल से गहने और कैश लेकर भाग निकली दुल्हन
     दुल्हन प्रेमी के साथ फरार

               आठ लाख के गहने व दो लाख नकद साथ ले गई पति ने दोनों पर एफआईआर दर्ज किया हैं।
     

                शादी के  10 दिनों बाद ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। चोरी-छुपे भागी दुल्हन ससुराल से करीब आठ लाख के गहने और दो लाख रुपये नकद साथ ले गई। यह घटना शहर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर इलाके की है।

      पीड़ित पति राहुल कुमार ने लुटेरी दुल्हन और उसके प्रेमी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपित दुल्हन और उसके प्रेमी वैशाली जिले के राजापाकड़ गांव निवासी सत्यम कुमार का सुराग ढूंढ़ रही है।

        पति राहुल ने पुलिस को बताया कि बीते 25 नवंबर को वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना इलाके के एक गांव में उसकी शादी हुई थी। इसके बाद दस दिनों तक सब कुछ ठीकठाक चला। पांच दिसंबर को वह काम पर चला गया और उसकी मां सब्जी लाने के लिए निकली। इसी बीच दोपहर एक से दो बजे के बीच दुल्हन लापता हो गई।

         मां जब बाजार से लौटी तो दुल्हन घर पर नहीं मिली।  तुरंत इसकी जानकारी राहुल को दी। राहुल  काम छोड़ अपने घर लौटा।  राहुल ने काफी खोजबीन की गई, लेकिन दुल्हन का पता नहीं चला।

            घर में छानबीन हुई तो पता चला कि दुल्हन को जो शादी में गहने मिले थे वह तो साथ में ही ले गई इसके साथ उसकी मां के गहने भी वह अपने साथ ले गई है।  अलमीरे में रखे दो लाख रुपये कैश भी गायब थे।

           राहुल ने पुलिस को बताया कि दुल्हन के गायब होने के बाद पता लगाया तो जानकारी हुई कि वह शादी से पहले भी एक बार अपने प्रेमी राजापाकड़ निवासी सत्यम के साथ भाग चुकी थी। मायके वालों ने किसी तरह वापस लाने के बाद उसकी शादी कराई।लेकिन, वह सत्यम से लगातार जुड़ी रही।

           जानकारी मिलने पर राहुल अपनी पत्नी को लाने के लिए उसके प्रेमी सत्यम के घर पहुंचा तो पता चला कि उसका पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो चुका है। वहां से लौटने के बाद राहुल ने काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

दानापुर कोर्ट परिसर में कर दी थी छोटे सरकार की हत्या गिरफ्तार


हाजीपुर

                  50 हजार के इनामी और दानापुर कोर्ट परिसर में अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार को गोली मारकर हत्या के आरोपी मिथलेश और उसके साथियों के आने की गुप्त सूचना पर पुलिस सतर्क थी। आरोपी पर 50 हजार का इनाम था।

             पुलिस ने देखा कि पुलिस का स्टीकर लगाकर दो एसयूवी कार एवं दो मोटरसाइकिल तेजी से आ रही है। पुलिस ने जांच के लिए  रुकने का इशारा किया।

                         जांच के क्रम में पुलिस ने दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

     वहीं पुलिस के स्टीकर लगे कार में बैठे सभी लोगों पर शक हुआ। कार में लगे पुलिस स्टीकर के बारे में पुलिस ने पूछताछ की।

          पूछताछ के क्रम में पुलिस के स्टीकर लगे  दो एसयूवी कार में बैठे 06 लोगों ने बताया कि पुलिस का फर्जी स्टिकर लगाकर वे अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं।


               सात मोबाइल एवं एक जाली सिमकार्ड भी बरामदः

        
          गिरफ्तार अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थानाक्षेत्र के जैतपुर नवादा गांव निवासी स्वर्गीय अवधेश प्रसाद के पुत्र मिथलेश कुमार।

        युगल किशोर सिंह के पुत्र दीपक कुमार, सरैया थाना क्षेत्र कोलहुआ गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र रोशन कुमार, सदर थाना क्षेत्र के अल्फापुरी गांव निवासी वृजबिहारी राय के पुत्र पवन कुमार, श्रीराम शर्मा के पुत्र मनीष कुमार एवं बरूराज थाना क्षेत्र के धर्मपुर इश्कहाक गांव निवासी नंदकिशोर मिश्रा के पुत्र रोशन कुमार मिश्रा बताया गया है।

          गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो कार, एक राउटर, सात मोबाइल एवं एक जाली सिम कार्ड को बरामद किया है।


      अपराधी पर 10 मामले हैं दर्ज

      गिरफ्तार अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थानाक्षेत्र के जैतपुर नवादा गांव निवासी स्वर्गीय अवधेश प्रसाद के पुत्र मिथलेश कुमार, युगल किशोर सिंह के पुत्र दीपक कुमार, सरैया थाना क्षेत्र कोलहुआ

      कुख्यात मिथलेश कुमार पर दानापुर कोर्ट परिसर में 15 दिसंबर 2023 को बिहटा थाना क्षेत्र के अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार को गोली मारकर हत्या कर दिया था।  मिथिलेश कुमार पर लूट, डकैती, हत्या, आर्म्स एक्ट एवं उत्पाद अधिनियम समेत 10 मामले दर्ज है।

       गिरफ्तार पवन कुमार पर चार एवं रोशन कुमार मिश्रा पर मुजफ्फरपुर में एक मामले दर्ज है। एसपी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए अपराधी राउटर का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप कॉलिंग पर बात कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।



          


 
  सोनपुर को पर्यटन स्थल के रूप में किया जायेगा विकसित

            प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा है कि पर्यटन के क्षेत्र में बिहार को विकसित करने के लिए सरकार लगातार प्रयत्नशील है। उन्होंने हरिहरक्षेत्र सोनपुर सोनपुर मेले की धार्मिक, ऐतिहासिक और पौराणिक महता पर विस्तार से प्रकाश डाला।  इसे श्रृषि- महर्षियों की पवित्र भूमि कहा।

        04 करोड़ 98 लाख 37 हजार की लागत से निर्मित होने वाले यात्री निवास का शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
वहीं धनुष कुटीर के संत भगवान राम उर्फ संत बालक दास ने मंत्री का भव्य स्वागत किया।


      पर्यटन मंत्री ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौतरफा विकास हो रहा है।



         उन्होंने एशिया प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। जमीन उपलब्ध होने पर यहां उद्योग- धंधे को स्थापित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जायेंगे।

        दूसरी ओर स्थानीय विधायक प्रो. रामानुज प्रसाद ने कृषि और किसानों की समस्या पर मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया और हरदिया चंवर में जल जमाव से उत्पन्न समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया।

 .      मौके पर पर्यटन विभाग के मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह, लालबाबू पटेल, एसडीओ आशीष कुमार, एसडीपीओ नवल किशोर, हरिहरनाथ थानाध्यक्ष समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।






       
चोरी से बिजली जलाने पर महिला पर केस दर्ज


                         बिजली चोरी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया। समस्तीपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति प्रशाखा राजापाकड़ के कनीय विद्युत अभियंता विक्रम कुमार के नेतृत्व में गठित धावा दल ने अभियान चलाया।

              जिसमें नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के वैद्यनाथपुर गांव की रेखा देवी, पति स्व.श्यामनाथ सिंह को घरेलू परिसर में चोरी से बिजली का उपभोग करते हुए पकड़ा गया।

          उक्त महिला के विरुद्ध कनीय अभियंता ने महुआ थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

                      आवेदन में महिला के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जान का अनुरोध किया गया है। धावा दल में कनीय अभियंता के अलावा टेकनीशियन उमाशंकर साह, मानव बल प्रदीप पंडित, ब्रह्मानंद वर्मा, रंजन कुमार आदि शामिल हुए।


     बिजली चोरी में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

  बिजली चोरी रोकथाम के लिए छापेमारी अभियान के तहत पावर उपग्रिड पिरोई के छापेमारी दल ने मजियां गांव से विशुन राम, सुनील राम एवं मो. इम्तियाज के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

           कटहरा थाने की पुलिस से प्राप्त जानकारी में पावर उपग्रिड पिरोई के छापेमारी दल में मानव बल राजेश कुमार, मुन्ना कुमार एवं सतीश कुमार शामिल थे।

        
तीन बाइक पर सवार सात लोगों ने की लूटपाट

                       महिसौर थाना के महिसौर गांव में   एक मामला दर्ज किया गया हैं। जहां अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ लूटपाट एवं मारपीट  किया गया है। सभी अपराधी बाइक पर सवार थे। तीन बाइक पर सात अपराधी सवार थे।

       इस मामले में महिसौर पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी धीरज कुमार निराला ने अपने ग्रामीण अमित कुमार उर्फ छोटू सिंह एवं अज्ञात उनके 6 सहयोगी के विरुद्ध महिसौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

        आरोप लगाया गया है कि आरोपी आकर गाली गलौज एवं मारपीट की और उनके गले से सोने की चैन एवं सोने का हनुमानी  जिसकी कीमत करीब 1 लाख 83 हजार  छीन लिया। साथ ही  12 हजार नगद छीन ली।
  
          बताया गया है कि आरोपियों द्वारा बुरी तरह लूटपाट एवं मारपीट की गई। मारपीट से वह गंभीर जख्मी हो गए हैं।     
      
          जिसका इलाज जंदाहा सरकारी अस्पताल में कराया गया है। आरोप लगाया गया है कि आरोपी द्वारा घटना की सूचना पुलिस को देने पर कभी भी जान मार देने की धमकी दी गई है। इस दौरान उनके द्वारा हल्ला करने पर लोगों को जुटते देख सभी आरोपी भाग निकला। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।

स्कूल जा रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत
हाजीपुर

         हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 स्थित सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर चौक के पास शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका की मौत हो गई‌। मृत शिक्षिका सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला निवासी पवन सिंह की पत्नी माधुरी सिन्हा थीं। मृत महिला अपने बेटे के साथ दिग्घी कला स्थित घर से स्कूल में पढ़ाने के लिए घोसवर जा रही थी। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुई शिक्षिका की पीएमसीएच ले जाने के दौरान मौत हो गई।
   
       घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी कला गांव निवासी कुमारी माधुरी सिन्हा पुत्र के साथ बाइक से घोसवर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ाने के लिए जा रही थी। इस दौरान एनएच 22 पर पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में ओवर टेक के दौरान उनकी बाइक आ गई।

        स्कूल पहुंचने से कुछ दूर पहले ही एनएच 22 पर हादसे की शिकार हो गई। बाइक से गिरने के कारण शिक्षिका को गंभीर चोट आई।  महिला  सिर में चोट लगने के कारण मूर्छित हो गई।

        स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना  डायल 112 को एवं सदर थाने को पुलिस  को दी। स्थानीय लोग एवं सदर थाने की पुलिस को आनन-फानन में  उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया।  जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। इसी दौरान रास्ते में महात्मा गांधी सेतु पर शिक्षिका की  मौत हो गई। परिजन शव को सदर अस्पताल लेकर आए। थाने की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

        पुलिस कर रही आवेदन का इंतजार

      इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दौलतपुर गांव के पास किसी वाहन की चपेट में आने से एक शिक्षिका घायल हो गई थीं। पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में शिक्षिका की मौत हो गई।


 
थियेटर और सांस्कृतिक मंच के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा।



         विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल में रोज हो रहे कार्यक्रमों को देखने के लिए देर रात तक श्रोता बैठे रह रहे हैं। स्थिति ऐसी है कि थियेटर व मेले के सांस्कृतिक मंच के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है। अरसे बाद इस बार मेले का सांस्कृतिक मंच भी कार्यक्रमों से पट गया है।

                      श्रोताओं का कहना है कि इस बार जिला प्रशासन, कला संस्कृति एवं पर्यटन विभाग ने सोनपुर मेला के पुराने गौरव को वापस लौटाने को लेकर सकारात्मक प्रयास किया है। इसका परिणाम भी सुखद देखने को मिल रहा है। पूर्व में युवाओं की भीड़ को आकर्षित कर रहे थिएटर से कम भीड़ सांस्कृतिक मंच में नहीं हो रही है।

              पहले अधिकतर युवा शाम होते ही थिएटर के टिकट काउंटर पर कतारबद्ध हो जाते थे, लेकिन अब सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए उत्सुकता बढ़ी है। पड़ोसी राज्य यूपी से भी काफी संख्या में युवा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए सोनपुर मेला में पहुंच रहे हैं। बलिया, गोरखपुर, देवरिया से काफी संख्या में युवा संस्कृति कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिए ट्रेन व निजी सवारी से भी मेला परिसर में पहुंच रहे हैं।

           वहीं सांस्कृतिक मंच से लोक कलाओं की विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति दी जा रही है , स्वाति मिश्रा व साबरी ब्रदर्स के हुए कार्यक्रम अभी भी लोगों का सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज लोग भी  टॉक शो के माध्यम से अपनी बात नवोदित कलाकारों के समक्ष रख चुके हैं।

                   प्रतिदिन दिवाकालीन व संध्याकालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बनाये गये पंडाल में भारी भीड़ जुट रही है। मुख्य पंडाल की साज-सज्जा पर भी इस बार विशेष ध्यान दिया गया है। स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा से लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। स्थानीय कलाकारों ने कहा कि इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक प्रस्तुति करने का मौका मिल रहा है। मुख्य पंडाल में श्रोताओं का जो प्रोत्साहन मिल रहा है उससे उनको काफी ऊर्जा भी मिल रही है।

            पिछले एक सप्ताह से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठा रहे पटना के कंकड़बाग निवासी शुभम कुमार ने कहा कि वह सचिवालय में नौकरी करते हैं लेकिन प्रतिदिन शाम में आठ बजे मुख्य पंडाल में सपरिवार पहुंचते हैं और कार्यक्रम का आनंद उठाते हैं। इस तरह की बात सिर्फ शुभम कुमार की ही नहीं बल्कि कई अन्य लोगों ने भी कहीं। सबसे सुखद पहिया है कि मुख्य पंडाल में आधी आबादी की भी संख्या इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक देखने को मिल रही है। इनमें युवतियों की भी संख्या अच्छी खासी बताई जा रही है।

      कई जिले के कलाकार हो रहे शामिल

       सारण ही नहीं बल्कि वैशाली, पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, गया, सीवान, गोपालगंज, मोतिहारी, आरा व अन्य जिलों से भी कलाकार सोनपुर मेला में आकर गायन, नृत्य, वादन, नाटक आदि की प्रस्तुति दे रहे हैं। लोक कलाओं के माध्यम से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति व परंपराओं से अवगत होने का अवसर भी मिल रहा है। कजरी, झूमर, सोहर, एकांकी, वीरगाथा, पारंपरिक गीत, विवाह गीत, लोककवि भिखारी ठाकुर की रचनाएं, महेंद्र मिश्र की पूर्वी समेत सारण गाथा मेले में आये लोगों को मिल रहा है।