मौसम का मिजाज : बिहार में धीरे-धीरे बढ़ने लगी है ठंड, उत्तर-पश्चिम हवा चलने के कारण ठंड में होगी बढ़ोत्तरी*

डेस्क : बिहार में अब धीरे-धीरे ठंड ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। बीते सोमवार को राज्य के कई शहरों में बूंदाबांदी और बादल छाए रहने से मौसम का मिजाज बदल गया। इसके चलते अधिकतम तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। पहली बार इस सीजन में दिन में लोगों को ठंड का अहसास हुआ। सोमवार को गया, रोहतास, गोपालगंज, सीवान और पश्चिमी चंपारण में बारिश र्हुई। प्रदेश का सबसे गर्म शहर सोमवार को 26.8 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर एवं जीरादेई रहा। वहीं सबसे ठंडा शहर 9.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सहरसा का अगवानपुर रहा। मौसम विभाग के अनुसार कल बुधवार से उत्तर-पश्चिम हवा चलने के कारण ठंड में और बढ़ने के आसार हैं। वहीं हवा चलने से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। सुबह में प्रदेश के ज्यादातर शहरों में घना कोहरा छाया रहेगा।
जदयू के गढ़ में लगा सेंध, तिरहुत स्नातक उपचुनाव में निर्दलिए वंशीदर ब्रजवासी की जीत लगभग तय


* डेस्क : तिरहुत स्नातक क्षेत्र को जदयू का गढ़ माना जाता है लेकिन अब जदयू के हाथ से उसका गढ़ निकलता देख रहा है। तिरहुत स्नातक एमएलसी उपचुनाव में निर्दलिए प्रत्याशी ने सेंध लगा दी है। सबसे बड़ी बात यह है कि सीएम नीतीश और राजद सुप्रीमो लालू यादव के तमाम दावे बेरंग देख रहे हैं। जदयू प्रत्याशी अभिषक झा पहले राउंड की गिनती से ही चौथे नंबर पर चल रहे हैं उनके जीत की उम्मीद अब समाप्त हो चुकी है। दरअसल बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर सोमवार को मुजफ्फरपुर स्थित एमआईटी परिसर में मतगणना शुरू हो गयी। देर रात तक प्रथम वरीयता के चौथे राउंड की गिनती जारी रही। तीसरे राउंड तक निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर ब्रजवासी 9322 मत लेकर सबसे आगे रहे। वहीं, जनसुराज समर्थित डॉ. विनायक गौतम को 4942, राजद समर्थित गोपी किशन को 3939 और जदयू समर्थित अभिषेक झा को 3925 मत मिले थे। पहले राउंड की गिनती में 9067 वैध वोट पाए गए, जबकि 931 वोट अस्वीकृत करार दिए गए। इनमें ब्रजवासी 3133 वोट हासिल कर सबसे आगे थे। वहीं, विनायक गौतम 1610 , गोपी किशन 1234 और अभिषेक झा 1184 वोट लाकर क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर थे। वहीं दूसरे राउंड में भी ब्रजवासी को सर्वाधिक 3047 मत आये, जबकि दूसरे नम्बर पर विनायक गौतम को 1645 व तीसरे नम्बर पर गोपी किशन को 1451, अभिषेक झा को 1371 मत मिले। निर्वाचन विभाग के अनुसार कुल 76 हजार मतों की गिनती होनी है। परिणाम आज मंगलवार को जारी होगा।
विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुटे आरसीपी सिंह, राजद और जन सुराज के लिए दिए यह बड़ा संदेश

डेस्क : पूर्व केंद्रीय मंत्री और आप सब की आवाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी 2025 के बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है।

अपने पैतृक आवास नालंदा के मालती में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि उनकी पार्टी पहले संगठन को मजबूत करने में जुटी है उसके बाद मेरी पार्टी का दरवाज़ा सभी के लिए खुला है।

विधानसभा चुनाव के लिए जिस भी पार्टी उनसे हाथ मिलाना चाहेगी वे तैयार है। उन्होंने राजद, प्रशांत किशोर से हाथ मिलाने के सवाल पर कहा की जो भी हाथ मिलाना चाहेगा उनसे साथ चुनाव लड़ेंगे । मेरे पार्टी के लिए सभी का दरवाजा खुला हुआ है।

वहीं जदयू में रहते आरसीपी टैक्स के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों के निशाने पर मुख्यमंत्री हुआ करते थे पर लोग उन्हें बदनाम किया करते थे।

बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह मे शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, छात्र-छात्राओं को डिग्री, मेडल एवं लैपटॉप प्रदान कर किया

डेस्क : बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री-सह-कुलाधिपति, बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय नीतीश कुमार ने प्रथम दीक्षांत समारोह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ० प्रतिमा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेश कांत वर्मा सहित बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय से जुड़े शिक्षकगण / कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

समारोह में मुख्यमंत्री ने अभियंत्रण परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को डिग्री, मेडल एवं लैपटॉप प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गयी विभागीय उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गयी। मुख्यमंत्री ने बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के पुस्तक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित 'संवाद' में आयोजित दीक्षांत समारोह में विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ० प्रतिमा ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में सम्मानित होनेवाले छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री के साथ सामूहिक तस्वीर खिंचवाई। मुख्यमंत्री ने सम्मानित होनेवाले छात्रों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ज्ञातव्य है कि बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत सभी जिलों में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना करायी गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह परिकल्पना थी कि राज्य में अलग से एक स्वतंत्र अभियंत्रण विश्वविद्यालय की स्थापना की जाये ताकि पठन-पाठन का सत्र नियमित रूप से होने के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार हो सके। इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी है। 

विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक अभियंत्रण महाविद्यालय में उच्चस्तरीय आधारभूत संरचना, उच्च गुणवत्ता के प्रयोगशाला, वर्कशॉप एवं स्मार्ट क्लासरूम का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप अभियंत्रण महाविद्यालय को पूर्ण रूप से आवासीय बनाया जा रहा है जहां छात्रावास एवं शिक्षकों के लिए आवास का निर्माण कराया जा रहा है। अभियंत्रण महाविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने एवं विभिन्न प्रकार की नयी-नयी तकनीकों का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, योग प्रशिक्षण एवं मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जा रहा है। सरकार के इन सकारात्मक प्रयासों का असर छात्रों के नियोजन पर पड़ा है। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का नियोजन अच्छे-अच्छे संस्थानों में हो रही है।

बिहार सरकार के पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रमोशन का मिला बड़ा तोहफा, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया पूरी लिस्ट

डेस्क : राज्य सरकार ने आज सोमवार को बिहार सचिवालय सेवा में कार्यरत पदाधिकारियों और कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 63 पदाधिकारियों और कर्मियों को नए साल का तोहफा देते हुए बड़े पैमाने पर प्रमोशन किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर पूरी लिस्ट जारी कर दिया गया है।

इन प्रमोशनों की सूची में उप सचिव को निदेशक(संयुक्त सचिव स्तर) बनाया गया है। वहीं अवर सचिव को उप सचिव बनाया है। इसके अलाव प्रशाखा पदाधिकारी को अवर सचिव, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी को प्रशाखा पदाधिकारी बनाया गया है। जिन पदाधिकारियों का प्रमोशन किया गया है, उनकी लिस्ट इस प्रकार है-

कल 10 दिसंबर को नव निर्मित समाहरणालय का सीएम करेंगे उद्घाटन, एक ही जगह पर होंगे जिला प्रशासन के सभी 39 विभाग

डेस्क : कल मंगलवार 10 दिसंबर को बिहारवासियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही हैं। कल 10 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार पटना समाहरणालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद यह आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। यह भवन न केवल शहर का नया लैंडमार्क होगा बल्कि जिला प्रशासन के कामकाज में भी एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।

नए भवन में जिला प्रशासन के सभी 39 विभाग एक ही जगह पर होंगे। इससे आम लोगों को एक ही जगह पर अपनी सभी समस्याओं का समाधान मिल सकेगा। सबसे अधिक लोगों से जुड़ने वाले कार्यालयों को पहले मंजिल पर रखा गया है ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो। पांच फ्लोर वाले भवन के सबसे ऊपरी तल पर डीएम का कार्यालय होगा। सभी विभागों का अलग-अलग प्रवेश रहेगा। परिसर में एक केंद्रीय हरित पब्लिक प्लाजा भी होगा।

समाहरणालय भवन में 445 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी। सुरक्षा के लिए पूरे परिसर में 225 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विभिन्न आकार के तीन कॉन्फ्रेंस रूम हैं जो अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं। जिसमें 200 लोग बैठ सकेंगे। वहीं 80 लोगों के लिए दूसरा कॉन्फ्रेंस और 40 लोगों के लिए तीसरा कॉन्फ्रेंस रुम बनाया जाएगा। जो प्रोजेक्टर और ऑडियो- विजुअल प्रणाली से लैस हैं। परिसर में चार उद्यान हैं जो लोगों को आराम करने का मौका देंगे। भवन में रेनवाटर हार्वेस्टिंग और सोलर पैनल जैसी पर्यावरण अनुकूल सुविधाएं हैं। भवन में वीआरवी प्रणाली आधारित सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग है। भवन में कैंटीन और बैंक की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

तेज प्रताप यादव के बयान से राजद में मचा हड़कंप, बीच सड़क फूट-फूटकर रोने लगे विधायक मुकेश रौशन, जानिए पूरा मामला

डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप के एक बयान से पार्टी के अंदर हड़कंप मच गया है। वहीं राजद के विधायक आज सोमवार को बीच सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगे।

दरअसल तेज प्रताप यादव वर्तमान में हसनपुर विधान सभा क्षेत्र से विधायक है, लेकिन उन्होंने अगला चुनाव महुआ विधानसभा क्षेत्र से लड़ने का ऐलान किया है। उनके इस एलान से पार्टी में हड़कंप मच गया है। तेज प्रताप के चुनाव लड़ने की घोषणा से हतप्रभ महुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक मुकेश रोशन आज सोमवार को फूट-फूटकर रोने लगे। उन्हें अब अपनी सीट गंवाने का डर सताने लगा है। वहीं पार्टी के कई अन्य नेता भी तेज प्रताप के ऐलान से हैरान हैं।

तेज प्रताप यादव बीते रविवार को हाजीपुर के जोहरी बाजार में एक अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत में उनसे महुआ सीट से चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि 'मैंने महुआ में सड़क बनवाई है, अस्पताल बनवाया है और क्षेत्र का विकास करवाया है। अगर मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, तो कौन लड़ेगा? तेज प्रताप का यह बयान महुआ से राजद के विधायक मुकेश रोशन के लिए बड़े झटके की भांति है। अब मुकेश रोशन की टेंशन बढ़ गई है। यह तय है कि तेज प्रताप को महुआ से टिकट मिलता है, तो मुकेश रोशन को अपनी सीट गंवानी पड़ सकती है। ऐसे में पिछले पांच साल में मुकेश रोशन ने क्षेत्र में जो काम किया उसका लाभ उन्हें नहीं मिल पायेगा। साथ ही पार्टी अब उनके लिए कौन सी सीट देती है यह भी मुकेश रोशन के लिए बड़ी चुनौती होगी। ऐसे में सोमवार को जब मुकेश रोशन मीडिया के सामने आए तो महुआ से तेज प्रताप की दावेदारी की बात सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगे। मुकेश रोशन के हाथ से यह सीट जा सकती है।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव 2015 में महुआ से तो लड़े थे लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी सीट बदल दी गई थी। तेज प्रताप यादव को हसनपुर से टिकट दिया गया था। हालांकि वे जीत गए। लेकिन अब फिर से वे महुआ से चुनाव लड़ने की बात करने लगे हैं।

तिरहुत स्नातक उपचुनाव का मतगणना जारी, एनडीए प्रत्याशी अभिषेक झा ने किया यह बड़ा दावा

डेस्क : तिरहुत स्नातक उपचुनाव का मतगणना शुरु हो गया है। मुजफ्फरपुर के MIT कॉलेज परिसर में सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया जारी है। थोड़ी देर में पहला रुझान सामने होगा। जनता का फैसला बस कुछ देर में आपके समाने होगा। मतगणना हॉल से लेकर उसके उसके आसपास पूरी तरह बैरिकेडिंग की गई है और जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। मतगणना की पूरी प्रक्रिया को कैमरे की निगरानी में की जा रही है। एनडीए प्रत्याशी अभिषेक झा और उनके समर्थक मतगणना केंद्र पर मौजूद हैं। बता दें कि अभिषेक झा सहित 17 प्रत्याशी मैदान में हैं।

वहीं बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव के मतगणना के बीच एनडीए के प्रत्याशी और जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने बड़ा दावा कर दिया है। अभिषेक झा ने कहा कि वह जीत के लिए आश्वास्त है। उन्होंने कहा कि रिजल्ट बेहतर होगा, इस सीट पर NDA की जीत होती रही है, फिर से जीत होगी। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। बस नतीजा का इंतजार है।

अभिषेक झा से मीडिया ने सवाल किया कि सभी प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे हैं ऐसे में आपको क्या लगता है कितना कठिन मुकाबला है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दावा तो सब करते हैं लेकिन नतीजा एक के ही पक्ष में आएगा। यह जदयू का गढ़ रहा है और आगे भी रहेगा। रिजल्ट अच्छा आएगा। मालूम हो कि मतगणना प्रक्रिया जारी है। शाम तक रिजल्ट घोषित हो जाएगा।

पटना जंक्शन के पास निर्माणाधीन भूमिगत मार्ग (सब-वे) और मल्टीलेवल पार्किंग का सीएम ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते रविवार को पटना जंक्शन के पास निर्माणाधीन भूमिगत मार्ग (सब-वे) और मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया। इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश पदाधिकारियों दिया है।

मुख्यमंत्री ने मौके पर कहा कि भूमिगत मार्ग बन जाने के बाद लोगों को पटना जंक्शन पहुंचने में काफी सहूलियत होगी। भूमिगत मार्ग में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं, जिनके जरिये पटना जंक्शन के आसपास के इलाके में लोग आसानी से आवागमन कर सकेंगे। इससे लोगों को भीड़भाड़ से छुटकारा मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने भूमिगत मार्ग में लगने वाले एस्केलेटर, लिफ्ट, प्रवेश एवं निकास मार्ग सहित यात्रियों को उपलब्ध करायी जाने वाली अन्य सुविधाओं तथा निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया, जहां अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को इसके निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने भूमिगत मार्ग और मल्टीलेवल पार्किंग का जीपीओ गोलंबर फ्लाईओवर एवं हनुमान मंदिर फ्लाईओवर से भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

क्लैट 2025 का रिजल्ट जारी, पटना के नमन बने बिहार टॉपर

* डेस्क : बीते रविवार को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 का रिजल्ट जारी किया गया। इस बार बिहार का रिजल्ट काफी बेहतर रहा है। पटना के नमन को बिहार में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। 96.50 अंक के साथ उसका ऑल इंडिया रैंक 60 है। बिहार में दूसरा स्थान प्रियांक सिन्हा का है। रिजल्ट वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर देख सकते हैं। बिहार में अनंता, तुषित त्रिजल, अहाना, सुभ्रांशु, सर्वज्ञ, सारा, स्वराज, अंकित, उत्सव आकर्ष, रुद्रवीर, आयुषी, प्रकाश, तन्वी, सृष्टि समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को कामयाबी मिली है। गौरतलब है कि परीक्षा एक दिसंबर को देश के 141 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। क्लैट के लिए बिहार से 4414 छात्रों ने फॉर्म भरा था, लेकिन परीक्षा में 4288 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 70 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने सफलता पायी है। सफल परीक्षार्थियों की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 20 दिसंबर तक होगा। इस बार दो और नये एनएलयू गोवा और प्रयागराज शामिल हुए हैं। इस तरह देश में क्लैट के माध्यम से प्रवेश मिलने वाले एनएलयू कि संख्या 26 हो गयी हैं। इससे यूजी कोर्स में 3650 सीटों पर दाखिला होगा।