रायपुर अपहरण और मारपीट मामला : एक साल बाद मुख्य किडनैपर गिरफ्तार, अन्य आरोपी अब भी फरार
रायपुर- रायपुर पुलिस ने एक साल पुराने अपहरण के मामले में फरार आरोपी सत्य प्रकाश डहरिया उर्फ कुडू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर प्रार्थी कृष्णा यादव के अपहरण और उसके साथ मारपीट करने का आरोप है. यह मामला 31 अगस्त 2023 को थाना मंदिर हसौद में दर्ज किया गया था.
जानिए क्या है मामला?
प्रार्थी कृष्णा यादव ने शिकायत में बताया था कि 31 अगस्त 2023 की रात वह बाथरूम जाने के लिए घर के बाहर निकला. इस दौरान उसने अपने घर के पास एक कार खड़ी देखी, जिसमें 5 लोग मौजूद थे. उनमें से एक ने शराब के बारे में पूछा, लेकिन प्रार्थी ने मना कर दिया. इसके बाद चार व्यक्तियों ने प्रार्थी को पकड़कर जबरन कार में बिठा लिया और उससे उसके भतीजे सागर के बारे में पूछताछ की.
जब प्रार्थी ने जानकारी देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उसे मारपीट करते हुए धमतरी जिले के खंडवा जंगल ले जाकर चाकू से हमला किया. गंभीर रूप से घायल प्रार्थी किसी तरह खंडवा गांव पहुंचा और अस्पताल में इलाज करवाया. इस मामले में मंदिर हसौद थाने में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
इस मामले में पहले आरोपी वली खान को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार जुटी हुई थी. इस बीच मामले की जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक अन्य आरोपी सत्य प्रकाश डहरिया उर्फ कुडू मुजगहन क्षेत्र में मौजूद है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सत्य प्रकाश डहरिया की उम्र 25 वर्ष है और वह ग्राम भटगांव, थाना मुजगहन, जिला रायपुर का निवासी है.
अभी भी फरार हैं अन्य आरोपी
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. उनके जल्द गिरफ्तार होने की संभावना जताई जा रही है.

रायपुर- रायपुर पुलिस ने एक साल पुराने अपहरण के मामले में फरार आरोपी सत्य प्रकाश डहरिया उर्फ कुडू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर प्रार्थी कृष्णा यादव के अपहरण और उसके साथ मारपीट करने का आरोप है. यह मामला 31 अगस्त 2023 को थाना मंदिर हसौद में दर्ज किया गया था.
रायपुर- प्रदेशभर में ऑनलाइन काम के दौरान हो रही परेशानी को लेकर राजस्व पटवारी संघ ने काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन किया और अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. मांगें पूरी नहीं होने पर 15 दिसंबर के बाद सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करने और 16 दिसंबर से सभी वाट्सएप ग्रुप का बहिष्कार करने का ऐलान किया.
रायपुर- निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस एक बार फिर सड़क पर उतरने की तैयारी में है। धान खरीदी को लेकर कांग्रेस ने बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है। प्रदेश भर से धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की दिक्कतों और सरकार के रवैये के खिलाफ कांग्रेस 10 दिसंबर को धरना प्रदर्शन करेगी। पीसीसी चीफ ने इसको लेकर प्रदेश के सभी जिला और ब्लॉक के अध्यक्षों के लिए निर्देश जारी किया है।
गरियाबंद- जिले की पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 33 गुम हुए मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपकर सराहनीय कार्य किया है. इस पहल ने आम नागरिकों के चेहरों पर खुशी लौटा दी है. इसके साथ ही पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो उसकी सूचना तुरंत साइबर सेल गरियाबंद को दें, जिससे मोबाइल को जल्द से जल्द बरामद किया जा सके.
अम्बिकापुर- आप जब अपने अधिकार को जानेंगे तभी दूसरों के अधिकारों का सम्मान कर पायेंगे। देश और संविधान ने प्रत्येक व्यक्ति को जन्म से अधिकार दिया है, जो मानवाधिकार है। यह बातें सोमवार को कला एवं समाज कार्य विभाग और लीगल लिट्रेसी क्लब के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला मुख्य विधिक साक्षरता समिति के सचिव अमित जिन्दल ने कही। मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपका मानवाधिकार प्रत्येक स्थिति में सुरक्षित है। इसके लिए जिला प्रशासन, जेल और सारी व्यवस्थायें काम करती हैं। उन्होंने कहा कि मूल कर्तव्यों के उल्लंघन का मामला भी आता है। मानवाधिकार रक्षा के लिए लोक अदालत, शुल्क रहित वकील आदि सुविधायें उपलब्ध करायी जाती हैं। श्री जिन्दल ने पास्को एक्ट, महिलाओं के अधिकार, युवाओं के अधिकार, किशोर न्याय आदि के बारे में सचेत किया। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा का अधिकार सभी को विशेष परिस्थितियों में है।
इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
रायगढ़- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। तरक्की और सुशासन का ये सफर स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के रूप में भी नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ मिलकर स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और नई सुविधाओं के विकास पर विशेष जोर दिया है। इसी दिशा में स्व. लखीराम अगव्राल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ लगातार अपनी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है और मरीज के बेहतर इलाज के लिए प्रतिबद्ध है।
राजिम- किसानों की समस्याओं को लेकर गरियाबंद के राजिम में पंडित सुंदर लाल शर्मा चौक पर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. कांग्रेसियों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर के प्रमुख मार्ग पर रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए राजिम के तहसील कार्यालय का घेराव किया. कांग्रेसियों की मांग है कि चुनावी घोषणा के अनूरप किसानों काे धान का एकमुश्त 3100 रुपए दिया जाए. धान विक्रय के लिए टोकन की प्रक्रिया को सरल किया जाए. 21 क्विंटल धान समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों में लिया जाए.

रायपुर- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2025 की समय सारणी जारी कर दी है. हायर सेकेंडरी की मुख्य परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक होगी. वहीं हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित होगी. दोनों परीक्षाएं सुबह की पाली में आयोजित की जाएगी.
रायपुर- आंबेडकर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं पर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अंबेडकर अस्पताल में 700 बेड के टेंडर जारी करने पर ट्वीट कर राज्य सरकार की तारीफ की है. इधर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आंबेडकर अस्पताल में दवाओं की कमी पर ट्वीट किया है. इस पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कांग्रेस को कंफ्यूज बताया है.

Dec 09 2024, 19:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k