दारा सिहं को चित्त करने वाले पहलवान ब्रह्मदेव मिश्र की 49वीं पुण्यतिथि मनाई गई
खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के रुद्रपुर ग्रामसभा में स्थित स्वर्गीय ब्रह्मदेव मिश्र एवं स्वर्गीय रामनारायण मिश्र स्मृति व्यायामशाला के अखाड़े में पहलवान ब्रह्मादेव मिश्र की 49 वीं पुण्यतिथि सोमवार को उनके पैतृक निवास पर स्थित अखाड़े में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।
इस अवसर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में अखाड़े के पहलवानों ने दांव आजमाए, अखाड़े के संचालक एवं गुरू गिरवर मिश्र ने ब्रह्मादेव मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय पहलवान दारा सिंह को कोलकाता में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में अपने दांव से चित्त करने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवान स्वर्गीय ब्रह्मदेव मिश्र ने अपने जीवन में कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए कुश्ती कला को नए आयाम दिए उनके जीवन काल में क्षेत्र के युवाओं में कुश्ती कला में पारंगत होने और पहलवान बनने का जुनून था उन्होंने इस क्षेत्र को अनगिनत नामी गिरामी और ख्यातिलब्ध पहलवान दिए जिन्होंने अपनी कुश्ती कला से पूर्वांचल का नाम पूरी दुनियां में रौशन किया।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य पहलवानों और आगंतुक अतिथियों ने भी स्वर्गीय ब्रह्मदेव मिश्र की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही अखाड़े के 21 जोड़ी युवा पहलवानों के बीच कुश्ती दंगल कराई गई। जिसमें अंकुश सखरूआं ने मनोहर नगवां को आशू सखरूआं ने सतीश नगवां को रिंकू जाखां ने रोहित सरयां को पटखनी दी वहीं अमन पल्हीपार तथा रतन रूद्रपुर की राज नगवां और सत्यवीर बेलडांड़ की शनि धुसवांपार की सोनू सोहरां, सौरभ केवटली की आदित्य गहनां, गोपाल भरवलियां की वेद उसरापार के पहलवानों के बीच हुई कुश्ती बराबरी की रही।
इस अवसर पर प्रेमशंकर मिश्रा, गणेश शंकर मिश्रा, डॉक्टर उदय प्रकाश मिश्रा, अमर मिश्रा, आदर्श राम त्रिपाठी,श्रीप्रकाश मिश्रा, अभिजीत, आदित्य, आकाश, हर्ष देव, किशन, अखिलेश,
अनूप, शटर, अमरजीत, मनीष, गोविंद, सूरज, दिव्यांश, पारस आदि दर्जनों लोग एवं पहलवान मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका राष्ट्रीय पहलवान सुदामा और सुरज यादव ने निभाई संचालन शुभम मिश्र पहलवान और अभिजित मिश्र ने किया।
Dec 09 2024, 18:42