कल 10 दिसंबर को नव निर्मित समाहरणालय का सीएम करेंगे उद्घाटन, एक ही जगह पर होंगे जिला प्रशासन के सभी 39 विभाग
डेस्क : कल मंगलवार 10 दिसंबर को बिहारवासियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही हैं। कल 10 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार पटना समाहरणालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद यह आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। यह भवन न केवल शहर का नया लैंडमार्क होगा बल्कि जिला प्रशासन के कामकाज में भी एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।
नए भवन में जिला प्रशासन के सभी 39 विभाग एक ही जगह पर होंगे। इससे आम लोगों को एक ही जगह पर अपनी सभी समस्याओं का समाधान मिल सकेगा। सबसे अधिक लोगों से जुड़ने वाले कार्यालयों को पहले मंजिल पर रखा गया है ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो। पांच फ्लोर वाले भवन के सबसे ऊपरी तल पर डीएम का कार्यालय होगा। सभी विभागों का अलग-अलग प्रवेश रहेगा। परिसर में एक केंद्रीय हरित पब्लिक प्लाजा भी होगा।
समाहरणालय भवन में 445 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी। सुरक्षा के लिए पूरे परिसर में 225 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विभिन्न आकार के तीन कॉन्फ्रेंस रूम हैं जो अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं। जिसमें 200 लोग बैठ सकेंगे। वहीं 80 लोगों के लिए दूसरा कॉन्फ्रेंस और 40 लोगों के लिए तीसरा कॉन्फ्रेंस रुम बनाया जाएगा। जो प्रोजेक्टर और ऑडियो- विजुअल प्रणाली से लैस हैं। परिसर में चार उद्यान हैं जो लोगों को आराम करने का मौका देंगे। भवन में रेनवाटर हार्वेस्टिंग और सोलर पैनल जैसी पर्यावरण अनुकूल सुविधाएं हैं। भवन में वीआरवी प्रणाली आधारित सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग है। भवन में कैंटीन और बैंक की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
Dec 09 2024, 18:30