*36 गांवों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल,3 किमी तक गढ्ढे ही गड्ढे*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। स्थानीय बाजार से बौलिया मानिकपुर की ओर जाने वाली सड़क तीन किलोमीटर तक बदहाल है। मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं।गड्ढे में पानी भरने से राहगीर रोजाना गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस मार्ग से 36 से अधिक गांवों के लोग आवागमन करते हैं।सर्रोइ प्रधान नीलम पांडेय ने बताया कि मार्ग के दोनों तरफ की नालियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।इससे मार्ग पर गंदा पानी बह रहा है। सड़क की मरम्मत के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है।इस संबंध में अवर अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि इस मार्ग की मरम्मत के लिए मसौदा शासन को भेजा गया है।दुलमदासपुर मार्ग की मरम्मत के लिए मसौदा तैयार किया गया है। शासन से स्वीकृति मिलने पर कार्य कराया जाएगा। शासन की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही कार्य शुरू कराया जाएगा
*भदोही में 250 ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मी नहीं, कूड़ा प्रबंधन ठप*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। स्वच्छ भारत मिशन के फेज-2 में 250 ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों में कूड़ा प्रबंधन के लिए 17.50 करोड़ से आरसीसी (रिकवरी रिसोर्स सेंटर) बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग कर लाने के लिए कर्मी नहीं है। इससे सेंटर पर कूड़ा प्रबंधन गतिविधि ठप है। इससे ग्राम पंचायतों को कूड़ा मुक्त बनाने की मुहिम को झटका लगा है। प्रदेश में भदोही ऐसा जिला है जहां गांवों में एक भी सफाईकर्मी की तैनाती नहीं की गई है। केंद्र सरकार प्रत्येक गांव को खुले में शौचमुक्त करने के लिए 2014 से अभियान चला रही है। इस दौरान करीब दो लाख 85 हजार एकल शौचालय और 546 गांवों में सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं।गांव को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए सात से आठ लाख की लागत से अब तक 250 गांवों में रिसोर्स रिकवरी सेंटर का निर्माण कराया गया। पिछले छह महीने में चरणबद्ध तरीके से गांवों में रिसोर्स रिकवरी सेंटर शुरू करा दिया गया लेकिन सेंटर गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग कर लाने वाले कर्मी नहीं है।वहीं 546 में से 300 ग्राम पंचायतों में आरसीसी निर्माणाधीन हैं। पंचायत राज विभाग का दावा है कि मार्च 2025 से पहले सभी सेंटर बनकर तैयार हो जाएंगे।
*नवंबर तक 28 आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुए हैंडओवर, 25 अभी भी अधूरे*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए 53 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जाना हैं। इनमें से 28 सेंटर ही विभाग को हैंडओवर किए गए हैं। अब तक 25 आरोग्य संबंधित विभाग को हैंडओवर नहीं किए गए हैं। कार्यदायी संस्था की लापरवाही से 25 आरोग्य मंदिर अधूरे हैं। सभी आयुष्मान आरोग्य सेंटरों को नवंबर माह के पहले ही पूरा करना था। कार्यदायी संस्था की लापरवाही से 25 आरोग्य मंदिर काम अभी काम चल रहा है। कहीं फर्श नहीं बना है, तो कहीं पर बाउंड्रीवॉल नहीं बन सकी है। कहीं पानी, शौचालय और फिनिशिंग के कार्य बाकी हैं। इस लिए अधूरे केंद्र को लेने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी कतरा रहे हैं। ज्ञानपुर के गजधरा में आरोग्य मंदिर का भवन बन कर तैयार है। यहां पानी की टंकी और शौचालय का कार्य अधूरा है। वहीं मोढ़ के गोपीपुर गांव में सेंटर में रंग-रोगन का कार्य चल रहा है। भदोही सीएचसी के गहरपुर में आरोग्य मंदिर में फर्श का काम नहीं हुआ है। वहीं गेराई में आरोग्य मंदिर में चहारदीवारी नहीं है। जिले में तीन बड़े अस्पताल है और छह सीएचसी, 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इसके अलावा 206 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं। हैंडओवर हो चुके सेंटरों पर एएनएम और सीएचओ की तैनाती की तैयारी चल रही है। इस संबंध में सीएमओ डॉ. एसके चक का कहना है कि जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का काम नवंबर के पहले ही पूरा करना था, लेकिन अभी कुछ सेंटरों पर फर्श, बाउंड्री के साथ अन्य सुविधाएं नहीं हो सकी है। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को इसके लिए सख्त निर्देश दिया गया है। जल्द ही सभी सेंटरों का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
*पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ेगी ठिठुरन* *आज और कल बादलयुक्त रहेगा मौसम बूंदाबांदी की आशंका*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर जिले में बूंदाबांदी की संभावना बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार जिले में आज और कल बादलयुक्त मौसम रहने की संभावना है। इस दिनों पहाड़ी इलाकों में अचानक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और बर्फबारी होने के बाद मैदानी इलाकों में उसका असर दिखने लगा है। आने वाले दिनों में तापमान आठ से सात डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया कि इस पहाड़ी इलाकों में बारिश होने से जिले में बादलयुक्त मौसम बने रहेंगे। आज और कल आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इस बीच बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। फिलहाल दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ठंड ज्यादा ठिठुरन बढ़ सकती हैं। शाम के समय पछुआ हवा चलने से गलन भी बढ़ा है। बताया कि कुछ दिन में कोहरा भी पड़ना शुरू होगा।
*राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा 12 दिसंबर को जनपद में करेंगी जन सुनवाई*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा आगामी 12 दिसंबर 2024 को अपने जनपद भ्रमण के दौरान जनपद की महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को राजकीय अतिथि गृह ज्ञानपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से सुनेंगी। इस दौरान महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलें यथा-दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न, कन्या भ्रूण गर्भपात, बाल विवाह, एसिड अटैक आदि से सम्बन्धित आपराधों की सुनवाई करते हुए महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के दृष्टिगत जन सुनवाई की जाएगी। राज्य महिला आयोग कार्यालय से जारी पत्र में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी की उपस्थिति में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा की जाएगी।
*बिना पंजीकरण के चल रहे क्लीनिक और अस्पताल, विभाग है अंजान* *कार्रवाई होने के बाद कई ऐसे मिले जो नाम बदलकर कर रहे संचालन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में बिना पंजीकरण के अस्पताल, क्लीनिक और लैब संचालित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर अनभिज्ञ बना है। शिकायत पर कुछ क्लीनिक व लैब पर कार्रवाई तो की जाती है, लेकिन विभागीय स्तर से इसकी जांच नहीं की जाती है।जिले में कही मेडिकल के नाम पर क्लीनिक, तो कही बिना पंजीकरण के अस्पताल संचालित हो रहे हैं। कई ऐसे भी हैं जो कार्रवाई होने के बाद नाम बदलकर लैब क्लीनिक और अस्पताल का संचालन कर रहे हैं। जिम्मेदार अनजान बने हैं। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।जिले में करीब डेढ़ सप्ताह पहले बड़वापुर गांव में झोलाछाप की लापरवाही से व्यक्ति की मौत हो गई थी। जांच में पता चला कि अस्पताल का कोई पंजीकरण नहीं था और न ही चिकित्सक के पास कोई डिग्री। युवक की मौत के बाद झोलाछाप पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन विभागीय कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो गए। जिले में करीब 141 अस्पताल, 60 से 65 लैब और करीब 100 क्लीनिक पंजीकृत हैं। वहीं सैकड़ों क्लीनिक व लैब बिना पंजीकरण के चल रहे हैं। बड़वापुर में युवक की मौत के बाद विभाग ने एक ही गांव में चार ऐसे क्लिनिक संचालकों पर मुकदमा कराया। जिनके पास न तो अस्पताल का लाइसेंस था और न ही चिकित्सक की डिग्री। विभागीय कार्रवाई के बाद इस तरह के संचालकों में खलबली मची है। *यहां साहब की पड़े नजर, तो खुलेंगे कई राज* ज्ञानपुर। माधोसिंह, जयरामपुर, तिलोरपुर नहरा, घोसिया, खमरियां, औराई, माधोसिंह स्टेशन रोड, कठोरा, महराजगंज बाजार, उगापुर, कुरौना बाजार, महुआ, अभोली, दुर्गागंज, गोपीगंज, भदोही, असनाव, सुरियावां, चौरी, जंगीगंज आदि स्थानों पर संचालित अस्पताल, क्लीनिक, लैब, मेडिकल स्टोर की जांच की जाए तो हकीकत सामने आएगी। तिलोरपुर नहर पर संविदाकर्मी के इसारे पर क्लीनिक संचालित है। यहां विभागीय अधिकारी जल्द जांच करने नहीं पहुंचते हैं। *दूसरे प्रदेश से आकर बिना लाइसेंस चला रहे क्लीनिक* ज्ञानपुर। जिले के ग्रामीण अंचलों में ऐसे कई क्लीनिक संचालक हैं, जो दूसरे प्रदेश से आकर बिना लाइसेंस के क्लीनिक चला रहे हैं। हाल ही में संसारापुर में चार झोलाझाप पर एफआईआर हुई थी। इसमें से दो अन्य प्रदेश के रहवासी थे। कई संविदा कर्मी के खुद के अस्पताल, लैब, क्लीनिक संचालित हैं। *एमसीएच के चिकित्सक लगा रहे पतीला* ज्ञानपुर। सरकार की मंशा है कि सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं सदृण की जाए, मरीजों को बेहतर उपचार मिले। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। जिला चिकित्सालय, पीएचसी के कई संविदा डॉक्टरों के रिलेटिव के नाम से भदोही, गोपीगंज, चौरी में अस्पताल चलते हैं। जहां वह खुद बैठते हैं। मरीजों को डायवर्ट करके अपने यहां बुलाते हैं। केस 1- माधोसिंह के पास एक लैब संचालक पर फर्जीवाड़ा को लेकर करीब छह महीने पहले स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की थी। वहीं व्यक्ति दोबारा लैब, क्लीनिक संचालित करके दूसरे जनपद के नाम से रिपोर्ट बना रहा है। केस 2 - सुरियावां में एक निजी अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा था। विभागीय कार्रवाई करने के बाद नाम बदलकर संचालित किया जाने लगा। केस तीन- तिलोरपुर नहर के पास अस्पताल, क्नीलिक और लैब बिना लाइसेंस के संचालित होते हैं। विभागीय अधिकारी के पहुंचने से पहले ही उन्हें सूचना मिल जाती है और जिम्मेदार मौके से फरार हो जाते हैं। पंजीकरण के बाद सभी अस्पताल संचालित होते हैं। हर साल इनका रिनुवल भी किया जाता है। कहीं भी बिना पंजीयन के अस्पताल संचालित हैं तो शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. एसके चक, सीएमओ, भदोही।
*मवेशियों की देखभाल में न बरतें लापरवाही, नहीं तो होंगे बीमार*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में मौसम में बदलाव का असर दिख रहा है। बढ़ती सर्दी के बीच मवेशियों का विशेष ध्यान रखे जाने की जरूरत है। पशु विशेषज्ञों के अनुसार पशुपालकों को इस मौसम में सतर्कता बरतनी चाहिए। थोड़ी सी भी लापरवाही से पशु बीमार पड़ सकते हैं। जिले में करीब 1.25 लाख मवेशियों की संख्या है। सीवीओ डॉ. डीपी सिंह ने बताया कि इस तरह के मौसम में देखभाल में लापरवाही बरतने पर मवेशी बीमार पड़ सकते हैं। बीमार होने से पशुओं में कमजोरी आ सकती है। इससे पशुओं की मौत भी हो सकती है। बीमार होने से उनमें दुग्ध उत्पादन की क्षमता कम हो सकती है। पशुपालकों को चाहिए कि मवेशियों की ठंड से सुरक्षा को लेकर समुचित उपाय करें। गर्म पानी पिलाएं, पौष्टिक आहर दें। छायादार स्थान पर बांधे, धूप होने के बाद बाहर निकालें। बताया ठंड लगने से पशुओं के शरीर का तापमान कम हो जाता है। उन्हें छूने से उनका शरीर ठंडा लगता है। मवेशी सुस्त हो जाते हैं, सांस लेने में दिक्कत होती है। नाक से पानी बहने लगता है।
*बदलते मौसम से रहे सतर्क, दिन में 26 तो रात में 11 डिग्री तक पहुंच रहा तापमान*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही । जिले में मौसम के उतार-चढ़ाव ने लोगों को बीमार बनाना शुरू कर दिया है। दिन में जहां 26 डिग्री तक तापमान पहुंच रहा है। वहीं रात में तापमान 11 डिग्री के आसपास रह रहा है। हर साल की अपेक्षा इस साल दिन में ठंड का अहसास भले ही कम लग रहा हो, लेकिन रात का तापमान काफी नीचे गिरने से लोग कांपने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण दिन और रात के तापमान में इतना अंतर है। बताया कि आगामी सप्ताह में तापमान तेजी से नीचे गिरेगा। मौसम वैज्ञानिक सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में कम पश्चिमी विक्षोभ का आना और अनिश्चित समय में बंगाल की खाड़ी में चक्रवात विकसित होने के कारण दिन-रात के तापमान अधिक प्रभावित हुए हैं। इस कारण इस साल बीते साल की अपेक्षा दिन का तापमान अधिक है। हालंकि उन्होंने यह भी बताया कि रात का तापमान लगभग 11 डिग्री के आसपास पर पहुंच जा रहा है। इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। बीते साल नवंबर माह में ही करीब 28 नवंबर के आसपास न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन बाद में मौसम में बदलाव और बादलयुक्त मौसम होने से 29 नवंबर के बाद मौसम बदलने लगा और दिन के तापमान में कमी आई तो रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई। हालंकि इस बार रात का तापमान बीते साल से अधिक है, लेकिन दिन का तापमान सामान्य से कुछ ज्यादा है। लोगों को दिन में तीखी धूप झेलनी पड़ी रही है। मौसम वैज्ञानिक सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया कि इस साल पहाड़ों क्षेत्रों में कम पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय हुआ है अनिश्चित समय में बंगाल की खाड़ी में चक्रवात विकसित हुआ है। इससे न्यूनतम - अधिकतम तापमान बीते दो साल की अपेक्षा अधिक प्रभावित हुआ है। बताया आगामी सप्ताह में तापमान में कमी आएगी।
*सपा कार्यालय पर मनाया गया भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस, जिलाध्यक्ष बोले - समाज सुधारक के रुप में जाने जाते थे डॉ भीमराव अंबेडकर*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। समाजवादी पार्टी द्वारा जिला कार्यालय ज्ञानपुर मे बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने बाबा साहेब के मूर्ती पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा की, बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हु बाबासाहेब के मिशन को पूरा करने के लिए और विभेदों को मिटाकर समतामूलक समाज के निर्माण के लिए विभाजनकारी शक्तियों के ख़िलाफ़ हम सब एक हों।जिलामहासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति, श्यामला सरोज,कल्लन यादव, संतोष यादव, केशनारायण यादव, लालचन्द बिंद,शलाऊद्दीन अंसारी,सरिता बिंद,उमाशंकर पटेल,महेन्द्र गोड,काशीनाथ पाल,भीम कनौजिया,,छबिनाथ यादव,इमरान खान,रमाकान्त प्रजापति,सुभाष यादव, जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू आदि
बीते साल की अपेक्षा इस बार गर्म रही दिसंबर की शुरुआत* *पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव इस बार अभी तक कम रहा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही । पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने के कारण बीते साल की अपेक्षा इस साल दिसंबर का शुरुआती सप्ताह गर्म है। इस कारण तापमान में उतार - चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। हालंकि सुबह-शाम पछुआ हवा चलने के कारण धीरे-धीरे को गलन का एहसास होने लगा है। माह के पहले सप्ताह में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री के आसपास है। मौसम विभाग ने बताया कि दिसंबर के पहले सप्ताह में अभी तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने के कारण तापमान में कमी आई है। इससे यह सप्ताह काफी गर्म रहा। इसकी अपेक्षा का नवंबर का अंतिम सप्ताह ठंडा रहा। तापमान में उतार - चढ़ाव होने के कारण लोगों को दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं सुबह-शाम पछुआ हवा चलने से ठंड में वृद्धि हुई है। इससे परेशानी बढ़ गई है। शाम छह बजे के बाद हवाएं तेज हो जाती है। शाम आठ बजे के बाद बाजारों में सन्नाटा पसरने लगता है।
Dec 09 2024, 17:23