सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल द्वारा आयोजित अंतर मंडलीय सांस्कृतिक (संगीत) प्रतियोगिता 2023-2024 के लिए एक प्रेस नोट जारी किया गया
सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल द्वारा आयोजित अंतर मंडलीय सांस्कृतिक (संगीत) प्रतियोगिता 2023-2024 के लिए एक प्रेस नोट जारी किया गया है।
इस आयोजन में दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न मंडलों से आए प्रतिभाशाली कलाकार संगीत के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन आज, 9 दिसंबर 2024 को दक्षिण पूर्व रेलवे मिक्स्ड हायर सेकेंडरी स्कूल (कैम्पस-1), आद्रा में प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ हुआ ।


श्रीमती महुआ वर्मा (PCPO/SER) और श्री सुमित नरूला (DRM/आद्रा) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रेस और मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की विस्तृत कवरेज प्रदान करें।
सरायकेला : कोल्हान के चाईबासा में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिसमें लोगों की जान और माल की क्षति हो रही है।
सरायकेला : कोल्हान के चाईबासा में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिसमें लोगों की जान और माल की क्षति हो रही है। चाईबासा, राजनगर, हाता मुख्य मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। आज शाम को भी एक तेज रफ्तार हाईवा ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।


पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और हाईवा को जप्त कर लिया है। पुलिस ने हाईवा मालिक और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना चाईबासा में सड़क सुरक्षा की चुनौतियों को उजागर करती है।
सरायकेला : जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने सोनारी के कचरा डम्प में आग लगने की घटना की निंदा की है।..
सरायकेला : जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने सोनारी के कचरा डम्प में आग लगने की घटना की निंदा की है। यह घटना दो साल पूर्व की स्थिति को याद दिलाती है, जब जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की लापरवाही और मिलीभगत से मानगो नगर निगम और जमशेदपुर के सभी क्षेत्रों का कचरा वहाँ डम्प किया जा रहा था।

इस कचरे में गीला और सूखा कचरा के साथ ही नुकसानदेह कचरा, रसायनिक कचरा, मेडिकल कचरा, ई-कचरा आदि शामिल थे। दो साल पूर्व, सरयू राय और सोनारी के नागरिकों ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई थी, लेकिन सरकार, प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उनकी बात नहीं सुनी। इसके बाद, सोनारी निवासियों ने सुप्रीम कोर्ट में वरीय अधिवक्ता संजय उपाध्याय के माध्यम से एनजीटी में अपील की।


एनजीटी ने इस मामले में फटकार लगाई और जिला प्रशासन और प्रदूषण बोर्ड ने एनजीटी के समक्ष शपथ पर आश्वासन दिया कि वे जल्द ही समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने एक एक्शन प्लान भी एनजीटी को सौंपा, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब, स्थिति पहले से भी बदतर हो गई है और जनस्वास्थ्य पर खतरा पैदा हो गया है। सरयू राय ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन अब भी कारगर कदम नहीं उठाता है, तो यह मामला एनजीटी में जाएगा और अवमानना का मुकदमा प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर दायर किया जाएगा।
सरायकेला : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि भारतीय रेल ने महाकुंभ तैयारियों के लिए 2 वर्षों में 5000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कि
सरायकेला : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि भारतीय रेल ने महाकुंभ तैयारियों के लिए 2 वर्षों में 5000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं।

उन्होंने प्रयागराज क्षेत्र में महाकुम्भ-2025 की तैयारियों का अवलोकन किया और बताया कि महाकुंभ -2025 के दौरान 3000 स्पेशल गाडियाँ सहित 13000 से अधिक रेल गाडियाँ चलायी जाएंगी। प्रयागराज क्षेत्र में सुगम रेल परिचालन के लिए 21 रोड ओवर ब्रिजों और रोड अंडर ब्रिजों का निर्माण किया गया है।


इसके अलावा, झूंसी स्टेशन के निकट गंगा नदी पर प्रयागराज –वाराणसी रेल मार्ग दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत बने नए ब्रिज संख्या -111 का निर्माण किया गया है। ¹
सरायकेला : हाथियों की झुंड उड़ीसा राज्य से भटकते हुए जंगलों के रास्ते होकर  झारखंड राज्य में पहुंचे । जादूगोड़ा में हाथी की आतंक भयवित रहने लोग.
सरायकेला : हाथियों की झुंड उड़ीसा राज्य से भटकते हुए जंगलों के रास्ते होकर  झारखंड राज्य में पहुंचे । पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा में हाथियों का झुंड प्रवेश किया साथ ही जादूगोड़ा के आसपास की  जंगल में डेरा डाल कर रखा । तीन ग्रुप में जंगली हाथियो झुंड बाटे हुए हे। क्षेत्र में मचाया जा उपद्रव कोई किसान का धान की फसल को खाए ओर पैर तले रौंद डाला जिसे ग्रामीण भयवित ओर दहशत में रहने लगा । हाथी की समस्या दी प्रतिदिन बढ़ता रहा। जंगल में पौष्टिक भोजन और पानी नहीं मिलने के कारण हाथियो की झुंड ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच रहा हे।

जंगली  हाथियो की झुंड यूसिल की भाटीन यूरेनियम से सटे झापार कोचा के जंगल में डेरा जमा दिया है। जिसको लेकर आसपास के गांव के ग्रामीण दहस्त में साथ ही भयवित रहने लगा । बीते तीन वर्षों से जंगली हाथियों का झुंड जादूगोड़ा के आसपास के दर्जनों गांव में उपद्रव  जारी है।

वही हाथियों के झुंड ने बीती रात खेतों में लगी धान की फसल को खाए ओर पैर तले रौंद डाला ,किसान  संतोष सरदार की कई एकड में लगी फसल को बर्बाद कर चलते बना । ग्रामीणों का कहना हे कि हाथी झुंड तीन ग्रुप में बाटे हुए हे। हाथी की झुंड धीरोल पंचायत के नूतनडीह गांव में भी उत्पात मचाया वही गांव के रामेश्वर सरदार समेत दर्जनों किसानों के फसलों को रौंद कर पोटका होते हुए जादूगोड़ा पहुंच गया ।

ग्रामीण द्वारा  हाथियों की भागने को लेकर रात भर गांव के चौक चौहराई में आग जलाकर कर रात _जगा कर रहे है। इधर सूचना पाकर क्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी ओर वन कर्मी हाथियों की झुंड को जान वाले रस्ते को बदलने में लगे है ताकि हाथियों को वापस उड़ीसा भेजा जा सके। इस बाबत पीड़ित परिवारों ने कहा कि बीते तीन वर्षों से हाथी उत्पात मचा रहे है।

शाम होते ही जंगल से हाथियों का झुंड गांव के खेत में उतर जाता है व फसल को खाने के साथ ही तालाब में मस्ती कर वापस गांव से सटे  जंगल में लौट जाता हैं।जिसे वन विभाग वापस उड़ीसा भेजने को लेकर मशक्कत करने में जुटी है पर कोई सफलता नही मिल रही है जिससे ग्रामीण दहसत में रात भर रातजग्गा करने को गरीब किसान मजदूर है।


सरायकेला : आदित्यपुर पान दुकान चौक के पास अनियंत्रित आई 20 कार ने डिवाइडर में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।..
सरायकेला : जिला के आदित्यपुर पान दुकान चौक में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दोपहर लगभग 2:30 बजे आदित्यपुर थाना अंतर्गत पान दुकान चौक के पास अनियंत्रित आई 20 कार ने डिवाइडर में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार कई पलटी मारते हुए सड़क के दूसरी तरफ जा पहुंचा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में चार से पांच लोग सवार थे। गनीमत रही कि कार का सेफ्टी बैलून निकल गया, जिससे कार में सवार सभी सुरक्षित निकाले जा सके।

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार को सीधा किया और जबतक किसी को कुछ समझ में आता, कार में सवार सभी यात्री भाग निकले। इस घटना से दूसरे किसी राहगीर को कोई नुकसान नहीं हुआ।
सरायकेला :चाईबासा मैं आयोजित समीक्षा बैठक के बाद पुलिस महानिदेशक ने कहा की  राज्य झारखंड को जल्द ही नक्सली मुक्त कर लिया जाएगा।...
चाईबासा : पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने कोल्हान के चाईबासा में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद कहा है कि झारखंड को जल्द ही नक्सली मुक्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य से 95% नक्सलियों को खत्म कर लिया गया है और शेष बचे इलाकों को भी जल्द ही मुक्ति कर लिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों एवं प्रशासनिक इकाइयों के साथ हुई समीक्षा के बाद आवश्यक रणनीति तैयार की गई है। साथ ही, पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार की ओर से कई सुविधाएं दी गई हैं, जिससे उनका मनोबल ऊंचा है।

पुलिस महानिदेशक ने यह भी कहा कि अब राज्य के कई हिस्सों से ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि नक्सलियों का विरोध ग्रामीण स्वयं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब ऐसी स्थिति बनी है कि ग्रामीण स्वयं ही इन्हें इलाकों से दूर करेंगे।
सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में स्थित शिवशक्ति धाम दालग्रम में एक दो दिवसीय आवासीय संसकार वर्ग का आयोजन किया गया।
सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में स्थित शिवशक्ति धाम दालग्रम में एक दो दिवसीय आवासीय संसकार वर्ग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया। दालग्रम के वार्ड सदस्य दिनबंधु माहतो ने दिया जलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में बच्चों को योग, व्याम, मंत्र, हवन आदि की शिक्षा दी जा रही है।

शिव शक्ति धाम दालग्रम के संस्थापक भिम सेन मुन्डा ने कहा कि आधुनिक युग में बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ वैदिक शिक्षा भी जरूरी है। इस अवसर पर समाजसेवी कार्तिक  कालिन्दी, आवधेश मुरमु, संदीप मंडल, आदित्य मंडल आदि लोग उपस्थित थे।
सरायकेला : खिलाड़ी खेल के माध्यम से भविष्य संवार सकते है : सबिता महतो ।
सरायकेला : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत चिंगरापाड़किडीह गाँव मे दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ईचागड़ विधानसभा के विधायक सबिता महतो उपस्थित हुए।

कमिटी की ओर से सबिता महतो को साल ओड़ाकर सम्मनित किया। विधायक ने खिलाड़ी व दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से युवा अपना भविष्य संवार सकते है।

इसके लिए खिलाड़ियों को लगन व परिश्रम से खेल की अभ्यास करने की आवश्यकता है। शनिवार को खेल का पहला दिन था रविवार को फाइनल खेल होगा। इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य काबलू महतो, सचिन गोप , बनमलीकुमार, मंगल हांसदा, प्रकाशमारडी, लोचन मारडी, सुनील मांझी, शिक्षित मांझी, भोलानाथ बेसरा आदि उपस्थित थे।
सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 9 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन किया गया है।
सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 9 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन किया गया है। इसके परिणामस्वरूप कई ट्रेनें रद्द, मार्ग परिवर्तित या छोटी दूरी पर चलेंगी।


रद्द की गई ट्रेनें:

1. 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू - 9, 13 और 14 दिसंबर 2024 को रद्द।

मार्ग परिवर्तन: 1. 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस - 9, 11 और 13 दिसंबर 2024 को चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी।

छोटी दूरी पर चलने वाली ट्रेनें:


1. 03594/03593 (आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल) मेमू - 10, 12 और 15 दिसंबर 2024 तक आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी।

2. 08174/08652 (टाटा-आसनसोल-बाराभूम) मेमू - 9 दिसंबर 2024 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी।