पूर्वी टुंडी में गोली लगने से सिपाही की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस


Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद: पूर्वी टुंडी में सोमवार की सुबह एक सिपाही को गोली लगने के बाद इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

बताया जाता है कि पूर्वी टुंडी के CRPF कैंप में सिपाही को गोली लगी थी। जिसके बाद सिपाही के सहकर्मियों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए SNMMCH में लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

बताते चले कि सिपाही पूर्वी टुंडी के CRPF कैंप में हवलदार के रूप में पदस्थापित है। मृतक हवलदार का नाम नंदकिशोर सिंह बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राइफल साफ करने के दौरान गोली चली और गोली चल गई. गोली उसके सर पर लगी थी. जिससे सिपाही की मौत हो गयी. सूचना पाकर सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम समेत अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंच चुके हैं।

झारखंड में पारा शिक्षकों का मानदेय 4 फीसदी बढ़ा, जनवरी से लागू

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची : झारखंड के 58 हजार पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) के मानदेय में जनवरी 2025 से चार फीसदी की बढ़ोतरी होगी। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने 2025, 2026 और 2027 तक बढ़ोतरी की राशि तय कर दी है।

मासिक मानदेय की गणना भी तय

इसमें 2027 में टेट पास पारा शिक्षकों को अधिकतम 27 हजार तक राशि मिलेगी, जबकि प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को 20,160 रुपये मिलेंगे। अगर ये आकलन परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो उन्हें 21,552 रुपये मिलेंगे। बता दें कि मानदेय में बढ़ोतरी जनवरी 2023 से ही होती आ रही है। चार फीसदी राशि बढ़ोतरी के साथ-साथ शिक्षा विभाग ने अगले तीन साल की मासिक मानदेय की गणना भी तय कर ली है। इसमें पूरे एक साल जनवरी से दिसंबर तक पारा शिक्षकों को कितना मानदेय मिलेगा इसका निर्धारण कर लिया गया है।

वर्तमान में जनवरी 2024 से छठी से 8वीं में पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 24,300 और पहली से 5वीं वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 22,680 दिये जा रहे हैं। वहीं सिर्फ प्रशिक्षित (6-8) को 19,656, जबकि आकलन पास के बाद 21,008 रुपये दिये जा रहे हैं। इसके अलावा सिर्फ प्रशिक्षित (1-5) पारा शिक्षकों को 18,144 रुपये और आकलन परीक्षा पास करने वाले को 19,392 दिये जा रहे हैं।

अब कितना मानदेय मिलेगा

अब जनवरी 2025 से टेट पास पारा शिक्षक (6-8) को 25,200 रुपये और टेट पास पारा शिक्षक (1-5) को 23,530 रुपये दिये जाएंगे। वहीं, सिर्फ प्रशिक्षित (6-8) को 20,384 मिलेंगे। इसमें आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षकों को 21,788 रुपये दिये जाएंगे। इसके अलावा सिर्फ प्रशिक्षित (1-5) पारा शिक्षक को 18,816 रुपये दिये जाएंगे, जबकि जो आकलन परीक्षा पास हैं, उन्हें 20,112 रुपये मिलेंगे। पारा शिक्षकों के मासिक मानदेय की गणना आकलन परीक्षा के परिणाम की तिथि 29 सितंबर 2023 के आधार पर की गई है।

बढ़ोतरी पर लगी थी रोक, नहीं हो सका भुगतान

पारा शिक्षकों के मानदेय में 2023 जनवरी से चार प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। 2024 में भी बढ़ोतरी हुई, लेकिन अगस्त-सितंबर महीने में बढ़ोतरी को रोक दिया गया। चार फीसदी वार्षिक मानदेय वृद्धि निर्धारण करने में विभिन्न जिलों में तकनीकी समस्या हुई थी। इसमें कुछ जिलों में बढ़ोतरी के बाद मानदेय अलग-अलग हो गए थे। इस वजह से इसे रोका गया था। वहीं, करीब पांच हजार पारा शिक्षक ऐसे हैं जिन्हें 2023 और 2024 के चार-चार फीसदी मानदेय की वृद्धि का लाभ नहीं मिल सका है। नगर निगम क्षेत्रों के इन पारा शिक्षकों के लिए नियमावली में संशोधन हुआ, लेकिन झारखंड में चुनावों की वजह से अब तक न लागू हुआ और ही एरियर का भुगतान हुआ।

सुदेश महतो ने AJSU प्रत्याशियों के साथ बैठक के बाद BJP पर फोड़ा हार का ठीकरा

Image 2Image 3Image 4Image 5

जयराम महतो और बांग्लादेशी फैक्टर से हुआ नुकसान

रांची : विधानसभा चुनाव में करारी हार को लेकर रविवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने आजसू के प्रत्याशियों के साथ प्रदेश कार्यालय में बैठक की। इस बैठक में हार के बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

 बैठक के बाद सुदेश महतो ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर मीडिया के सामने खुलकर अपनी बातें रखी।

मीडिया से बात करते हुए सुदेश महतो ने चुनाव के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे मुद्दे से हुए नुकसान पर बातें कहते हुए कहा कि मुद्दों के चयन में गठबंधन की ओर से गलतियों हुई।

 गठबंधन में सामंजस्य की भी कमी रही, अंतिम वक्त में सीटों के चयन होने से नुकसान हुआ। गठबंधन की ओर से एक भी संयुक्त सभाएं नहीं की गई।

हार की समीक्षा के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सुदेश महतो ने कहा कि गठबंधन की ओर से कोई चेहरा मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं होने से नुकसान हुआ। 

जयराम महतो को लेकर उन्होने कहा कि वोटों के धुव्रीकरण का एनडीए गठबंधन को नुकसान हुआ। चुनाव से ठीक पहले सत्ता पक्ष की ओर से लाये गए मंईयां सम्मान योजना ने भी इंडिया गठबंधन को फायदा पहुंचाया। उन्होने कहा कि वो आने वाले कुछ महीनों तक सरकार के खिलाफ कुछ नहीं करेंगे, उन्हे जो जनादेश मिला है उसके अनुरूप वो कार्य करें इसपर हमारी नजर रहेगी। राज्य हीत में जो निर्णय लिये जाएंगे उसपर वो सरकार का साथ देंगे और अगर कोई निर्णय राज्य हीत में नहीं रहेगा तो उनका विरोध वो करते रहेंगे।

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जनता के लिए जारी किया व्हाट्सअप नंबर, अब जनता को नहीं लगाना होगा उनके कार्यालय का चककर

Image 2Image 3Image 4Image 5

झारखण्ड डेस्क 

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जनता के लिए शुरू किया व्हाट्सअप नंबर जिस पर जनता अपनी शिकायत और समस्या को सीधे उपायुक्त से व्हाट्सअप से अवगत कराएंगे और उस पर उपायुक्त कारबाई कर सकेंगे.

इसी सिलसिले में कल रांची जिले में लोगों की शिकायतों के तत्काल समाधान के लिए जारी व्हाट्सएप नंबर 9430328080 पर प्राप्त शिकायतों और उनके निष्पादन की समीक्षा की. समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

व्हाट्सअप पर आयी शिकायत की कि विभागबार समीक्षा

उपायुक्त द्वारा आमजनों की शिकायतों के तत्काल समाधान हेतु जारी व्हाट्सएप नंबर 9430328080 पर प्राप्त शिकायतों की विभागावार समीक्षा की गई. संबंधित विभाग के पदाधिकारी से शिकायत के निष्पादन के लिए की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए.

प्राप्त कई शिकायतों का किया गया निष्पादन

व्हाट्सएप नंबर 9430328080 पर झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना से संबंधित 80 शिकायत प्राप्त हुए। इनमें 42 का निष्पादन कर दिया गया. शेष 38 के निष्पादन के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. उपायुक्त ने कहा कि व्हाट्सएप नंबर का प्रचार-प्रसार पंचायत स्तर तक करें, ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक पहुंचा सकें.

उपायुक्त का निर्देश,अबुआ आवास योजना पर करें फोकस

अबुआ आवास योजना से संबंधित प्राप्त शिकायतों के निष्पादन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी बीडीओ को योजना अंतर्गत आवास की पूर्णतः पर फोकस करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है. श्री भजन्त्री ने कहा कि अच्छी संख्या में योजना अंतर्गत आवास पूर्ण होने पर लाभुकों का सामूहिक गृह प्रवेश कराया जाएगा.

अवैध माइनिंग की शिकायत की जानकारी ली

समीक्षा के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा माइनिंग के संबंध में प्राप्त शिकायतों की भी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी से ली गई. जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कोई भी मामला अवैध हो तो नियमसंगत कार्रवाई करें. उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया.

जनता से सीधे जुड़े पदाधिकारी : उपायुक्त

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सभी पदाधिकारियों को जनता से सीधे जुड़ने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड एवं अंचल स्तर पर उन्होंने संबंधित बीडीओ/सीओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मी ससमय कार्यालय में उपस्थित रहें. बाहरी व्यक्तियों का कार्यालय में जमावड़ा ना हो, यह हर हाल में सुनिश्चित करें.

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत आए तो उसके निष्पादन के लिए अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें. रांची नगर निगम से संबंधित शिकायतों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने लाइट, साफ सफाई फॉगिंग, अवैध पार्किंग, स्ट्रीट लाइट से संबंधित सभी शिकायतों के निष्पादन के निर्देश दिए.

पदभार सम्भालते ही स्वास्थ मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी ने की बड़ी घोषणा


अब निजी अस्पताल मृत मरीज का शव नहीं रोक सकेंगे, बिना बील चुकाये करना होगा उसे परिजन को शव सुपुर्द

Image 2Image 3Image 4Image 5

झारखंड डेस्क 

राँची । सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के पहले ही इरफान अंसारी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल में इलाज के दौरान यदि किसी मरीज की मौत होती है तो बिना बिल चुकाए शव परिजनों को सौंपना होगा. 

ऐसा नहीं करने वाले अस्पताल संचालकों पर कार्रवाई होगी. मंत्री का पदभार संभालने के बाद उनकी यह पहली प्राथमिकता होगी. इतना ही नहीं निजी अस्पतालों के मनमाने रवैये पर लगाम लगाने का काम करेंगे.मंत्रालय की ओर से डीसी और एसपी को पत्र भेजा जाएगा.

 निजी अस्पताल को चाहे जितना भी नुकसान हो, उसे वहन करना होगा. पहले अस्पताल का बिल चुकाएं, फिर शव दें, हम इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

 सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था पर मंत्री डॉ अंसारी ने कहा कि झारखंड के सभी सरकारी अस्पतालों को दिल्ली से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा. सरकारी अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.यह बातें उन्होंने धनबाद के गोविंदपुर फकीरडीह चौक पर कही. इसके बाद जामताड़ा पहुंचने पर मंत्री ने कहा "जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग में कई ऐसे लोग हैं जो फर्जी डिग्री लेकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग फर्जी डिग्री लेकर काम कर रहे हैं, उन पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जेल भी भेजा जाएगा. 

उन्होंने कहा है कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्वास्थ्य विभाग में काम करने का मौका दिया जाएगा.

झारखंड में विधानसभा सत्र से पहले बैठकों का दौड़, सत्ता दल की बैठक शुरू

Image 2Image 3Image 4Image 5

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव से बाद एक बार फिर हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी। 

इस सरकार का 9 से 12 दिसंबर तक विधानसभा का पहला सत्र चलेगा। इसे लेकर आज सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों दलों की बैठक बुलाई गई है।

झारखंड विधानसभा के नए सत्र में हिस्सा लेने के लिए सभी विधायकों को रांची बुलाया गया है। हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन की बैठक कांके स्थित सीएम आवास में शुरू हो चुका है। इंडी गठबंधन के कुल 56 विधायक इस विधानसभा चुनाव में सदस्य हैं। 

सभी विधायक सदन की सदस्यता ग्रहण करेंगे। प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी सभी को शपथ दिलाएंगे। चार दिनों के इस सत्र में कई राजनीतिक मुद्दे भी उठ सकते हैं।

बता दे कि विधानसभा के सत्र के दौरान कैसी रणनीति रहने वाली है। इसे लेकर सभी विधायक की रणनीति बनेगी।सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही इंडी गठबंधन के विधायक दल की बैठक में राजद, कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक शामिल हुए।

कान्ड्रा- चाण्डिल रेलखंड में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया है बदलाव

Image 2Image 3Image 4Image 5

झा.डेस्क

चक्रधरपुर मंडल के कान्ड्रा- चाण्डिल रेलखंड में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है, जिनका विवरण इस प्रकार है –

• दिनांक 08.12.24 और 11.12.24 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 08151/ 08152 टाटा- बरकाकाना- टाटा पैसेंजर के परिचालन को निरस्त किया गया है |

• दिनांक 08.12.24, 09.12.24, 11.12.24 और 12.12.24 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13301 धनबाद- टाटा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया जायेगा |

• दिनांक 08.12.24, 09.12.24, 11.12.24 और 12.12.24 को टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13302 टाटा- धनबाद एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन से किया जायेगा.

गोविंदपुर से हटाएं अतिक्रमण, पूरी करें अधूरी सड़क : डीसी

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद : जीटी रोड पर गोविंदपुर और निरसा में ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए सबसे पहले अतिक्रमण हटाएं। अधूरी सड़कों का जल्द निर्माण करें। सर्विस लेन में लंबे समय के खड़े वाहन तत्काल हटाएं।

आवारा पशुओं पर काबू करें और उनके मालिकों की पहचान कर जुर्माना वसूले। उक्त निर्देश डीसी माधवी मिश्रा ने शनिवार को दिया। मौका था गोविंदपुर व निरसा में लगातार हो रहे ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का। डीसी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। 

डीसी ने कहा कि ट्रैफिक जाम से निपटने के हरसंभव उपाय तत्काल अपनाए जाएं। इसपर विभागीय अधिकारी ध्यान दें तथा समय-समय पर रिपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि एनएच (जीटी रोड) के गोविंदपुर व निरसा में सड़क जाम विकराल समस्या बन गई है। इसका मुख्य कारण एनएचएआई की अर्धनिर्मित सर्विस लेन, एनएचएआई की सड़क पर अतिक्रमण और सही साइनेज नहीं लगना है। 

सड़क जाम के साथ आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इसकी गंभीरता को एनएचएआई समझें और अधूरे निर्माण तथा सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाएं। 

एनएचएआई को मिला टास्क:

 बैठक में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारी निशाने पर रहे। ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए डीसी ने एनएचएआई के अधिकारियों को टास्क दिए। गोविंदपुर बाजार व निरसा में अधूरी सड़क जल्द पूरी करने को कहा गया। गोविंदपुर थाने के पास दोनों सर्विस लेन में लंबे समय से खड़े वाहन तत्काल हटाने को कहा गया। सड़कों पर उचित साइनेज लगाने का निर्देश दिया। पुलिस को कहा गया कि वाहन हटाने के लिए हरसंभव सहयोग किया जाए। 

इसे गंभीरता से लेने तथा वाहन हटाने की रिपोर्ट भी जमा करने को कहा गया। डीसी ने गोविंदपुर, निरसा बाजार समेत आसपास की सड़कों के किनारे के अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया। इसके लिए संबंधित अंचल के सीओ को जिम्मेदारी दी गई। उन्हें कहा गया कि प्रशासनिक स्तर पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। एनएचएआई को भी हरसंभव सहयोग देने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के कारण भी दुर्घटनाएं हो रही हैं। 

इस कारण भी ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होती है। निगम इसपर ध्यान दें। ऐसे पशुओं पर निगम काबू करें। मालिकों की पहचान कर मुकदमा कर जुर्माना वसूला जाए। 

मृतक के आश्रितों को मुआवजा का करें भुगतान

डीसी ने कहा कि गोविंदपुर और फकीरडीह में सड़क दुर्घटना के मृतक के आश्रितों को शीघ्र मुआवजा का भुगतान किया जाए। आठ लेन सड़क पर कुछ बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को शीघ्र चालू कराने का भी निर्देश दिया। मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती, सभी अंचल के सीओ, एनएचएआई के पदाधिकारी, गोविंदपुर, निरसा, बरवाअड्डा व राजगंज थाने के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जामताड़ा; फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी,करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार


Image 2Image 3Image 4Image 5

झारखंड : जामताड़ा में सदर थानान्तर्गत ग्राम पाण्डेडीह एवं नारायणपुर थानान्तर्गत मदनाडीह में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी की गई। जिसमें चार साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

 आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित करते हुए उक्त स्थानों पर छापेमारी की गई। जिसमें साइबर अपराध करते हुए बाबुचाँद दास,निताई दास,बिक्रम रक्षित,सपन रक्षित इन सभी को 16 फर्जी मोबाईल,18 सिमकार्ड,एक ए०टी०एम० कार्ड,पांच आधार कार्ड,तीन पैन कार्ड,तीन वोटर कार्ड,दो पासबुक के साथ पकड़ा गया।

 इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 73/24 दिनांक 06.12.2024 धारा 111(2)(ii)/317(2)/317(4)/318(4)/319(2)/336(3)/ 338/340 (2)/3(5) B.N.S 2023 &66(B) (C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। वही गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। इनलोगों का अपराध शैली यह था कि फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके KYC अपडेट कराने के नाम पर लोगों से सोलह अंक का ATM No, CVV No., एवं OTP No. प्राप्त कर विभिन्न E WALLET एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में पैसा TRANSFER कर साईबर ठगी करना था। या फिर ये दूसरा तरीका यह अपनाते थे कि बंधन बैंक का फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके KYC अपडेट कराने के नाम पर खाता धारक का USER ID बनाकर फिर ओ०टी०पी० लेकर साईबर ठगी करते थे।

गोड्डा के ललमटिया में झामुमो कार्यकर्ता जोहान किस्कू की हत्या का पुलिस ने किया उदभेदन,पुलिस ने 3आरोपी को किया गिरफ्तार


Image 2Image 3Image 4Image 5

झा. डेस्क 

झामुमो नेता के साथ हुई वारदात मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले आशंका थी, कि घटना राजनीतिक प्रतिद्विता का परिणाम हो सकता है, लेकिन पुलिस जांच में इसमें अलग ही एंगल नजर आया है। दरअसल गोड्डा जिले के ललमटिया में झामुमो कार्यकर्ता जोहान किस्कू की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने अब इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने इसे भूमि विवाद का मामला बताया और जांच में शामिल सभी सदस्यों को विभाग द्वारा सम्मानित करने की सिफारिश की है।

पुलिस ने उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार, कारतूस, बम बनाने के सामान के साथ-साथ डेटोनेटर भी बरामद किया है। विधानसभा चुनाव से पहले 5 नवंबर 2024 को हुए इस हत्याकांड को लेकर काफी आक्रोश भी भड़का था। आरोप था कि ये मामला राजनीतिक हो सकता है। लेकिन पुलिस जांच में यह बात सामने आयी कि इसके पीछे की वजह आपसी रंजिश और घरेलू संपत्ति विवाद था।

घटना में शामिल तीन अपराधी बिपिन किस्कू उम्र 29 वर्ष, बिटुआ हेमब्रम उम्र 25 वर्ष, मुजीबूल अंसारी उम्र 26वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, 5 देसी कट्टा, 32 गोली, 2 मैगजीन और बम बनाने की सामग्री बरामद की गयी है। गोड्डा जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र के डकेता चौक पर दिनदहाड़े उसी गांव के निवासी जोहान किस्कू को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।

बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया था, मगर वहां ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी. जोहान किस्कू की मौत होने पर परिजनो द्वारा काफी हंगामा किया गया था. मृतक राजनितिक रसूख वाले परिवार से ताल्लुकात रखता था। घटना में शामिल कुछ अन्य लोगों की तलाश अब भी जारी है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों में दो का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।