पटनासिटी में ईंट पत्थर से कूचकर युवक की हत्या/पुलिस मामले की जांच में जुटी
पटनासिटी,बड़ी खबर पटनासिटी से है जहां एक युवक का पत्थर घाट पर डेड बॉडी मिला है।युवक की इंट से मारकर हत्या की गई है।मामला मालसलामी थाना क्षेत्र की है जहां पत्थर घाट पर स्थानीय लोगो के द्वारा एक डेड बॉडी मिलने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुँच गयी । मृत युवक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब के रहनेबाला मोहम्मद शकील के रूप में किया गया है।हालांकि इसकी हत्या करके ठिकाने लगाने बाले अपराधी कौन है यह अभी तक स्पस्ट नही हुआ है।हलाकि मालसलामी थाना की पुलिस का कहना है कि आशंका है कि ईंट से मारकर इसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस सभी विन्दुओ पर जांच कर रही ।आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।देखना यह होगा कि इस हत्या के पीछे जो अपराधी है बो कब तक पुलिस के पकड़ में आते है।
पटनासिटी में दो मौत से सहमा इलाका/चाचा भतीजा की मौत का आखिर क्या है रहस्य।
पटनासिटी, बड़ी खबर पटनासिटी से है जहां दो लोगो की रहस्यमय मौत से पूरा इलाका सहम गया है।मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के पूर्वी नंदगोला की है जहां रिश्ते में चाचा भतीजा की मौत की खबर से पूरे इलाके में हड़कम्प की स्थिति है।इनदोनो की मौत की खबर जैसे ही पुलिस को लगी वैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।दोनो चाचा भतीजा बाढ़ पटना के रहनेवाले है औऱ पूर्वी नंदगोला में ये दोनों किराए के मकान में रहते थे।बही मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष ने कहा कि बीती रात दोनो भोजन करके सोए थे और आज उनदोनो की मौत की खबर आई है।आगे उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कोई जहरीला पदार्थ या जीव जंतु के काटने से उनकी मौत हुई हो।फिलहाल मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।खबर लिखे जाने तक दोनो डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिसके बाद ही स्पस्ट हो पायेगा की उनकी मौत किन बजहो से हुई है।बही मृतक का भाई नवीन ने कहा कि हमे मृतक भाई के बेटे से यह खबर पता चला जिसके बाद हमलोग भी पहुँचे है।नवीन ने कहा कि अचानक हुई मौत आश्चर्य का विषय है।फिलहाल पुलिस सभी विन्दुओ पर जांच कर रही है
सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा महंगा/चार गिरफ्तार।
- बिहार में इनदिनों सोशल प्लेटफार्म पर हथियार का प्रदर्शन करना लोगों पर भारी पड़ रहा है क्यों कि हथियार प्रदर्शन करने वाले लोगो पर पटना पुलिस नज़र बनाई हुई है। इसी कड़ी में पटना सिटी के मालसलामी इलाके में एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ जिसमें देखा गया कि शराब के साथ हथियार का प्रदर्शन किया जा रहा है। वही मालसलामी थाना की पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच कर छापेमारी की जहाँ पुलिस ने वीडियो अपलोड करने वाले गोलू कुमार और रूपेंद्र कुमार को 1 देशी कट्टा एवं 8 ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। वही इनके निशानदेही पर हथियार बेचने वाले राजेश कुमार और सूरज कुमार को 1 देशी कट्टा एवं 2 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। वही इस पूरे मामले पर SDPO-2 डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से कई मामले दर्ज है। वही उन्होंने बताया कि शादी विवाह समेत अन्य कार्यो में हथियार का प्रदर्शन करने वालो पर पटना पुलिस विशेष निगरानी रखी हुई है जिसके कारण पुलिस को सफलता भी मिल रही है। बाइट:- डॉ. गौरव कुमार, SDPO-2
पटना के गौरीचक थाना की पुलिस पर उगाही का आरोप/चार पुलिसकर्मी न्यायिक हिरासत में भेजे गए।
पटनासिटी,बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां राजधानी पटना के पुलिसकर्मियों पर डरा धमकाकर एक व्यक्ति से जबरन पैसा उगाही के आरोप लगे है,बही इस आरोप पर चार पुलिस बालो को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है।मामला गौरीचक थाना की पुलिस से जुड़ा हुआ है जहां के रात्रि गश्ती में मौजूद पदाधिकारी सहित चार पुकिसकर्मीओ पर गाज गिरी है। मामले की पुष्टि करते हुए पटना सदर डीएसपी 2 सत्यकाम ने बताया कि दिदारगंज थाना क्षेत्र के कोठिया के रहनेवाले जितेंद्र कुमार पिता सतेंद्र प्रसाद के द्वारा दिनांक 2 दिसम्बर को एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया की जितेंद्र अपने दोस्तों के साथ रात में अपने कार से गौरीचक थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे तभी गौरीचक थाना पुलिस की गश्ती पार्टी द्वारा द्वारा उनके गाड़ी को रोका गया और उनलोगों से जबरन पैसे की उगाही कर ली गयी है जिसकी सत्यता की जांच की गई जिसके बाद मामला सच पाया गया।हालांकि गौरीचक थाना कांड संख्या 715/24 दर्ज करते हुए जांचोपरांत गश्ती पार्टी में मौजूद पदाधिकारी ,ड्राइवर सहित चार पुलिसकर्मियों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की कारबाई की जा रही है।आपको बताये की गौरीचक थाना लगातार पैसे के लेन देन के मामलों में सुर्खियों में रहता है जिसमे क़ई बार इस थाना के पुलिस कर्मियों पर कारबाई भी होती रही है लेकिन फिर भी पुलिस बाले अपनी हरकत से बाज़ नही आते है।
पटनासिटी में नागरिक अधिकार मंच का प्रदर्शन/कहा/मांगे माने सरकार/नही तो नीतीश के कान में छेद कर देंगें
- पटना में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्टि की राशि बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर पटना के अशोक राजपथ पर आक्रोश मार्च निकाला गया। वही आक्रोश मार्च पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय के गेट के समीप सड़क पर बैठकर जमकर विरोध किया गया। यह मार्च नागरिक अधिकार मंच के तत्वाधान में किया गया जिसका नेतृत्व बलराम चौधरी ने किया।बिरोध करते हुए बलराम चौधरी ने कहा कि पड़ोसी राज्यो झारखंड,उत्तर प्रदेश दिल्ली जैसे राज्यो में समाजिक सुरक्षा पेंशन,कन्या विवाह योजना,कबीर अंत्येष्टि जैसे योजनाओं की राशि ज्यादा है तो बिहार में कम क्यो।बलराम चौधरी ने कहा कि अगर जायज मांगो को नही माना जायेगा तो नीतीश कुमार के कानों में छेद कर देंगे।हलाकि विरोध के बाद नागरिक अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल के लोगो ने अनुमंडल कार्यालय में ज्ञापन। भी सौंपा ।
पटना के मरीन ड्राइव पर परीक्षा देते दिखे सैंकड़ो छात्र छात्रा।
पटना मरीन ड्राइव पर परीक्षा देते दिखे सैकड़ो छात्र- छात्राएं ! ★ मरीन ड्राइव के 3 किलोमीटर की एरिया में बैठे छात्र ! ★ मरीन ड्राइव के बीच सड़क से लेकर डिवाइडर पर बैठ कर परीक्षा देते छात्र ! एंकर:- पटना के कंगन घाट मरीन ड्राइव पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता ने छात्रों के बीच ज्ञान की ओर एक अनूठा कदम बढ़ाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन आगाज इंडिया फाउंडेशन और सक्सेस क्लासेज के नेतृत्व में हुआ, जहां सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने लिखित क्विज परीक्षा में भाग लिया। यह आयोजन खास था क्योंकि यह खुले आसमान के नीचे मरीन ड्राइव पूल पर हुआ, जिससे यह एक अभिनव और प्रभावी अनुभव बन गया। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विद्यार्थी तीन किलोमीटर तक फैले हुए थे। कुछ विद्यार्थी डिवाइडर पर तो कुछ सड़क के बीचो-बीच बैठकर परीक्षा देते नजर आए। यह दृश्य अपने आप में शिक्षा की शक्ति को प्रदर्शित करता था। संस्थान के निदेशक गौतम कुमार साइकिल से घूम-घूमकर इस परीक्षा की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने इस आयोजन का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा, "हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि इस तरह के आयोजन से लोग जागरूक हों और शिक्षा के महत्व को समझें। बाइट:- गौतम कुमार, शिक्षक !
पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता/चोर गिरोह के सदस्यों सहित पांच की हुई गिरफ्तारी/मिला हथियार भी
पटना सिटी. मुसल्लहपुर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान अंतर प्रांतीय चोर गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गये दोनों के पास से खंती,मोबाइल और लोडेड देसी कट्टा बरामद किया है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रात्रि गश्ती व छापेमारी के दौरान थाना की टीम नंद नगर कॉलोनी स्थित एनसीसीए कार्यालय पहुंची,तो पुलिस को देख सड़क किनारे खड़े दो व्यक्ति भागने लगे. गश्ती दल ने भाग रहे दोनों व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा. पकड़े गये दोनों में न्यू दिल्ली के दयालपुर थाना के मुस्तफाबाद निवासी मो नाजीम और यमुना बिहार दिल्ली के मुस्तफाबाद गली नंबर 17 निवासी फैज उर्फ फैजान है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मो नाजीम के पिट्ठू बैग से दो लोहा के खंती औरमोबाइल फोन और फैजान के पास से एक लोडेड देसी कट्टा,गोली और मोबाइल गोली बरामद हुआ. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी के अलावा सअनि विपिन कुमार व रविकांत कुमार और सिपाही अजीत कुमार शामिल था. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि दिल्ली से आकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. बैंककर्मी के घर चोरी सुलझी गुत्थी,तीन गिऱफ्तार पटना सिटी. मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के दीपनगर रोड बैंक कॉलोनी स्थित बैंककर्मी सुरेश राम के घर हुई चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों के पास से लगभग तीन लाख रुपये के गहना और 13 हजार रुपये बरामद किया है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि 22 नवंबर की रात हुई चोरी की घटना के बाद कांड अंकित कर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबा मिरचईया टोला निवासी रौशन कुमार उर्फ मनिया व गोलू कुमार और खाजेकलां के हरनाहा टोला निवासी छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों के पास से सोने का नथिया,चार अंगूठी,सोने का चेन,नेकलेस,झूमका दो पीस और छह चांदी का पायल के साथ अन्य आभूषण और 13 हजार रुपये बरामद किया गया. गिरफ्तार ने पूछताछ में बताया कि रेकी कर बंद मकान में चोरी करते है. पकड़े गये तीनों में छोटू के खिलाफ चौक व बाइपास थाना में और रौशन के खिलाफ रेल थाना में पहले से अपराधिक मामले दर्ज है. डीएसपी ने बताया कि छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,अपर थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन,दारोगा कुमार प्रजापति,अंटू कुमार,अभिषेक कुमार व सअनि अभय कुमार सिंह के साथ सिपाही मो शमीम अंसारी व निर्भय कुमार शामिल था.
पटनासिटी में कोहरे के कारण सड़क हादसा/जेपी सेतू पर आपस मे टकराये तीन गाड़िया/स्कूटी सवार घायल।
राजधानी पटना में बढ़ते ठंड के बीच कोहरे ने भी दस्तक दे दिया है। वही कोहरे में विजिबिलिटी कम होने से सड़क दुर्घटना भी बढ़ गया है। इसी बीच पटना के जेपी सेतु यानी मरीन ड्राइव पर बड़ा सड़क हादसा हुआ जहाँ पटना सिटी के गाय घाट और कंगन घाट के बीच मरीन ड्राइव पर एक साथ तीन वाहनों में टक्कर हो गई। बताया जाता है कि स्कूटी , कार और पिकअप वाहन आपस मे भीड़ गए। इस दौरान कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया वही स्कूटी सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद लोगो की भीड़ जुट गई। वही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है कि कोहरे की धुंध में कुछ दिखा नही जिसके कारण हादसा हो गया।
पटनासिटी में ऑटो गैंग सक्रिय/ऑटो में बैठे व्यापारी के बैग से निकाल लिए तीन लाख।
राजधानी पटना में ऑटो गैंग के सामने पुलिस घुटने टेक रही है वही ऑटो गैंग लगातार घटना को अंजाम दे रहे है। दरअसल पटना सिटी के बाईपास थाना इलाके में इनदिनों ऑटो गैंग सक्रिय हो गए है और दिन प्रतिदिन घटना को अंजाम दे रहे है। जानकारी के मुताबिक नालन्दा जिले के हिलसा निवासी सर्वेश कुमार नामक व्यापारी किराना दुकान की खरीदारी करने मारूफगंज मंडी आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने ने बाईपास स्थित महादेव स्थान से चौक आने के लिए ऑटो पर बैठे। वही ऑटो चालक के साथ उसका गैंग भी ऑटो में बैठा और बैठने के बाद धक्का मुक्की कर व्यापारी के बैग से 3 लाख रुपये नगद निकाल लिया। जिसके बाद ऑटो चालक ने पटना साहिब ओभर ब्रिज पर व्यापारी को ऑटो से उतारकर भाग निकला। जब तक व्यापारी कुछ समझ पाता तबतक ऑटो चालक ऑटो लेकर भागने में सफल गया। जिसके बाद व्यापारी ने बाईपास थाना में मामला दर्ज कराया। वही मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि बाईपास इलाके में ऑटो गैंग लगातार इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है तो वही पुलिस ऑटो गैंग के सामने घुटने टेक रही है।इधर बायपास थाना की पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर सीसीटीवी के माध्यम से उन सभी की पहचान करने की कोशिश की जाएगी
पटनासिटी के दिदारगंज टॉल प्लाजा के पास टायर दुकान और होटल में लगी आग/आग पर पाया गया नियंत्रण।
पटनासिटी, बड़ी खबर पटनासिटी से है ।दिदारगंज टॉल प्लाजा के पास दो दुकानों में भीषण आगलगी की घटना घटी है।मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के पटना बख्तियारपुर टॉल प्लाजा के पास की है जहाँ दो दुकान जिसमे एक खाने पीने का होटल बही दूसरा टायर की दुकान थी उसमें भीषण आग लगी है।आग इतना भयानक था कि इसकी लपटे आसमान छू रही थी।होटल में रखा एक गैस सिलेंडर भी फट गया जिसमे आग और बिकराल हो गया।हलाकि घटना की सूचना स्थानीय दिदारगंज थाना को दे दी गयी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड को भी मामले की सूचना दे दी गयी । घटनास्थल पर फायर यूनिट की तीन गाड़िया अभी आग पर नियंत्रण पाने के लिए पहुँची हुई है।फायर फाइटर्स आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश में लगे हुए है।मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।