सोनपुर को पर्यटन स्थल के रूप में किया जायेगा विकसित

            प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा है कि पर्यटन के क्षेत्र में बिहार को विकसित करने के लिए सरकार लगातार प्रयत्नशील है। उन्होंने हरिहरक्षेत्र सोनपुर सोनपुर मेले की धार्मिक, ऐतिहासिक और पौराणिक महता पर विस्तार से प्रकाश डाला।  इसे श्रृषि- महर्षियों की पवित्र भूमि कहा।

        04 करोड़ 98 लाख 37 हजार की लागत से निर्मित होने वाले यात्री निवास का शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
वहीं धनुष कुटीर के संत भगवान राम उर्फ संत बालक दास ने मंत्री का भव्य स्वागत किया।


      पर्यटन मंत्री ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौतरफा विकास हो रहा है।



         उन्होंने एशिया प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। जमीन उपलब्ध होने पर यहां उद्योग- धंधे को स्थापित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जायेंगे।

        दूसरी ओर स्थानीय विधायक प्रो. रामानुज प्रसाद ने कृषि और किसानों की समस्या पर मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया और हरदिया चंवर में जल जमाव से उत्पन्न समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया।

 .      मौके पर पर्यटन विभाग के मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह, लालबाबू पटेल, एसडीओ आशीष कुमार, एसडीपीओ नवल किशोर, हरिहरनाथ थानाध्यक्ष समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।






       
चोरी से बिजली जलाने पर महिला पर केस दर्ज


                         बिजली चोरी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया। समस्तीपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति प्रशाखा राजापाकड़ के कनीय विद्युत अभियंता विक्रम कुमार के नेतृत्व में गठित धावा दल ने अभियान चलाया।

              जिसमें नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के वैद्यनाथपुर गांव की रेखा देवी, पति स्व.श्यामनाथ सिंह को घरेलू परिसर में चोरी से बिजली का उपभोग करते हुए पकड़ा गया।

          उक्त महिला के विरुद्ध कनीय अभियंता ने महुआ थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

                      आवेदन में महिला के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जान का अनुरोध किया गया है। धावा दल में कनीय अभियंता के अलावा टेकनीशियन उमाशंकर साह, मानव बल प्रदीप पंडित, ब्रह्मानंद वर्मा, रंजन कुमार आदि शामिल हुए।


     बिजली चोरी में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

  बिजली चोरी रोकथाम के लिए छापेमारी अभियान के तहत पावर उपग्रिड पिरोई के छापेमारी दल ने मजियां गांव से विशुन राम, सुनील राम एवं मो. इम्तियाज के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

           कटहरा थाने की पुलिस से प्राप्त जानकारी में पावर उपग्रिड पिरोई के छापेमारी दल में मानव बल राजेश कुमार, मुन्ना कुमार एवं सतीश कुमार शामिल थे।

        
तीन बाइक पर सवार सात लोगों ने की लूटपाट

                       महिसौर थाना के महिसौर गांव में   एक मामला दर्ज किया गया हैं। जहां अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ लूटपाट एवं मारपीट  किया गया है। सभी अपराधी बाइक पर सवार थे। तीन बाइक पर सात अपराधी सवार थे।

       इस मामले में महिसौर पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी धीरज कुमार निराला ने अपने ग्रामीण अमित कुमार उर्फ छोटू सिंह एवं अज्ञात उनके 6 सहयोगी के विरुद्ध महिसौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

        आरोप लगाया गया है कि आरोपी आकर गाली गलौज एवं मारपीट की और उनके गले से सोने की चैन एवं सोने का हनुमानी  जिसकी कीमत करीब 1 लाख 83 हजार  छीन लिया। साथ ही  12 हजार नगद छीन ली।
  
          बताया गया है कि आरोपियों द्वारा बुरी तरह लूटपाट एवं मारपीट की गई। मारपीट से वह गंभीर जख्मी हो गए हैं।     
      
          जिसका इलाज जंदाहा सरकारी अस्पताल में कराया गया है। आरोप लगाया गया है कि आरोपी द्वारा घटना की सूचना पुलिस को देने पर कभी भी जान मार देने की धमकी दी गई है। इस दौरान उनके द्वारा हल्ला करने पर लोगों को जुटते देख सभी आरोपी भाग निकला। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।

स्कूल जा रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत
हाजीपुर

         हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 स्थित सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर चौक के पास शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका की मौत हो गई‌। मृत शिक्षिका सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला निवासी पवन सिंह की पत्नी माधुरी सिन्हा थीं। मृत महिला अपने बेटे के साथ दिग्घी कला स्थित घर से स्कूल में पढ़ाने के लिए घोसवर जा रही थी। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुई शिक्षिका की पीएमसीएच ले जाने के दौरान मौत हो गई।
   
       घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी कला गांव निवासी कुमारी माधुरी सिन्हा पुत्र के साथ बाइक से घोसवर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ाने के लिए जा रही थी। इस दौरान एनएच 22 पर पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में ओवर टेक के दौरान उनकी बाइक आ गई।

        स्कूल पहुंचने से कुछ दूर पहले ही एनएच 22 पर हादसे की शिकार हो गई। बाइक से गिरने के कारण शिक्षिका को गंभीर चोट आई।  महिला  सिर में चोट लगने के कारण मूर्छित हो गई।

        स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना  डायल 112 को एवं सदर थाने को पुलिस  को दी। स्थानीय लोग एवं सदर थाने की पुलिस को आनन-फानन में  उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया।  जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। इसी दौरान रास्ते में महात्मा गांधी सेतु पर शिक्षिका की  मौत हो गई। परिजन शव को सदर अस्पताल लेकर आए। थाने की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

        पुलिस कर रही आवेदन का इंतजार

      इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दौलतपुर गांव के पास किसी वाहन की चपेट में आने से एक शिक्षिका घायल हो गई थीं। पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में शिक्षिका की मौत हो गई।


 
थियेटर और सांस्कृतिक मंच के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा।



         विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल में रोज हो रहे कार्यक्रमों को देखने के लिए देर रात तक श्रोता बैठे रह रहे हैं। स्थिति ऐसी है कि थियेटर व मेले के सांस्कृतिक मंच के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है। अरसे बाद इस बार मेले का सांस्कृतिक मंच भी कार्यक्रमों से पट गया है।

                      श्रोताओं का कहना है कि इस बार जिला प्रशासन, कला संस्कृति एवं पर्यटन विभाग ने सोनपुर मेला के पुराने गौरव को वापस लौटाने को लेकर सकारात्मक प्रयास किया है। इसका परिणाम भी सुखद देखने को मिल रहा है। पूर्व में युवाओं की भीड़ को आकर्षित कर रहे थिएटर से कम भीड़ सांस्कृतिक मंच में नहीं हो रही है।

              पहले अधिकतर युवा शाम होते ही थिएटर के टिकट काउंटर पर कतारबद्ध हो जाते थे, लेकिन अब सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए उत्सुकता बढ़ी है। पड़ोसी राज्य यूपी से भी काफी संख्या में युवा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए सोनपुर मेला में पहुंच रहे हैं। बलिया, गोरखपुर, देवरिया से काफी संख्या में युवा संस्कृति कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिए ट्रेन व निजी सवारी से भी मेला परिसर में पहुंच रहे हैं।

           वहीं सांस्कृतिक मंच से लोक कलाओं की विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति दी जा रही है , स्वाति मिश्रा व साबरी ब्रदर्स के हुए कार्यक्रम अभी भी लोगों का सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज लोग भी  टॉक शो के माध्यम से अपनी बात नवोदित कलाकारों के समक्ष रख चुके हैं।

                   प्रतिदिन दिवाकालीन व संध्याकालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बनाये गये पंडाल में भारी भीड़ जुट रही है। मुख्य पंडाल की साज-सज्जा पर भी इस बार विशेष ध्यान दिया गया है। स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा से लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। स्थानीय कलाकारों ने कहा कि इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक प्रस्तुति करने का मौका मिल रहा है। मुख्य पंडाल में श्रोताओं का जो प्रोत्साहन मिल रहा है उससे उनको काफी ऊर्जा भी मिल रही है।

            पिछले एक सप्ताह से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठा रहे पटना के कंकड़बाग निवासी शुभम कुमार ने कहा कि वह सचिवालय में नौकरी करते हैं लेकिन प्रतिदिन शाम में आठ बजे मुख्य पंडाल में सपरिवार पहुंचते हैं और कार्यक्रम का आनंद उठाते हैं। इस तरह की बात सिर्फ शुभम कुमार की ही नहीं बल्कि कई अन्य लोगों ने भी कहीं। सबसे सुखद पहिया है कि मुख्य पंडाल में आधी आबादी की भी संख्या इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक देखने को मिल रही है। इनमें युवतियों की भी संख्या अच्छी खासी बताई जा रही है।

      कई जिले के कलाकार हो रहे शामिल

       सारण ही नहीं बल्कि वैशाली, पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, गया, सीवान, गोपालगंज, मोतिहारी, आरा व अन्य जिलों से भी कलाकार सोनपुर मेला में आकर गायन, नृत्य, वादन, नाटक आदि की प्रस्तुति दे रहे हैं। लोक कलाओं के माध्यम से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति व परंपराओं से अवगत होने का अवसर भी मिल रहा है। कजरी, झूमर, सोहर, एकांकी, वीरगाथा, पारंपरिक गीत, विवाह गीत, लोककवि भिखारी ठाकुर की रचनाएं, महेंद्र मिश्र की पूर्वी समेत सारण गाथा मेले में आये लोगों को मिल रहा है।

       
चालक को झपकी आई, दीवार तोड़ ट्रक घर में घुसा

लालगंज
       
     एक घटना के बाद लोगों ने कहा  जाको राखे साइयां मार सके न कोय, बाल न बांका कर सके... जो जग वैरी होय। यह घटना शुक्रवार की अहले सुबह लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर सटीक साबित हुई।

          शुक्रवार की भोर में रेपुरा पेट्रोल पंप के पास  ज़ब एक सीमेंट लदा 12 चक्का बेलगाम ट्रक सुनीत महतो के घर में घुस गया। और घर वाले परिवार समेत बाल-बाल बच गए। इस घटना से      अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई ‌। 

       घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 12 चक्का ट्रक के चालक को झपकी लग गई।

                      इसके कारण बेकाबू हुआ ट्रक लालगंज-हाजीपुर मुख्यमार्ग को छोड़कर एक घर में घुस गया। घर का दरवाजा, बरामदा को ध्वस्त कर ट्रक रुका। जिससे एक बड़ी घटना टल गई। यदि ट्रक थोड़ा भी आगे और बढ़ता तो घर के अंदर सोए लोगों की दबकर मौत हो सकती थी।
                 
दरवाजा ध्वस्त

         गृहस्वामी ने बताया कि ठंड के कारण इधर घर  में सभी लोग सोने लगे थे। नहीं तो गर्मी के दिनों में अक्सर बाहर दरवाजे पर ही सोते थे। यदि यह घटना गर्मी के मौसम घटती तो जान-माल का काफी क्षति हुई होती।ट्रक के घर में घुसने से मकान में हुई टूट-फूट की आवाज सुनकर घर वाले घर के अंदर से बाहर निकले। आसपास के लोग भी घटनास्थल पर जुट गए। घर का दरवाजा बरामदा ध्वस्त होने के बाद भी घर वालों के सुरक्षित होने पर ईश्वर का शुक्रिया अदा किया।

      डेंजर जोन बन गया हैं यह स्थान

        इस मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि छह महीने पहले भी रेपुरा चौक के पास जाड़े के दिनों में अहले सुबह ही एक ट्रक घर में घुस गया था। चालकों की असावधानी के कारण छोटी बड़ी कई
घटनाएं यहां हो चुकी हैं। रेपुरा हाट से पेट्रोल पंप तक यह डेंजर जोन बन गया हैं।कई लोगों की इस तरह के मामलों में हो चुकी हैं मौत।
लालगंज में अपराधियों ने की विवाह भवन पर फायरिंग
लालगंज

        बुधवार की देर रात करीब 11 बजे लालगंज थाना क्षेत्र में वैशाली बाइपास से लाल बसन्ता की ओर जाने वाली सड़क में एक विवाह भवन पर दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और बाईपास की ओर भाग निकले। 

       घटना की सूचना मिलने पर लालगंज थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और घटनास्थल से तीन खोखा बरामद कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

     इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात विवाह भवन पर दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी पहुंचे और विवाह भवन का गेट खोलने को कहा गेट नहीं खुला तो विवाह भवन के गेट को पीटने लगे और बाहर से ही तीनों अपराधी गेट के अंदर हाथ घुसाकर अंधाधुंध फायरिंग की।

         गोलियों की आवाज से डरकर विवाह भवन की रखवाली कर रहा नाइट गार्ड रामबहादुर कुशवाहा विवाह भवन के पीछे छिप गया।  मोबाइल डिस्चार्ज रहने के कारण गुरुवार की सुबह में विवाह भवन के मालिक, संचालक को घटना की सूचना दी।

        
सैकड़ों महिलाओं से लाखों की ठगी में हंगामा, तोड़फोड़ की
  
हाजीपुर

       

     गुरुवार को हाजीपुर से माइक्रोफाइनेंस कंपनी 'राशि फाइनेंस' का गुरुवार को हाजीपुर से बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। कंपनी उत्तर प्रदेश के सहारपुर की हैं। कंपनी ने ग्रुप लोन के लिए खाता खोलने के नाम पर अलग-अलग जिलों के अलग-अलग प्रखंडों की सैकड़ों महिलाओं से तीन- तीन हजार रुपए लिए गए।

         करीब एक सप्ताह तक कंपनी हाजीपुर हेला बाजार में एक किराए के मकान में संचालित हुई और अचानक मंगलवार को मकान में ताला बंदकर  कंपनी के लोग लाखों रूपए गबन कर फरार हो गए।  

                अपने रुपए और लोन का एमाउंट लेने के लिए पहुंचने वाले खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। महिलाओं का आरोप था कि उनसे लोन देने के लिए खाता खोलने के नाम पर तीन हजार रुपए लेने के बाद संतोष कुमार और सुशील कुमार नामक व्यक्ति गायब हैं। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है।

          खासबात यह है कि मोहर किसी दूसरे माइक्रोफाइनेंस बैंक का पर्ची पर मारा गया है और बोर्ड किसी दूसरी बैंक का।


         बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के हेला बाजार वार्ड नंबर 16 स्थित शिव कॉलोनी में छपरा जिले के शीतलपुर, वैशाली जिले के सराय, महनार, लालगंज और जंदाहा प्रखंड की कई गरीब महिलाएं ग्रुप लोन लेने के लिए पहुंची थीं। ताला बंद देखकर होहल्ला शुरू किया।

      इस दौरान मकान के ऊपरी फ्लोर पर ऑफिस में ताला बंद देख आक्रोशित महिलाओं और लोगों ने नीचे तल्ले पर बने एक दूसरे ऑफिस में तोड़‌फोड़ की।
     
       इस संबंध में मकान मालिक अखिलेश कुमार दास ने बताया कि 21 हजार रुपए महीने और एक लाख रुपए एडवांस देने और एग्रीमेंट करवाने की बात हुई थी। माइक्रो फाइनेंस बैंक खोलने वालों ने 21 हजार रुपए दिए थे। 

          फाइनेंस कंपनी की शाखा बंद होने और आक्रोशित महिलाओं के तोड़‌फोड़ की सूचना देने पर पहले डायल 112 पहुंची।  जब मामला नहीं संभला तो नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। नगर थानाध्यक्ष ने महिलाओं को हंगामा और तोड़फोड़ नहीं करने का सुझाव दिया। उन्होंने लिखित आवेदन मांगा है। नगर थानाध्यक्ष ने कहा आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


     किसी ने बकरी बेचकर तो किसी ने कर्ज लेकर दिए थे रुपए

     सराय थाना निवासी सुधा देवी लोन का रुपया लेने के लिए पहुंची थीं। उन्हें समूह लोन के रूप में 70 हजार रुपए देने की बात फाइनेंस कर्मियों ने कही थी।  वह बकरी बेचकर फाइनेंस कंपनी के संचालक संतोष कुमार एवं कर्मी सुशील कुमार को 3 हजार रुपए दिए थे।

       संचालक ने महिलाओं को भरोसा दिलाया था कि तीन हजार रुपए से खाता खोलने के 48 घंटे बाद लोन के रुपए एकाउंट में आ जाएंगे।

      इमादपुर गांव की पीड़िता निर्मला देवी ने बताया कि 10 रुपया ब्याज पर वह 3000 रुपए जुटाकर लाई थी।  10 से 12  लोगों का समूह बनाकर 70 हजार रुपए लोन मिलना था 

          निर्मला ने लोन के लिए मिले नंबर पर फोन किया तो नंबर स्विच ऑफ बता रहा था। वह गुरुवार को हाजीपुर ब्रांच पर पहुंची तो देखा कि सैकड़ों महिलाएं वहां जमा हैं. और हंगामा कर रही थी।

      ठगी छोटी दिख रही है,  लेकिन साइबर क्राइम करने वाले इसके जरिए बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं। बैंक में खाता खोलने के दौरान आधार कार्ड और अंगूठे का निशान लिया जाता है।  इसके जरिए बड़ी साइबर ठगी को भी अंजाम दिया जा सकता है- चांदनी सुमन, डीएसपी सह साइबर थाना प्रभारी





सोनपुर मेले में आपदा से सुरक्षा की लगी पाठशाला
       सोनपुर मेले में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन
द्वारा आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान आयोजित की गई हैं। जागरूकता अभियान के तहत आपदा प्रबंधन की विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इससे मेलार्थियो को काफी जानकारी मिल रही है।

      जागरूकता अभियान में आगंतुकों को भूकंप, वज्रपात, आग, शीतलहर, सर्पदंश व अन्य आपदाओं से बचाव के उपाय सिखाए जा रहे हैं।
आपदा प्रबंधन के स्थापित स्टॉल्स पर बिहार अग्निशमन सेवा, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम व अन्य संगठनों द्वारा आपदा प्रबंधन, प्राथमिक  उपचार और सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

         वेल्ट्रोन एआर-वीआर तकनीक के माध्यम से आग, भूकंप जैसी आपदाओं से बचने का वर्चुअल अनुभव मेले का मुख्य आकर्षण बना हुआ है।

        जनसंपर्क अधिकारी मुकुंद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कन्या मध्य विद्यालय शाहपुर की छात्राओं ने पवेलियन का दौरा किया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार, स्ट्रेचर निर्माण और 'झुको, ढको, पकड़ो' जैसी सुरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया।

        युगांतर, पटना ने बच्चों के लिए पेंटिंग और मुकरी प्रतियोगिताएं आयोजित कर विजेताओं को सम्मानित किया। कठपुतली शो और जन-जागरूकता टीमों के माध्यम से पूरे मेले में आपदा प्रबंधन पर जागरूकता फैलाई जा रही है।

   लैला-मजनू के पौधे से खत्म होगी खटास की जड़

             सोनपुर मेले की कृषि प्रदर्शनी में ये पौधे पिछले 15 साल से लाए जा रहे हैं

        लैला-मजनू के पौधे से खत्म होगी खटास की जड़

         अगर पति- पत्नी अथवा प्रेमी युगल के बीच रिश्तों में किसी कारण खटास आ गई है तो फिकर करने की जरूरत नहीं है। वैसे लोग सोनपुर मेले की कृषि प्रदर्शनी में जाकर लैला-मजनू नामक पौधा खरीद कर ला सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि ये पौधे रिश्तों में किसी कारण आई खटास को दूर कर मिठास लाते हैं।

             सोनपुर मेले की कृषि प्रदर्शनी में ये पौधे पिछले 15 साल से लाए जा रहे हैं। कृषि प्रदर्शनी में आने वाले लोग एक बार इस पौधे को जरूर देखने आ रहे हैं। हालांकि इस पौधे की बहुत ज्यादा बिक्री नहीं है फिर भी दो दर्जन से अधिक पौधे प्रतिदिन बिक जा रहे हैं।

              कृषि विभाग की प्रदर्शनी में हाजीपुर के पौधा प्रवर्द्धन केन्द्र में मंगलवार को मेला घूमने आए कई मेलार्थी लैला- मजनू नामक पौधे को खरीदते देखे गए। जब उनसे इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस पौधे के बारे में उनको जानकारी मिली तो इसे खरीदने आ गए।

         वस्तुशात्र के अनुसार घर के बाहर दरवाजे के समीप इस पौधे को लगाने से पति- पत्नी के बीच मधुर संबंध बना रहता है। इस पौधे की खासियत यह है कि इसके पत्ते का उपरी हिस्सा हरा होता है जबकि नीचे का लाल।

           कृषि प्रदर्शनी में कई अन्य प्रकार के पौधे की नर्सरी भी लगाई गई है। कई जड़ी बूटियों के पौधे भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। सोनपुर मेले के स्टॉल पर लैला मजनू के पौधे की खरीद करते लोग। हिन्दुस्तान पौधों के बारे में दी जा रही जानकारी प्रदर्शनी में यह भी जानकारी दी जा रही है कि किस जड़ी-बूटी से क्या लाभ है।

               प्रदर्शनी में स्टीविया, अश्वगंधा, सर्पगंधा, सतावर, इंसुलिन, गर्म मसाला, लौंग- इलायची, सुपारी, गोलमिर्च, बैर थाइलैंड, तेजपता, दालचीनी, रुद्राक्ष, काजू, बालम खीरा, अमरूद, अंगूर, बेल कागजी, आंवला कलमी, बादाम, कपूर, सिन्दूर, नासपाती, हिंग, भाषतारा, आम, एलोवेरा, केला जी नाइन, बासमतीलैला के पौधे हैं।

      स्टीविया चीनी से तीन सौ गुणा ज्यादा मीठा होने के बाद भी सुगर फ्री है।