आजमगढ़ : श्रीराम सहित चारों भाई के विवाह के बाद जनकपुर में खाया खिचड़ी,मङ्गल गीत से गुजा पूरा क्षेत्र
![]()
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफआजमगढ़ । शनिवार को दुर्वासा महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन संत श्री 1008 मौनी बाबा के गहजी महिपालपुर राम जानकी आश्रम पर तीन दिवसीय राम विवाहोत्सव के क्रम में अंतिम दिन राम सीता विवाह के उपरांत राम,भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न सहित चारों भाइयों ने खिचड़ी खिलाया गया ,तो जनकपुर के महिला व पुरूषों ने यथा शक्ति दान दहेज देकर प्रभू को खिचड़ी खिलाई । आश्रम के साधू संतो ने पुष्प वर्षा कर मंगलगीत गया। जनकपुर के पुरोहित सीताराम तिवारी ने मंत्रोच्चार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया । प्रभू श्रीराम के खिचड़ी खाने के बाद खिचड़ी भोज में प्रसाद वितरण देर रात तक चलता रहा। बाल संत शुभमदास ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि राम सीता विवाह का मठ मंदिरों पर विशेष महत्व है ।राम विवाहोत्सव को देखने सुनने से कष्ट दूर होते हैं। राम नाम सुमिरन से मनुष्य भव सिन्धू रूपी संसार से मोक्ष को प्राप्त हो जाता है । रामचरितमानस हमें संबंधों का कैसे निर्वहन किया जाता है सिखाता है । पिता,माता,भाई, पत्नी, सेवक किसके साथ कैसा व्यवहार हो सिखने को मिलता है। बनवास के समय श्रीराम माता कौशल्या से कहते हैं कि पिता महाराज ने राज्य जैसे छोटी सीमा का राजा नहीं बनाया, पिता ने बड़े भूभाग का राजा बनाया है । जिससे मैं बहुत खुश हूं यह आदर्श, समर्पण, मर्यादा,सेवा, संकल्प हमें रामचरितमानस से सिखना चाहिए।इस मौके पर आश्रम के महंथ 108 हरिप्रसाद दास, बाल संत शुभमदास, राजनाथ पांडेय, प्रबंधक पवन चतुर्वेदी, सतेन्द्र चौबे, उपेन्द्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
















आजमगढ़ । अहरौला कस्बे के बगल मतलूबपुर के ग्राम प्रधान रहे गजाधर प्रसाद गुप्ता जिनका 55 वर्ष का 30 नवंबर की सुबह घर पर ही अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई जबकि उसके एक दिन पहले उनके सहायक रहे संजय कुमार उम्र 35 वर्ष का भी प्लेटलेट्स डाउन होने से उनकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई 1 दिन के अंतराल में ग्राम प्रधान और सहायक की मौत ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया और एक ही घाट पर दोनों लोगों का अंतिम संस्कार किया गया गजाधर प्रसाद गुप्ता 25 मई 2021 को ग्राम पंचायत मतलूबपुर के विकास के लिए ग्राम प्रधान पद के लिए शपथ लिए थे और अपना अंतिम कार्यकाल नहीं पूरा कर पाए उनकी मृदुल स्वभाव के चलते उनके घर पर लोगों का संवेदना देने का सिलसिला जारी है जिसमें आज दिन शनिवार को अहरौला ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शकील अहमद शाम 4:00ग्राम प्रधान के निधन पर उनके घर शोक संवेदना करने पहुंचे थे उन्होंने कहा ग्राम प्रधान का निधन इस ग्राम सभा के लिए एक अपूर्णीय क्षति है इसको कोई भी पूरा नहीं कर सकता और उनके जैसे व्यक्तित्व की कमी हम लोगों के बीच हमेशा रहेगी अगर लोगों के साथ उनका संबंध अच्छा नहीं रहता तो आज इतने बड़े पद पर शायद जनता उन्हें नहीं बैठाती आज के समय में ऐसे व्यक्तित्व के धनी लोग कम मिलते हैं हमारी संवेदना इनके परिवार के साथ हमेशा रहेगी इस मौके पर लल्लू मद्धेशिया नितिन मोदनवाल मोनू मोदनवाल रवीश पांडेय रवीश पांडेय विनोद जायसवाल जयप्रकाश जयसवाल संदीप जयसवाल आदि लोग रहे ।
विभिन्न प्रकार के चटपटे व्यंजन लगाए गए थे जिसका स्वाद अतिथियों ने लिया । करियर गाइडेंस मेला में विज्ञान ,कला , कामर्स एवं अन्य क्षेत्रों से सम्बन्धित कैरियर का मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया गया । छात्राओं के द्वारा बिभिन्न प्रकार के चटपटे व्यंजनों का स्टाल लगाया गया था ,जिसका स्वाद अतिथियों ने भी लिया । स्टाल का अवलोकन मुख्य अतिथि डॉ राम आशीष यादव ,सर्वेश्वर पाण्डेय ,राजेश यादव ,प्रिंसिपल डॉ गायत्री ,प्रधान अमित जायसवाल आदि ने किया और बच्चों के प्रतिभा की सराहना करते बच्चो को पुरस्कृत किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती बन्दना,स्वागत गीत सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया । जिसे देख लोग भावविभोर हो गए । अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ गायत्री और संचालन जीनत अमान ने किया । इस अवसर पर निशा रानी ,दीपिका पाल ,संगीता यादव,खुशबू , अल्पना ,सन्तोष प्रजापति ,अमीरुल्लाह आदि लोग रहे ।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
सिद्धेश्वर पाण्डेय
वी कुमार यदुवंशी
सिद्धेश्वर पांडेय
सिद्धेश्वर पाण्डेय
Dec 08 2024, 18:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.1k