*महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक सप्ताह समारोह में आयोजित प्रतियोगिता में कई टीमों ने दिखाया दमख़म*
गोरखपुर- महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक सप्ताह समारोह 2024 के अन्तर्गत आयोजित दिग्विजयनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बास्केटबाल प्रतियोगिता एवं महन्त अवेद्यनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बालीवॉल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के आर्शीवचन से प्रारम्भ हुआ।
महन्त अवेद्यनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बालीवॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन का पहला मैच स्पोर्टस कालेज लखनऊ व स्पोर्टस हास्टल प्रयागराज के मध्य खेला गया। जिसमें स्पोर्टस कालेज लखनऊ ने सीधे 02 सेटो में स्पोर्टस हास्टल प्रयागराज को पराजित कर विजेता बनी। दूसरा मैच महाराणा प्रताप एकेडमी लखनऊ व बी.एच.यू.वाराणसी के मध्य हुआ जिसमें महाराणा प्रताप एकेडमी लखनऊ ने बी.एच.यू.वाराणसी को सीधे 02 सेट से पराजित कर विजेता बनी। तीसरा मैच साई रायबरेली एवं स्पोर्टस हास्टल देवरिया के बीच खेला गया जिसमें साई रायबरेली ने स्पोर्टस हास्टल देवरिया सीधे 02 सेटो से पराजित कर विजेता बनी। दिन का चौथा मैच स्पोर्टस कालेज गोरखपुर व महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्टस कालेज गोरखपुर ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर सीधे 02 सेटो से पराजित कर विजेता बनी। दिन का पॉचवा मैच स्पोर्टस हास्टल प्रयागराज व डी.वी.ए.गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें डी.वी.ए.गोरखपुर ने स्पोर्टस हास्टल प्रयागराज सीधे 02 सेटो से पराजित कर विजेता बनी। दिन का छठवॉ मैच महाराणा प्रताप एकेडमी, लखनऊ व स्पोर्टस हास्टल अयोध्या के बीच खेला गया जिसमें महाराणा प्रताप एकेडमी, लखनऊ ने स्पोर्टस हास्टल अयोध्या सीधे 02 सेटो से पराजित कर विजेता बनी। दिन का सातवॉ मैच स्पोर्टस हास्टल प्रयागराज व स्पोर्टस हास्टल देवरिया के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्टस हास्टल प्रयागराज ने स्पोर्टस हास्टल देवरिया सीधे 02 सेटो से पराजित कर विजेता बनी। प्रतियोगिता के अन्य मैच जारी है जिसका परिणाम जल्द ही घोषित किया जायेगा।
दिग्विजयनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बास्केटबाल प्रतियोगिता में आज पहला मैच प्रयागराज विश्वविद्यालय व महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के मध्य खेला गया मैच में प्रयागराज विश्वविद्यालय ने 89-78 अंक पाते हुए जीत दर्ज की। दूसरा मैच लखनऊ व रामपुर के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ ने 45-13 अंक से मैच जीता। तीसरा मैच वाराणसी व कानपुर के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी ने 60-23 अंक से मैच जीता। चौथा मैच गोरखपुर व आगरा के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर ने 66-56 अंक से मैच जीता। पॉचवा मैच वाराणसी व महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी ने 75-45 अंक से मैच जीता। छठवां मैच आगरा व रामपुर के मध्य खेला गया जिसमें आगरा ने 48-29 अंक से मैच जीता। ये जानकारी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह संचालन समिति के सदस्य डॉ. नितीश शुक्ल द्वारा दी गई।
संस्थापक-सप्ताह समारोह में आज
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक-सप्ताह समारोह में 8 दिसम्बर को दिग्विजयनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बास्केटबाल प्रतियोगिता एवं महन्त अवेद्यनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बालीवॉल प्रतियोगिता समारोप सत्र महाराणा प्रताप इण्टर कालेज सिविल लाइन्स, गोरखपुर के प्रांगण में सम्पन्न होगा। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आयरन मैन एशिया अर्जुन एवार्डी विजय सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि अर्जुन एवार्डी पूर्व कप्तान भारतीय वालीबाल टीम रणवीर सिंह एवं अध्यक्षता प्रो. उदय प्रताप सिंह, अध्यक्ष महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर होंगे।
Dec 08 2024, 18:42